यूपी में सोमवार से खुलेंगे नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल

 

देशभर में कोरोना (Corona) के मामले अब गिरावट की ओर हैं। ऐसे में रेलवे ने 14 फरवरी तक सभी ट्रेनों में कोविड काल से पहले जैसी केटरिंग (Catering) व्यवस्था शुरू करने का फैसला लिया है। ऐसे में लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को अब पका हुआ खाना पहले की तरह उपलब्ध होगा। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के अनुसार प्रीमियम ट्रेनों में कुक फूड (Cook Food) की शुरुआत पहले ही कर दी गई थी।

भारत अफगानिस्तान में अनाज बांटेगा। इसके लिए भारत ने यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इटली की राजधानी रोम में स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी है।

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने शुक्रवार को जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) से खींची गई कुछ तस्वीरें जारी कीं। इसमें टेलिस्कोप के प्राइमेरी मिरर (Primary Mirror) की एक 'सेल्फी' भी शामिल है। टेलिस्कोप को सबसे पहले उर्स मेजर तारामंडल में एचडी 84406 को देखना था ताकि मिरर अलाइन्मेंट (Mirror Alignment) प्रक्रिया शुरू हो सके। यह तारा धरती से करीब 269 प्रकाश-वर्ष की दूरी पर स्थित है। नासा वेब टेलिस्कोप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी।

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां शीर्ष अदालत ने इस मामले की तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा कि उसकी नजर कर्नाटक हाई कोर्ट की सुनवाई पर है। शीर्ष अदालत ने कहा कि जब हाईकोर्ट का अंतिम फैसला नहीं आया तो इसे चुनौती कैसे दी जा रही है।

बेंगलूरु में आज IPL के 15वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगेगी। नीलामी में 590 प्लेयर 370 भारतीय और 220 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं।

यूक्रेन संकट एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पेंटागन पोलैंड में एक और 3,000 लड़ाकू सैनिकों को भेज रहा है, जो पहले से ही नाटो सहयोगियों के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता के प्रदर्शन में रूस के यूक्रेन पर हमला करने की संभावना से चिंतित हैं। पेंटागन(Pentagon) द्वारा निर्धारित जमीनी नियमों के तहत जानकारी प्रदान करने वाले रक्षा अधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त सैनिक अगले कुछ दिनों में उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग में अपनी पोस्ट छोड़ देंगे

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) जो 'गो कोरोना गो' और 'नो कोरोना' जैसे नारों के लिए भी मशहूर हैं। अब कांग्रेस नेता शशि थरूर पर एक कविता लेकर आए हैं, जिसके एक दिन बाद अठावले ने ट्विटर पर थरूर की टाइपो को ठीक किया और उसका असर सोशल मीडिया पर हुआ।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार किया है कि सत्ता में आने के समय उन्होंने जिस देश का वादा किया था, उसमें वह बदलाव नहीं ला सके। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में हम क्रांतिकारी कदमों के माध्यम से तुरंत बदलाव लाना चाहते थे, लेकिन बाद में महसूस किया कि हमारी प्रणाली सदमे को सहन करने में असमर्थ थी।'

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रहे गतिरोध के बीच और ऐसे समय में जब क्वाड मंत्री मेलबर्न में बैठक कर रहे हैं। लद्दाख में पीएलए घुसपैठ का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो को 28 जनवरी को एक ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) के सदस्य ने एक ट्वीट में शेयर किया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किप्टोकरेंसी की मान्यता को लेकर सरकार का पक्ष स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा, 'मैं इस समय इसे (क्रिप्टो करेंसी) वैध बनाने या पाबंदी लगाने नहीं जा रही हूं। प्रतिबंध लगेगा या नहीं, इस बारे में निर्णय जारी विचार-विमर्श से निकलने वाले निष्कर्ष के आधार पर किया जाएगा।'

जाने-माने फिल्म निर्देशक रवि टंडन जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। रवि टंडन की बेटी रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी और अपने पिता की कुछ तस्वीरें शेयर की जिन्हें देखकर हर कोई इमोशनल हो गया है। रवि टंडन ने 87 साल की उम्र में आज यानी 11 फरवरी को दोपहर में अपनी आखिरी सांस ली।

गोवा में राहुल गांधी ने कहा कि इस बार सरकार गठन के लिए तुरंत कदम उठाए जाएंगे। उनके इस बयान को 2017 की कांग्रेस की उस विफलता से जोड़कर देखा जा रहा है, जब सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के बाद भी कांग्रेस यहां सरकार नहीं बना पाई थी।

शनिवार को सुबह करीब 5 बजे उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के पूर्व में 39 किमी की दूरी पर था।

उत्तराखंड और गोवा में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। दोनों राज्यों में एक चरण में 14 फरवरी को होगा मतदान। पीएम मोदी आज उत्तराखंड तथा यूपी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे तो दूसरी तरफ प्रियंका गांधी भी खटीमा में रैली करने वाली हैं।

यूपी सरकार का आदेश, सोमवार से खुलेंगे नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल. कोरोना संक्रमण की दर में प्रभावी कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सोमवार (14 फरवरी) से सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने का फैसला किया है। अभी तक प्रदेश में आठ तक की कक्षाओं के स्कूल बंद चल रहे थे। इस तरह अब सभी प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार से पठन-पाठन शुरू हो जाएगा। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। इससे पहले गत शनिवार को शासन ने कक्षा नौ से उच्चतर सभी कक्षाओं के स्कूल-कॉलेज विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया था। सभी शैक्षिक संस्थानों को छह फरवरी तक बंद रखने के पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए यह नया आदेश जारी किया गया था। शनिवार के आदेश में कहा गया था कि कक्षा नौ, 10, 11 12 तक के सभी स्कूल तथा उच्चतर कक्षाओं के सभी डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कोरोना गाइड लाइंस जैसे मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना समेत समय-समय पर निर्गत अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सात फरवरी से खुले रहेंगे। अब इस आदेश को भी संशोधित कर दिया गया है। स्कूलों के लिए कोरोना गाइड लाइंस का पालन करने की शर्त लागू रहेगी।  कोरोना की तीसरी लहर के कारण सभी शिक्षण संस्थानों को सबसे पहले चार जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। इसके बाद इसे 23 जनवरी, 30 जनवरी और छह फरवरी तक बढ़ाया गया। इस तरह कक्षा नौ से ऊपर के स्कूल सात फरवरी से खुले हैं। अब 14 फरवरी से सभी स्कूल पहले की तरह खुल जाएंगे।

सीमापुरी में गाजियाबाद नगर निगम की जमीन पर बने 13 मकानों की अब नए सिरे से जांच होगी। नगर निगम इस बार दिल्ली प्रशासन के साथ मिलकर जांच करेगा, ताकि पता लग सके कि जिस जमीन पर ये 13 मकान बने हैं, वह यूपी में जमीन आती है या फिर दिल्ली की सीमा में। इसके लिए निगम अब दिल्ली प्रशासन से संपर्क कर इस विवाद को सुलझाने का प्रयास करेगा।

दिल्ली निवासी ज्योतिष प्रवक्ता का आरोप है कि गुडम्बा थाने के पूर्व इंस्पेक्टर ने 13 अप्रैल 2019 को गलत तरीके से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और जेवर रुपए हड़प लिए। पीड़िता ने डीजीपी (DGP) और पुलिस कमिश्नर लखनऊ (Police Commissioner Lucknow) को पत्र लिखकर आरोपित गुडम्बा थाने के पूर्व इंस्पेक्टर एसआई (SI) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नई दिल्ली (New Delhi) स्थित विवेक विहार निवासी मधु अग्रवाल ज्योतिष शास्त्र की प्रवक्ता हैं।

यूपी में दूसरे चरण के मतदान से पहले कासगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'परिवारवादी' लोगों ने महसूस किया है कि उनकी नाव डूब गई है और इसलिए उन्होंने ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देना शुरू कर दिया है।

BJP, SP और BSP के नए प्रयोग कितने सफल, दूसरे चरण में होगा लिटमस टेस्ट.

कब्र से निकालकर दोबारा कराया जाएगा अल्ताफ का पोस्टमॉर्टम, HC का आदेश

आज शाम थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, 14 को इन 55 सीटों पर चुनाव

सिद्धार्थनाथ सिंह के सामने अतीक के गढ़ में दोबारा कमल खिलाने की चुनौती

यूपी चुनाव: EVM-VVPAT की होगी रियल टाइम ट्रैकिंग, EC ने किया ये इंतजाम

स्टैटिक सर्विलांस ड्यूटी में लगे 5 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से निलंबित.

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 Mega Auction) की मेगा नीलामी आज और कल होगी जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) के जुड़ने के बाद दस टीमों की लीग के लिए दो दिवसीय नीलामी में 590 क्रिकेटरों की बोली लगेगी जिसमें 227 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

ओवैसी के काफिले पर फायरिंग के मामले में एक और गिरफ्तार। एएसपी हापुड़ ने बताया कि 3 फरवरी को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को अवैध हथियार मुहैया कराए थे। उन्होंने बताया कि उचित कार्रवाई की जा रही है।

फरवरी के पहले कुछ दिनों के दौरान, देश के मध्य भागों में न्यूनतम तापमान बढ़ रहा था। पश्चिमी विक्षोभ के आने के दौरान यह सामान्य घटना है। उत्तर-पूर्वी ठंडी और शुष्क हवाओं के स्थान पर पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी आर्द्र हवाएँ आती हैं, जिससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि होती है। इस पश्चिमी विक्षोभ ने पश्चिमी हिमालय पर भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि के साथ उत्तरी मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश दी है। पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद हवा की दिशा एक बार फिर उत्तर पश्चिमी हो गई है। ये ठंडी हवाएँ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के साथ-साथ देश के मध्य भागों में न्यूनतम तापमान गिराने में सहायक हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में 3 से 5 डिग्री की गिरावट देखी गई है. गुजरात के पूर्वी हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई। चुरू, सीकर और भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया. अब राजस्थान के कई हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बन गई है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश और विदर्भ के तापमान में भी 4-6 डिग्री की गिरावट आई है, जिससे एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भाग के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। इसलिए सर्दी यहां कुछ और समय रहने के लिए है।



'This Budget forward looking, has vision for India at 100': Sitharaman

'Don't spread these things to a larger level', SC on pleas challenging HC order on Hijab

COVID-19: India records 58,077 new cases, 657 deaths

Modi loves to distract people from real issues: Rahul

One who built university in jail, one who killed farmers out on bail: Akhilesh

PM Modi attacks Cong in U'khand, says it divides people on caste, religion

Quad foreign ministers meet amid Ukraine crisis

Hijab row: SC says will protect fundamental rights of citizens, take up plea at appropriate time

Hijab row: K'taka HC requests state govt to reopen schools, says no to Hijab and saffron shawls in classrooms

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी