ट्रंप ने हिंसा पर मांगी माफी ट्विटर हमेशा के लिए बंद

 


 अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी। पद से हटाने के लिए महाभियोग लाने की तैयारी में डेमोक्रेट्स। वहीं, स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रंप के पास परमाणु कोड होने पर जताई चिंता। उधर- ट्रंप ने हिंसा पर मांगी माफी, शपथ ग्रहण समारोह में जाने की कही बात। जो बाइडेन बोले- उनका आना ही अच्छा। इस बीच ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया। फिर बेनतीजा रही सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई बातचीत। अमेरिकी संसद में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद ट्रंप प्रशासन के कई बड़े मंत्रियों ने दिया इस्तीफा। दूसरी ओर, एच1बी वीजा से जुड़े नियम बदलने जा रहा अमेरिका। मौजूदा लॉटरी सिस्टम की जगह वेतन और कौशल को मिलेगी प्राथमिकता। भारतीय आईटी प्रफेशनल्स की बढ़ेंगी मुश्किलें।

आठवें दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद आंदोलन तेज करेंगे किसान। कहा- हम कोर्ट नहीं जाएंगे, कानून वापस ले सरकार। दूसरी ओर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोले- कानून रद्द करने का विकल्प नहीं दे रहे किसान, इसलिए नहीं निकल रहा समाधान। इस बीच ब्रिटेन में 100 सांसदों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भेजी चिट्ठी। किसानों का मुद्दा पीएम नरेंद्र मोदी के सामने उठाने की मांग। किसानों ने दिखाए कड़े तेवर। बोले, संशोधन नहीं, कानून वापस ले सरकार। अब 15 जनवरी को होगी अगले दौर की बैठक। इस बीच, 11 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में आंदोलन पर सुनवाई।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अंतरधार्मिक विवाह पर दिया बड़ा फैसला। कहा- मर्जी से साथ रहने वाले कपल की जिंदगी में दखल देने का अधिकार किसी को नहीं। मुस्लिम पति के परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश।

कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 82 हुई। फाइजर ने वायरस के नए प्रकार पर अपनी वैक्सीन के कारगर पाए जाने का किया दावा। इस बीच देश के छह राज्यों में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि। कई अन्य राज्यों में पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी।

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की सधी शुरुआत। चार विकेट खोकर बनाए 142 रन। पहली पारी के आधार पर अभी भी मेजबानों के पास 196 रनों की बढ़त।

देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन जारी। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, जल्द मिलने लगेगा टीका। दिल्ली सरकार बोली, ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को सात दिन के होम क्वॉरंटीन से पहले सात दिन के इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटीन पर भी भेजेंगे। उधर, ब्रिटेन में मॉडर्ना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी।

देश के छह राज्यों केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि। हरियाणा में डेढ़ लाख प्रभावित मुर्गियों को मारा जाएगा। वहीं, दिल्ली के मयूर विहार इलाके में मरे मिले कई कौवे, बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनज़र लैब भेजे गए सैंपल।

मुंबई हमले के मास्टमाइंड और आतंकी ज़की-उर-रहमान लखवी को पाकिस्तान की अदालत ने सुनाई 15 साल की सज़ा। टेरर फंडिंग मामले में कार्रवाई।

रेलवे ने कोरोना काल में कैंसल हुई नियमित ट्रेनों के टिकट का पैसा वापस लेने की अवधि बढ़ाई। अब 6 महीने के बजाय 9 महीने तक किया जा सकेगा रिफंड का दावा।

नोएडा के करीब आधे मेट्रो स्टेशंस पर बंद हुई पार्किंग की सुविधा। NMRC ने ज्यादा कमाई ना होने की वजह से लिया फैसला।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह जो बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे। बिडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यह जवाब उन लोगों के लिए जो पूछ रहे थे।

हाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार में तनातनी शुरू हो गई। औरंगाबाद को संभाजी नगर लिखे जाने पर कांग्रेस द्वारा आपत्ति जताने के बाद शिवसेना ने पलटवार किया है। तकरार के बीच अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोर्चा संभाल लिया है।सीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में औरंगाबाद को संभाजी नगर लिखे जाने पर कांग्रेस द्वारा आपत्ति जताने के बाद संजय राउत ने भी पलटवार किया है। उन्होंने पूछा कि क्या संभाजी का नाम सरकारी दस्तावेजों में इस्तेमाल करना अपराध है? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अब इस मामले में मोर्चा संभाल लिया है। हालांकि उन्होंने महाविकास अघाड़ी में किसी भी तरह के मतभेद से इंकार किया है, लेकिन कहा कि औरंगजेब धर्मनिरपेक्ष नहीं था इसलिए यह मुद्दा गठबंधन के एजेंडे के अंतर्गत नहीं आता। ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि औरंगाबाद को संभाजीनगर कहने में कुछ भी नया नहीं है। उनका यह बयान औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने के प्रस्ताव का कांग्रेस द्वारा विरोध किये जाने के बीच आया है। संभाजी, मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के बड़े बेटे थे।मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर औरंगाबाद को संभाजीनगर के रूप में उल्लेखकिए जाने पर कांग्रेस और राकांपा की आलोचना के बारे में जब पूछा गया, तो ठाकरे ने कहा कि उसमें नया क्या है? हम वर्षों से औरंगाबाद को संभाजीनगर कहते रहे हैं।राज्य में सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी में शिवसेना के साथ-साथ राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं। ठाकरे ने कहा कि औरंगजेब धर्मनिरपेक्ष नहीं था। धर्मनिरपेक्ष उसके लिए उपयुक्त शब्द नहीं है।दूसरी ओर मुख्यमंत्री के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि शहर का नाम बदलने से लोगों की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आता है। इसमें कहीं कोई विकास नहीं है। हम अपने इस रुख से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। शिवसेना ने 1995 में पहली बार औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने की मांग की थी।दरअसल, इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब सीएमओ ने दो दिन पहले मंत्रिमंडल के फैसलों को लेकर किए एक ट्वीट में कहा था कि संभाजीनगर (औरंगाबाद) में सरकारी मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त 165 बेड और 360 नए पदों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले सेना के पूर्व जवान को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर यूपी एटीएस ने  सौरभ शर्मा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया।

महाराष्ट्र के भंडारा से एक दर्दनाक खबर सामने रही है जहां के जिला अस्पताल में आग लगने की वजह से 10 नवजातों की मौत हो गई है। मामला भंडारा स्थित एक सरकारी अस्पताल का है जहां अस्पताल के न्यू बोर्न नेटल वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था। शनिवार रात अचानक से हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से यहां आग लग गई।

उत्तर कोरिया के नेता किम जॉन्ग उन बदले-बदले नजर रहे हैं। दरअसल, अब वह दुनिया के देशों के साथ अपने रिश्ते मधुर करने के बारे में सोचने लगे हैं। अपनी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक के तीसरे दिन उन्होंने दक्षिण कोरिया सहित बाहरी दुनिया के मुल्कों के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को बेहतर बनाने के बारे में विचार जाहिर किए।

भगवान राम की नगरी अयोध्या देश और दुनिया में स्वच्छता और सुविधा का नया मानक स्थापित करने की तैयारी में है। राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही राज्य सरकार ने अयोध्या को दुनिया का बेहतरीन धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

एक समय अपनी संपन्नता के लिए प्रसिद्ध रहे ईराक, आजकल एक भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा है और आलम ये है कि सरकार के पास कर्ज चुकाने के पैसे तो छोड़िए, कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं बचे हैं। देश के अंधकार में डूबने के आसार नजर रहे हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की आखिरी तारीख बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दी गई है। अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। अगर आपने अभी तक आईटीआर रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो जल्दी करें नहीं तो जुर्माना भरना पड़ सकता है।

चीन के एक प्रमुख सरकारी बैंक के पूर्व प्रमुख को भ्रष्टाचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बीजिंग के उत्तर में स्थित चेंगदे की अदालत ने बृहस्पतिवार को हु हुआएबांग को सजा सुनाई। अदालत ने उसे 2009 से 2019 के बीच 8.55 करोड़ युआन (करीब 97 करोड़ रुपये) रिश्वत लेने का दोषी ठहराया है।

बलूचिस्तान में रह रहे लोगों की जो हालत है, खासकर शिया हजारा समुदाय के लोग जिस तरह यहां लगातार नफरत हिंसा के शिकार हो रहे हैं, उससे इमरान खान के  'नया पाकिस्तान' बनाने के दावों को लेकर सवाल उठना लाजिमी है?

चीन में सेक् एजुकेशन के नाम पर सदियों शुरू की गई अजीबोगरीब परंपरा नावहुन आज भी जारी है, जो महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को भी दर्शाती है। चीन के कई हिस्सों में यह परंपरा 221-207 BC से ही चली रही है, जिसे अब महिलाएं नापसंद करने लगी हैं। चीन की वो रस्म, जिसमें छेड़छाड़, जबरन शराब पिलाकर दी जाती है लड़कियों को सेक् एजुकेशन.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेसियों की बगावत शुरू हो गई है. 35 स्थानीय नेताओं ने पार्टी संगठन से नाराज होकर सोनिया गांधी को एक साथ इस्तीफा भेजा है.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

संगम नगरी प्रयागराज को आज एक और ओवर ब्रिज की सौगात मिलेगी. डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज मजार तिराहे से सलोरी तक बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने फैक्ट्री से 13 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 3 गाड़ी, 24 हजार लीटर शराब और 55 हजार खाली पाउच बरामद किए हैं. दिल्ली, यूपी-उत्तराखंड, हरियाणा में शराब सप्लाई होती थी.

आयकर विभाग को कोलकाता स्थित रियल एस्टेट और स्टॉक ब्रोकिंग समूह पर छापे के दौरान 365 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक, गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई।ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई। जम्मू और कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रह सकती हैं। इन भागों में एक-दो जगहों पर भारी वर्षा का भी अनुमान है।अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी गुजरात में भी हल्की बारिश का अनुमान है। हालांकि 9 जनवरी से राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है।



Union ministers meet farmer groups to break deadlock over agri laws

Rajnath launches portal for online sale of certain items through CSD canteens

One 'Republican' to another: Athawale slams Trump over siege

Speak up for farmers to scrap farm laws: Rahul Gandhi

Beant Singh assassination case: SC asks Centre to decide by Jan 26 Rajoana's plea to commute death penalty

Sedition case: Kangana reaches Bandra police station

PM to interact with chief ministers on Monday over COVID situation, vaccine roll-out

India has requested China for early crew change for stranded Indians aboard 2 ships: MEA

50 birds die in Delhi, officials look into avian flu angle

Routine for Pak to come up with 'farcical actions' prior to key international meets: MEA on Lakhvi sentencing

Mumbai attack mastermind and LeT commander Lakhvi gets 15-year jail term in terror financing case

Govt-farmers meeting ends; Next round of talks likely on Jan 15

IMA asks its members to participate in COVID-19 vaccination drive

Agriculture minister Tomar meets Amit Shah before 8th round of talks with farmer unions

Kejriwal announces guidelines for travellers arriving in Delhi from UK

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी