ओमिक्रॉन के लक्षण
देश में कोरोना
की रफ्तार
अब 6 गुना
ज्यादा हुई।
संक्रमण के
मामलों में
39 फीसदी इजाफा।
बीते 24 घंटे
में कोरोना
के कुल
58 हज़ार 97 नए मामले सामने आए।
राजधानी दिल्ली
में कोरोना
के 10 हज़ार
665 नए मामले,
8 मरीजों की
मौत। मुंबई
में रेकॉर्ड
15 हज़ार 166 नए संक्रमित पाए गए।
पांच राज्यों के
विधानसभा चुनाव
पर आज
हो सकता
है फैसला।
चुनाव आयोग
करेगा स्वास्थ्य
मंत्रालय के
साथ अहम
मीटिंग। खबरों
के मुताबिक
उत्तर प्रदेश
में 6 से
8 चरण में,
जबकि पंजाब
में 3 चरण
में चुनाव
कराने की
योजना है।
उत्तराखंड और गोवा में एक
ही चरण
में, जबकि
मणिपुर में
2 चरण में
चुनाव कराए
जाने की
तैयारी है।
पंजाब के फिरोजपुर
में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
के कार्यक्रम
में सुरक्षा
चूक को
लेकर केंद्र
सरकार सख्त।
गृह मंत्री
अमित शाह
ने कहा-
पीएम की
सुरक्षा में
चूक किसी
भी कीमत
पर बर्दाश्त
नहीं की
जाएगी। गृह
मंत्रालय ने
पंजाब सरकार
से रिपोर्ट
मांगी।
अमेरिका में हुआ
दर्दनाक हादसा।
फिलाडेल्फिया में तीन मंजिला बिल्डिंग
में लगी
भयानक आग
में 7 बच्चों
समेत 13 लोगों
की मौत।
स्मोक डिटेक्टर्स
खराब होने
के कारण
बिल्डिंग में
लगी आग
का पता
नहीं चल
पाया और
कई लोग
इसकी चपेट
मे आ
गए। आग
किन कारणों
से लगी
यह स्पष्ट
नहीं हो
पाया है।
भारत के खिलाफ
दूसरे टेस्ट
मैच में
मजबूत स्थिति
में दक्षिण
अफ्रीका। जीत
के लिए
बनाने हैं
122 रन, हाथ
में हैं
आठ विकेट।
इससे पहले
तीसरे दिन
टीम इंडिया
की दूसरी
पारी 266 रन
पर सिमट
गई थी।
अब भारत
को जीतने
के लिए
मेजबान टीम
के आठ
बल्लेबाज आउट
करने होंगे।
उत्तर प्रदेश में
सीएम योगी
आदित्यनाथ का ऐलान- कक्षा 10वीं
तक के
सभी स्कूल
16 जनवरी तक
बंद। 11वीं
और 12वीं
के बच्चों
को केवल
टीकाकरण के
लिए ही
विद्यालय बुलाने
को कहा।
कक्षाएं ऑनलाइन
संचालित करने
के निर्देश
भी दिए
गए।
बच्चों के वैक्सीनेशन
पर भारत
बायोटेक की
सलाह। कोवैक्सिन
की डोज
के बाद
पेन किलर्स
देने की
जरूरत नहीं।
कंपनी की
तरफ से
ट्वीट कर
कहा गया-
कुछ वैक्सीनेशन
सेंटर्स पर
कोवैक्सिन का डोज दिए जाने
के बाद
पैरासिटामॉल की 500mg की 3 टैबलेट्स लिए
जाने की
सलाह दी
जा रही
है। ऐसा
कोई कदम
उठाने की
जरूरत नहीं
है।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी तेजी का
रुख। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
बढ़त के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
हिमाचल प्रदेश के
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार
को कहा
कि पंजाब
में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
के दौरे
के वक्त
हुई सुरक्षा
चूक के
बाद कांग्रेस
को राज्य
की सत्ता
में बने
रहने का
कोई अधिकार
नहीं है।
झारखंड के पाकुड़
में बुधवार
सुबह अमड़ापाड़ा
थाना क्षेत्र
के पाड़ेरकोला
गांव के
पास एलपीजी
गैस सिलेंडर
ले जा
रहे एक
ट्रक की
यात्री बस
से टक्कर
होने से
17 लोगों की
मौत हो
गई। समाजवादी
पार्टी की
शुक्रवार से
शुरू होने
वाली गोंडा
और अयोध्या
की ‘विजय
रथयात्रा अपरिहार्य
कारणों से
स्थगित कर
दी गई
है।
यूपी चुनाव में
BJP ने उतारी
संगठन मंत्रियों
की फौज,
राजस्थान
के संगठन
महामंत्री चंद्रशेखर को वेस्ट
यूपी की
कमान
पंजाब में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
की सुरक्षा
में हुई
चूक पर
भारतीय जनता
पार्टी और
कांग्रेस के
बीच आरोप-प्रत्यारोप का
दौर शुरू
है। भाजपा
इसे जहां
कांग्रेस की
साजिश बता
रही है
वहीं देश
की सबसे
पुरानी पार्टी
का दावा
है कि
फिरोजपुर की
रैली में
बहुत कम
लोग आए
थे।
राष्ट्रीय राजधानी
दिल्ली
में 'कोरोना
विस्फोट'
की स्थिति
ने आम
लोगों के
साथ-साथ
प्रशासन व
स्वास्थ्य महकमे की
भी चिंता
बढ़ा दी
है। बढ़ते
मामलों और
अस्पतालों
में भर्ती
होने वाले
मरीजों की
संख्या
में बढ़ोतरी
के बीच
सरकार ने
अस्पतालों
में कोविड
बेड क्षमता
बढ़ाने के
निर्देश दिए
हैं।
गुजरात के सूरत
में बड़ा
हादसा सामने
आया है।
यहां एक
टैंकर से
गैस लीक
होने से
पांच मजदूरों
की मौत
हो गई
है जबकि
20 लोगों की
हालत गंभीर
बताई जा
रही है।
इंडियन एयर फोर्स
ने CDS चॉपर
क्रैश मामले
की जांच
रिपोर्ट रक्षामंत्री
राजनाथ सिंह
के सामने
पेश की।
रिपोर्ट में
हादसे के
वजहों के
बारे में
बताया गया।
साथ ही
सुरक्षा पुख्ता
करने के
बारे में
सुझाव भी
दिए गए।
M-17 चॉपर 8 दिसंबर को क्रैश हुआ
था, जिसमें
CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी
के साथ
12 मिलिट्री अधिकारियों की मौत हो
गई थी।
मुंबई पुलिस की
साइबर सेल
ने बुली
बाई ऐप
मामले में
एक और
आरोपी को
गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट के
मुताबिक, हिरासत
में लिया
गया आरोपी
स्टूडेंट्स है। इससे पहले मंगलवार
को भी
एक महिला
समेत दो
लोगों को
गिरफ्तार किया
गया था।
उत्तराखंड की रहने वाली महिला
को ही
इस पूरे
मामले की
मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
जोहान्सबर्ग टेस्ट में
भारत की
दूसरी पारी
266 रनों पर
सिमटी। चेतेश्वर
पुजारा और
अंजिक्य रहाणे
ने जमाया
अर्धशतक। हनुमा
विहारी ने
भी 40 रनों
की उपयोगी
पारी खेली।
साउथ अफ्रीका
की ओर
से कगिसो
रबाडा, लुंगी
एंगिडी और
मार्को जेन्सन
ने तीन-तीन विकेट
लिए। मेजबान
टीम को
जीत के
लिए आखिरी
पारी में
240 रन बनाने
होंगे। '
लेट फीस के
साथ 31 मार्च
2022 तक भर
सकते हैं
इनकम टैक्स
रिटर्न। वित्त
वर्ष 2020-21 के लिए इनकम टैक्स
रिटर्न फाइल
करने की
आखिरी तारीख
31 दिसंबर थी। लेकिन जिन लोगों
ने अभी
तक आईटीआर
नहीं भरा
है वे
लेट फीस
के साथ
31 मार्च 2022 तक आईटीआर फाइल कर
सकते हैं।
सीबीएसई ने जारी
की एडवाइजरी,
कहा- आधिकारिक
वेबसाइट पर
जारी हुई
सूचनाओं को
ही सच
मानें। बोर्ड
का कहना
है कि
10वीं और
12वीं की
टर्म 2 बोर्ड
परीक्षा पैटर्न
परिवर्तन के
बारे में
कुछ ऑनलाइन
मीडिया प्लेटफॉर्म
गलत खबर
चला रहे
हैं जिससे
स्टूडेंट्स भ्रमित हो रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर जिले
में कोविड-19
के 510 नए
मामले सामने
आए हैं,
जिसके बाद
यह उत्तर
प्रदेश का
पहला जिला
बन गया
है जहां
पर सक्रिय
मरीजों की
संख्या 1100 को पार कर गई
है।
आरएसएस की मुस्लिम
महिलाओं को
अपने पक्ष
में करने
के लिए
उत्तर प्रदेश
में घर-घर जाकर
अभियान चलाने
की योजना
बनाई है। मुस्लिम
राष्ट्रीय मंच ने 50 बैठकें आयोजित
करने का
फैसला किया
है।
पंजाब में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
का काफिला
रोका गया,
उनकी सुरक्षा
में ये
बड़ी चूक
थी। किसान
नेता सुरजीत
सिंह फूल
ने कहा
कि किसान
कई मुद्दों
की मांग
को लेकर
विरोध प्रदर्शन
कर रहे
थे।
भारत समेत सारी दुनिया में इन दिनों कोरोना की नई लहर की चर्चा है. हर दिन नए मामलों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है. मौजूदा लहर के लिए कोरोना वायरस के जिस वेरिएंट को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है उसका नाम है ओमिक्रॉन. विशेषज्ञों का कहना है कि संतोष ये है कि ओमिक्रॉन से लोग उस गंभीरता से बीमार नहीं हो रहे जैसा कि पिछले वेरिएंट ख़ासकर डेल्टा से होने वाले संक्रमण के दौरान दिखा था. लेकिन ओमिक्रॉन से होने वाला संक्रमण बहुत तेज़ी से फैलता है. ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले ज़्यादातर लोगों को लगता है कि जैसे उन्हें ठंड लग गई है. गले में ख़राश, नाक बहने की दिक्कत और सिरदर्द होता है. इससे पहले के कोरोना के वेरिएंट्स से संक्रमित होने पर अक्सर ऐसा होता था कि लोगों की सूँघने की शक्ति या स्वाद चला जाता था, या खांसी होती थी और तेज़ बुख़ार होता था. हालाँकि, आधिकारिक तौर पर अभी भी इन्हीं तीन लक्षणों को कोरोना के लक्षण माना जाता है. ओमिक्रॉन का पता सबसे पहले दक्षिण अफ़्रीका में चला था, मगर समझा जाता है कि वहाँ अब इसका पीक गुज़र चुका है.अगर केवल ये पता करना हो कि कोरोना संक्रमण है या नहीं, तो इसके लिए रैपिड टेस्ट भी किया जा सकता है. मगर यदि टेस्ट का नतीजा पॉज़िटिव रहता है तो भी इससे ये पता नहीं चल सकता कि ये ओमिक्रॉन है, या डेल्टा, या कुछ और. टेस्ट का नतीजा कितनी जल्दी मिल सकता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि उस इलाक़े में जाँच करने वाले लैब्स में से कितने के पास ओमिक्रॉन की जाँच की तकनीक उपलब्ध है. ओमिक्रॉन की पुष्टि के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग यानी जेनेटिक एनालिसिस ज़रूरी होती है, जिसमें चार से पाँच दिन लगते हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन वाले हिस्से में हुए बदलाव की वजह से शुरू में ऐसी चिंता हुई कि शायद अभी जो वैक्सीन हैं वो ओमिक्रॉन पर बेअसर हो जाएँगे.
हिमाचल प्रदेश: शिमला
के नरकंडा
कस्बे में
हुई मौसम
की पहली
बर्फबारी
चंडीगढ़ के PGI में
बिगड़े हालात,
2 दिनों में
146 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना संक्रमित
सूरत गैस लीक
हादसे में
मरने वालों
की तादाद
6 हुई, जांच
में जुटी
पुलिस
यूपी में 7 आईपीएस
अधिकारियों के तबादले, चित्रकूट रेंज
भेजे गये
वाराणसी रेंज
के आईजी
सबरीमाला मंदिर में
प्रवेश करने
वाली पहली
महिला एक्टिविस्ट
बिंदू अम्मिनी
पर हमला
हरियाणा के 11 जिले
कोविड रेड
जोन में,
शाम होते
हीं जरूरी
चीजें छोड़कर
सब बंद
गुजरातः प्रिंटिंग मिल
में गैस
लीक होने
से 4 लोगों
की मौत,
25 घायल
सपा सुप्रीमो अखिलेश
यादव और
रालोद प्रमुख
जयंत चौधरी
शीट शेयरिंग
पर आज
कर सकते
हैं बैठक
मुंबई में कहर
बरपा रहा
कोरोना, 3 दिन में 230 डॉक्टर संक्रमित
मुंबई: बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक
सप्लाई एंड
ट्रांसपोर्ट के 6 और कर्मचारी कोरोना
संक्रमित
पंजाबः गुरुद्वारा साहिब
में बेअदबी
का आरोपी
गिरफ्तार
इराक और सीरिया
में अमेरिकी
सैनिकों के
ठिकानों पर
हुए हमले
यूकेः पीएम बोरिस
जॉनसन ने
विदेश यात्रियों
के लिए
COVID टेस्ट की अनिवार्यता खत्म की
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन
के 144 नए
मरीज, प्रदेश
में अब
तक 797 मरीज
MP: संपत्ति को नुकसान
पहुंचाने पर
वसूली का
कानून हुआ
लागू
फेसबुक पर फर्जी
प्रोफाइल बना
महिला डॉक्टरों
से ठगी
करने वाला
गिरफ्तार
UN की 73वीं वर्षगांठ
पर पाकिस्तान
के विदेश
मंत्री ने
फिर उठाया
JK का मुद्दा
MP: उज्जैन के नागदा
में ग्रेसिम
फैक्ट्री से
गैस लीक,
शहर में
अलर्ट
यूपी में 10वीं
कक्षा तक
के स्कूल
16 जनवरी तक
बंद.
पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान में कई स्थानों पर हल्की बारिश तथा कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश दर्ज की गई।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर व्यापक बारिश और हिमपात हुआ है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हुई है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया। अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात होने की संभावना है। कुछ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ भारी बर्फबारी भी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभव है। दिल्ली, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों और पश्चिम और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के दिन के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आएगी।
2,135 Omicron cases detected across 24 states/UTs: Health
ministry
IAF chopper crash: Rajnath apprised of probe team's findings
Covid scare: Cong decides to put on hold public rallies,
functions in poll-bound states
PM Modi arrives in Punjab
Major lapse in PM's security in Punjab as protesters block
flyover, convoy returns
'Bulli Bai' app case: Mumbai police arrest one more student
Third Covid wave has hit Delhi, 10k cases expected to be
recorded on Wednesday: Satyendar Jain
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें