भूमि क्षरण ने दुनिया के दो-तिहाई हिस्से को प्रभावित किया
देश के बंटवारे को इतिहास की
सबसे दुखद घटनाओं में शुमार किया जाता है। यह सिर्फ दो मुल्कों का नहीं बल्कि घरों
का, परिवारों का, रिश्तों का और भावनाओं का बंटवारा था। रातोरात लोगों की तकदीर बदल
गई। देश के इतिहास की सबसे दुखद घटना को मंजूरी, भारत का विभाजन हुआ था आज ही के दिन.
एलजेपी नेता चिराग
पासवान का
अंतिम दांव
भी फेल।
अपनी मां
को एलजेपी
अध्यक्ष बनाने
का प्रस्ताव
लेकर चाचा
पशुपति से
मिलने पहुंचे
थे चिराग।
नहीं हो
सकी मुलाकात।
बागी सांसदों
ने पारस
को चुना
नेता, लोकसभा
स्पीकर से
भी मिले।
पशुपति पारस बने LJP संसदीय
दल के
नेता, लोकसभा
अध्यक्ष ओम
बिड़ला ने
दी मान्यता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने सोमवार
को कहा
कि भारत
26 लाख हेक्टेयर
क्षरण भूमि
को वर्ष
2030 तक बहाल
करने को
लेकर कार्य
कर रहा
है और
वह विकासशील
देशों के
साथ उसकी
रणनीति में
सहयोग कर
रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भूमि
क्षरण ने
दुनिया के
दो-तिहाई
हिस्से को
प्रभावित किया
और यदि
इस पर
ध्यान नहीं
दिया गया
तो यह
समाजों, अर्थव्यवस्थाओं,
खाद्य सुरक्षा,
स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता
व सुरक्षा
की नींव
को कमजोर
कर देगा।
प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र में ‘मरुस्थलीकरण,
भूमि क्षरण
और सूखे’
के बारे
में उच्च
स्तरीय संवाद
को डिजिटल
माध्यम से
संबोधित कर
रहे थे।
उन्होंने मरुस्थलीकरण
से निपटने
में संयुक्त
राष्ट्र सम्मेलन
(यूएनसीसीडी) के सभी पक्षों के
14वें सत्र
के अध्यक्ष
के रूप
में प्रारंभिक
सत्र को
संबोधित किया। उन्होंने
कहा कि
भूमि जीवन
और आजीविका
के लिए
मूलभूत अंग
है और
सभी को
इसे समझने
की जरूरत
है। उन्होंने
कहा कि
दुखद है
कि भूमि
क्षरण ने
आज दुनिया
के दो-तिहाई हिस्से
को प्रभावित
किया है।
अगर इस
पर ध्यान
नहीं दिया
गया तो
यह हमारे
समाजों, अर्थव्यवस्थाओं,
खाद्य सुरक्षा,
स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता
व सुरक्षा
की नींव
को कमजोर
कर देगा।
उन्होंने कहा
कि इसलिए
हमें भूमि
और इसके
संसाधनों पर
भयंकर दबाव
को कम
करना होगा।
अभी आगे
बहुत कुछ
किया जाना
बाकी है।
हम साथ
मिलकर इसे
कर सकते
हैं। प्रधानमंत्री
ने कहा
कि भारत
में भूमि
को हमेशा
से महत्व
दिया जाता
रहा है
और इसे
लोग अपनी
माता भी
मानते हैं।
वर्ष 2019 के दिल्ली घोषणापत्र का
उल्लेख करते
हुए उन्होंने
कहा कि
भारत ने
भूमि क्षरण
को अंतरराष्ट्रीय
मंचों पर
मुद्दा बनाया
है जो
भूमि की
बेहतर पहुंच
और प्रबंधन
का आह्वान
करता है।
उन्होंने कहा
कि भारत
में पिछले
10 सालों में
जंगल क्षेत्र
में 30 लाख
हेक्टेयर की
वृद्धि हुई
है। इसने
देश के
पूरे क्षेत्र
का लगभग
एक चौथाई
हिस्सा संयुक्त
वन क्षेत्र
के रूप
में बढ़ाया
है। उन्होंने
कहा कि
भूमि क्षरण
तटस्थता को
लेकर अपनी
राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के रास्ते पर
हम हैं।
हम 2.6 करोड़
हेक्टेयर भूमि
क्षरण को
2030 तक बहाल
करने को
लेकर कार्य
कर रहे
हैं। उल्लेखनीय
है कि
इस उच्चस्तरीय
संवाद में
मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखे
से निपटने
में किए
गए प्रयासों
में हुई
प्रगति का
आकलन किया
जाना है।
साथ ही
इसमें मरुस्थलीकरण
के खिलाफ
संघर्ष करने
और पारिस्थितिकी
तंत्र को
पुनर्जीवित करने के बारे में
संयुक्त राष्ट्र
की कार्ययोजना
भी तैयार
की जाएगी।
बीजेपी नेता शुभेंदु
अधिकारी ने
बंगाल में
चुनावी नतीजे
आने के
बाद हुई
हिंसा पर
राज्यपाल जगदीप
धनखड़ को
सौंपा ज्ञापन।
सत्ताधारी दल टीएमसी पर लगाया
मारपीट का
आरोप। राज्यपाल
ने कहा-
बंगाल में
खतरे में
लोकतंत्र, हर कोई दशहत में।
अडानी को
लगी बड़ी
चोट
अरबपति कारोबारी गौतम
अडानी की
6 लिस्टेड कंपनियों के शेयर में
22 फीसदी तक
गिरावट। सेबी
ने कथित
तौर पर
अडानी ग्रुप
की कंपनियों
में 3 फर्जी
विदेशी निवेशक
पकड़े। इस
खबर के
बाद तेजी
से गिरे
कंपनियों के
शेयर। दोपहर
बाद अडानी
ग्रुप ने
खबर का
किया खंडन।
इसके बाद
शेयरों में
कुछ हद
तक रिकवरी
हुई।
देश के अधिकतर
राज्यों में
मॉनसून ने
दी दस्तक।
21 साल में
पहली बार
25 जून से
पहले पहाड़ी
राज्यों में
पहुंचा मॉनसून।
मौसम विभाग
ने 15 जून
के लिए
दिल्ली-एनसीआर,
पंजाब, हरियाणा
में जारी
किया ऑरेंज
अलर्ट।
हिमाचल प्रदेश जाने
वालों के
लिए बड़ी
राहत। सोमवार
से यहां
आने वालों
को नहीं
दिखानी होगी
RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट। शाम 5 बजे से
सुबह 5 बजे
तक लॉकडाउन
रहेगा जारी।
आम आदमी पार्टी
के राष्ट्रीय
संयोजक एवं
दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज
गुजरात का
दौरा कर
प्रदेश पार्टी
कार्यालय का
उद्घाटन किया।
केजरीवाल ने
गुजरात विधानसभा
चुनाव-2022 में सभी सीटों पर
चुनाव लड़ने
की घोषणा
की।
राजधानी दिल्ली में
जल्द मिलेगी
रूसी वैक्सीन
स्पूतनिक वी।
अपोलो और
मधुकर रेनबो
चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में इस सप्ताह
के अंत
तक हो
सकती है
इसे लगाने
की शुरुआत।
1 हजार 145 रुपये होगी कीमत।
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता
में मंत्रिपरिषद
की बैठक
हुई जिसमें
कई अहम
प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट
ने विकास
के कई
प्रस्तावों पर लगाई मुहर,अयोध्या
में बनेगा
अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा
12 वीं के छात्रों
के लिए
मूल्यांकन प्रक्रिया पर सीबीएसई समिति
का सुझाव
आना बाकी.
'समिति ने अपनी रिपोर्ट नहीं
सौंपी है।
पारदर्शी और
निष्पक्ष मानदंडों
को अपनाने
पर बहुत
सी चर्चाएं
हो चुकी
हैं। अंतिम
सुझाव जल्दी
ही पेश
किए जाएंगे।'
कोरोना के एक्टिव
केस 10 लाख
से कम,
66 दिनों बाद
आई ये
स्थिति, पहली
लहर की
पीक से
भी कम
हुए सक्रिय
मामले
उत्तर प्रदेश के
सीतापुर में
COVID टीकाकरण के बारे में जागरूकता
पैदा करने
के लिए
अपने गांव
में एक
11 वर्षीय लड़की के साड़ी में
स्केटिंग करने
के एक
वीडियो ने
सभी का
दिल जीत
लिया है।
मुजफ्फरनगर में 2 युवकों
ने 10 वर्षीय
बालक के
साथ दुष्कर्म
किया और
इस हरकत
का वीडियो
रिकॉर्ड कर
उसे सोशल
मीडिया पर
डाल दिया।
बालक के
पिता ने
इस बाबत
पुलिस में
शिकायत दर्ज
करवाई।
दक्षिण सूडान में
भारतीय शांति
सेना के
135 सैनिकों को शानदार प्रदर्शन के
लिए संयुक्त
राष्ट्र पदक
प्रदान किए
गए हैं।
एम्स में सेंटर
फॉर कम्युनिटी
मेडिसिन के
प्रोफेसर, डॉ. संजय राय ने
बताया, 'छह
से 12 साल
के बच्चों
पर कोवैक्सीन
के नैदानिक
परीक्षण के
लिये नामांकन
प्रक्रिया मंगलवार को शुरू होगी।'
बच्चों के
लिए Covaxin का क्लिनिकल ट्रायल.
केंद्र ने सोमवार
को उच्चतम
न्यायालय में
कहा कि
गुजरात, राजस्थान,
छत्तीसगढ़, हरियाणा और पंजाब के
13 जिलों में
रहने वाले
गैर-मुस्लिमों
को भारतीय
नागरिकता के
लिए आवेदन
करने की
खातिर आमंत्रित
करने की
अधिसूचना संशोधित
नागरिकता कानून,
2019 (सीएए) से संबंधित नहीं है।
इसके साथ
ही केंद्र
ने कहा
कि यह
(अधिसूचना) केंद्र सरकार के पास
निहित शक्ति
स्थानीय अधिकारियों
को सौंपने
की प्रकिया
मात्र है।
गृह मंत्रालय
ने कहा
कि केंद्र
सरकार ने
2004, 2005, 2006, 2016 और 2018 में भी
इसी तरह
का अधिकार
दिया था
और विभिन्न
विदेशी नागरिकों
के बीच
उस पात्रता
मानदंड के
संबंध में
कोई छूट
नहीं दी
गई है
जो नागरिकता
कानून 1955 और उसके तहत बनाए
गए नियमों
में निर्धारित
है। गृह
मंत्रालय ने
अपने हलफनामे
में कहा
कि 28 मई,
2021 की अधिसूचना
सीएए से
संबंधित नहीं
है, जिसे
कानून में
धारा 6बी
के रूप
में प्रविष्ट
किया गया
है। यह
सिर्फ केंद्र
सरकार के
अधिकार स्थानीय
अधिकारियों को सौंपने के लिए
है। हलफनामे
में कहा
गया है
कि यह
और अधिक
जिलों के
जिलाधिकारियों तथा अधिक राज्यों के
गृह सचिवों
को नागरिकता
प्रदान करने
के लिए
शक्ति दिए
जाने के
संबंध में
है। गृह
मंत्रालय ने
कह कि
उक्त अधिसूचना
में विदेशियों
को कोई
छूट नहीं
दी गई
है और
केवल उन
विदेशी लोगों
पर लागू
होती है,
जिन्होंने कानूनी रूप से देश
में प्रवेश
किया है।
यह हलफनामा
इंडियन यूनियन
मुस्लिम लीग
(आईयूएमएल) द्वारा दायर एक याचिका
के जवाब
में दायर
किया गया
है। इसमें
कहा गया
है कि
28 मई, 2021 की अधिसूचना ऐसे विदेशियों
के नागरिकता
आवेदनों के
शीघ्र निपटारे
के लिए
विकेंद्रीकरण की एक प्रक्रिया है,
क्योंकि अब
प्रत्येक मामले
की जांच
के बाद
निर्णय जिला
या राज्य
स्तर पर
ही लिया
जाएगा।
जम्मू-कश्मीर सिर्फ
अपने खूबसूरत
पहाड़ों के
लिए ही
नहीं, बल्कि
वादियों के
लिए भी
जाना जाता
है और
अब यह
प्रदेश उन
3 सुरंगों के लिए भी जाना
जाएगा, जो
इंजीनियरिंग का नायाब नमूना साबित
होने जा
रही हैं।
इनमें से
एक सुरंग
इस्तेमाल हो
रही है
और दूसरी
बस कुछ
ही हफ्तों
के बाद
इस्तेमाल की
जाएगी, जबकि
तीसरी के
लिए कुछ
अरसे का
इंतजार करना
होगा। अगले
कुछ हफ्तों
में काजीगुंड-बनिहाल टनल
का इस्तेमाल
आरंभ हो
जाएगा। करीब
साढ़े आठ
किमी लंबी
श्रीनगर-जम्मू
नेशनल हाईवे
पर बनकर
तैयार हो
चुकी यह
टनल 16 किलोमीटर
के सफर
को कम
करेगी। इसकी
खास बात
यह है
कि यह
राजमार्ग की
पुरानी जवाहर
टनल से
400 मीटर नीचे
की सतह
पर बनाई
गई है।
केंद्र ने दी
भरतपुर में
बलुआ पत्थर
के खनन
की मंजूरी,
अयोध्या में
राम मंदिर
के निर्माण
में आएगी
तेजी.
उत्तरप्रदेश में जमीन
खरीदने के
नियमों में
बदलाव किया
गया है।
अब जमीन,
मकान, फ्लैट,
दुकान आदि
भू-सम्पत्तियों
की कीमत
और ऐसी
सम्पत्ति की
खरीद फरोख्त
में रजिस्ट्री
करवाने के
लिए लगने
वाले स्टाम्प
शुल्क को
जिलाधिकारी तय करवाएंगे। इस पर
सोमवार को
कैबिनेट में
स्टाम्प व
रजिस्ट्री विभाग की ओर से
लाए गए
प्रस्ताव को
स्वीकृति दे
दी गई।
कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी
के चलते
तमिलनाडु में
10 मई से
लागू सख्त
लॉकडाउन में
राज्य सरकार
के छूट
देने के
बाद सोमवार
को चाय
दुकान, सैलून
और शराब
की दुकानों
पर लोगों
की भीड़
नजर आई।
Corona की तीसरी लहर
से मुकाबले
के लिए
अस्पताल लगा
रहे ऑक्सीजन
प्लांट
सऊदी अरब के
हज मंत्रालय
ने घोषणा
की है
कि मुस्लिम
महिलाएं अब
मेहरम यानी
पुरुष अभिभावकों
के बिना
वार्षिक हज
यात्रा के
लिए पंजीकरण
करा सकती
हैं. मंत्रालय
ने एक
इंफोग्राफिक में बताया कि, “हज
करने के
इच्छुक लोगों
को व्यक्तिगत
रूप से
पंजीकरण करना
होगा. महिलाएं
किसी अन्य
महिला के
साथ, मेहरम
(पुरुष अभिभावक)
के बगैर
पंजीकरण कर
सकती हैं.
इसमें ये
भी बताया
गया है
कि महिलाओं
की उम्र
18 से 65 आयु
वर्ग की
होनी चाहिए. हज के
लिए पंजीकरण
13 जून से
23 जून तक
कराया जा
सकेगा. हज
यात्रा जुलाई
में होगी.
इस वर्ष
इसमें विदेश
से लोग
शिरकत नहीं
कर सकेंगे.
इसे केवल
सऊदी अरब
के नागरिकों
तक ही
सीमित रखा
गया है.
न्यास महासचिव चंपत
राय ने
अपने ताज़ा
बयान में
कहा है
कि आरोप
लगाने वालों
ने "तथ्यों
की जानकारी
नहीं की.
इससे समाज
में भ्रम
की स्थिति
उत्पन्न हुई
है. " उन्होंने एक बार फिर
दावा किया
है कि
ज़मीन 'बाज़ार
मूल्य से
कम कीमत
में ख़रीदी
गई है.'उन्होंने अपने
बयान में
बताया है
कि जिस
ज़मीन को
लेकर सवाल
उठाया जा
रहा है,
उस पर
2011 से अलग-अलग समय
पर अनुबंध
हुआ. चंपत
राय ने
कहा है,
" खोजबीन करने पर यह भूखंड
हमारे उपयोग
हेतु अनुकूल
पाए जाने
पर संबंधित
व्यक्तियों से संपर्क किया गया.
भूमि का
जो मूल्य
मांगा गया,
उसकी तुलना
वर्तमान बाज़ार
मूल्य से
की गई.
अंतिम देय
राशि लगभग
1423 रुपये प्रति वर्गफीट तय हुई
जो निकट
के क्षेत्र
के वर्तमान
बाज़ार मूल्य
से बहुत
कम है."
पिछले 24 घंटों के
दौरान, केरल
और तटीय
कर्नाटक के
कुछ हिस्सों
में मध्यम
से भारी
बारिश हुई।
कोंकण और गोवा, पूर्वोत्तर भारत के
कुछ हिस्सों,
पूर्वी बिहार,
छत्तीसगढ़, तेलंगाना और विदर्भ के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
भागों में
भारी बारिश
हुई। पश्चिम पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम
बंगाल, बिहार,
झारखंड, ओडिशा,
उत्तर प्रदेश,
मध्य प्रदेश,
तटीय आंध्र
प्रदेश, पंजाब,
हरियाणा और
पश्चिमी हिमालय
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
केरल, तटीय
कर्नाटक और
दक्षिण कोंकण
और गोवा
में मध्यम
से भारी
बारिश की
संभावना है।
पश्चिम बंगाल,
बिहार, झारखंड,
ओडिशा के
कुछ हिस्सों,
छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना
और विदर्भ
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
की संभावना
है। पूर्वोत्तर
भारत, लक्षद्वीप
के कुछ
हिस्सों, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और उत्तरी
तटीय आंध्र
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक स्थानों
पर तेज
बारिश संभव
है। शेष
उत्तर प्रदेश,
मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, मध्य
महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश
और पश्चिमी
हिमालय में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली
और उत्तरी
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में धूल
भरी आंधी
के साथ
बारिश और
गरज के
साथ बौछारें
पड़ सकती
हैं। दक्षिण
गुजरात में
हल्की बारिश
हो सकती
है।
Fire at Safdarjung Airport's IT building, no casualties
Farmers across India suffering due to Centre's indifference:
Mamata
Delhi restaurants start operations after 2 months with 50 pc
capacity
Record High: India's WPI inflation zooms to 12.94% in May
Congress, NCP demand CBI reveal outcome in Sushant death
case
AAP will contest all seats in Gujarat in 2022 polls:
Kejriwal
New entrants in BJP shouldn t feel unwelcome: Swapan
Dasgupta on Trojan horse comment
PM holds meeting with Union ministers, BJP chief
Retail inflation rises to 6.3 pc in May
Delhi bans soaps, detergents not conforming to latest BIS
standards to curb pollution in Yamuna
India working towards restoring 2.6 crore hectares of
degraded land by 2030: PM
Betrayal in name of Lord Ram is unrighteous: Rahul Gandhi on
Ayodhya land deal
Year after Galwan clash: Indian Army develops military
infra, deploys around 60K troops
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें