22 जनवरी तक रैलियों, रोड शो और जनसंपर्क पर लगी पाबंदी

 

 दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप। 14 दिन में मरीज़ नौ गुना बढ़े। वेंटिलेटर सपोर्ट पर मरीज़ों की संख्या में दोगुना इजाफा। दिल्ली में प्रदूषण का कहर, अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है राजधानी की हवा.  उधर, महाराष्ट्र में मिले कोरोना वायरस के 42 हज़ार 4 सौ 62 नए मामले, 23 लोगों की मौत। सूबे में ओमिक्रॉन के भी 125 नए केस मिले। केरल में अगले तीन हफ्तों में कोरोना संक्रमण बढ़ने का अलर्ट।

अमेरिका के टेक्सास में डलास के कोलीविले शहर के एक यहूदी धर्मस्थल में 4 लोगों को बंधक बनाया गया है। एक को रिहा कर दिया गया है। बंधक बनाने वाले ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की है।

भारतीय रेलवे ने आज यानी 16 जनवरी को 988 ट्रेनों को विभिन् कारणों से कैंसिल किया है। ऐसे में जरूरी है कि अगर आप ट्रेन यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

धर्म संसद नफरत भाषण केस में हरिद्वार पुलिस ने यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी के बाद मामले में दूसरी गिरफ्तारी है।

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शनिवार को दो टूक कहा कि देश की सीमा पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उनका निशाना साफ तौर पर चीन की ओर था, जिसके साथ बीते करीब डेढ़ साल से भी अधिक समय से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह अब 24 जनवरी के बजाय हर साल 23 जनवरी से शुरू होगा।मोदी सरकार ने पहले सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने राजस्थान के अलवर में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार की घटना पर मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग कानून की धारा 9(d) के तहत आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने राजस्थान के मुख्य सचिव से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है।

दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ी। अब कोहली टेस्ट, वनडे और टी-20 में बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। वनडे और टी-20 में टीम अगुवाई की करने वाले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की भी कमान सौंपी जा सकती है।

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में शनिवार को बड़ी मात्रा में आईईडी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस औऱ सेना के एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान करीब 10 किलो आईईडी बरामद हुआ जिसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया और और एक बड़ी आतंकी वारदात को टाल दिया गया।

दिल्ली के बॉर्डर से किसानों की वापसी के बाद आज पहली बार संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग सिंघु बॉर्डर पर हुई। आंदोलन स्थगन के बाद कई किसान संगठनों द्वारा चुनाव में शामिल होने की घोषणा के बाद उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा से बेदखल करने का फैसला लिया गया है। आज प्रेस कांफ्रेंस करके संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हम एक अराजनीतिक संगठन है और हमारा राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।

मारुति सुजुकी ने कारों की कीमत बढ़ाई। सभी मॉडल्स के दाम में कंपनी ने 0.1 से 4.3% तक का इजाफा किया। ऑल्टो 12.5 हजार तो वैगनआर 30 हजार रुपए तक महंगी। नई कीमतें 15 जनवरी (शनिवार) से लागू।

गूगल के सभी कर्मचारियों को हर हफ्ते कराना होगा कोविड टेस्ट। रिपोर्ट जमा करने के बाद ही मिलेगी ऑफिस में एंट्री। ऑमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव के चलते लिया गया फैसला। फिलहाल यह आदेश यूएस ऑफिस के कर्मचारियों के लिए है।

उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांचों राज्यों में चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसंपर्क पर लगी पाबंदी अब 22 जनवरी तक जारी रहेगी। सियासी दल इनडोर मीटिंग में 300 लोगों को शामिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने इस संबंध में नया आदेश जारी किया। इससे पहले यह प्रतिबंध 15 जनवरी तक के लिए था। आयोग ने कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख चुनाव की तारीखें आगे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने संत रविदास की जयंती का हवाला दिया है। पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होने हैं।

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को भी मिला टिकट। लिस्ट में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का दबदबा दिखा। वहीं, बगावत रोकने के लिए कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे मंत्रियों को भी टिकट दिया गया।मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से चुनाव लड़ेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रविवार को दिल्ली दौरा है. उत्तराखंड में टिकट बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में बैठक होगी. पार्टी शीर्ष नेतृत्व के सामने सभी 70 विधानसभा सीटों में दावेदारों का पैनल रखा जाएगा. उसके बाद केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी.

हरिद्वार में स्पेशल टास्क फोर्स की रेड, 04 करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी बरामद की. चार करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी के साथ आधा दर्जन हिरासत में लिए गए हैं. चुनावी माहौल, इनकम टैक्स चोरी,ब्लैक मनी,हवाला चैनल,आदि पर पूछताछ.

16 जनवरी राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्टार्टअप इकाइयों को नए भारत का ‘आधार-स्तंभ बताते हुए शनिवार को कहा कि सरकार ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.

यूपी मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में केजीएमयू का दौरा सुबह 10 बजे करेंगे. सीएम योगी कोरोना के मद्देनजर मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से त्यागपत्र देने के ठीक एक दिन शनिवार को पांच बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उपाध्याय हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य हैं।

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जहां अपने 107 उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी की . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। भाजपा ने इस सूची में मौजूदा 20 विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया है। उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकीं बेबीरानी मौर्य आगरा ग्रामीण से चुनाव लड़ेंगी।

मायावती ने भी पहले चरण के लिए 53 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। BSP चीफ मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। हम हर जाति, धर्म और वर्ग के लिए काम करेंगे।

समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम को मिली जमानत। सीतापुर जिला से रिहा होने के बाद अब्दुल्लाह बोले- परिवार के साथ हो जुल्म हो रहा है। मेरे वालिद के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए और बेगुनाह बीमार आदमी को जेल भेजा गया। मुझे उम्मीद है कि न्यायालय इंसाफ देगा।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को 12.30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. अखिलेश यादवसपा में नए सदस्यों को ज्वाइन कराएंगे. सपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में वह पीसी करेंगे. आज 'साइकिल' पर सवार होंगे दारा सिंह चौहान. योगी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा में जा रहे है. दारा सिंह चौहान ने दलितों, पिछड़ों, बेरोजगारों और किसानों की अनेदेखी का बीजेपी पर आरोप लगाया है.

यूपी चुनाव में बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर दिल्ली में 17 जनवरी को मंथन होगा. सीएम योगी समेत सभी समिति मेंबर मौजूद रहेंगे.

प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा से माफिया अतीक की पत्नी चुनाव लड़ेंगी. ओवैसी की पार्टी से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन चुनाव लड़ेंगी. सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सामने होंगी एमआईएम की प्रत्याशी. एमआईएम के प्रयागराज मंडल मीडिया प्रभारी अफसर महमूद ने दी जानकारी।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण  ने समाजवादी पार्टी  से गठबंधन पर आज विराम लगा दिया है. शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजाद ने कहा, 'मैंने उनसे (अखिलेश यादव से) कहा कि आप हमारे बड़े भाई हैं, आप सीटों का तय कर लें लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बुलाया. बात सीट की नहीं है, बात हमारे हितों की रक्षा की है. बात हिस्सेदारी की है, जितनी . . लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्होंने बहुजन समाज का अपमान किया है. चंद्रशेखर आजाद  ने कहा, 'सारे कार्यकर्ताओं ने तय किया बीजेपी (BJP) को रोकना है. बीजेपी को रोकने के लिए मैंने अपने स्वाभिमान से समझौता किया. आखिरी समय में मुझे लगा कि अखिलेश जी को दलितों की जरूरत नहीं है. वो चाहते हैं दलित उनको वोट करें और वो दलितों को लीडर नहीं बनाना चाहते.' भीम आर्मी चीफ ने कहा, 'मैं यहां दो दिन से हूं मुझे लगा कि किसी तरह से बात हो जाए. मैं ये समझता हूं वो गठबंधन में दलित समाज को नहीं चाहते.

पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रही। उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण जम्मू और कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा। तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी एमपी और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु, झारखंड और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश के त्रिपुरा भागों और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर पूर्व भारत में मध्यम से घने कोहरे की संभावना है।



Former Punjab minister Joginder Mann joins AAP

PM Modi to interact with BJP workers from Varanasi on Jan 18

Republic Day parade to see 24,000 people in attendance, foreign dignitary as chief guest unlikely

PM, Defence Minister laud Army's contribution towards national safety

Security tightened at Delhi's Ghazipur flower market a day after IED found

India logs 2,68,833 Covid cases, 402 deaths in a day; Omicron tally reaches 6,041

Won't let any attempt to change status quo along India's border to succeed, says Gen Naravane

BJP names 107 candidates for UP polls, fields Adityanath from Gorakhpur City

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी