ट्रंप पर जानलेवा हमला, राष्ट्रपति चुनाव की दिशा बदल सकती है

 


शूटर का मकसद हम अब तक नहीं जानते, ट्रंप पर जानलेवा हमले के 24 घंटे बाद बोले बाइडेन

ट्रंप पर हुए हमले पर जो बाइडेन का बयान- पूर्व राष्ट्रपति अब ठीक हैं, FBI जांच कर रही है

डोनाल्ड ट्रंप के शूटर की कार से विस्फोटक बरामद, जांच में जुटीं एजेंसियां

नेपाल में केपी ओली के नेतृत्व वाली नई सरकार का शपथग्रहण समारोह आज

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज करनाल से 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान शुरू करेंगे

दिल्ली: मयूर विहार फेज 2 में नीलम माता मंदिर के पास यूनिफॉर्म बनाने की दुकान और कैफे में आग लगी

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा

दिल्ली बीजेपी सभी 14 जिलों में बिजली दरों में 'बढ़ोतरी' के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर मुंबई में आज बीजेपी की बड़ी बैठक

विम्बलडन 2024: अल्कारेज ने जीता खिताबी मुकाबला, जोकोविच को सीधे सेटों में हराया

22 जुलाई को दिल्ली में किसानों से मिलेंगे राहुल गांधी, देशभर से 200 किसान नेता आएंगे

USA: बर्मिंघम के अलबामा नाइट क्लब में 13 लोगों को गोली मारी गई, 4 की मौत

J-K: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर

X पर पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे, सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने

दिल्ली के GTB अस्पताल में गोलीबारी, इलाज कराने आए एक शख्स की मौत

गृह मंत्री अमित शाह ने एमपी के 55 जिलों में 'पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस' का उद्घाटन किया

BJP कार्यकर्ता को बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं- CM योगी

मणिपुर: अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने CRPF और पुलिस टीम पर किया हमला, 1 जवान शहीद

ओडिशा: पुरी की जगन्नाथ मंदिर का प्रतिष्ठित खजाना रत्न भंडार 46 साल बाद फिर से खोला गया

लोकसभा में कांग्रेस ने गौरव गोगोई को बनाया पार्टी का डिप्टी लीडर

कर्नाटक में डेंगू ने फिर डराया, इस साल अब तक 9082 मामले, 7 लोगों की मौत

US: पेंसिलवेनिया का है 20 साल का थॉमस मैथ्यू क्रुक, ट्रंप पर गोली चलाने वाले हमलावर की हुई पहचान

तमिलनाडु: BSP के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग हत्याकांड का 1 आरोपी एनकाउंटर में ढेर.

छह माह में 7.36 लाख यात्रियों ने किया दिल्ली और गोरखपुर वंदे भारत में सफर

जनवरी से जून 24 तक सर्वाधिक 4.39 लाख ने किया वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत में सफर

चेहरे पर ख़ून, हवा में लहराती हुई मुट्ठी और सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों की मदद से मंच से उतरते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की असाधारण तस्वीर केवल इतिहास रच सकती है बल्कि यह नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव की दिशा भी बदल सकती है.शनिवार को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में जिस वक्त ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त गोलीबारी हुई. इस रैली के दौरान कई बार गोलियों की आवाज़ सुनने को मिली थी.गोलियों की आवाज़ आने के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के अधिकारियों ने ट्रंप को सुरक्षा घेरे में ले लिया और उन्हें तुरंत मंच से उतारकर गाड़ी तक लेकर गए.इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप अपनी मुठ्ठी भींचकर समर्थकों का उत्साह बढ़ाते भी दिखे. घटना वाली जगह से निकलते हुए डोनाल्ड ट्रंप दाएं कान पर एक हाथ रखे हुए थे, जहां से ख़ून बह रहा था.दरअसल गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई थी. राजनीतिक हिंसा की इस हैरान करने वाली घटना का अमेरिका के चुनाव अभियान पर ज़ाहिर तौर पर असर पड़ सकता है. अमेरिकी ख़ुफिया सेवा के एजेंटों ने ट्रंप पर हमला करने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर गोली चलाकर उन्हें मौक़े पर ही मार दिया है. हवा में मुट्ठी लहराते हुए घायल ट्रंप की तस्वीर को उनके बेटे एरिक ट्रंप ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "ये वो फाइटर हैं, जिसकी अमेरिका को ज़रूरत है. गोलीबारी के तुरंत बाद राष्ट्रपति जो बाइडन टीवी पर आए और कहा कि अमेरिका में इस तरह की राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के लिए चिंता जताई और कहा कि उन्हें आज रात बाद में ट्रंप से बातचीत की उम्मीद है.जो बाइडन की चुनाव अभियान टीम ने सभी राजनीतिक बयानों को फिलहाल रोक दिया है और जितनी जल्दी हो सके अपने टेलीविज़न विज्ञापनों को हटा रहे हैं.वो स्पष्ट तौर पर मानते हैं कि इस समय डोनाल्ड ट्रंप पर राजनीतिक हमला करना ग़लत होगा. वो इसकी जगह पर शनिवार की घटना की निंदा करने पर ध्यान दे रहे हैं.अमेरिका में सभी राजनीतिक दलों के नेता जो भले किसी और बात पर सहमत नहीं हों, लेकिन फ़िलहाल एक साथ कह रहे हैं कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर ने तुरंत इस हिंसा की निंदा की है और कहा है कि उन्हें इस बात से राहत मिली है कि ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई.लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के कुछ निकटतम सहयोगी और समर्थक इस हिंसा के लिए राष्ट्रपति बाइडन को कसूरवार ठहरा रहे हैं.रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति बाइडन पर "हत्या के लिए उकसाने" का आरोप लगाया है.सीनेटर जेडी वेंस ने कहा कि बाइडन के चुनाव अभियान की बयानबाज़ी सीधे तौर पर इस घटना की वजह बनी है. वेंस के बारे में माना जाता है कि वो ट्रंप के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन सकते हैं.रिपब्लिकन पार्टी के एक अन्य नेता भी ऐसी ही बातें कह रहे हैं. ज़ाहिर तौर पर राजनीतिक विरोधी उनपर बुरे समय में अमेरिकी राजनीति में आग लगाने का आरोप लगाकर निंदा कर सकते हैं.पहले से ही हैरान करने वाली इस घटना पर अमेरिका में जंग की लकीर खींची जा रही है. यह एक बदसूरत लड़ाई बनकर आने वाले वक्त में चुनाव अभियान को एक नया रंग दे सकती है.अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में स्थानीय समय के मुताबिक़ शनिवार शाम 5 बजे डोनाल्ड ट्रंप को एक रैली को संबोधित करना था, इसी रैली में ट्रंप पर हमला हुआ था.

बरेली। शाहजहांपुर में तैनात दरोगा के बेटे का शव रविवार को मिनी बाइपास पर जीएन सिटी काॅलोनी के पास नाली में मिला।

अनुसूचित जाति की किशोरी का धर्म परिवर्तन करवाकर किया निकाह, आंवला। अनुसूचित जाति की किशोरी को एक युवक फुसलाकर ले गया।

बरेली। जौनपुर की नाबालिग को बहला-फुसलाकर लाने पत्नी की तरह रखने वाले युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके पिता को भी पकड़ लिया।

रविवार को कोहाड़ापीर, डीडीपुरम और प्रेमनगर के कई पॉश इलाकों को चार घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

बरेली। करोड़ों रुपये के विकास कार्य पहली बरसात भी नहीं झेल सके। छह माह पहले 78 लाख रुपये से बनी सुभाषनगर पुलिया की सड़क पहली बरसात में ही बह गई।

बरेली। फिरोजपुर से धनबाद के बीच चलने वाली 13308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस में रविवार कोच से बदबू आने पर किसी यात्री ने पितांबरपुर स्टेशन के पास चेन पुलिंग कर दी।

बरेली। सिंचाई विभाग में तैनात कर्मचारी की पत्नी का आरोप है कि पति के बैंक खातों से प्राइवेट बैंक कर्मियों ने 3.25 लाख रुपये निकाल लिए।

बरेली। रोजा में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए मेगा ब्लॉक के दौरान बरेली होते हुए गुजरने वाली अप-डाउन 50 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा।

उत्तराखंड के हरिद्वार में वीआईपी घाट के पास मुरादाबाद डिपो की एक बस पुल के पास अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई, जिसमें कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं. हादसे पर हरिद्वार एसपी (सिटी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, “किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और पुलिस तथा अन्य लोगों की मदद से घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया.”

दिल्ली: नीलम माता मंदिर मयूर विहार फेज 2 के पास वर्दी निर्माण की दुकान और कैफे में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं, अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

ओडिशा: बहुदा यात्रा के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं जो आज दिन में आयोजित होनी है. बाहुदा यात्रा भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के नौ दिवसीय प्रवास के अंत का प्रतीक है. देवता श्री गुंडिचा मंदिर से भक्तों द्वारा खींचे गए तीन अलग-अलग रथों में श्री मंदिर लौटेंगे.

नीट पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. पेपर लीक को लेकर अदालत में कई याचिकाएं दायर की गई है. नीट पेपर लीक को लेकर सरकार और एनटीए की ओर से जवाब दाखिल कर दिए गए हैं.

 नीट पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. पेपर लीक को लेकर अदालत में कई याचिकाएं दायर की गई है.

 दिग्गज अर्थशास्त्रियों से बजट पर सुझाव लेंगे PM मोदी, गुरुवार को मुलाकात करेंगे.

 कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के विरुद्धहरियाणा मांगे हिसाबके नाम से प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत 15 जुलाई को करनाल से होगी.

 लगातार हो रही बारिश के कारण गोमुख मार्ग के कई जगह क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर गंगोत्री पार्क प्रशासन ने लोगों के गोमुख जाने पर रोक लगा दी है.

 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की कोशिश के बाद विश्व नेताओं ने राजनीतिक हिंसा की निंदा की.

पिछले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई।केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और तटीय ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।केरल, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है।



PM Modi becomes most followed world leader on X with 100 million followers

After 4 decades, Puri Jagannath Temple’s treasure trove opened

Budget 2024: Domestic market vulnerable right now due to risks associated with upcoming event

CUET UG 2024 results by July 22; retest for nearly 1,000 students on Jul 19

Global leaders condemn assassination attempt targeting former US President Donald Trump

'Upset' Bangladesh PM Hasina cuts short China visit, returns to Dhaka

K P Sharma Oli-led Nepal government to be sworn-in on Monday

I've a feeling this spacecraft will bring us home: Sunita who's stuck in space

Wimbledon 2024 final: Dominant Carlos Alcaraz blows away Novak Djokovic to retain title

India vs Zimbabwe 5th T20I Highlights: IND win by 42 runs, take series 4-1

Paris Olympics 2024: Neeraj Chopra to Lead Indian Athletics Team - Full Squad

Spain’s wonderkid Lamine Yamal won’t be allowed to take part in penalties in Euro Cup 2024 final



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर