महिला अपराध में लिप्त पाए जाने अपराधियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए जाने का फैसला- UP


कोरोना के मामलों की बात करें तो देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार पहले से कुछ कम हुई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।  कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहतभरी खबर दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अधिकतम स्तर पर पहुंच चुकी है और विशेषज्ञ संकेत दे रहे हैं कि संक्रमण के मामलों में आने वाले दिनों में कमी आएगी।केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार उम्मीद करती है कि उसके द्वारा उठाए गए कदमों के चलते कोविड-19 के मामलों में ‘धीरे-धीरे’ कमी आएगी। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। केजरीवाल ने कहा कि सभी विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में आई (कोरोनावायरस की) दूसरी लहर अधिकतम स्तर पर पहुंच चुकी है। अब आने वाले दिनों में मामलों में कमी आएगी.


आज अगस्ता वेस्टलैंड मामले की सुनवाई भी होनी है। सुशांत केस की जांच को लेकर एनसीबी की पूछताछ जारी है।


सरकारी उपाय बॉन्ड प्रतिफल में अंतर घटाने में नाकाम बाजार-केंद्रित ऋणपत्रों से एचएनआई को परहेज


सेबी ने दी सार्वजनिक शेयरधारिता नियमों से अस्थायी राहत प्रोत्साहन से बाजार को नहीं लगे पंख मामूली तेजी के साथ बंद हुए बाजार


शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ सप्ताह का अंत


 केंद्र ने बृहस्पतिवार को पांच राज्यों को खुले बाजार से 9,913 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी दे दी. कोविड-19 संकट के कारण राजस्व में कमी के बीच व्यय जरूरतों को पूरा करने के लिये राज्यों को यह अनुमति दी गयी है. ये राज्य हैं...आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, कर्नाटक और त्रिपुरा हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन राज्यों को ‘एक देश एक राशन कार्ड’ व्यवस्था के क्रियान्वयन को लेकर सुधार शर्तों का सफलतापूर्वक पालन करने के बाद यह मंजूरी दी गयी है.


केंद्र सरकार ने चार राज्यों के लिए 670 इलैक्ट्रिक बसों की मंजूरी दी. ये महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और चंडीगढ़ राज्य हैं. फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत पांच राज्यों में 241 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.


विपक्षी दलों द्वारा भारी हंगामे के बीच, दो दर्जन से अधिक किसान संगठनों ने आज (शुक्रवार, 25 सितंबर) 'भारत बंद' के आह्वान पर अपना समर्थन दिया है। विशेष रूप से, पंजाब और हरियाणा में 31 किसान समूहों ने तो पहले से कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं। अखिल भारतीय किसान यूनियन (AIFU), भारतीय किसान यूनियन (BKU), अखिल भारतीय किसान महासंघ (AIKM), और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKUCC) जैसे किसान संगठनों ने कल एक राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की है।भारतीय जनता पार्टी (BJP) शुक्रवार से यानी 25 सितंबर से कृषि बिलों पर सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जागरूकता अभियान चलाएगी.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छह महीने से अधिक समय के बाद गुरुवार को पटना में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कुछ सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कृषि बिल फिर विपक्ष के ऊपर आरोप लगाया कि इसके बारे में अनावश्यक ग़लतफ़हमी पैदा की जा रही है.


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ आईपीएल 2020 का आगाज करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने दूसरे ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी चारों खाने चित्त हो गई। टॉस जीतने के अलावा भाग्य ने आरसीबी का कहीं साथ नहीं दिया। पिछले मैच में जीत दिलाने वाले गेंदबाज पंजाब के खिलाफ नाकाम रहे और पूरी टीम जीत के लिए मिले 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई। आरसीबी की पूरी टीम विरोधी कप्तान केएल राहुल के स्कोर (132*) की भी बराबरी नहीं कर सकी। केएल राहुल के कप्तानी शतक(132*) के बाद शैनन कॉट्रेल और रवि बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुरुवार को आईपीएल 2020 के छठे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 97 रन मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी आरसीबी के गेंदबाजों के सामने पंजाब के कप्तान केएल राहुल कहर बनकर उतरे।


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बुधवार को दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, उनमें अब डेंगू से पीड़ित होने की भी पुष्टि हुई है। खबरों के मुताबिक सिसोदिया की तबियत ज्यादा बिगड़ गई है और उनके ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या में भी गिरावट आई है जिसके बाद उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।


जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार शाम हमलावरों ने एडवोकेट बाबर कादरी पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर जानलेवा हमला किया। तुरंत ही बाबर कादरी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाबर कादरी जम्मू-कश्मीर ही नहीं देश भर में जाना पहचाना चेहरा थे और अक्सर उन्हें टीवी डिबेट में कश्मीर के बारे में बात करते हुए देखा जाता था।


मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि शिक्षा क्षेत्र में समानता से ही समरस समाज का सपना साकार होगा। भविष्य की जरूरतों के लिहाज से शिक्षण संस्थानों में और शिक्षा के सभी चरणों में एक सहज एकीकरण और समन्वय होना चाहिए। इससे विद्यार्थियों को उनके सीखने की क्षमता के अनुसार विकल्पों को चुनने का अवसर मिलेगा।


मोदी सरकार से इस्तीफा देने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कृषि विधेयकों का जोरदार तरीके से विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हम पहले हाथ जोड़ते थे, लेकिन अब हम दिल्ली की दीवारें हिला कर रहेंगे।


भारतीय दूरसंचार उद्योग में दो पुरानी कंपनियों वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को जून में नुकसान हुआ जबकि जियो को फायदा हुआ।


पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव का स्वास्थ्य खराब चल रहा है। उनकी बेटी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनका हाल जाना है।


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस को गुरुवार को मुंबई में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। वो 59 वर्ष के थे।


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सारा अली खान को ड्रग्स एंगल मामले में तलब किया है। केदारनाथ अभिनेत्री सारा अली खान मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार ने छेड़खानी और यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओ के प्रति गंभीर रूख अपनाते हुए महिला अपराध में लिप्त पाए जाने अपराधियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए जाने का फैसला लिया है. अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं, बच्चियों से छेड़खानी, दुर्व्यहार, अपराध, यौन अपराध करने वाले अपराधियों के चौराहों पर पोस्टर लगाए जाएंगे। इस कार्यवाही से समाज में छुपे ऐसे दुराचारियों को बेनकाब किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ऐसे आसामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेगी। कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे।


बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक एडमिशन के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई है। 74 कॉलेजों के विभिन्न विषयों के लिए एक लाख 45 हजार छात्रों ने फाइनल आवेदन किया है।


उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को 30 ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) की दरकार है। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे।


राज्य सरकार ने धान खरीद नीति जारी की 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद करने का लक्ष्य विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय प्रदेश में धान की सरकारी खरीद 25 सितम्बर से शुरू हो जाएगी।


कोरोना संक्रमण काल में पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं 25 से शुरू होंगी। 14 तक चलने वाली परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हाे गई हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर पहली बार प्रश्नपत्रोें काे ऑनलाइन संस्थानों तक पहुंचाया जाएगा। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के सहयाेग से ऑनलाइन पेपर पहुंचाने का टेस्ट भी बीते दिनों पूरा हो गया। मोहान रोड स्थित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य केके श्रीवास्तव ने बताया कि तैयारियां पूरी हो गईं हैं। हीवेट पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ.यूसी वाजपेयी ने बताया कि बाहरी और संस्थान के छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। लखनऊ पाॅलीटेक्निक के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह की ओर से वरिष्ठ शिक्षक बी घोष को परीक्षा का प्रभारी बनाया गया है। राजकीय व राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में भी परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव आरके सिंह ने बताया कि नकलविहीन और शारीरिक दूरी के साथ परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। पहली बार संस्थानों को ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे जिसका प्रिंट निकालकर संस्थाएं छात्रों को वितरित करेंगी। सुरक्षा के चलते आधे घंटे पूर्व ही प्रश्नपत्रों को प्रिंट किया जा सकेगा। पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी। अंतिम वर्ष के छात्रों की इस परीक्षा में राजधानी समेत प्रदेश की 150 सरकारी और 19 सहायता प्राप्त संस्थानों के करीब 70 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। राजधानी समेत प्रदेश की सभी संस्थानों में मॉक टेस्ट कराया गया।


राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके के नंद नगरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक डीटीसी के क्लस्टर बस ने फ्लाईओवर से उतरते वक्त सड़क किनारे खड़े लोगो को बुरी तरह रौंद दिया. इस हादसे में एक नाबालिग सहित 3 लोगो की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.


उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में पढ़ रहे इंजीनियरिंग तथा अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों के 20 लाख छात्रों का सारा ब्यौरा अब एक क्लिक पर उपलब्ध होगा। प्रदेश सरकार के पोर्टल यू राइज पर तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी छात्रों का ब्यौरा और उनके रोजगार का विवरण उपलब्ध होगा। गुरुवार को इस पोर्टल की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यू राइज पोर्टल यानी यूनिफाइड री-इमेजिंड इनोवेशन फॉर स्टूडेंट एमपॉवरमेंट पोर्टल में विद्यार्थी जीवन के संपूर्ण चक्र जैसे संस्थान में प्रवेश, शुल्क, शिक्षण, प्रशिक्षण, प्रयोग, परीक्षा इत्यादि के साथ-साथ रोजगार की प्राप्ति तक दर्ज होगी। कोई भी सेवायोजक छात्र के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह छात्रों के लिए बहुत मददगार साबित होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि यू राइज पोर्टल शिक्षाविदों, सेवायोजकों, शोधार्थियों आदि के सहयोग से लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने में सफल होगा। विद्यार्थी जीवन के संपूर्ण चक्र के विभिन्न स्तरों को यह पोर्टल, उपलब्ध सेवाओं और सूचनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्‍त करेगा। इन सेवाओं में ऑनलाइन शुल्क, ऑनलाइन परीक्षा, आवश्यकता के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं तथा वेबिनार, डिजिटल प्रश्‍नपत्र, डिजिटल मूल्यांकन, डिजिटल सामग्री, ई-लाईब्रेरी, विषय वस्तु पर वीडियो सामग्री, उद्योग, प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, रोजगार इत्यादि के लिए विशाल नेटवर्क से युक्त यह पोर्टल विद्यार्थी को हर रूप से सशक्त कर सकेगा। इस पोर्टल के माध्यम से व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे लगभग 20 लाख विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा। पोर्टल की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के दूसरे चरण के 100 करोड़ रुपये भी जारी किए। कोविड-19 महामारी के दूरगामी प्रभावों को ध्यान में रखते हुए दीनदयाल उपाध्याय गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण के लिए जारी यह राशि प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में डिजिटल और फिजिकल बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च होगी। इस धनराशि से छात्रावासों का निर्माण, कक्षा, प्रयोशाला, नवनिर्मित भवन के फर्नीचर, पुस्तकालय का विस्तार, कोविड के दृष्टिगत अवस्थापना सुविधाओं का विनिर्माण एवं ऑनलाइन कक्षा, स्मार्ट क्लास रूम, वर्चुअल लैब आदि की खरीद होगी।यू राइज पोर्टल पर पंजीकरण के बाद छात्र आजीवन यहां उपलब्ध सामग्री और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह पोर्टल उनके लिए उद्योग, प्रशिक्षकों और फैकल्टी का एक वृहद नेटवर्क तैयार कर रहा है, जिसका लाभ उन्हें जीवनपर्यन्त मिलता रहेगा। पोर्टल पर छात्र के ट्रैक रिकार्ड का डिजिटल संग्रह करने की सतत प्रक्रिया चलती रहेगी।


अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर मूसलाधार वर्षा होने के आसार हैं।पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी कोंकण गोवा और दक्षिणी गुजरात में हल्की से मध्यम बौछारें जारी रहेंगी। इन भागों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।तेलंगाना, तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।



COVID-19 cases in India breach 57-lakh mark, recovery rate at 81.55 per cent


Film-theatre actor Bhupesh Pandya dies of lung cancer


Maharashtra minister Eknath Shinde tests COVID-19 positive


IFFI postponed to January, to be held in hybrid format: Javadekar


HC asks Raut to reply to Kangana's plea on bungalow demolition


Will declare 12th class compartment exam results by Oct 10, CBSE tells SC


Rahul smashes second IPL hundred to fire KXIP to 206/3


Delhi Dy CM Manish Sisodia diagnosed with dengue


Necessary to ensure stability on ground: MEA on Sino-India border standoff in eastern Ladakh


Drugs probe: Designer Simone Khambata reaches NCB guest house


Second wave of COVID-19 hits its peak in Delhi, number of cases to decline in coming days: Kejriwal


Looking forward to jointly reviewing our bilateral ties: PM Modi to Mahinda Rajapaksa


Militant killed in encounter in J&K's Pulwama


Court allows NCB to question Showik Chakraborty in jail


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर