फर्जी शिक्षकों पर सख्त योगी सरकार,देने होंगे 60-60 लाख रुपए


दुनियाभर में 1 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित . जबकि मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 27 हजार से अधिक हो गया है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 49 हजार से अधिक और मौतों की संख्या 18 हजार को पार कर गई है। -पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और क्वारेंटाइन में हैं। शाम को उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और वह तत्काल क्वारेंटाइन में चले गए।-तमिलनाडु में कोरोना के 4329 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख के पार हो गई है। 64 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1385 पर पहुंची।-महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 6364 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 92 हजार 990 हो गया जबकि 198 लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 8376 हो गई।-गुजरात में कोरोना 687 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 34,686 हो गई है। 18 मरीजों की मौत के साथ राज्य में अब तक 1906 लोगों की मौत हो चुकी है।-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2,520 नए मामले सामने आए जिससे शहर में इसके कुल मामले बढ़कर 94,695 हो गए।वहीं मृतक संख्या बढ़कर 2,923 हो गई।


-पूरी दुनिया में 111,54,573 लोग संक्रमित


-दुनियाभर में 5,27,872 लोगों की मौत


-विश्वभर में 62,28,840 मरीज स्वस्थ


-भारत में 6,49,889 मरीज संक्रमित


-देश में अब तक 18,669 लोगों की मौत


-भारत में 3,94,319 मरीज स्वस्थ हुए


देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में हर दिन रिकॉर्ड बढोत्तरी हो रही है लेकिन बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर ये है कि रिकवरी रेट 60 फीसदी को पार कर गया है। कोरोना महामारी ने तकरीबन पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में लिया हुआ है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी इससे बच नहीं सका है। खेल गतिविधियां कई महीनों से ठप्प थीं लेकिन कुछ देशों में इनकी बहाली करने का प्रयास शुरू हो चुका है।  वहीं मुंबई में आज भारी बारिश की आशंका है, मौसम विभाग की मानें तो 3 और 4 जुलाई के बीच कई स्थानों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मसस्जिद आज से आम लोगों के लिए फिर से खुल रही .


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उन जवानों से मिले, जो गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में घायल हो गए थे। इस दौरन उन्‍होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके शौर्य की चर्चा आज हर तरफ है और उनके साहसिक कारनामों से आने वाली पीढ़‍ियां प्रेरणा लेंगी। - हम न कभी झुके, न झुकेंगे .इस दौरान अस्‍पताल में जवानों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए।


दिल्‍ली में बने देश के सबसे बड़े कोव‍िड केयर केंद्र के अलग-अलग वार्ड्स के नाम गलवान हिंसा के शहीदों पर रखे जाएंगे। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने शुक्रवार को इस संबंध में बड़ी घोषणा की और कहा कि यह फैसला पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को सम्‍मान देने के तहत लिया गया है।


कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई-मेन्स स्‍थगित कर दी गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शुक्रवार को बताया कि छात्रों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए फिलहाल इन परीक्षाओं को स्‍थगित करने का फैसला लिया गया है।, सितंबर में होगा जेईई-मेन्स एग्‍जाम.


भारतीय रेल ने शुक्रवार को आश्वासन दिया कि किसी की नौकरी नहीं जाएगी लेकिन आने वाले दिनों में उसके कर्मचारियों का कामकाज कुछ बदल सकता है। गौरतलब है कि रेलवे ने एक दिन पहले ही एक पत्र जारी कर अपने महाप्रबंधकों से कहा था कि वे रिक्तियों में 50 प्रतिशत की कटौती करें और नए पदों का सृजन फिलहाल रोक दें। रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (मानव संसाधन) आनंद एस. खाटी ने कहा कि भारतीय रेल 'संख्या में कटौती नहीं कर रही है, सही व्यक्ति को सही काम दे रही है।' उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में प्रौद्योगिकी के आने से कुछ लोगों का काम बदल सकता है, ऐसे में उन्हें नये काम का प्रशिक्षण दिया जाएगा, लेकिन किसी की नौकरी नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सही व्यक्ति को सही काम देंगे, नौकेरी से नहीं निकालेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय रेल देश का सबसे बड़ा नियोक्ता बना रहेगा। हम बिना कौशल वाली नौकरियों से कौशल वाली नौकरियों की ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को दिए गए आदेश से तात्पर्य ऐसे पदों पर भर्ती करने से बचना है जहां कोई काम नहीं है, ऐसा करके भारतीय रेल उचित जगहों पर नई रिक्तियां सृजित कर सकती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है, वह जारी रहेगी और नियुक्तियां भी होंगी। जिन नियुक्तियों के संबंध में विज्ञापन या अधिसूचना जारी हो चुकी है, उनमें भी कोई बदलाव नहीं होगा। भारतीय रेल में फिलहाल 12,18,335 कर्मचारी है और वह अपनी कमाई का 65 प्रतिशत हिस्सा वेतन और पेंशन पर खर्च करती है।



उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने तकनीकी खामियों के चलते कानपुर, आगरा मेट्रो (Agra Metro) के लिये चीनी कंपनी की निविदा को खारिज कर दिया।


मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, MPBSE 4 जुलाई को MP बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2020 जारी करेगा पहले इसकी तारीखों को लेकर कुछ स्थिति स्पष्ट नहीं थी लेकिनअब बताया जा रहा है कि ये परिणाम 4 जुलाई यानि शनिवार को आएगा, 10वीं क्लास का रिजल्ट mpbse.mponline.nic.in पर देखा जाएगा,वहीं आप mpresults.nic.in पर भी इसे देख सकते हैं।


दिल्‍ली-एनसीआर में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महूसस किए गए। पिछले कुछ दिनों में यहां भूकंप के कई झटके आ चुके हैं, जिसे लेकर लोगों में डर बैठता जा रहा है।


कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के मारे जाने के बाद विपक्ष ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने भी पलटवार किया है।


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार देर रात एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। यहां के एक गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।


कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की समस्या देश की राजनीति के केंद्र में रही है, मगर उनको मुफ्त अनाज बांटना राज्यों के लिए मुश्किल हो गया। आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत आवंटित कुल अनाज का सिर्फ 13 फीसदी ही बंट पाया जबकि आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और गोवा जैसे कुछ राज्यों में तो कुछ भी वितरण नहीं हुआ।


सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19, जे.ई., डेंगू सहित अन्य वायरस के दृष्टिगत प्रदेश को वायरस के सम्बन्ध में एक उन्नत व उत्कृष्ट शोध संस्थान की आवश्यकता है।


फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर चल रही बहस के बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने भाई


Coronavirus से लड़ने के लिए वैक्‍सीन तैयार होने की खबर सामने आई है। 'कोवाक्सिन' नामक यह वैक्सीन 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है।, सात जुलाई से शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल.


अमेरिका में नियोक्ताओं ने जून में करीब 48 लाख नई नौकरियां सृजित कीं। रोजगार के मामले लगातार दूसरे महीने के बेहतर प्रदर्शन से यहां बेरोजगारी की दर घटकर 11.1 प्रतिशत पर आ गयी है।


एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में  निवेश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। इंटेल कैपिटल ने 1894 करोड़ का निवेश किया।


उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की बड़ी पहल शुरू हो गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने फर्जी शिक्षकों से 900 करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ऐसे 1427 शिक्षकों की पहचान हुई है। फर्जी शिक्षकों पर सख्त योगी सरकार, 900 करोड़ रुपए की होगी वसूली, देने होंगे 60-60 लाख रुपए


वीडियो सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर मालिकाना हक रखने वाली चीन की बाइटडांस लिमिटेड को भारत में उसके 3 ऐप पर रोक लगाये जाने से 6 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। कंपनी की दो अन्य ऐप वीगो वीडियो और हेलो हैं।गौरतलब है कि भारत सरकार ने सोमवार को चीन की कुल 59 ऐप पर रोक लगा दी थी। इसमें टिकटॉक, वीगो वीडियो, हेलो, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज, वीचैट और शेयरचैट जैसी चर्चित ऐप शामिल हैं। भारत सरकार ने देश की संप्रभुता और अखंडता और डेटा सुरक्षा को खतरा बताते हुये इन ऐप को बंद किया। लेकिन सरकार के इस निर्णय को 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुए हिंसक संघर्ष से जोड़कर देखा जा रहा है। इस संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। चीन के काईशिन ग्लोबल डॉट कॉम ने बाइटडांस के एक वरिष्ठ प्रबंधकीय अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि छह अरब डॉलर का यह नुकसान भारत द्वारा प्रतिबंधित अन्य चीनी ऐप के कुल नुकसान से अधिक होने की संभावना है। बाइटडांस चीन की उभरती प्रौद्योगिकी कंपनी है। डेटा सुरक्षा की वजह से भारत के अलावा इसे कई अन्य देशों में भी स्थानीय सरकारों के विरोध का सामना करना पड़ा है। रपट में भारत के 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध को अप्रत्याशित बताया गया है। इसके मुताबिक इससे टिकटॉक के वैश्विक विस्तार को एक बड़ा झटका लगेगा।



Eight UP Police personnel killed, 7 injured in encounter with criminals in Kanpur


Intel Capital to buy 0.39 pc stake in Jio Platforms for Rs 1,894 cr


PM reaches Ladakh on surprise visit


TikTok predicts over USD 6 bn loss from India's ban: Report


Yogi meets kin of dead cops, announces Rs 1-cr each to families


Bravery shown by you has sent message about India's strength: PM Modi to soldiers in Ladakh


NEET postponed to Sept 13 in view of COVID-19 , JEE-Mains to be held from Sept 1-6: HRD Ministry


Earthquake of magnitude 4.7 hits Alwar in Raj; tremors felt in north India, Delhi-NCR


Scheduled intl flights suspended till July 31, some on selected routes may be allowed: DGCA


Veteran Bollywood choreographer Saroj Khan passes away


Era of expansionism is over: says Modi from Ladakh


Sushant suicide: Bhansali's statement to be recorded on July 6


Single-day spike of 20,903 COVID-19 cases in India, total tally climbs to 6,25,544


ICMR aims to launch indigenous COVID-19 vaccine by Aug 15


Militant who killed CRPF jawan, minor boy in Anantnag gunned down in Srinagar encounter


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी