आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज

 


देश में लगातार चौथे दिन 1 लाख से ज्यादा मामले। रविवार को 1 लाख 78 हजार 938 नए संक्रमित मिले, 145 मरीजों की मौत। मुंबई में सामने आए 19 हज़ार 474 नए केस। महाराष्ट्र में बढ़ाई गई सख्ती। उधर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 42% पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट।

कोरोना संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया और बड़े अधिकारी शामिल हैं।

भारत आज से 60+ आयु वर्ग, स्वास्थ्य सेवा, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को COVID-19 वैक्सीन 'एहतियाती खुराक' (precaution dose) देना शुरू करेगा। आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज। हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी टीके की एहतियाती खुराक। तीसरी डोज में वही वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो डोज लगी होगी। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार का वैक्सीनेशन पर जोर।

चुनावी राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में नहीं होगा इस्तेमाल। चुनाव आयोग ने शनिवार को यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है जिसके तहत यह कदम उठाया गया है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आठ घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। यह इस साल (2022) की आठवीं मुठभेड़ है। नए साल में अबतक 13 आतंकी मारे जा चुके हैं। जिसमें ज्यादातर जैश--मोहम्मद और लश्कर--ताइबा के टॉप कमांडर।

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इंडिगो एयरलाइंस ने करीब 20 फीसदी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से कहा गया कि जिन यात्रियों का फ्लाइट टिकट 31 मार्च तक है, वे बिना कोई चेंज फीस दिए 31 जनवरी तक दूसरी फ्लाइट में टिकट बुक करा सकते हैं। 31 मार्च तक की यात्रा के लिए चेंज फीस नहीं लगेगी।

तमिलनाडु में दक्षिण रेलवे ने यात्रियों के लिए एक खास नियम बनाया है। चेन्ने में लोकल ट्रेनों में वे यात्री ही सफर कर सकेंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है। 10 जनवरी यानी आज से लागू हो रहा नया नियम। टिकट लेते समय दिखाना होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में कोर्ट की निगरानी में जांच की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।

दिल्ली में और पाबंदियां बढ़ेंगी इसे लेकर डीडीएमए की बैठक आज यानी 10 जनवरी को है.

आज लखनऊ में BJP की अहम बैठक है, पहले चरण के संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने सकते हैं.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमण के दायरे में गए हैं। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कमिश्नर एवं पीआरओ चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

कोरोना एवं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने बच्चों को टीका लगाने के साथ-साथ बुजुर्गों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को 'बूस्टर डोज' देने का फैसला किया है।

न्यूयॉर्क के ब्रोन्क्स के एक रिहायशी अपार्टमेंट में रविवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में नौ बच्चे भी शामिल हैं। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग ने अपार्टमेंट को बुरी तरह से अपनी चपेट में लिया था।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। आचार संहिता लगते ही सारी कमान अब चुनाव आयोग के हाथों में गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य के शीर्ष चार अधिकारियों को उनके पद से हटाने की मांग की है। अपने पत्र में समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि ये चारों अधिकारी बीजेपी के एजेंट्स के रूप में कार्य कर रहे हैं इसलिए इन्हें इनके पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

 चीन: हांगकांग के नए गैरीसन कमांडर के रूप में नियुक्त किए गए पूर्व पैरामिलीट्री चीफ

ब्राजील: झील में चट्टान गिरने की घटना में 10 हुई मरने वालों की संख्या.

मुंबई: भायखला में लकड़ी के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर.

दिल्ली में अपर आयुक्त समेत 300 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित.

"फुल हाउस" फेम अभिनेता और कॉमेडियन बॉब सागेट का 65 साल की उम्र में निधन.

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकियों को किया गया ढेर.

न्यूयॉर्क: इमारत में आग लगने से 19 की मौत, 9 बच्चे भी शामिल.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कोरोना टेस्ट करवाने से इनकार, बोले- मुझे फोर्स नहीं कर सकते.

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में बढ़ गई मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत.

76 हजार मास्क, 13 हजार हैंड सैनिटाज़र के साथ होगा मेरठ में चुनाव.

बसपा में दो तिहाई सीटों पर प्रत्याशी तय, 3 दिनों में सभी सीटों पर चयन.

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी भी पुरानी पेंशन के हकदार, HC का बड़ा फैसला.

यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका: सपा में शामिल होंगे सचिव इमरान मसूद.

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और और हिमपात के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और भारी हिमपात हुआ। लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय तमिलनाडु, केरल और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। और मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के पश्चिमी भागों में 2-3 डिग्री की गिरावट देखी गई। अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ भारी बारिश के साथ हिमपात जारी रहने की संभावना है। इसके बाद बारिश की तीव्रता में उल्लेखनीय कमी आएगी। पश्चिमी हिमालय के शेष हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों और दिल्ली एनसीआर के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।



PM Modi to chair Covid-19 review meeting today

No plan to impose lockdown in Delhi yet: Kejriwal

'Sulli deals' app creator nabbed from Indore

METAVERSE: THE BIGGEST TREND FOR 2022

Breach in PM's security: SC to take up matter on Monday

Daily COVID-19 cases in country highest in 224 days

Centre surveys 17.78 lakh acres of defence land using advanced technologies

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी