कोरोना महामारी के दौरान आम आदमी पर दोहरी मार
भारत में कोरोनावायरस के कारण 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 20 हजार के पार हो गया। दुनियाभर में कोरोनावायरस 5 लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने के अलावा 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है। -महाराष्ट्र में सोमवार को 5,368 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 11 हजार 987 तक पहुंच गया। 204 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 9,206 हो गई।-मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1,201 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 85,326 हो गई। कोरोना से 39 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 4,935 हो गई।-दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,823 हो गई है। सोमवार को कोरोना वायरस के 1,379 मामले सामने आए। इस महामारी से दिल्ली में अब तक 3,115 मरीजों की मौत हो चुकी है।
-भारत में 7,20,346 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 20,174 लोगों की मौत
-भारत में 4,40,150 मरीज स्वस्थ हुए
-पूरी दुनिया में 116,68,581 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,38,787 लोगों की मौत
-विश्वभर में 66,02,311 मरीज स्वस्थ
अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात के साथ-साथ सौराष्ट्र और कच्छ के हिस्सों में मूसलाधार वर्षा जारी रहने की संभावना है। बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में अच्छी बारिश के आसार हैं। पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
कोरोना महामारी के दौरान आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है। एक को कमाई कम हो गई है दूसरी ओर खाने-पीने की चीजें भी महंगी हो गई हैं। लॉकडाउन के दौरान जो श्रमिक शहरों से अपने मूल निवास की तरफ वापस गए थे वो धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं। इससे फैक्ट्री मालिकों को भी राहत मिल रही है।- काम की तलाश में फिर शहरों की तरफ वापस लौटने लगे हैं प्रवासी श्रमिक. अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने और लॉकडाऊन के दौरान 2 महीने तक बंद रही फैक्टरियों को फिर से खोलने की कवायद तेज़ हो रही है. फिक्की और ध्रुव अडवाइजर्स ने जून महीने में 100 से ज्यादा बिज़नेस फर्म्स के एक सर्वे में पाया है कि अभी करीब 30 फीसदी बिज़नेस फर्म्स अपनी क्षमता का 70 फीसदी से ज्यादा कैपेसिटी यूटिलाइजेशन कर रहे हैं जबकि 45 फीसदी बिज़नेस फर्म्स ने उम्मीद जताई है की वो निकट भविष्य में 70 फीसदी से ज्यादा कैपेसिटी यूटिलाइजेशन करने लगेंगे.सर्वे में ये बात सामने आयी है की अधिकतर बिज़नेस फर्म्स को खर्च संभालने, कमज़ोर डिमांड और फाइनेंसियल लिक्विडिटी को लेकर चिंता है. फिक्की ने सर्वे रिपोर्ट में कहा है कि इस सुधार की प्रक्रिया को बनाये रखने के लिए ये जरूरी होगा कि सरकार उद्योग जगत की मदद करे. सर्वे में फिक्की और ध्रुव अडवाइजर्स को 22 फीसदी बिज़नेस फर्म्स ने बताया कि एक्सपोर्ट्स में हाल के दिनों में सुधार हुआ है. फिक्की के एक रिलीज़ के मुताबिक 25 फीसदी बिज़नेस फर्म्स ने सर्वे के दौरान कहा - अनलॉकिंग का ऑर्डर बुक्स पर अच्छा असर पड़ा है, 21% ने कॅश फ्लो में सुधार होने की बात कही जबकि 30% ने कहा - उनके सप्लाई चेन में सुधार हो रहा है. फिक्की ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में कहा है - बड़े स्तर पर सुधार धीरे-धीरे ही संभव हो सकेगा. रिपोर्ट में ये महत्वपूर्ण बात कही गयी है कि विदेशी निवेश और मर्जर और अधिग्रहण जैसे मसलों पर बिज़नेस फर्म्स अगले 6 से 12 महीने इंतज़ार करना बेहतर समझते हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 8 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन मैच से ठीक पहले एक चौंकाने वाला फैसला आ सकता है।
सोमवार को एक बड़ी खबर लद्दाख के पूर्वी सेक्टर से आई। चीनी सेना करीब 2 किमी गलवान घाटी में पीछे हट चुकी थी और इसे डिस्इंगेजमेंट की दिशा में एक सधी शुरुआत कही . पिछले महीने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत ने अतिरिक्त तीन ब्रिगेडों की तैनाती की है और अब यहां करीब 30,000 भारतीय जवान, चीनी सैनिकों के सामने तैनात हैं।
बीसीसीआई ने सितंबर से नवंबर के बीच आयोजन की योजना बनाई है। बोर्ड की पहली पसंद देश में आयोजन की होगी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण ऐसा मुश्किल लग रहा है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि देश को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत तक कोविड-19 महामारी को झेलना होगा। उनके इस बयान से यह लगभग साफ हो गया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन भारत में नहीं होगा।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के मामले एक लाख पार कर चुके हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना इंफेक्शन रेट में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।
एक बड़ा संशय इस बात को लेकर था कि क्या विश्वविद्यालयों या यूजीसी से संबद्ध संस्थाओं को अनलॉक 2 पीरियड में परीक्षा कराने की इजाजत मिलेगी। अब इस संबंध में गृहमंत्रालय वे विश्वविद्यालयों और संस्थानों में अंतिम वर्ष की परीक्षा कराए जाने की अनुमति दे दी है।
पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर बयान देकर विवादों को जन्म दिया। इस पर आकाश चोपड़ा ने दिया तगड़ा जवाब।
कुछ दिनों को छोड़ दें तो सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी ही होती रही है। एक्पसर्ट का कहना है कि सोना का दिवाली तक सोना 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि चीन ने अमेरिका और शेष विश्व को बहुत नुकसान पहुंचाया है।
हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्रदेश के 75% युवाओं की भर्ती को अनिवार्य करने के लिए कैबिनेट ने अध्यादेश के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ये जानकारी दी।
दिल्ली दंगों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, स्पेशल सेल के पास एक रजिस्टर हाथ लगा है, जिससे पता चला है कि दंगों के लिए फंडिंग कहां से हुई थी।
पीएम मोदी ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने कहा कि मुखर्जी के विचार आज भी लोगों को ताकत देते हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब टीडीएस फॉर्म में बदलाव किए गए हैं। यह चेंज टैक्स की कटौती को लेकर की गई है।
विकास दुबे के सरेंडर की सूचना पर पुलिस ने माती कचहरी की नाकेबंदी कर दी। पूरे दिन कचहरी पहुंचने वाले हर व्यक्ति पर खास नजर रही। पुलिस को आशंका थी कि किसी पुराने मामले में जमानत कटवाकर विकास सरेंडर कर सकता है। इसके साथ हाईवे पर भी वाहनों की चेकिंग की। सोमवार सुबह से ही सीओ सदर संदीप सिंह व कोतवाल तुलसीराम पांडेय की अगुवाई में करीब 50 पुलिसकर्मियों ने कचहरी के सभी प्रवेश द्वारों की घेराबंदीकर ली थी। कुछ पुलिसकर्मी इधर-उधर कचहरी जाने वाले रास्तों पर भी तैनात थे। महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था। ड्यूटी पर लगाए गए अधिकांश पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ चेकिंग कर रहे थे। सुबह से ही रायपुर और रनियां में भी पुलिस ने हाईवे पर मोर्चाबंदी कर रखी थी। सवारी वाहनों से लेकर लग्जरी वाहनों तक हर किसी को रोका गया।
Chinese Army removing tents, seen withdrawing troops from Galwan Valley: Sources
Kanpur attack: Reward for arrest of Vikas Dubey increased to Rs 2.5 lakh
Bhima Koregaon: SC sets aside Delhi HC order for production of records, says it has no jurisdiction
Kejriwal urges hospitals to encourage recovered COVID-19 patients to donate plasma
Frequency of trains to Bengal from Delhi, Mumbai, Ahmedabad reduced over COVID situation
MHA allows universities to conduct exams
COVID-19: 1.82 lakh antigen tests conducted in Delhi since June 18
Wang, Doval agree to act promptly on consensus to disengage front-line forces at LAC: China
Rahul does not attend Parl committee meetings on defence but ''demoralises'' armed forces: Nadda
COVID-19, GST will be future Harvard case studies on failure: Rahul's dig at govt
Single-day jump of 24,248 COVID-19 cases pushes India's tally close to 7-lakh mark
TMC urges EC to withdraw decision on postal ballots for voters aged above 65
BJP's Sambit Patra donates plasma
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें