अलमाती शहर- हिंसा और सन्नाटा

 


 

 देश में कुल 1 लाख 68 हज़ार 63 नए कोविड मामले दर्ज किए गए।इस बीच एक शीर्ष मेडिकल विशेषज्ञ का कहना है कि हर कोई ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होगा, बूस्टर डोज़ इसे रोक नहीं पाएगा। 80 फीसदी से अधिक को यह पता भी नहीं चलेगा कि वे संक्रमित हुए हैं।

1863 में स्वामी विवेकानंद का जन्म। उनकी जयंती को भारत में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1931 में पाकिस्तान के मशहूर उर्दू शायर अहमद फराज़ का जन्म। 1991 में अमेरिकी संसद ने इराक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के प्रस्ताव को पारित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से 25वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करेंगे। पीएम आज ही तमिलनाडु में ऑनलाइन 11 मेडिकल कॉलज का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए समिति का प्रमुख कौन होगा, इसपर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला। बीते सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीएम के सुरक्षा उल्लंघन की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में समिति का गठन करने को कहा था। कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार की जांच पर भी रोक लगा दी थी।

उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसे हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट किया है।

मालदीव के अब्दुल्ला यामीन ने भारत-विरोधी गतिविधियां अपनाने वाले संगठनों की खिंचाई की है।

दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में बड़ी संख्या में कोरोना के केस मिले हैं। यहां मंगलवार को पार्टी के स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच हुई थी।

एंटीवायरल ड्रग मोल्नुपिराविर के इस्तेमाल को लेकर नैशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन ने बड़ी सलाह दी। एडवाइजरी ग्रुप ने इस दवा को बुजुर्गों के लिए जरूरी बताया, लेकिन गर्भवती महिलाओं को इसका इस्तेमाल करने से मना किया। मोल्नुपिराविर को कोविड के खिलाफ जंग में कारगर हथियार माना जा रहा है।

DRDO द्वारा 11 जनवरी को एक मानव-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। स्वदेशी रूप से विकसित एंटी टैंक मिसाइल को थर्मल साइट के साथ एकीकृत मानव-पोर्टेबल लांचर से लॉन्च किया गया।

बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हो गई है। ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, ICU में शिफ्ट किया गया।

फ्रैंकली स्पीकिंग में इस बार एक नहीं बल्कि दो खास मेहमान मौजूद रहे। ये इंटरव्यू एक किताब 'द राइज ऑफ द बीजेपी' के बारे में है। इसे लिखा है केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अर्थशास्त्री इला पटनायक ने। भूपेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें किताब लिखने का समय कोरोना के समय में मिला, क्योंकि पिछले साल एक लंबा लॉकडाउन गया। 'बीजेपी पर किसी परिवार का नियंत्रण नहीं'; भूपेंद्र यादव और इला से जानिए जनसंघ से 'मोदी की BJP तक' की यात्रा.

रॉबर्ट वाड्रा पर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए, कहा कि संजय भंडारी और वाड्रा के संबंध हैं, कांग्रेस की प्राथमिकता तिजोरी भरना है।

कज़ाख़स्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी के हालात इन दिनों दुनिया ख़त्म होने की पटकथा पर बनी किसी फ़िल्म जैसे नज़र आते हैं.सालों से अलमाती शहर  बढ़ती तेल कीमतों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़कने के बाद इस बार अल्माटी शहर  में हर तरफ़ सन्नाटा, डर और एक तरह की घबराहट सी पसरी हुई हैक़ज़ाकिस्तान में तेल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों के कारण भारी हिंसा और आगजनी हो रही है। क़ज़ाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में सरकारी इमारतों पर हुए हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों में आग लगा दी और कम से कम आठ अधिकारी मारे गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति निवास सहित कई सरकारी ऑफिस और नेताओं के घर में आग लगा दी। क़ज़ाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति और कुछ घंटे पहले तक सुरक्षा परिषद के प्रमुख नूर्सुल्तान नाज़र्बायव की प्रतिमा को अल्माटी क्षेत्र में ज़मींदोज़ कर दिया है।क़ज़ाकिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान आठ पुलिस अधिकारी और नेशनल गार्ड के कुछ सदस्य मारे गए जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए। हताहत हुए आम नागरिकों का कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया। रूस के नेतृत्व वाला पूर्व सोवियत राज्यों का सुरक्षा गठबंधन क़ज़ाकिस्तान में शांति सेना भेजेगा, आर्मेनिया के प्रधानमंत्री ने क़ज़ाख राष्ट्रपति द्वारा घातक विरोध प्रदर्शनों को रोकने में उनकी मदद की अपील के बाद यह जानकारी दी है।

इससे पहले कल बुधवार को क़ज़ाकिस्तान के प्रधानमंत्री अस्कर ममिन ने राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट तोकायेव को अपना इस्तीफा भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति ने कहा- क़ज़ाकिस्तान रिपब्लिक के अनुच्छेद 70 के तहत मैं सरकार का इस्तीफा स्वीकार करता हूं। नई सरकार बनने तक वर्तमान सरकार के सदस्य अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे। इसके अलावा गरीब परिवारों को सब्सिडी देने पर भी विचार करने का आदेश दिया गया है। राष्ट्रपति ने अलीखान समाईलोव को कार्यवाहक प्रधानमंत्री भी नियुक्त किया है। साथ ही राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट टोकायव ने प्रदर्शनकारियों से कई बार शांति की अपील की। इसका असर नहीं होने पर कई कठोर कदम भी उठाए। उन्होंने दो सप्ताह (5 जनवरी से 19 जनवरी तक) के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति तोकायेव ने अल्माटी के साथ-साथ पश्चिमी मैंगिस्टाऊ राज्य में दो सप्ताह के आपातकाल की घोषणा की है। जहां हजारों प्रदर्शनकारियों को सरकारी भवनों पर धावा बोलते हुए और पुलिस अधिकारियों के साथ संघर्ष करते देखा गया है। इंटरनेट सेवाओं को तुरंत बंद कर दिया गया और मैसेजिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही ऐक्टिंग कैबिनेट को लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) पर मूल्य नियंत्रण बहाल करने का आदेश दिया। हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रपति तोकायेव ने कहा है कि सरकारी ऑफिसों पर हमला करना पूरी तरह से ग़लत है। हम एक दूसरे के बीच भरोसा और बातचीत चाहते हैं, विवाद नहींक़ज़ाकिस्तान में इमरजेंसी के दौरान हथियार, गोला-बारूद और शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही आम लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है। गाड़ियों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। राष्ट्रपति ने देश की फाइनेंशियल कैपिटल अल्माटी और मंगिस्टाऊ में भी रात 11 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू का एलान किया है। सरकार को देश में तेल की कीमतों को रेगुलराइज करने का भी आदेश दिया गया है। दरअसल 4 जनवरी मंगलवार को प्रधानमंत्री अस्कर ममिन के नेतृत्व वाली कज़ाकिस्तान की सरकार ने LPG की कीमतों पर लगी सीमा हटाकर इसे कंपनियों के हवाले कर दिया था। इसके बाद तेल की कीमतों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई। जिस वजह से देश में बहुत बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। आंदोलन की शुरुआत मांगिस्ताऊ प्रांत से हुई, जिसके बाद सारे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। क़ज़ाकिस्तान के लोग कोरोना महामारी की वजह से पहले ही आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। जब मंगलवार को ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई तो लोगों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया। मध्य एशियाई देशों में पेट्रोलियम पदार्थों की कोई कमी नहीं है। बल्कि तेल के मामले में ये धनी देश हैं। मगर यहां ईंधन की कीमतें दोगुनी हो गईं। इससे गुस्साए कज़ाख नागरिक सबसे पहले रविवार को सड़कों पर उतरे। तब सरकार ने वाहनों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी को बाज़ार के हवाले कर दिया था। ऑयल टाउन कहा जाने वाला झानाओज़ेन में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए। इसके बाद पूरे देश में आग लग गई। प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतारू हो गए। इसे कजाकिस्तान के इतिहास में विरोध की सबसे बड़ी लहर कहा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के इस्तीफे और रसोई गैस की कीमतें कम करने की मांग की। क़ज़ाकिस्तान में इस समय हर गली मेंबूढ़े आदमी, चले जाओके नारे गूंज रहे हैं। ये बूढ़ा आदमी नूर्सुल्तान नाज़र्बायव है जो देश के पहले राष्ट्रपति रहे हैं। अधिकांश लोगों की नाराज़गी नूर्सुल्तान नाज़र्बायव की ओर है। जिन्हें अब भी देश का अंतिम शासक माना जाता है। कज़ाकिस्तान में तेल और एलपीजी की कीमतों से शुरू हुआ प्रदर्शन चुनावों के बहिष्कार तक पहुंच गया। जहां नागरिक खुले तौर पर एक ऐसे देश में सरकार की आलोचना कर रहे थे, जहां सरकार के ख़िलाफ़ असंतोष शायद ही कभी सहन किया जाता है। दरअसल अल्माटी और मैंगिस्टाऊ में आपातकाल की स्थिति घोषित करने के कुछ घंटों बाद ही मौजूदा राष्ट्रपति तोकायेव ने देश के प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को बर्खास्त कर दिया। इसके बाद उन्होंने देश के पहले उपप्रधानमंत्री अलीखान स्माईलोव को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया। फिर एक टेलीविजन संबोधन में उन्होंने घोषणा की कि वो देश की सुरक्षा परिषद के नेता के रूप में नूर्सुल्तान नाज़र्बायव की जगह लेंगे। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे समेत अबीश को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा के पहले उपप्रमुख के पद से भी बर्खास्त कर दिया।

   गौरतलब है कि क़ज़ाकिस्तान सोवियत यूनियन का हिस्सा रहा है और साल 1991 में इस देश ने खुद को एक अलग देश घोषित कर दिया था। और नूर्सुल्तान नाज़र्बायव पहले राष्ट्रपति बने थे।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी से खाने-पीने की चीजें महंगी हो जाएंगी। महंगाई से पहले से ही देश के लोग त्रस्त हैं। भुखमरी के हालात पैदा हो जाएंगे। पिछले साल ही देश में मुद्रास्फीति की दर नौ फीसदी थी। विरोध प्रदर्शनों में अब तक 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। कहा जा रहा है कि सस्ता ईंधन तो सिर्फ बहाना है। बढ़ती महंगाई और आमदनी में असमानता को लेकर कजाकिस्तान के लोगों में भारी असंतोष है। जो कोरोना वायरस महामारी और लोकतंत्र की कमी के कारण बिगड़ गया। जबकि देश में लाखों डॉलर का विदेशी निवेश हुआ है। क़ज़ाकिस्तान में नागरिकों के मौलिक अधिकारों को लेकर भी मौजूदा सरकार की व्यापक रूप से आलोचना की गई है। 2019 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अनियमितताओं की ख़बरें आई थीं। नूर्सुल्तान नाज़र्बायव को उनके पद से हटने के बाद चुनाव हुआ था। उसके बाद तोकायेव राष्ट्रपति बने। जिन्हें उनके चुने हुए उत्तराधिकारी के रूप में माना जाता है। हालांकि, नूर्सुल्तान नाज़र्बायव और उनके परिवार की सियासी हैसियत कम नहीं हुई।

चीन की हैंडसेट कंपनी वीवो अब IPL की टाइटल स्पॉन्सर नहीं रहेगी। उसकी जगह टाटा ग्रुप को नया टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया। पहले खबर आई थी कि वीवो के साथ करार एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। लेकिन भारत-चीन सीमा विवाद की वजह बीसीसीआई ने वीवो की जगह टाटा ग्रुप को लेने का फैसला किया।

कोविड-19 और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति 2022 के अवसर पर नदी में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे ने एक आदेश में कहा, '14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा।'

बलात्कार और हत्या के मामले में फरीदाबाद में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है और आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को यह बताकर चौंका दिया कि पिछले दो साल में उसने तीन अन्य लड़कियों के साथ बलात्कार करके उनकी हत्या की है।

   चाय की चुस्की के मोहताज हुए श्रीलंका के लोग, चीन के कर्ज ने तोड़ी इकॉनमी की कमर. श्रीलंका  की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। देश में आर्थिक हालात लगातार बदतर हो रहे हैं। महंगाई चरम पर पहुंच गई है। आयात नहीं होने से मिल्क पाउडर की कीमत आसमान छू रही है। लोगों को दूध की चाय (milk tea) भी नसीब नहीं हो पा रही है।

   भारत ने चीनी सब्सिडी पर डब्ल्यूटीओ समिति के निर्णय के खिलाफ अपील की. भारत ने घरेलू चीनी सब्सिडी पर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के व्यापार विवाद समाधान समिति के निर्णय के खिलाफ अपील करते हुए कहा है कि उसने (समिति ने) कानून से जुड़ी कुछ गलतियां की हैं। डब्ल्यूटीओ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारत ने उसके अपीलीय निकाय के समक्ष अपील की है। व्यापार संबंधी विवादों में यह अंतिम निर्णायक संस्था है। डब्ल्यूटीओ ने कहा, ‘‘भारत ने विवाद निपटान निकाय के निर्णय के खिलाफ अपील की सूचना दी है। व्यापार विवाद समाधान समिति ने यह निर्णय भारत में चीनी पर दी जाने वाली सब्सिडी के

   उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण आदेश में आपराधिक मामले में 'कमजोर गवाह' की परिभाषा के दायरे का विस्तार किया। इस श्रेणी में पहले 18 साल से कम उम्र का बच्चा हुआ करता था, लेकिन इसे विस्तारित करके इसमें उम्र और लिंग से परे यौन उत्पीड़न के शिकार और मानसिक बीमारी से पीड़ित गवाह भी शामिल किये गये हैं।शीर्ष अदालत ने बोल पाने या सुनने में असमर्थ व्यक्ति, अन्य दिव्यांगता से पीड़ित व्यक्ति या अन्य गवाह (जिसे सक्षम अदालत कमजोर मानता है) को शामिल करने के लिए इसकी परिभाषा का विस्तार किया है। इसने कहा

   महंगाई बढ़ने की आशंका से परिवारों द्वारा बैंक जमा के रूप में अपने बचतपोर्टफोलियोमें बदलाव किया जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंगलवार को जारी एक अध्ययन रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है। भारत में परिवारों की मुद्रास्फीति को लेकर उम्मीद पर संज्ञानशीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रास्फीति यानी महंगाई को लेकर सोच परिवार के उपभोग के व्यवहार और उसके चलते बचत के तरीकों को निर्धारित करती है। इस अध्ययन रिपोर्ट को आरबीआई के देवेन्द्र प्रताप सिंह, आदित्य मिश्रा और पूर्णिमा शॉ ने लिखा है।

    केंद्र ने मंगलवार को कहा कि देशभर में खाद्य तेलों की खुदरा कीमतें वैश्विक बाजार के अनुरूप एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में ऊंची हैं लेकिन अक्टूबर, 2021 के बाद से इनमें गिरावट का रुझान है। 167 मूल्य संग्रह केंद्रों के रुझान के अनुसार, देशभर के प्रमुख खुदरा बाजारों में खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में 5-20 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट आई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को मूंगफली तेल का अखिल

    राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने मंगलवार को दूरसंचार विभाग द्वारा दायर एक याचिका का निपटान कर दिया। इस याचिका में अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज द्वारा 2,962 करोड़ रुपये में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण सौदे को चुनौती दी गई थी। एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि अपीलीय न्यायाधिकरण पहले ही इसी महीने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ के आठ जून के आदेश को खारिज कर चुका है। एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने ट्विन स्टार की बोली को मंजूरी दी थी। अपीलीय न्यायाधिकरण ने मुंबई

 

     प्रमुख जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स ने मंगलवार को कहा कि कपास उद्योग की मूल्य श्रृंखला के दबाव समूहों द्वारा उसके मंच पर कपास के वायदा कारोबार को स्थगित करने कीतर्कहीनमांग की जा रही है। हालांकि, इसकी बुनियाद कपास की ऊंची कीमतों का समर्थन करने वाली है। एमसीएक्स ने एक बयान में कहा कि कपास वायदा पर प्रतिबंध हानिकारक होगा क्योंकि भारत में कई वर्षों के बाद पहली बार किसानों को बुनियादी स्थिति के कारण कपास की अधिक कीमतों से फायदा हो रहा है। भारत कपास का शुद्ध निर्यातक

 

    सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लि. को उत्तर प्रदेश में ग्रिड से जुड़ी कुल 125 मेगावॉट क्षमता की दो सौर बिजली परियोजनाएं स्थापित करने का ठेका मिला है। परियोजनाएं राज्य के जालौन और कानपुर देहात जिलों में स्थापित की जाएंगी। एसजेवीएन ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी ने ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) की प्रतिस्पर्धी शुल्क आधारित बोली प्रक्रिया के जरिये हासिल की हैं। यूपीएनईडीए ने आशय पत्र जारी किया है। इसके तहत 75 मेगावॉट ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजना जालौन जिले में जबकि 50 मेगावॉट क्षमता की ग्रिड

    विश्व बैंक ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बढ़ते मामलों, सरकारी आर्थिक समर्थन में कमी और वैश्विक आपूर्ति शृंखला में मौजूद गतिरोधों की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अपना परिदृश्य घटा दिया है। दुनिया के 189 देशों के संगठन विश्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि वर्ष, 2022 में वैश्विक स्तर पर आर्थिक वृद्धि दर 4.1 फीसदी रहने का अनुमान है जबकि जून, 2021 में उसने इसके 4.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। यह पूर्वानुमान वर्ष, 2021 में वैश्विक वृद्धि के 5.5 फीसदी के अनुमान से भी काफी कम है। विश्व बैंक ने

हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शीर्ष अदालत के सामने उठाया था मुद्दा। आरोप है कि हरिद्वार में आयोजित की गई धर्म संसद में धर्मविशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गईं।

गोवा में साथ चुनाव लड़ सकती हैं एनसीपी, कांग्रेस और टीएमसी। एनसीपी प्रमुख शरद पवार बोले- गोवा में बदलाव की जरूरत। उन्होंने कहा कि आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बात चल रही है। इस बारे में फैसला जल्द ही सामने आएगा।

केपटाउन टेस्ट मैच में पहले दिन भारत की पहली पारी 223 पर सिमटी। साउथ अफ्रीका ने भी खोया डीन एल्गर का विकेट। भारत से 206 रन पीछे है साउथ अफ्रीका। भारत की तरफ से विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए बनाए सबसे अधिक 79 रन। वहीं, कागिसो रबाडा ने चटकाए चार विकेट।

बैंक कर्मचारी अगले महीने फिर करेंगे हड़ताल, 23 और 24 फरवरी को ठप रहेगा कामकाज। सेंट्रल ट्रेड यूनियंस और ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों ने मिलकर बैंक हड़ताल करने की घोषणा की। सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में पहले भी यूनियंस ने हड़ताल की थी।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी तेजी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

चन्नी सरकार के बाद कांग्रेस आलाकमान को सिद्धू की सीधी चुनौती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कि कौन कहता है कि सीएम का फैसला हाई कमान करता है, जनता फैसला करेगी कौन होगा पंजाब सीएम।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के चचेरे भाई जसविंदर धालीवाल BJP में शामिल

यूपी में चुनावों से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया है। अखिलेश यादव के लिए चुनावों से पहले यह बड़ा बूस्ट है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा की कोर कमेटी की मंगलवार को 10 घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने नेताओं से पार्टी की जमीनी हालात पर फीडबैक लिया।

'मैं तो आया ही हूं भ्रम तोड़ने, कहा जाता था कि जो नोएडा जाता है तो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता। मैंने तो अपना कार्यकाल पूरा भी किया और आगे भी हम सरकार बनाने जा रहे हैं। मुकाबला 80 बनाम 20 के बीच, 20% पर सिमटेगा विपक्ष', CM योगी का तीखा हमला .

योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हुए। स्वामी के समर्थन में तीन अन्य विधायकों ने भी बीजेपी से इस्तीफा दिया। बीजेपी में मची भगदड़ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- यह सत्तारूढ़ पार्टी की ऐतिहासिक हार का संकेत। ओपी राजभर का दावा है कि कई और चेहरे बीजेपी छोड़ सकते हैं। शरद पवार ने दावा किया है कि 13 विधायक सपा में शामिल होने जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के 1-2 हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात हुआ। विदर्भ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। आंतरिक ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तेज बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा संभव है।



Lata Mangeshkar hospitalised with Covid, family says symptoms are mild

Delhi govt to start online yoga classes for Covid patients in home isolation from Wednesday

66 inmates, 48 staffers of three Delhi jails test positive for Covid

VP Naidu pays tributes to former PM Lal Bahadur Shastri on his death anniversary

PM Modi likely to hold meeting with CMs on Covid situation on Thursday

Active COVID-19 cases in country highest in 208 days

Need to be careful about providing excuses for terrorist acts since there cannot be any excuse for terrorism: India

Private offices in Delhi ordered to switch to WFH amid Covid surge

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी