अलवर में 'निर्भया' जैसी झकझोर देने वाली घटना

 


दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा जारी। पिछले बीते 24 घंटे में सामने आए रेकॉर्ड 28 हज़ार 867 नए केस। इससे पहले बीते साल 20 अप्रैल को सामने आए थे 28 हज़ार से ज्यादा मामले। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 29 प्रतिशत के पार पहुंचा।

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या पांच पर पहुंची, करीब 45 लोग घायल। मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा, गंभीर रूप से घायलों को मिलेगी एक लाख रुपये की मदद। गुरुवार को न्यू दोमोहनी और न्यू मयनागुड़ी स्टेशन के बीच शाम को लगभग पांच बजे पटरी से उतर गई थी बीकानेर एक्सप्रेस।

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) का बीमा कंपनियों को निर्देश। कोरोना के इलाज में कॉकटेल थेरेपी को प्रयोगात्मक कहकर खारिज करें। इस संबंध में मिली शिकायतों के बाद इरडा ने सभी नॉन-लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस बीमा कंपनियों को सर्कुलर जारी किया।

एचडीएफसी बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव। दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम की रकम पर किया गया है। अब एफडी पर 2.50 से लेकर 5.60% तक का ब्याज मिलेगा। नई दरें बीती 12 जनवरी से लागू हो चुकी हैं।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

कांग्रेस सीईसी ने पंजाब चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। पहली सूची शीघ्र जारी होगी। चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं।

राजस्थान के अलवर में दिल्ली की 'निर्भयाजैसी झकझोर देने वाली घटना हुई है। यहां दरिंदों ने मूक-बधिर नाबालिग लड़की की लाचारी का फायदा उठाकर उसके गैंगरेप किया।: राजस्थान के 'निर्भया' को कब मिलेगा इंसाफ, हैवानियत के बाद भी पुलिस के हाथ खाली.

राजस्थान के अलवर जिले में बीते  मंगलवार को लापता होने के बाद घर से करीब 25 किलोमीटर दूर घायल हालात में मिली 15 वर्षीय किशोरी का बुधवार को जयपुर (Jaipur) के एक अस्पताल में ऑपरेशन िया गया . पीड़िता के निजी अंगों में गंभीर चोट के कारण सर्जरी में ढाई घंटे का समय लगा. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुष्कर्म का मामला प्रतीत होता है. हालांकि, अब तक इस बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है. डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता का इलाज जारी है. वह मानसिक रूप से अक्षम है और ठीक से बोल नहीं पा रही है. मेडिकल रिपोर्ट से पता चल पाएगा कि चोट यौन उत्पीड़न के कारण हुई या किसी और चीज के हमले के कारण चोट पहुंची है.  पुलिस ने बताया मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं लेकिन पीड़िता के साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को अब तक कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है. पीड़िता मंगलवार रात 11 जनवरी को 9 बजे अलवर के तिजारा फाटक के पास सड़क पर घायल अवस्था में मिली थी. इस बीच, जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय क्षोत्रिय ने बुधवार को घटना के संबंध में अलवर का दौरा किया और स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए थे. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर से इस मामले में एक रिपोर्ट मांगी है और विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं. पीड़िता को मंगलवार रात को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने बीती रात उसे जयपुर के जे.के. लोन अस्पताल में भेज दिया. बुधवार को पीड़िता की जेके लोन अस्पताल में ऑपरेशन किया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की चोट गहरी थी और इसके ऑपरेशन में करीब ढाई घंटे का समय लगा. डॉ अरविंद शुक्ला ने बताया कि पीड़िता का इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से अक्षम है और ठीक से बोल नहीं पा रही है. शुक्ला ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट से पता चल पाएगा कि चोट यौन उत्पीड़न के कारण हुई या किसी और चीज के हमले के कारण चोट पहुंची है. अलवर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता मानसिक रूप से अक्षम है और ठीक से बोल नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि एक मनोवैज्ञानिक और ऐसे बच्चों का इजाल करने वाले पेशेवरों से संपर्क किया गया है ताकि पीड़िता से बातचीत की जा सके. वहीं, अलवर पुलिस को पीड़िता के साथ मंगलवार रात घटी घटना के बारे में जानकारी जुटाने में सफलता नहीं मिल सकी है. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मामले की जांच के लिए अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई हैं. गौतम ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र में लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और 3-4 संदिग्धों से पूछताछ की गई है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और मंगलवार शाम को करीब चार बजे उसके परिजनों को पता चला कि वह घर से लापता है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और जब वे उसका पता नहीं लगा पाये तो पुलिस चौकी पहुंचे. इस बीच, किशोरी को उसके घर से करीब 25 किलोमीटर दूर तिजारा फाटक के पास से बरामद किया गया.

महाराष्ट्र में नोएडा के निठारी जैसा कांड सामने आया है। यहां वर्धा के एक निजी अस्पताल में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। निजी अस्पताल कदम के परिसर में मानव खोपड़ियां एवं नरकंकाल मिले हैं।

भारत बायोटेक ने गुरुवार को कहा कि COVAXIN अब वयस्कों और बच्चों के लिए एक सार्वभौमिक टीका (universal vaccine) है। COVID-19 के खिलाफ एक वैश्विक वैक्सीन विकसित करने के हमारे लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं और लाइसेंस के लिए सभी प्रोडक्ट डवलपमेंट पूरा कर लिया गया है।

जब से नई भारतीय सेना के लड़ाकू पैटर्न की वर्दी की झलक सामने आई है, इसे लेकर बड़े पैमाने पर अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग, जिनका सोशल मीडिया पर एकमात्र एजेंडा फर्जी खबरों को फैलाकर लोगों को गुमराह करना होना होता, ऐसे लोगों ने सेना की नई कॉम्बैट पैटर्न वर्दी की तुलना प्रतिबंधित श्रीलंकाई विद्रोही संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) से की है।

किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त, शुभ समय, अशुभ समय का विशेष ध्यान रखा जाता है ताकि कार्य शुभ हो। अगर आप पंचांग देखकर शुभ कार्य को करते हैं तो आपका कार्य बिना किसी कठिनाई के संपन्न होगा और फलेगा, सफलता मिलेगी। 14 January 2022 panchang: आज का पंचांग कैसा है शुभ कार्य करने के लिए 14 January 2022, शुक्रवार आज दिनांक 14 January 2022 तिथि, नक्षत्र, सूर्योदय, सूर्यास्त, शुभ समय कब से कब तक है, अशुभ समय कब है, राहु काल की जानकारियां, आज का पर्व त्यौहार जनवरी १४, २०२२ पंचांग और शुभ मुहूर्त की विस्तृत जानकारियां। शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 का पंचांग

वार         शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

तिथि      द्वादशी 10:19 PM तक उसके बाद त्रयोदशी

नक्षत्र      रोहिणी 08:18 PM तक उसके बाद मॄगशिरा

पक्ष         शुक्ल पक्ष

माह        पौष

सूर्योदय 06:45 AM

सूर्यास्त 05:29 PM

चंद्रोदय  02:27 PM

चन्द्रास्त               04:34 AM, Jan 15

Auspicious Timings : आज का शुभ समय जिसमे शुभ मुहूर्त किया जा सकता है। आज दिनांक शुक्रवार 14 जनवरी 2022 का शुभ टाइम। अगर कोई शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो अभिजीत समय में करें। उसके बाद अन्य में कर सकते हैं जब अभिजीत का समय नहीं हो तो।

अभिजीत मुहूर्त   11:46 AM से 12:29 PM

अमृत काल मुहूर्त                04:40 PM से 06:29 PM

विजय मुहूर्त         01:54 PM से 02:37 PM

गोधूलि मुहूर्त        05:18 PM से 05:42 PM

सायाह्न संध्या मुहूर्त          05:29 PM से 06:48 PM

निशिता मुहूर्त      11:41 PM से 12:34 AM, Jan 15

ब्रह्म मुहूर्त            04:59 AM, Jan 15 से 05:52 AM, Jan 15

प्रातः संध्या           05:26 AM, Jan 15 से 06:45 AM, Jan 1

मकर संक्रांति पर सूर्य नमस्कार का आदेश, विरोध में उतरीं जम्मू-कश्मीर की पार्टियां, महबूबा बोलीं- यह केंद्र का अत्याचार.

चुनाव से पहले ही किसान नेताओं के दलों में फूट! SSM ने ऑफर कीं केवल 9 सीटें तो चढ़ूनी बोले- अकेले लड़ लेंगे चुनाव.

बगदाद में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर दागे गए रॉकेट, 2 जख्मी- इराकी अधिकारी.

बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस बंगाल के उत्तरी भाग में मैनागुरी के पास डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई है। ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी। हादसे में फिलहाल 3 लोगों की मौत और 13 लोगों के घायल होने की खबर है और बचाव और राहत कार्य जारी है। यह हादसा मेनागुड़ी के पास शाम पांच बजकर पांच बजे हुआ है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सकता है।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET यूजी की काउंसलिंग 2021 के लिए काउंसलिंग 19 जनवरी से शुरू होगी। केंद्रीय स्वास्थ् मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी।

हरिद्वार: मकर संक्रांति के मौके पर हर की पौड़ी में कड़ी सुरक्षा, कोविड की वजह से स्नान पर प्रतिबंध

गोवा चुनाव: TMC ने कहा- कांग्रेस अकेले BJP को नहीं हरा सकती, सभी को साथ आना होगा

पंजाब चुनाव: गृह मंत्री अमित शाह से मिले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढींडसा

पंजाब की जनता निर्णय करेगी कौन बनेगा सीएम, अरविंद केजरीवाल ने खुद सीएम बनने की अटकलों को किया खारिज.

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने के साथ ही नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी हो गया है। बीजेपी के कई विधायकों औऱ मंत्रियों के पार्टी छोड़ने के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता भी पार्टी छोड़ रहे हैं। पहले इमरान मसूद और अब उत्तरप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हापुड़ से विधायक रहे गजराज सिंह गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) में शामिल हो गए।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं पर दांव लगाने की तैयारी में कांग्रेस। प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। कुल 125 उम्मीदवारों में से 40% उम्मीदवार महिलाएं। उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने दिया टिकट।

यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD)ने गठबंधन के 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसे लेकर रालोद सुप्रीमो जयंत सिंह ने ट्वीट किया और कहा, 'राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन। युवा, किसान के विकास का मंत्र रहे हैं अखिलेश और जयन्त.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। उन्हें अयोध्या से उम्मीदवार बनाया गया है।योगी अभी विधानपरिषद के सदस्य हैं। वह पांच बार गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं।

तीसरे टेस्ट मैच में संकटमोचक बने ऋषभ पंत। शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया को संभाला। भारत की दक्षिण अफ्रीका पर लीड 200 के पार। 210 रनों पर ही सिमट गई थी साउथ अफ्रीका की पहली पारी। भारत की दूसरी पारी 198 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका के सामने 212 रनों का टारगेट।

यूपी चुनाव: कड़ी सुरक्षा में आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

एनपीएस वाले शिक्षकों के आश्रितों को फैमिली पेंशन का रास्ता साफ

यूपी विधानसभा चुनाव:BJP ने जातियों के साथ वजनदार चेहरों को भी दी तरजीह

यूपी: प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के आदेश

केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मुकदमा दर्ज

लखनऊ में बेकाबू हुआ कोरोना, 2213 नए संक्रमित मिले

साथी विधायकों संग अखिलेश से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, आज होगा बड़ा ऐलान.

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आई है। और दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। पंजाब, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली, बिहार और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया। तेलंगाना, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई तथा एक-दो स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और तेलंगाना के नागालैंड हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।



BJP's Central Election Committee meets to finalise assembly candidates

Qualification testing of cryogenic engine for Gaganyaan programme successful: ISRO

Cong releases first list of candidates for Uttar Pradesh polls

CBI a specialised agency, won't be affected by court observations against Deshmukh: Delhi HC

Active COVID-19 cases in country highest in 216 days

Vaccinating adolescents: Mandaviya asks eligible young friends to get vaccinated at earliest

Kashmir gunfight: Condition of injured 3 soldiers, 2 civilians stable

COVID-19 cases in city on rise, hospital admissions stabilised: Jain

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी