दवा-दारू से लेकर फसल काटने तक की व्यवस्था- यूपी पंचायत चुनाव

 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग। जनभागीदारी और जन आंदोलन पर जोर। महामारी से निपटने के लिए पीएम ने दिए पांच मंत्र- टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, उचित व्यवहार और वैक्सीनेशन। कोविड-19 के कारण महाराष्ट्र में फिर से पाबंदियां लागू। वीकेंड पर लॉकडाउन और रात में लगेगा कर्फ्यू। दिन में भी नहीं जमा हो सकेंगे एक साथ पांच से ज़्यादा लोग। वहीं, एमपी ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से लगती सीमाएं सील कीं। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर बरपा रहा है, वहीं ब्राजील की हालत बेहद खराब और  यहां कब्रिस्तानों में शव दफनाने के लिए जगह कम पड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को कोरोना से जल्द ठीक होने की कामना की है। पिछले साल की तमाम बड़ी घटनाओं को पीछे छोड़कर कोरोना संक्रमण सदी की सबसे बड़ी घटना के तौर पर इतिहास में दर्ज हो गया। इसके प्रकोप से दुनियाभर में हजारों लोगों की जान चली गई ओर लाखों लोग इसके संक्रमण के शिकार हुए। उत्तरप्रदेश में तेजी के साथ करोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 4,164 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार एक बार फिर सख्त हो गई है और प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण के लिए छह अप्रैल को वोटिंग होगी। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में भी कल यानि मंगलवार को वोटिंग होगी।

कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच भारतीय रेलवे आज से अधिक अनारक्षित ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू करने जा रहा है। रेल यात्रियों को और अधिक विकल्प मुहैया कराने के उद्देश्य से रेलवे आज यानि 5 अप्रैल 2021 से 71 अनारक्षित ट्रेन  सेवाएं शुरू करने जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 400 नक्सलियों ने तीन तरफ से घेरकर बोला था हमला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से की बात। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन या खुफिया जानकारी में किसी तरह की कोई विफलता नहीं थी। सिंह ने बताया कि लगभग 25-30 नक्सलियों को भी मार दिया गया.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बीजेपी पर बरसीं सीएम ममता बनर्जी। आरोप लगाया- सेंट्रल एजेंसियों की मदद से विपक्ष को डराया जा रहा। पलटवार में शुभेंदु अधिकारी ने लगाया 900 करोड़ के घोटाले का आरोप। दूसरी ओर, ममता की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब। कहा- नंदीग्राम में टीएमसी के पोलिंग एजेंट को रोकने की बात ग़लत।

गांव की सरकार बनाने के लिये एक-एक पद के लिए आधा दर्जन-दर्जन भर प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोक रखी है। कही-कही तो प्रधान पद के लिए एक दर्जन से भी अधिक प्रत्याशी है। यही वजह है कि प्रत्याशी दिन-रात मतदाताओं की ड्योढ़ी से लेकर खेत खलिहानों तक जाकर मतदाताओं को रिझाने में लगे है। होली के बाद इन दिनों में जहां ग्रामीण अधिकतर गेंहू की कटाई कर गेंहू सुरक्षित घर तक पहुचाने के लिये दिन रात खेत खलिहानों में लगे रहते थे।और गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहता था। इस बार गांव की सरकार बनाने के लिये हो रहे चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिये दावेदार भोर पहर से लेकर कड़ी दोपहरी और आधी रात तक अपने समर्थकों के साथ गांव की गलियों से लेकर खेत खलिहानों में पहुचकर मतदाताओं को रिझाने के लिये हर हथकंडे अपना रहे है। एक पंचायत में एक मतदाता की दुर्घटना में हड्ड़ी टूट गई तो एक प्रत्याशी ने जख्मी को मोहनलालगंज कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर सेवा शुरू कर दी वही दूसरे प्रत्याशी को पता चला तो उसने रातो रात गलत इलाज का हवाला देकर दूसरे निजी अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराकर घर पहुचा दिया।आराम मिलने पर मतदाता भी उसी के गुन गाना शुरू कर दिया। उधर एक प्रधान  प्रत्याशी शाम होते ही खेत खलिहानों में पहुंचकर किसानों की गेंहूं कटाई करने वाले मजदूरों की दारू पार्टी करते नजर रहे है।यही नही एक जिलापंचायत सदस्य के प्रत्याशी ने अपने ट्रैक्टर को अपने क्षेत्र में किसानों की गेंहू की फसल कटाई करने के लिये निःशुल्क चला रखा है।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक गौशाला में भूसे और पुआल में छिपाकर रखी गई शराब की पेटियां बरामद की है, जिसका मूल् 50 लाख रुपये बताया जा रहा है।

यूपी की राजनीति में लम्बे समय से बड़ी हलचल मचाने वाले बाहुबली मुख्तार अंसारी की घर वापसी यानी पंजाब से उत्तर प्रदेश वापसी होगी.

सीतापुर में अश्लील वीडियो बनाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा है। रविवार को महमूदाबाद पुलिस ने गोरखपुर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसे सीतापुर लाया गया है।

बरेली के इस स्कूल के आगे दिल्ली के सरकारी स्कूल की सुंदरता और सुविधाएं भी फेल. देश के पहले कोविड फ्री फाइव स्टार स्कूल के निर्माण का काम तेज हो गया है। डीएम ने जसोली स्कूल को विश्व स्तरीय स्कूल बनाने का बीड़ा उठाया है।

बलरामपुर में मुंडन संस्कार कराने बहराइच जा रहे लोगों से भरी डीसीएम रविवार को उतरौला-डुमरियागंज मार्ग स्थित बजरमुंडा के पास पलट गई। दुर्घटना में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए।

अयोध्या के  नवाबगंज रजबहा में  बुधनाई माइनर के पास एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न शव पानी में उतरता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना आनन फानन पुलिस को दी।

रामनगरी अयाेध्या में एक साधु वेशधारी की ईंट से कूंच कर नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस आराेपी काे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव का पंचायतनामा भरकर पाेस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीता प्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि खेमका जीवनभर विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे।

मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के चलते आज अचानक आग लग गई। इसके बाद अस्पताल में भर्ती 80 लोगों को अन्य अस्पताल में भेजा गया है।

आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए एडीजी अविनाश चंद्र जोन के छह जिलों का दौरा कर चुके हैं। अगले एक सप्ताह में तीन अन्य जिलों का दौरा करने की तैयारी है। एडीजी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को पंचायत चुनाव में खुराफात करने की आशंका पर रेड कार्ड जारी करने के लिये कहा गया है। एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने पंचायत चुनाव की समीक्षा को लेकर संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सभी को निष्पक्ष रहने और निष्पक्ष दिखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह करें। चुनाव को शांतिपूर्ण सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से करायें। एडीजी अगले सप्ताह पीलीभीत, अमरोहा और बिजनौर का दौरा कर पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। पहले चरण में बरेली और रामपुर में चुनाव है। उसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। दूसरे चरण में बदायूं, अमरोहा और बिजनौर में चुनाव है। तीसरे चरण में बदायूं, अमरोहा, बिजनौर तीसरे चरण, पीलीभीत मुरादाबाद चौथे चरण में संभल, शाहजहांपुर में चुनाव की रणभेरी बज रही है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति देखी गई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार के उत्तरी द्वीप पर एक या दो भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। पूर्वी भारत में, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट वर्षा और गरज के साथ वर्षा संभव है। ओडिशा और मिजोरम में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दक्षिणी प्रायद्वीप में केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियाँ संभव हैं। तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है। पश्चिम राजस्थान और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी अगले 24 से 48 घंटों में हीटवेव की स्थिति सकती है।



400 Naxals had ambushed security personnel with heavy gunfire in Chhattisgarh: Sources

Is he god or superhuman: Mamata takes swipe at PM Modi for predicting BJP victory in assembly polls

Centre orders deployment of NDRF teams, helicopters in Uttarakhand to tackle forest fires

Rahul Gandhi condoles loss of lives in Naxal encounter

'Factually incorrect': EC on Mamata's claims about presence of outsiders at Nandigram polling booth

Lockdown fine but Maha govt should help the poor: Fadnavis

Sonia condoles death of jawans in C'garh ambush, says country united in resolve to combat naxalism

TMC goons to land in jail after BJP comes to power in West Bengal: Adityanath

PM Modi reviews COVID-19 situation amid 'alarming rate of growth' in cases, deaths

COVID-19: Weekend lockdown in Maha, stricter curbs from Monday

Waze case: NIA seizes documents suggesting 'bribes' paid to 'govt officials' month wise

"Competition" between 2 Fronts over scams, says Sitharaman

Kejriwal reiterates support to farmers' protest in Jind

Maoist attack: Shah cuts short Assam visit, returns to Delhi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर