कोरोना की दूसरी लहर अब गांवों की तरफ
बिहार ने 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया।
महाराष्ट्र में भी एक जून तक पाबंदियां लागू। देश में पिछले 24 घंटे में आए हैं तीन
लाख 62 हज़ार से ज़्यादा नए मामले। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी 18 और 20 मई को उन 100
ज़िलों के डीएम के साथ बैठक करेंगे, जहां हैं कोविड के अधिक केस। झारखंड में 27 मई
तक बढ़ा लॉकडाउन। 16 मई से और सख्त होंगी पाबंदियां।
सरकार ने कोविशील्ड
की दोनों
डोज के
बीच के
अंतराल को
6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर
दिया है।
स्वास्थय मंत्रालय
ने जानकारी
दी कि
डॉ. एन
के अरोड़ा
के नेतृत्व
में कोविड
कार्य समूह
ने कोविशील्ड
टीके की
पहली खुराक
और दूसरी
खुराक के
बीच के
अंतर को
6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने
की सिफारिश
की है।
ऐसे में जब
राज्य कोरोना
वायरस के
टीकों की
कमी से
जूझ रहे
हैं, केंद्र
ने बृहस्पतिवार
को कहा
कि अगस्त
से दिसंबर
के बीच
पांच महीनों
में देश
में 216
करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध
कराई जाएंगी,
जो पूरी
आबादी का
टीकाकरण करने
के लिए
पर्याप्त हैं।
केंद्र ने
यह भी
कहा कि
रूस का
कोविड-19 रोधी
टीका स्पुतनिक
V अगले सप्ताह
तक उपलब्ध
होने की
संभावना है।
कोविड-19 टीकाकरण को लेकर केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है। एक ओर जहां पुरी का आरोप है कि कांग्रेस नेता टीका लगवाने को लेकर लोगों के मन में संदेह पैदा कर रहे हैं वहीं थरूर ने पलटवार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार विपक्ष पर उंगली उठाने के बजाए नीति की विफलता की जिम्मेदारी कब लेगी।
इजरायल और फलस्तीन
के बीच
जारी टकराव
भीषण रूप
लेता जा
रहा है।
दोनों देशों
के बीच
पिछले सोमवार
से जारी
हमलों में
अब तक
गाजा में
65 लोगों और
इजरायल में
7 के मारे
जाने की
खबर है।
ईद के दिन बम धमाकों के बीच खुली गाजा के लोगों की नींद, भीषण रूप ले रहा इजरायल-फलस्तीन
का टकराव.
G-7 सम्मेलन में
डिजिटल तरीके
से हिस्सा ले
सकते हैं
PM मोदी, जॉनसन
ने किया
था आमंत्रित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोविड-19 के
अधिक मामलों
वाले 46 जिलों
के जिलाधिकारियों
के साथ
18 मई को
संवाद करेंगे,
उसके बाद
54 के साथ
20 मई को
संवाद करेंगे।
PM मोदी, बैठक
में मुख्यमंत्री
भी रहेंगे
मौजूद.
पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री
किसान सम्मान
निधि की
8वीं किस्त
जारी करने
जा रहे
हैं। इस
मौके पर
शुक्रवार को
पीएम किसान
स्कीम के
लाभार्थियों के साथ बातचीत भी
करेंगे।
कोरोना वायरस से
लड़ने के
लिए मास्क
सबसे कारगर
चीज बताई
गई है।
कोविड 19 के
खिलाफ मास्क
का उपयोग
सबसे ज्यादा
जरूरी बताया
गया है।
कोरोना की
दूसरी लहर
के दौरान
विशेषज्ञों ने कहा कि लोग
घरों में
भी मास्क
में रहें
और बाहर
2-2 मास्क का उपयोग करें।
कोरोना महामारी के
दौर में
सिविल सर्विसेज
प्री एग्जाम
2021 को टाल
दिया गया
है। यह
परीक्षा 27 जून 2021 को होनी थी।
लेकिन अब
इसे 10 अक्टूबर
2021 को कराया
जाएगा।
भारत बायोटेक की
कोवैक्सीन को बच्चों पर दूसरे/तीसरे चरण
के ट्रायल
को मंजूरी
मिल गई
है। डीसीजीआई
के इस
फैसले को
बेहद अहम
बताया जा
रहा है।
आयुवर्ग के
लिए कोवैक्सीन
के सेकेंड-थर्ड फेज
ट्रायल की
मंजूरी.
कोरोना से उबरने
के बाद
भी लोग
अलग तरह
की परेशानी
का जिक्र
कर रहे
हैं। एक
ताजा शोध
के मुताबिक
पुरुषों के
जननांगों में
कोरोना वायरस
घर बना
रहे हैं
और उसकी
वजह से
पुरुष इरेक्टाइल
डिस्फंक्शन का सामना कर रहे
हैं।
केंद्र सरकार के
सेंट्रल विस्टा
प्रोजेक्ट पर विवाद के बीच
छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर
में राजभवन
और सीएम
आवास के
निर्माण का
काम रोका।
सारे टेंडर
कैंसल। दूसरी
ओर, सुप्रीम
कोर्ट का
निर्देश- एनसीआर
में प्रवासी
मजदूरों के
लिए चलाई
जाए सार्वजनिक
रसोई।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर
रमेश पवार
बने महिला
क्रिकेट टीम
के कोच।
इससे पहले
भी पवार
यह भूमिका
निभा चुके
हैं। उनके
अंडर में
ही टीम
2018 के टी-20
विश्व कप
में सेमीफाइनल
तक पहुंची
थी। सीनियर
खिलाड़ी मिताली
राज को
टीम में
नहीं लेने
पर हुए
विवाद के
बाद पवार
को हटना
पड़ा था।
अमरोहा ज़िले के
बछरायूं कस्बे
में बने
सीएचसी की बंद
पड़ी इमारत
को तुरंत
झाड़-पोंछ
कर साफ
किया गया
और वहाँ
30 बिस्तर लगाए गए. जिलाधिकारी उमेश
मिश्रा अपनी
टीम के
साथ ऑक्सीजन
कंसंट्रेटर लेकर पहुंचे और हेल्थ
स्टाफ को
तुरंत मरीजों
को भर्ती
करने का
निर्देश दिया.
ग्रामीण क्षेत्र
में स्थित
इस सीएचसी
की नई
बनी इमारत
बिना इस्तेमाल
के ही
पुरानी हो
रही थी.
अब महामारी
के दौर
में जिला
प्रशासन ने
रूरल हेल्थ
नेक्टिविटी को मजबूत करने के
लिए आपात
स्थिति में
इसे चालू
किया है.
प्रशासन यहां
70 बेड और
लगाने जा
रहा है.
कोरोना की
दूसरी लहर
अब गांवों
की तरफ
बढ़ गई
है. उत्तर
प्रदेश में
हुए पंचायत
चुनावों ने
संक्रमण को
और बढ़ाने
का काम
किया है.
ऐसे में
प्रशासन के
सामने ग्रामीण
क्षेत्रों में संक्रमण रोकने और
यहां स्वास्थ्य
सेवाएं पहुंचाने
की मुश्किल
चुनौती है.
इस मुश्किल
वक्त में
उत्तर प्रदेश
सरकार ने
बीते साल
लाई गई
अपनी 'ट्रेस,
टेस्ट, ट्रैक
एंड ट्रीट'
की नीति
को फिर
से लागू
किया गया
है. इसके
अंतर्गत स्वास्थ्य
विभाग की
टीमें गांव-गांव पहुंचकर
लक्षण वाले
लोगों का
टेस्ट करती
हैं और
जरूरत पड़ने
पर उन्हें
अस्पतालों में भर्ती कराती हैं.
दरअसल, पिछले
साल यूपी
सरकार ने
गांव-गांव
में संक्रमण
का पता
लगाने के
लिए नर्सिंग
स्टाफ़ और
मेडिकल स्टाफ़
की टीमें
बनाईं थीं.
गांव के
लोगों को
भी इसमें
शामिल गिया
गया था.
इन्हें ही
निगरानी समिति
कहा गया
था. विश्व
स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल
ही में
अपनी एक
रिपोर्ट में
इन निगरानी
समितियों के
कारगर होने
का जिक्र
किया है.
उत्तर प्रदेश
के अपर
मुख्य सचिव
नवनीत सहगल
के मुताबिक़
इन टीमों
को फिर
से एक्टीवेट
कर दिया
गया है
और 5 मई
के बाद
से ये
गांव-गांव
पहुंच कर
संक्रमण की
स्थिति का
जायजा ले
रही हैं.
नवनीत सहगल
कहते हैं,
"उत्तर प्रदेश में 97 हज़ार से
अधिक रेवेन्यू
विलेज हैं
जहां सर्विलेंस
समितियां बनाई
गई थीं.
ये सेटअप
हमारे पास
पहले से
था. पहली
लहर के
दौरान कोरोना
संक्रमण अधिकतर
शहरों तक
सीमित था.
तब भी
हमने गांवों
में निगरानी
की थी
लेकिन घर-घर निगरानी
का अभियान
बहुत आक्रामकता
से नहीं
चलाया था."
सहगल कहते
हैं, "पिछली बार प्रवासी भी
एक साथ
ही लौटे
थे तो
उन्हें बाहर
आइसोलेट रखा
गया था.
लेकिन इस
बार अलग-अलग समय
पर लोग
गांवों की
तरफ लौटे
हैं जिससे
संक्रमण का
ख़तरा और
बढ़ गया
है इसलिए
इस बार
घर-घर
पहुंचकर जांच
करने का
अभियान अधिक
आक्रामकता के साथ चलाया जा
रहा है."
निगरानी समिति
में एक
नर्स और
गांव की
एक आशा
वर्कर होती
है. इस
टीम को
ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर दिए
गए हैं.
ये गांवों
में घर-घर पहुंचकर
लोगों के
स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा
लेती हैं
और किसी
में लक्षण
दिखाई देने
पर इसकी
सूचना स्वास्थ्य
विभाग को
देती हैं.
नवनीत सहगल
के मुताबिक
लक्षण वाले
लोगों के
घर पर
ही टेस्ट
करने के
लिए प्रदेश
में पांच
हज़ार रैपिड
रिस्पॉन्स टीमें (आरआरटी) बनाई गई
हैं जिनके
पास एंटीजन
टेस्ट की
किट होती
है. ज़रूरत
पड़ने पर
ये आरटीपीसीआर
टेस्ट भी
करते हैं.
नवनीत सहगल
दावा करते
हैं कि
इन टीमों
ने बुधवार
तक यूपी
में तीस
लाख 31 हज़ार
274 घरों तक
पहुंच कर
लोगों के
स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा
लिया है.
सहगल के
मुताबिक़, इस अभियान के दौरान
निगरानी टीमों
को चार
लाख चौबीस
हज़ार लक्षणयुक्त
लोग मिले
हैं. जिनमें
किसी को
खांसी थी,
किसी को
बुखार था.
जिन लोगों
में अधिक
लक्षण दिखाई
दे रहे
थे उनमें
एक लाख
81 हज़ार से
अधिक एंटीजन
टेस्ट किए
गए जिनमें
5262 लोग पॉजिटिव
पाए गए.
उत्तर प्रदेश
सरकार ने
ज़िला स्तर
पर मेडिकल
किटें बनाई
हैं जिसमें
पैरासिटामॉल और एरिथ्रोमाइसिन जैसी दवाएं
हैं.
उमेश मिश्रा कहते हैं, "गांव-गांव में
मेडिकल किट
बंटवाने में
जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया
जा रहा
है. कुछ
स्वयंसेवी संगठन अपने स्तर पर
ये किटें
तैयार करके
भी बांट
रहे हैं.
हमारा मकसद
है कि
बीमार व्यक्ति
को तुरंत
मेडिकल सहायता
मिले. जिन
लोगों को
अस्पताल में
भर्ती कराने
की जरूरत
है उनके
लिए बेड
तैयार किए
जा रहे
हैं. हमने
ग्रामीण क्षेत्र
में कई
जगह तीस-तीस बेड
के अस्पताल
तैयार किए
हैं. इसमें
स्थानीय स्तर
पर भी
सहयोग लिया
गया है."
प्रधान कहते
हैं, "दवाइयों के पैकेट ब्लॉक
में पहुंचे
तो हैं
लेकिन अभी
गांव में
बाँटे नहीं
गए हैं.
हमारे क्षेत्र
में अभी
बुखार या
बीमार होने
की ज्यादा
रिपोर्टों तो नहीं हैं लेकिन
कई लोगों
का देहांत
हुआ है.
मैं ऐसे
कई लोगों
को जानता
हूं जो
अचानक बीमार
हुए और
मर गए.
इनके टेस्ट
तो नहीं
करवाए गए
थे लेकिन
माना जा
रहा है
कि ये
मौतें कोरोना
से ही
हुई हैं."
वहीं, बहराइच
के रहने
वाले फ़ैज़-उल-हसन
के मुताबिक़
पंचांभा हिसामपुर
गांव में
कई लोग
बीमार हैं
लेकिन स्वास्थ्य
विभाग की
कोई टीम
यहां नहीं
पहुंची है.
हरदोई के
रहने वाले
महादेव पांडे
के मुताबिक़
उनके गांव
में जिन
लोगों ने
टीका लगवाया
है उनकी
तबियत ठीक
है. आशा
वर्कर गांव
में टीकाकरण
में लोगों
की मदद
कर रही
हैं.
ये डॉक्टर स्वयं
इतने डरे
हुए थे
कि कोविड
वॉर्ड में
जाने तक
को तैयार
नहीं थे.
जब ये
जानकारी जिलाधिकारी
को दी
गई तो
उनका कहना
था, "हम हर स्तर पर
मेडिकल स्टाफ़
की कमी
का सामना
कर रहे
हैं इसलिए
हम स्थानीय
डॉक्टरों को
शामिल करने
की योजना
बना रहे
हैं. कुछ
को कम
समय के
लिए कॉन्ट्रैक्ट
दिया जाएगा."
यूपी सरकार
ने अब
एमबीबीएस के
अंतिम वर्ष
के छात्रों
को भी
ड्यूटी पर
लगाया है
और इसके
बदले उन्हें
इंसेटिव भी
दिया जा
रहा है.
रिटायर्ड डॉक्टरों
को भी
काम पर
बुलाया गया
है. राज्य
के अपर
मुख्य सचिव
नवनीत सहगल
दावा करते
हैं कि
बीते तीन
दिनों में
ही इस
तरह से
430 से अधिक
मेडिकल स्टाफ़
भर्ती किए
गए हैं
और उन्हें
काम पर
भी लगा
दिया गया
है. अब
हम रोज़ाना
डेढ़ लाख
आरटीपीसीआर टेस्ट कर सकते हैं."
"हमारे पास एक लाख बेड
पहले से
उपलब्ध थे
लेकिन इस
लहर में
ऑक्सीजन बेड
की जरूरत
पड़ रही
है. अब
हमारे पास
लगभग 75 हज़ार
ऑक्सीजन बेड
हैं और
बीस हज़ार
से अधिक
आईसीयू बेड
हैं." यूपी में ग्रामीण क्षेत्रों
में संक्रमण
बढ़ा है,
सरकार को
इससे निबटने
के लिए
और अधिक
प्रयास करने
होंगे और
ग्रामीण क्षेत्रों
में मेडिकल
इंफ्रास्ट्रक्चर मज़बूत करना होगा.
QUAD के जरिए अमेरिका
की चीन
को घेरने
की तैयारी,
ऑस्ट्रेलिया को दिया पूरा समर्थन
आज केपी ओली
नेपाल के
प्रधानमंत्री के रूप में शपथ
लेंगे. नेपाली कांग्रेस तथा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी
(माओवाद मध्य) का विपक्षी गठबंधन अगली सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल करने में नाकाम
रहा है, ऐसे में केपी शर्मा ओली के एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता
साफ हो गया है।
लख़नऊ में कोरोना
संक्रमण के
बाद ब्लैक
फंगस से
मरीज की
मौत का
पहला मामला
CM योगी के गौतमबुद्धनगर
आने की
आहट, शहर
से गांव
तक अफसरों
का तूफानी
दौरा
2022 के विधानसभा चुनावों
को ध्यान
में रखते
हुए EC ने
किया कोर
कमेटी का
गठन
ईद-उल-फितर:
कोरोना के
बीच दारुल
उलूम की
अपील, इमाम
सहित पांच
लोग ही
अदा करें
नमाज.
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को
दिल्ली एनसीआर में कोरोना महामारी के कारण फंसे मजदूरों को अनाज मुहैया कराने, कम्युनिटी
किचन खोलने और घर लौटने के लिए इच्छुक लोगों के लिए इंतजाम करने का निर्देश दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने गुरुवार
को टाइम्स
समूह की
अध्यक्ष इंदु
जैन के
निधन पर
शोक जताया
और कहा
कि सामुदायिक
सेवा के
क्षेत्र में
उनके द्वारा
किए गए
पहल, भारत
की प्रगति
को लेकर
उनके जज्बे
और संस्कृति
के प्रति
गहरी दिलचस्पी
के लिए
उन्हें याद
किया जाएगा।
उन्होंने ट्वीट
कर कहा,
टाइम्स समूह
की अध्यक्ष
इंदु जैन
के निधन
से दुखी
हूं। सामुदायिक
सेवा के
क्षेत्र में
उनके द्वारा
उठाए गए
कदमों, भारत
की प्रगति
को लेकर
उनके जज्बे
और संस्कृति
के प्रति
गहरी दिलचस्पी
के लिए
उन्हें याद
किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने इंदु जैन के
साथ अपने
संवाद के
अवसरों को
याद किया
और परिजन
के प्रति
संवेदना व्यक्त
की।इंदु जैन
का गुरुवार
को 84 वर्ष
की आयु
में निधन
हो गया।
टाइम्स समूह
के सूत्रों
ने बताया
कि कोरोनावायरस
संक्रमण से
उत्पन्न जटिलताओं
के कारण
उनका निधन
हो गया।
उन्हें 2016 में देश के तीसरे
सबसे बड़े
नागरिक सम्मान
'पद्म विभूषण'
से सम्मानित
किया गया
था।
असम के नगांव
जिले में
जंगल में
आकाशीय बिजली
गिरने से
18 हाथियों की मौत हो गई।
वन विभाग
के एक
वरिष्ठ अधिकारी
ने इस
बारे में
बताया।
भारत और पाकिस्तान
की सेनाओं
ने ईद-उल-फितर
के उपलक्ष्य
में नियंत्रण
रेखा (एलओसी)
पर जम्मू
कश्मीर के
कुपवाड़ा और
उरी सेक्टरों
में गुरुवार
को एक-दूसरे को
मिठाई भेंट
की।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, लक्षद्वीप
के ऊपर
भारी से
अति भारी
बारिश हुई।
केरल और
दक्षिणी कर्नाटका
के तटों
के साथ-साथ लक्षद्वीप
और कोमोरिन
का समुद्र
बहुत उग्र
बना हुआ
है तथा
हवाएं भी
काफी वेग
के साथ
चल रही
हैं। ओडिशा,
पश्चिम बंगाल,
असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश,
मिजोरम, बिहार
के कुछ
हिस्सों, उत्तर
प्रदेश, केरल,
हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
1-2 स्थानों पर भारी बारिश हुई।
छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब,
दक्षिण तटीय
और दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
स्थानों पर
तेज बारिश
हुई। दिल्ली,
उत्तर और
पूर्व मध्य
प्रदेश, तेलंगाना,
आंतरिक कर्नाटक,
रायलसीमा और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश के
साथ 1-2 मध्यम
बारिश की
गतिविधियां देखी गई। अगले 24 घंटों
के दौरान,
लक्षद्वीप के ऊपर भारी से
अति भारी
बारिश की
संभावना है।
केरल, कर्नाटक
के दक्षिणी
तट, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, असम,
मेघालय, मिजोरम,
त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश के कुछ
हिस्सों, नागालैंड,
गंगीय पश्चिम
बंगाल और
ओडिशा के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी वर्षा
संभव है।
पश्चिमी हिमालय,
पंजाब के
कुछ हिस्सों,
हरियाणा, उत्तर
प्रदेश, बिहार,
झारखंड, छत्तीसगढ़,
तटीय आंध्र
प्रदेश, दक्षिण
कोंकण और
गोवा, आंतरिक
कर्नाटक के
कुछ हिस्सों
और तेलंगाना
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
की संभावना
है। तमिलनाडु,
मध्य महाराष्ट्र,
राजस्थान के
कुछ हिस्सों,
दिल्ली और
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें संभव
हैं।
AMU deaths: Adityanath visits university to review COVID-19
situation
PNB scam: Court issues show cause notice to Nirav Modi
Delhi court denies bail to Navneet Kalra in oxygen
concentrator black marketing case
French embassy procured Moderna vaccine sans nod to it:
Malik
50 employees of Bharat Biotech test COVID-19 positive; Joint
MD's tweet draws bouquets and brickbats
Bharat Biotech's Covaxin approved for phase 2/3 trials on
children
UPSC postpones June 27 civil services preliminary exam; to
be held on Oct 10
PM missing along with vaccines, oxygen, medicines: Rahul
Ten states account for over 72 per cent of new COVID-19
cases
PIL in Delhi HC seeking compensation for deaths due to lack
of oxygen, COVID-19
COVID-19:India logs 3.62 lakh new cases, 4,120 fresh
fatalities
Govt panel suggests increasing gap between two doses of
Covishield
Make GST zero for COVID-19 vaccines, drugs: TN CM tells Modi
Out of Covaxin, Delhi govt urges Serum Institute to 'come to
rescue' & provide Covishield
India received USD83 billion in remittances in 2020: World
Bank report
calls for 'solution' to Israel-Palestine conflict
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें