अपराजेय' ना समझें युवा- covid-19


एक तरफ देश में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन आने वाले केस की संंख्या पिछले दो दिन से 50 हजार के पार है तो वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत की राह आसान नहीं लग रही है। यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख डॉक्टर टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा है कि अब कोरोना के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि लोगों ने अब सतर्कता में ढील बरतनी शुरू कर दी है। खुद को 'अपराजेय' ना समझें युवा, दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये बचाव उपाय अपनाने होंगे- WHO. बिहार में कोरोना विस्फोट, 50 हजार के पार हुए संक्रमित, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर


नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा कि सरकार ने भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं पर लगी रोक को 31 अगस्त तक विस्तारित करने का फैसला किया है।


राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या को सजाया और संवारा जा रहा है। कोशिश राम नगरी को 'त्रेता युग' जैसा दिखाने की है। इसके लिए अयोध्या में सड़कों के दोनों ओर स्थित मकानों एवं इमारतों को पीले रंग से रंगा जा रहा है।


देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का मुनाफा पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2020) में एकल शुद्ध लाभ 81% बढ़ा।


एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने कहा कि उन्हें दान में पैसे नहीं चाहिए बल्कि वो काम चाहती हैं। सुरेखा की दवाईयों पर हर महीने 2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च होते हैं।


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 2G सेवाओं के 25 साल पूरे हो गए हैं। अब इसे इतिहास का हिस्सा बनाने की जरूरत है।


दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी में होटल एवं साप्ताहिक बाजार खोलने के केजरीवाल सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है। समझा जाता है कि इस रोक के बाद सीएम एवं एलजी के बीच टकराव बढ़ सकता है।


 रिया चक्रवर्ती ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें इस मामले में इंसाफ मिलेगा।


पश्चिम बंगाल सरकार ने 2000 वन सहायक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।


पंजाब सरकार ने 'अनलॉक-3' की घोषणा की है। इस घोषणा में राज्य में पांच अगस्त से जिम एवं योग की संस्था्एं खोलने की अनुमति दी गई है। राज्य में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।


जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती अभी हिरासत में ही रहेंगी और उनकी हिरासत तीन महीने और बढ़ा दी गई है।


गृह मंत्रालय ने देश में 1 अगस्त से लागू होने जा रहे अनलॉक 3 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इनके तहत COVID-19 कंटेनमेंट जोन्स के बाहर कई अन्य गतिविधियों को इजाजत दे दी गई है. वहीं कंटेनमेंट जोन्स में लॉकडाउन 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. नए दिशानिर्देशों के तहत देश में अनलॉक 3 में योगा इंस्टीट्यूट, जिम 5 अगस्त से खुल सकेंगे. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय SOP जारी करेगा. हालांकि सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिऐटर, बार, ऑडिटोरियम, मेट्रो, असेंबली हॉल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करने को अनुमति दे दी है. अनलॉक 3 दिशानिर्देशों के तहत फिलहाल अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा वंदेभारत मिशन के अंतर्गत ही सीमित रहेगी. रात में लोगों की आवाजाही पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है. सामाजिक/राजनीतिक/खेलकूद संबंधी/मनोरंजन/शैक्षणिक/सांस्कृतिक/धार्मिक समारोह व अन्य भीड़भाड़ वाले आयोजनों को अभी भी अनुमति नहीं है. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.


आरबीएल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है. नई ब्याज दरें 1 अगस्त से प्रभावी हो रही हैं. अब आरबीएल बैंक सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक जमा पर 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, 1-10 लाख रुपये तक की जमा पर 6 फीसदी और 10 लाख से 5 करोड़ रुपये तक की जमा पर 6.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के दायरे में आने वाली ऐसी कंपनियां और उनके कर्मचारी, जिन्हें पीएम गरीब कल्याण पैकेज के ​तहत सरकार की ओर से योगदान का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके मामले में तीन माह मई, जून, जुलाई तक एंप्लॉयर व इंप्लॉई के लिए EPF योगदान 10-10 फीसदी है. 31 जुलाई को यह अवधि समाप्त हो रही है, यानी अगर सरकार की ओर से इस राहत की अवधि बढ़ाने की घोषणा नहीं होती है तो 1 अगस्त से पीएम गरीब कल्याण पैकेज के ​तहत न आने वाले एंप्लॉयर व इंप्लॉई के लिए EPF योगदान फिर से 12-12 फीसदी हो जाएगा.


हर माह की पहली तारीख को कुकिंग गैस की कीमत में बदलाव होता है. पिछले दो महीने से कीमत में लगातार तेजी आई है. अगस्त में एलपीजी की कीमत  घटेगी.


CBDT ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए LIC, PPF, NPS जैसी स्कीम्स में निवेश कर टैक्स सेविंग करने की तारीख को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया था. यानी अगर आप इस डेडलाइन तक ऐसी किसी स्कीम में निवेश करते हैं, जिस पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत टैक्स छूट मिलती है तो उस निवेश पर आप वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न में क्लेम कर सकते हैं. CBDT ने 80डी के तहत मेडिक्लेम, 80जी के तहत डोनेशन इन्वेस्टमेंट दिखाने का समय भी 31 जुलाई तक बढ़ाया है.


नई कार और मोटरसाइकिल खरीदने वालों के लिए 1 अगस्त से कार और टू-व्‍हीलर इंश्योरेंस से जुड़े नियम बदलने जा रहे हैं. भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (इरडा) ने जून में व्हीकल के लिए लॉन्ग टर्म मोटर इंश्योरेंस पैकेज पॉलिसी के नियम को वापस ले लिया था. इस पैकेज में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस+ओन-डैमेज इंश्योरेंस रहता है. 1 अगस्त से कार या टूव्हीलर खरीदते वक्त ‘लॉन्ग-टर्म मोटर इंश्योरेंस पैकेज’ लेने की अनिवार्यता नहीं होगी. 1 अगस्त से नया फोर व्हीलर लेने पर 3 साल और टूव्हीलर लेने पर 5 साल का थर्ड पार्टी कवर लेना जरूरी होगा. वहीं ओन डैमेज कवर के लिए दो विकल्प होंगे. पहला, ग्राहक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ बंडल में एक साल का ओन डैमेज कवर ले सकता है और दूसरा थर्ड पार्टी व ओन डैमेज के लिए दो अलग—अलग पॉलिसी ले सकता है.


सरकार ने PPF और SCSS अकाउंट को एक्सटेंड कराने की समयसीमा को बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया था. यानी जो लोग PPF व SCSS अकाउंट को एक्सटेंड कराना चाहते हैं लेकिन अकाउंट की मैच्योरिटी के बाद मिलने वाला एक साल का ग्रेस पीरियड लॉकडाउन में ही खत्म हो गया और वे एक्सटेंशन का फॉर्म जमा नहीं कर पाए थे तो वे इस फॉर्म को 31 जुलाई 2020 तक जमा कर सकते हैं. 1 अगस्त को यह अवधि समाप्त होने जा रही है.


कुछ बैंकों में सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम मंथली बैलेंस को लेकर एक अगस्त से नियम बदलने जा रहे हैं. एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल बैंक ने एक अगस्त से ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है. इनमें से कुछ बैंक कैश निकालने और जमा करने पर फीस वसूलेंगे तो कई मिनिमम बैलेंस बढ़ाने की तैयारी में है.


ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए 1 अगस्त से प्रॉडक्ट पर उसका कंट्री ऑफ ओरिजिन ​शो करने का नियम अमल में आ सकता है. कंट्री ऑफ ओरिजिन का अर्थ है कि प्रॉडक्ट कहां बना है. नया नियम भारत या विदेश में पंजीकृत लेकिन भारतीय ग्राहकों को सामान और सेवाएं देने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर्स पर लागू होगा.


अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। शेष पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कोंकण गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। उत्तरी और पूर्वी राजस्थान, गुजरात, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ल-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।



Sajad Gani Lone released from year-long detention


Nine die in AP after consuming sanitiser


PM Modi to address grand finale of Smart India Hackathon on Saturday


BRICS nations stress on improving env, promoting circular economy to recover from COVID-19 effects


Pb, Hry CMs pay tribute to freedom fighter Udham Singh on 81st martyrdom day


Law against triple talaq strengthened self-reliance among Muslim women: Naqvi


Ram Vilas Paswan seeks CBI probe into actor Sushant's death


Risk of disease spread bigger in era of globalisation: Vardhan


Senior bureaucrat Rajesh Bhushan takes charge as health secretary


Rhea issues video: 'Satyamev Jayate. The truth shall prevail'


COVID-19: LG rejects Delhi govt's decision to allow hotels, weekly markets under Unlock 3


Sushant case: Subramanian Swamy explains why Mumbai Police didn't file FIR


Ashok Gehlot camp MLAs to be shifted to Jaisalmer


All together in getting Sushant's family justice: Bhupender Yadav


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी