बिंदकी (फतेहपुर) में सबसे ज्यादा बारिश


विकास दुबे कानपुर मे बर्रा के पास इनकाउन्टर मे मारा गया।


 


दुनियाभर में कोरोनावायरस  से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख 54 हजार से ज्यादा और संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 23 लाख के पार चला गया है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 8 लाख के नजदीक पहुंच गए हैं जबकि इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 21 हजार 623 हो गया है। -पाकिस्तान में कोविड-19 के कुल मामले 2,40,000 से अधिक हो गए हैं और इससे करीब पांच हजार लोगों की जान जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में 17 मरीजों की मौत हो गई, जिससे कुल मृतक संख्या 862 हो गई है। 1,206 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 32,362 पर पहुंच गई।


-भारत में 7,94,855 मरीज संक्रमित


-देश में अब तक 21,623 लोगों की मौत


-भारत में 4,95,960 मरीज स्वस्थ हुए


-पूरी दुनिया में 123,16,126 लोग संक्रमित


-दुनियाभर में 5,54,987 लोगों की मौत


-विश्वभर में 71,61,985 मरीज स्वस्थ


गलवान घाटी, गोग्रा और हॉट स्प्रिंग से वापस लौटे चीनी सैनिक, दोनों देशों में आज फिर होगी वार्ता


सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की फैंस, सेलेब्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी कूद गए हैं। स्वामी इस पर जल्द ही जनहित याचिका लगाने वाले हैं।


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है, उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई यानी शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक फिर से लॉकडाउन लागू किया जाएगा। यूपी में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। यूपी में  शुक्रवार  रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। कोरोना महामारी रोकने की कोशिश के तहत मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने यह आदेश जारी किया है। लॉकडाउन के दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं रहेगी। जारी निर्देशों के अनुसार, लॉकडाउन की अवधि के दौरान आवश्यक सेवाएं यथा-आवश्यक एवं चिकित्सकीय सेवाएं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति खुले रहेंगे और इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता-कर्मी व डोर स्टेप डिलेवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने जाने पर कोई प्रतिबंधन नहीं होगा। आदेश के अनुसार 10,11,और 12 जुलाई को सफाई एवं स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु वृहद अभियान चलाया जाएगा। इसमें शामिलस सभी अधिकारी/कर्मचारी इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे और इनसे संबंधित कार्यालय भी खुले  रहेंगे। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के और 17 मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 1,206 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़ कर 32,362 हो गये हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वाले लेागों की कुल संख्या बढ़कर 862 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश में संक्रमण के 1206 नये मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इलाजरत मरीजों की कुल संख्या 10,373 है। इसके अलावा अब तक 21,227 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं। उप्र में अब तक कुल 32,362 लोग संक्रमित हुए हैं। प्रसाद ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 9,983 लोगों को रखा गया है। इसके अलावा पृथक-वास में इस वक्त 4,160 लोग रखे गए हैं, जिनके नमूने लेकर उनकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बुधवार को 32,826 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 10 लाख 36 हजार नमूनों की जांच की गई है।


मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं और इस बार पिछली बार की तुलना में परीक्षाफल के नतीजे बेहतर रहे और कई छात्रों ने टॉप किया।


मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक मंदिर से गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसकी मां ने कहा है कि महाकाल ने उसे मौत से बचाया है। विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे के समाजवादी पार्टी (सपा) के कनेक्शन पर पार्टी के एक नेता ने सफाई दी है।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10 वीं 12 वीं के रिजल्ट 2020 की तारीखों को लेकर कोई एलान नहीं किया है, स्टूडेंट्स ध्यान दें कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सर्कुलर में दावा किया गया है कि कक्षा 12 के परिणाम 11 जुलाई को और कक्षा 10 के परिणाम 13 जुलाई को जारी किए जा रहे हैं..


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडिया ग्लोबल वीक 2020 को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया को संकट से उबारने में भारत बड़ी भूमिका निभाएगा।


नेपाल में दूरदर्शन को छोड़कर सभी भारतीय न्यूज टीवी चैनलों पर बैन



मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब, और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। इस बीच अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश की वजह से भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। असम में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई, जहां 11,600 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं जबकि प्रभावित जिलों की संख्या 12 है। राष्ट्रीय राजधानी में दिन में उमसभरा मौसम रहने और बारिश न होने से दिल्लीवासी बेहाल रहे। हालांकि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे, जबकि आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत तक पहुंच गया। सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है। जुलाई में अब तक सफदरजंग मौसम केंद्र ने 35.4 मिमी बारिश दर्ज की है, जो सामान्य से 22 प्रतिशत कम है। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में 15 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है, जबकि 10 जुलाई, 11 और 12 जुलाई को मध्यम पहाड़ी क्षेत्रों और 11 तथा 12 जुलाई को मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में कई स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान ऊना में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के अनेक हिस्सों में बारिश का क्रम जारी है और बीते 24 घंटे में राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह तक के 24 घंटों में अलवर और नागौर जिलों में भारी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश अलवर के मंडावर में 86 मिमी और नागौर के जायल में 74 मिमी दर्ज की गई। कई और जगह भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है। विभाग के अनुसार बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। हरियाणा और पंजाब में, अधिकतम तापमान गुरुवार को सामान्य सीमा के करीब रहा। चंडीगढ़ का तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि शहर में शाम को बारिश हुई। विभाग ने अगले दो दिनों में हरियाणा और पंजाब में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है और पिछले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई। इस अवधि में बिंदकी (फतेहपुर) में सबसे ज्यादा 10 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा कालपी (जालौन) में नौ, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) में आठ, कानपुर, हाथरस और उरई (जालौन) में छह-छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। पश्चिमी हिस्से में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। असम में गुरुवार को बाढ़ की स्थिति मामूली रूप से बिगड़ गई, जिससे 11,600 और लोग प्रभावित हुए। हालांकि बाढ़ की चपेट में आए जिलों की संख्या 12 ही रही। एक सरकारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 1,82,583 हो गई जो कि बुधवार को 1,70,956 थी। राज्यभर में अब तक बाढ़ और भूस्खलन के कारण 64 लोगों की मौत हो चुकी है। प्राधिकरण ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित धेमाजी जिले में करीब 58,000 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि बारपेटा में 45,800 लोग और लखीमपुर में 33,000 लोग प्रभावित हुए हैं। इसके मुताबिक वर्तमान में 400 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और 26,676 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी पांच जिलों में 34 राहत शिविरों एवं वितरण केंद्रों का संचालन कर रहे हैं, जहां 1,075 लोगों ने आश्रय लिया है। ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट के निमाती घाट और धुबरी जिले के धुबरी शहर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसी तरह ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियां भी राज्य में कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। अरुणाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने भूस्खलन और बाढ़ जैसी समस्या पैदा कर दी है, जिससे सड़कों, घरों को नुकसान पहुंचा है और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। इस संबंध में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि बुधवार से राज्य की राजधानी के कई हिस्सों में भारी भूस्खलन हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को उप-हिमालई पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।



UP STF team along with gangster Vikas Dubey reaches KanpurUP STF team along with gangster Vikas Dubey reaches KanpurLucknow: Gangster Vikas Dubey's wife, son arrested by STFLucknow: Gangster Vikas Dubey's wife, son arrested by STFHang Vikas Dubey publicly, demand families of slain copsHang Vikas Dubey publicly, demand families of slain cops


'J&K people with India despite Pakistan-sponsored terrorism''J&K people with India despite Pakistan-sponsored terrorism'Another round of India-China talks expected todayAnother round of India-China talks expected todayWHO chief Dr Tedros shed tears over US exit WHO chief Dr Tedros shed tears over US exitThree-day lockdown in UP to begin from tonightThree-day lockdown in UP to begin from tonightFive tips on how to reduce your home loan EMI burdenFive tips on how to reduce your home loan EMI burden7 healthy morning routines for maximum productivity7 healthy morning routines for maximum productivityHoroscope Today July 10, 2020Horoscope Today July 10, 2020


US bans Pakistan International Airlines over pilot concernsSeoul mayor found dead after 'MeToo allegations'Bolivia's interim president tests coronavirus positiveDelhi’s air quality deteriorates to ‘satisfactory’ categoryPolice ignored George Floyd’s ‘I can’t breathe’ plea [Read]Another scam hits PNB; reveals Rs 3.7K cr exposure to DHFLAlarming rise in COVID-19 cases in southern states5 high-carb foods you must avoid on a Keto dietDog sadly stares at ow


PM applauds role of people of Varanasi in helping needy during COVID crisis


Kanpur ambush: Gangster Vikas Dubey arrested in MP's Ujjain; 2 aides killed in encounters in UP


Uninformed commentary on exclusion of topics from CBSE syllabus: HRD minister


India exploring legal options in Kulbhushan Jadhav case: MEA


COVID-19: India has not yet reached community transmission stage, says govt


Withdrawal of Chinese troops in Gogra and Hot Springs complete: Sources


ED attaches over Rs 2,200 crore assets of Rana Kapoor, others in Yes Bank PMLA case


India seeing green shoots of economic recovery: PM


HC directs DU to give schedule of final year UG exams


Priyanka demands CBI probe to ascertain facts about 'grant of protection' to gangster Vikas Dubey


Rajnath Singh inaugurates 6 bridges in J-K


Pondy Lt Guv Kiran Bedi tests negative for coronavirus


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी