अपने दम पर पंचायत चुनाव कराने की कवायद में जुटी U P पुलिस

 


देश में कोरोना हुआ बेकाबू। नहीं थम रही है कोरोना की रफ्तार। पिछले 24 घंटे में 92 हजार से अधिक लोग हुए संक्रमित। 514 लोगों की हुई मौत। पहली लहर के पीक से महज 5 हजार काफासला। अकेले महाराष्ट्र से आए 50 हजार नए मामले। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हेल्थकेयर वर्कर्स के नए रजिस्ट्रेशन पर रोक। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार- इस कैटेगरी में कई ऐसे लोग भी टीकाकरण के लिए अपना नाम दे रहे थे, जो पात्र नहीं हैं। कोविन पोर्टल पर 45 साल से अधिक उम्र वालों का जारी रहेगा रजिस्ट्रेशन। यहां कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 29,53,523 हो गए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 55,656 हो गई है. कोविड-19 टीकों की कुल 7.44 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 89,53,552 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई है और 53,06,671 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को हमला करने वाले पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव ने लोकप्रियता पाने के लिए यह हमला किया था।

 ओडिशा विधानसभा में शनिवार को जमकर हुआ बवाल। स्पीकर की ओर फेंके गए चप्पल और माइक्रोफोन। 3 बीजेपी विधायक निलंबित। बीजेपी ने स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप। कहा- हमारी बात सुने बिना ही विधायकों को किया गया सस्पेंड।

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद मुंबई में होगा आईपीएल मैचों का आयोजन। बीसीसीआई ने कहा- इतने कम समय में वैकल्पिक मैदान पर 'बायो बबल' बनाना मुमकिन नहीं। वानखेड़े स्टेडियम के 8 स्टाफ के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आयोजन को लेकर उठ रहे हैं सवाल।

कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगा रहा है मुंबई एयरपोर्ट। DGCA ने नियम मानने वाले पैसेंजर्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का दिया था निर्देश।

5 अप्रैल को नए कृषि कानून से जुड़े मामले पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट। 6 अप्रैल को बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में होगा मतदान। 9 अप्रैल को आईपीएल की होगी शुरुआत।

ममता बनर्जी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की ख़बरों पर पीएम नरेंद्र मोदी का तंज। पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में बोले- बनारस में ममता को मिलेंगे तिलक और चोटी वाले। यहां जय श्रीराम के नारे से चिढ़ती हैं। वहां उनको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा। असम में तीसरे चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा। अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी ने कहा कि कम्यूनिज्म और सेक्यूलरिज्म के खेल में देश का बहुत नुकसान हुआ है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का लगाया आरोप। बोलीं- मैं ब्राह्मण हूं, मेरे घर में अनुसूचित जाति की महिला बनाती है खाना। उधर, कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी की चुनाव आयोग से की शिकायत। अदाकारा और कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही कौशानी मुखर्जी शनिवार को विवादों में घिर गईं। उनका एक कथित वीडियो सामने आया जिसमें वह यह कहते हुए नजर आईं कि घर पर मां, बहन हैं तो वोट देने से पहले कृपया एक बार सोच लें।

तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देने वाली 6 महिलाओं में शामिल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की आतिया सबरी को एक और कामयाबी मिली है। कोर्ट ने उन्हें गुजाराभत्ता देने का आदेश शौहर को दिया है। पीएम मोदी को कहा- शुक्रिया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़। पांच जवान शहीद, तीन नक्सली भी मारे गए। 10 दिनों में दूसरी वारदात। 23 मार्च को नक्सलियों ने घात लगाकर किया था आईईडी ब्लास्ट। उस हमले में भी शहीद हुए थे पांच जवान।

एंटीलिया केस और मनसुख मर्डर मामले में मुंबई पुलिस के सस्पेंड API सचिन वाझे की एनआईए कस्टडी स्पेशल कोर्ट ने सात अप्रैल तक बढ़ाई। अदालत ने जांच एजेंसी से मांगी है वाझे की स्वास्थ्य रिपोर्ट। वहीं, एजेंसी ने कोर्ट को दी वाझे के लॉकर की जानकारी।

आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को झटका। ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव। सीएसके की कंटेंट टीम का एक सदस्य भी कोविड की चपेट में आया। बीसीसीआई ने साफ़ किया, नहीं बदले जाएंगे वेन्यू।

यूपी में अंग्रेजी शराब के दाम में 15 से 20 फीसदी का इजाफा। वहीं, 10 से 20 रुपये तक कम हुई बीयर की कीमत। अब 21 साल से कम उम्र का व्यक्ति नहीं खरीद सकेगा शराब।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी खरीद जेम पोर्टल से अनिवार्य कर प्रदेश में सरकारी खरीद में होने वाले भ्रष्टाचार पर पूरी तरह रोक लगा दिया है।  गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा समेत अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश देश में जेम पोर्टल से खरीदारी करने में नंबर वन बन गया है। जेम से खरीदारी में गुणवत्ता, पारदर्शिता तथा मितव्ययिता को तरजीह दी गई है। प्रदेश के सरकारी विभागों ने चार साल में 9442 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी पोर्टल के माध्यम से की है। सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने विभागों में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का आदेश दिया था। जेम पोर्टल को प्रभावी रूप से क्रियाशील करने और विभागीय खरीदारी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके कारण आज जेम पोर्टल से खरीदारी में उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर है। दूसरे नंबर पर गुजरात, तीसरे पर दिल्ली, चौथे पर मध्य प्रदेश, पांचवें पर महाराष्ट्र, छठे पर बिहार, सातवें पर छत्तीसगढ़, आठवें पर उड़ीसा, नौवें पर जम्मू कश्मीर और दसवें नंबर पर आंध्र प्रदेश है। इस समय प्रदेश में जेम पोर्टल पर निजी क्षेत्र के 1,23,697 विक्रेता हैं। इसमें 58,725 सूक्ष्म और लघु उद्यमी भी शामिल हैं। इनसे सवा दो लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिला है।  एमएसएमई के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कहना है कि जेम पोर्टल के माध्यम से सरकारी खरीद होने से भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। विभागीय खरीदारी में गुणवत्ता, पारदर्शिता आई है। इस समय पोर्टल पर 12,232 सरकारी खरीदारऔर एक लाख 23 हजार 697 विक्रेता हैं।

CBSE ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया परीक्षापोर्टल। इस पर मई में होने वाले एग्जाम से जुड़े सभी सवालों का मिलेगा जवाब। शिकायतों का निस्तारण भी होगा।

इराक में एक बच्चे का जन्म तीन लिंगों के साथ हुआ है। चिकित्सा इतिहास में ये पहली बार हुआ है। ये मामला इराक के डुहोक क्षेत्र का है। तीन महीने के बच्चे को उसके माता-पिता द्वारा अस्पताल लाया गया क्योंकि उसे अंडकोश में सूजन थी। जब डॉक्टरों ने जांच की, तो पता चला कि उसके दो और लिंग उभर रहे हैं।

इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद हो गया है। इस टिप्पणी पर  AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान ने तीखा हमला किया है। इस्लाम पैगंबर पर टिप्पणी से भड़के अमानतुल्लाह बोले- नरसिंहानंद की जुबान और गर्दन काट देनी चाहिए!

हमारे पड़ोसी देश म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्तापलट के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सेना की सख्त कार्रवाई भी जारी है। 2 महीनों में वहां सैन्य कार्रवाई में 550 नागरिकों की जान जा चुकी है। म्यांमार के एक मानवाधिकार समूह 'असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स' ने बताया है कि मृतकों में 46 बच्चे हैं। करीब 2,751 लोगों को हिरासत में लिया गया या सजा दी गई है।

लखनऊ में काकोरी स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। दरअसल मुजफ्फरपुर जा रही है सप्तक्रांति एक्सप्रेस की कपलिंग टूट जाने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।

अपने दम पर पंचायत चुनाव कराने की कवायद में जुटी प्रदेश पुलिससी-प्लानऐप को फिर अपनाहथियारबनाएगी। लोकसभा चुनाव में यह आजमाया भी जा चुका है। यह अफवाहों से लड़ने में बेहद कारगर रहा था। इसके जरिए अब लगभग 10 लाख लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने का इंतजाम हो चुका है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर डीजीपी मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से इस ऐप के जरिए भेजे जाने वाले संदेशों की निगरानी की जाएगी। इस ऐप के जरिए पुलिस उन इलाकों के लोगों तक एसएमएस के जरिए सही तथ्य तत्काल पहुंचाने में सफल होगी, जिन इलाकों में अफवाहों के कारण माहौल तनावपूर्ण होगा। चुनाव के समय अक्सर अफवाहों के कारण ही माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। इसके अलावा पुलिस चुनाव से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देशों के बारे में भी संदेश प्रसारित कर सकेगी। इस ऐप में गांवों-कस्बों में पुलिस की ओर से बनाए गए 10-10 संभ्रात लोगों के समूह (एस-10) के लोगों के फोन नंबर फीड किए गए हैं। इसे डीजीपी और यूपी 112 के कंट्रोल रूम से भी जोड़ा गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। कम्युनिकेशन प्लान (सी-प्लान) ऐप को कम्युनिटी पुलिसिंग के उद्देश्य से भी बनाया गया है। इसके जरिए फीडबैक लेने की व्यवस्था भी है। किसी घटना की वास्तविकता का पता करने के बाद उसके मुताबिकरिस्पांसदिया जाता है।

मुख्तार अंसारी को जेल से मोहाली कोर्ट तक ले जाने वाली यूपी के नंबर की एम्बुलेंस के मामले की जांच के लिए योगी सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि  भाजपा की नीयत और नीति युवा विरोधी है। रोजगार जैसे गम्भीर विषय को भी भाजपा ने मजाक बना रखा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर मध्यम से भारी वर्षा हुई और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। असम के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा की गतिविधियाँ दर्ज की गईं। हीटवेव की स्थिति उत्तरी तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और रायलसीमा पर एक या दो स्थानों पर हुई। अगले 24 घंटों के दौरान तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद स्पेल की तीव्रता और प्रसार बढ़ने की उम्मीद है।जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर ऊपरी बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को मौसम गतिविधि की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद है। 5 और 6 अप्रैल को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं। सौराष्ट्र कच्छ, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति की उम्मीद है।



Mamata calling BJP leaders outsiders insult to Netaji: Modi

Sangh teaches to attack, non-violent satyagraha makes farmers fearless: Rahul

Former J-K CM Farooq Abdullah, who recently tested COVID-19 positive, hospitalised for better care

EC bans crowded finale of open campaigning in Kerala ahead of April 6 polls

Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Shopian district

Delhi records over 3500 COVID-19 cases for second day in row, 10 deaths

No trade with India under current circumstances: Pak PM Khan

Modi's speeches in Pondy didn't mention statehood: Stalin

NIA custody of police officer Sachin Waze extended till April 7

Assam polls: EC transfers Himanta's cop brother from Goalpara

Maha may divert all oxygen supply for medical use: Thackeray

Delhi Capitals player Axar Patel tests positive for COVID-19

EC seems to have torn the page of impartiality: Priyanka

Delhi Dy CM Sisodia gets COVID vaccine shot

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी