दिल्ली की सरकार बदल दो
सांप्रदायिक ताकतों को क्षेत्रीय दल जवाब देंगे
पश्चिम बंगालकी सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टियों के नेता एक मंच पर आए। यहां कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में युनाइटेड इंडिया रैली है, जिसमें विपक्षा नेताओं के साथ बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और अरुण शौरी भी शामिल हुए। गुजरात के कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि विपक्ष के एकजुट होने का बड़ा संदेश है। 2019 में भाजपा और संघ को सत्ता से हटाने की चुनौती है। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को क्षेत्रीय दल जवाब देंगे। कोलकाता में ममत बनर्जी की रैली में यशवंत सिन्हा ने कहा कि हमारे लिए मोदी मुद्दा नहीं है, हमारे लिए देश के लोगों के मुद्दे ही मुद्दा हैं। वो चाहते हैं कि हम मोदी को मुद्दा बनाएं, लेकिन हमें इससे बचना होगा। यह पहली सरकार है जो आंकड़ों से छेड़छाड़ करती है। भाजपा ने देश की हर संस्था को बर्बाद किया। देश में आर्थिक व्यवस्था चौपट हो चुकी है।लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी पिच के रूप में कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर ममता बनर्जी और विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बैटिंग की.युनाइटेड इंडिया रैली के बहाने आज यानी शनिवार को कोलकाता में ममता बनर्जी ने विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाकर अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया. कोलकाता) के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर तृणमूल कांग्रेस की बड़ी रैली में करीब करीब 20 लाख लोगों के जुटने की बात कही गई. ममता की विपक्षी एकता रैली में विपक्षी दलों के कई दिग्गज शामिल हुए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अरुण शौरी, हार्दिक पटेल समेत कई नेताओँ ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हमारा एक ही मिशन है, देश बचाओ, संविधान बचाओ. ममता बनर्जी की आज हुई रैली में करीब 20 विपक्षी दलों के नेता पहुंचे और इन सबके निशाने पर बीजेपी और मोदी सरकार ही रही.श्चिम बंगाल के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ममता बनर्जी की मेगा रैली में आज विपक्ष के 20 दलों के नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस रैली में न केवल विपक्षी नेताओं ने बल्कि बीजेपी के कुछ पूर्व अपनो ने भी हमला बोला। बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने ममता की रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधा। वहीं, एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके अरुण शौरीने विपक्षी दलों से मोदी सरकार को हटाने के लिए अर्जुन बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी को लक्ष्य एक, एक प्रण करना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें