सूरमा भोपाली-श्रद्धासुमन अर्पित

https://pagpagmedia.page/article/vidyaalayee-shiksha-ka-uchit-vikalp/lyI94P.html



भारत में कोरोनावायरस  से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 21 हजार के पार चली गई जबकि 7 लाख 69 हजार से ज्यादा लोग संक्र‍मण के शिकार हैं। दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 20 लाख से अधिक हो गया है और 5 लाख 49 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है। -महाराष्ट्र में 198 कोविड-19 मरीजों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 9,448 पर पहुंच गया है। 6,603 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,23,724 हो गई।-मुम्बई महानगर क्षेत्र से 3,808 नए मरीज सामने आए थे, जिससे वहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,55,578 हो गई है। 107 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,759 हो गई। MIT के एक शोध के अनुसार, अगर जल्द ही वैक्सीन या कोई दवा नहीं बनती है तो कोरोना का कहर बहुत ज्यादा भयानक हो सकता है। भारत में अगले साल तक हर रोज 2 लाख 87 हजार मामले सामने आ सकते हैं।


-भारत में 7,69,052 मरीज संक्रमित


-देश में अब तक 21,144 लोगों की मौत


-भारत में 4,76,554 मरीज स्वस्थ हुए


-पूरी दुनिया में 120,78,892 लोग संक्रमित


-दुनियाभर में 5,49,516 लोगों की मौत


-विश्वभर में 7,00,2,856 मरीज स्वस्थ


आतंकवादियों ने बुधवार रात बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस हमले में बारी, उनके पिता और भाई की मौत हुई है, जिसके बाद सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।


हिंदी फिल्मी इंडस्ट्री में सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर अभिनेता जगदीप का बुधवार को न‍िधन हो गया। वह 81 साल के थे। ब्रिटिश इंडिया के दतिया सेंट्रल प्रोविंग में (अब मध्य प्रदेश) 29 मार्च 1939 को पैदा हुए जगदीप के न‍िधन पर मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्‍हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।



 जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। वे एक्टर जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे। जगदीप के दोस्त प्रोड्यूसर महमूद अली ने बताया कि बांद्रा स्थित घर में रात करीब 8.30 बजे उनकी मौत हो गई। वे ढलती उम्र के कारण हुई बीमारियों से लंबे समय से परेशान चल रहे थे।  जगदीप को गुरुवार सुबह 11 बजे मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव शिया कब्रिस्तान सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।


सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर जगदीप 29 मार्च, 1939 को मध्य प्रदेश के दतिया में एक वकील के घर पैदा हुए थे। जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट 'मास्टर मुन्ना' के रूप में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से की थी। इसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही उन्होंने 'लैला मजनूं' में काम किया। जगदीप ने कॉमिक रोल बिमल रॉय की फिल्म 'दो बीघा जमीन' से करने शुरू किए थे। उन्होंने करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 2012 में वे आखिरी बार 'गली गली चोर' फिल्म में पुलिस कांस्टेबल की भूमिका में नजर आए थे।


1975 में आई शोले में निभाए गए सूरमा भोपाली के किरदार ने उन्हें बॉलीवुड में मशहूर किया था। इस किरदार के नाम पर 1988 में भी फिल्म बनी, उसमें भी मुख्य भूमिका जगदीप ने ही निभाई। इसके अलावा ब्रह्मचारी, नागिन और अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों में उनकी कॉमेडी को काफी पसंद किया गया। चाहने वालों में जगदीप सूरमा भोपाली के अपने इस किरदार के लिए ही मशहूर थे। जगदीप ने खुद को उस दौर में स्थापित किया, जब जॉनी वॉकर, केश्टो मुखर्जी और महमूद की तूती बोलती थी।1975 में रिलीज हुई फिल्म में जगदीप ने सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था। फिल्म के एक सीन में अमिताभ और धर्मेंद्र के साथ जगदीप।


विकास दुबे उज्जैन में लोकल मीडिया के सामने गिरफ्तार


कानपुर पुलिस ने चौबेपुर थाने के एसएचओ रहे विनय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही के के शर्मा की भी गिरफ्तारी हुई है। हालांकि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए जिम्मेदार कुख्यात अपराधी विकास दुबे अभी गिरफ्त में नहीं है। बिकरू गांव और उसके आस-पास विकास दुबे के नाम की दहशत इतनी ज्यादा है कि कोई भी उसके खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। वह अपने विरोधियों से निर्दयता से निपटता आया है। विकास दुबे उर्फ 'गब्बर सिंह' की खौफनाक दास्तां, कुएं का पानी निकालने से भी थर्राते हैं बिकरू के लोग. कानपुर एनकाउंटर मामले मे फरार विकास दुबे का सुराग बताने वाले को अब मिलेंगे 5 लाख. उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के करीबी सहयोगी अमर दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया है। अमर हमीरपुर में बुधवार सुबह मारा गया। कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी रणबीर शुक्ला और प्रभात मिश्रा को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. प्रभात मिश्रा को पुलिस ने फरीदाबाद के होटल से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि प्रभात पुलिस की कस्टडी से भाग रहा था. इसके बाद एनकाउंटर में प्रभात को मार गिराया गया. इसके अलावा इटावा में विकास दुबे के करीबी रणबीर शुक्ला को मार गिराया गया है. पुलिस के मुताबिक, रणबीर शुक्ला ने देर रात महेवा के पास हाईवे पर स्विफ्ट डिजायर कार को लूटा था. उसके साथ तीन और बदमाश थे. पुलिस को लूट की जैसे ही खबर मिली, पुलिस ने चारों को सिविल लाइन थाने के काचुरा रोड पर घेर लिया. पुलिस और रणबीर शुक्ला के बीच फायरिंग शुरू हो गई. इस फायरिंग के दौरान रणबीर शुक्ला को ढेर कर दिया गया. हालांकि, उसके तीन साथर भागने में कामयाब रहे. इटावा पुलिस ने आस-पास के जिले को अलर्ट कर दिया है. रणबीर शुक्ला पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था. वह भी कानपुर शूटआउट का एक आरोपी था. वहीं, प्रभात मिश्रा के एनकाउंटर के बारे में बताते हुए आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस टीम प्रभात को लेकर फरीदाबाद से आ रही थी. रास्ते में गाड़ी पंचर हो गई. इस दौरान प्रभात ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. इसके बाद हुए एनकाउंटर में प्रभात मारा गया है. कुछ सिपाही घायल हुए हैं


राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा नियमों के कथित उल्लंघन की जांच के लिए सरकार ने एक अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया है। इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भाजपा ने आरजीएफ पर नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।


कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूके में गुरुवार नौ जुलाई 2020 से शुरू होने वाले भारत ग्लोबल वीक- 2020 के पहले दिन उद्घाटन भाषण देने के लिए तैयार हैं। तीन दिवसीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की थीम BeTheRevival: India And A Better New World रखी गई है। भारत ग्लोबल वीक 2020 में 30 से अधिक देशों के 5,000 से अधिक वैश्विक प्रतिभागियों को संबोधित किया जाएगा। इसके 75 सत्रों को 250 वैश्विक वक्ताओं संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी भारत के व्यापार और विदेशी निवेश की संभावनाओं पर बात करेंगे। दुनिया के Covid-19 महामारी से उबरने के साथ-साथ भारत के पास कई निवेश और विनिर्माण अवसर हैं। यह आयोजन इंडिया इंक द्वारा किया जाता है। लंदन में इस मीडिया हाउस का मुख्यालय है और जो भारत के तेजी से वैश्विक आर्थिक और रणनीतिक एजेंडा से संबंधित निवेश, व्यापार और नीति मामलों पर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उत्पादन करता है और कार्यक्रमों को आयोजित करता है।


भारतीय सेना ने अपने कर्मियों को सूचनाओं को लीक होने से रोकने के लिए अपने स्मार्टफोन से फेसबुक, टिक टॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम सहित 89 ऐप्स हटाने के लिए कहा है


विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों पर कहा कि पाकिस्तान का दावा कि कुलभूषण जाधव ने पुनर्विचार याचिका दायर करने से इनकार किया है, ये ढोंग को जारी रखना है।


एशिया कप 2020 को रद्द करने का फैसला ले लिया गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी जानकारी दी। अब आईपीएल के लिए विंडो मिल सकती है।


चीन की विस्तारवादी नीति की आलोचना करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि अब पूरी दुनिया को एक साथ आकर जवाब देना चाहिए।


कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अलग अलग तरह के अनुभव सुनने को मिल रहे हैं। दिल्ली के मुख्तार अहमद स्पेनिश फ्लू को बुरा बताते हैं। लेकिन उनकी नजर में कोरोना महामारी भयावह है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के उन गैर सरकारी संगठनों (NGOs) के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे, जिन्होंने लॉकडाउन 20 लाख फूड पैकेट बांटे।


PMGKY में उन गरीब परिवारों के लिए भी राहत शामिल है जिन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन का लाभ उठाया था। लाभार्थियों को 3 महीने की अवधि के लिए फ्री रसोई गैस सिलेंड प्रदान किए जाएंगे।


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित अपने आवास पर खुद को आइसोलेट कर लिया है, क्योंकि उनकी कैबिनेट के एक मंत्री कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।


राजस्थान बोर्ड ने 12वीं साइंस के नतीजों को घोषित कर दिया है। यहां पर हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने नतीजों को सर्च कर सकते हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में अपराध की स्थिति पर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का डाटा जारी किया है। साल 2018 के इस डाटा में यूपी में अपराध कम होने की बात कही गई है।


अब मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और मंदिर में भक्तों की संख्या सीमित करने सहित तमाम नए नियम बनाए जा रहे हैं। अब 35 की जगह 7 हजार लोग ही करेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन.


पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव ने अपनी सजा के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर करने से इंकार कर दिया है। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा दी है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार जान से मारने की धमकी दी गई है, उन्हें डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर कॉल कर धमकी दी गई, इस धमकी के मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार में हड़कंप मच गया और पुलिस तुरंत ही हरकत में आई।


अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ ने तिब्‍बत में मानवाधिकारों के उल्‍लंघन के मसले पर चीन में सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के कई अधिकारियों के खिलाफ वीजा प्रतिबंध का ऐलान किया है।


आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान-बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, कोंकण गोवा के कुछ हिस्सों, झारखंड और ओडिशा और उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल, सौराष्ट्र और कच्छ, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है। गिलगित बाल्टिस्तान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तमिलनाडु, गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है



COVID-19: Tendulkar inaugurates plasma therapy unit


CM Kejriwal seeks report from health secy on COVID-19 deaths


Hydroxychloroquine has become highly politicised in US but India uses it widely: WH official


Earthquake strikes Andaman sea


PM wishes Brazilian President speedy recovery from COVID-19


Kanpur ambush: Gangster Vikas Dubey''s close aide killed, another arrested


COVID-19: Lockdown in containment zones in Bengal for 7 days from 5 pm Thursday


Trump threatens to cut federal aid if students don't reopen


Delhi govt seeks report on factors leading to Covid deaths


Staggered Amarnath Yatra; 500 pilgrims daily due to COVID-19, only Baltal route likely


Withdrawal of Chinese troops in Hot Springs complete; pull back continues in other areas: Sources


Jharkhand CM Hemant Soren goes into home quarantine


Gangster Dubey spotted in Faridabad, gives police the slip


Postponing final year exams from July 10 to next month, DU informs HC


Tuticorin custodial deaths: CBI takes over probe, registers 2 FIRs


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी