केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव = पलटवार



दिल्ली सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई 3 छात्रों की मौत

दिल्लीः PM मोदी के साथ बीजेपी शासित राज्यों के CM-डिप्टी सीएम की बैठक का दूसरा दिन आज

जयशंकर आज से जापान दौरे पर, क्वाड के विदेश मंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग

दिल्ली से आज गुजरेगी कांवड़ यात्रा, कई अहम रास्ते रहेंगे बंद

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में 2 लोग हिरासत में, पूछताछ जारी

क्रिकेटः भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा T20 मैच

UP: समाजवादी पार्टी के विधायक दल की आज बैठक

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में लापता छात्र का शव बरामद, 3 स्टूडेंट्स की मौत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बेंगलुरु के दौरे पर रहेंगी.

पैरिस ओलंपिक: बैडमिंटन में सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जीत के साथ शुरुआत

मेनका गांधी ने HC में दायर की याचिका, सपा सांसद राम भुआल निषाद का निर्वाचन रद्द करने की अपील

गौरव गोगोई का ओम बिरला को पत्र, सांसदों के असंसदीय व्यवहार का उठाया मुद्दा

अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न भरा, 31 जुलाई है लास्ट डेट

दक्षिण अफ्रीका: नेल्सन मंडेला से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को विश्व धरोहर की सूची में किया गया शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. इसमें कांग्रेस शासित और आम आदमी पार्टी शासित राज्यों सीएम शामिल नहीं हुए.

बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक 3 घंटे तक चली. फिलहाल सभी नेता रात्रिभोज में शामिल हुए हैं. बैठक कल सुबह फिर से शुरू होगी जो कि दोपहर तक चलेगी.

रविवार को होने वाली बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक सुबह 8.35 बजे शुरू होगी. सुबह 11 बजे सभी सीएम बीजेपी ऑफिस में प्रधानमंत्री के मन की बात साथ बैठकर सुनेगे. दोपहर करीब 2.30 बजे मुख्यमंत्री परिषद की बैठक खत्म होगी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को तुर्की के अपने समकक्ष हकन फिदान से मुलाकात की. इस दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. जयशंकर दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) की बैठकों में शामिल होने के लिए लाओस पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक की राजधानी में हैं. दोनों नेताओं ने आसियान की बैठकों के इतर मुलाकात की.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नीति आयोग की बैठक पर कहा कि नीति आयोग की बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक हुई है. विकसित भारत 2047 के लिए क्या कार्य किए गए हैं, देश को कैसे आगे बढ़ना है इसके लिए राज्य ने क्या-क्या किया है इसका ब्यौरा दिया गया. महाराष्ट्र में जो इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू हैं उनकी मैंने जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में नदी जोड़ो परियोजना की बात कही, मुख्यमंत्रियों की ओर से कई बातें रखी गई और प्रधानमंत्री ने भी 2047 तक विकसित भारत के लिए क्या-क्या करना है उसका संदेश दिया.

भारतीय शूटर मनु भाखर पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गई हैं. मनु ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में क्वालीफाई किया है. मनु भाखर हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं. मनु ने 580 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह पक्की हो गई है. अब वो कल फाइनल खेलेंगी. जहां, 8 शूटर्स के बीच मेडल के लिए लड़ाई होगी.

भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (58) के आक्रामक अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के अंत में शानदार प्रदर्शन से शनिवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को 43 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की. श्रीलंका के पल्लेकेले में खेजे जा रहे इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे. वहीं, श्रीलंका की टीम 170 रन ही बना सकी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नीति आयोग की बैठक के बारे में ममता बनर्जी जो बातें कह रही हैं, मुझे लगता है कि वे झूठ बोल रही हैं. ममता बनर्जी जानती थीं कि वहां क्या होने वाला है. उनके पास स्क्रिप्ट थी.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सीएम ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया. हम सभी ने उन्हें सुना. प्रत्येक सीएम को आवंटित समय दिया गया था और उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया था जो हर टेबल के सामने मौजूद थी. उन्होंने मीडिया में कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था. यह पूरी तरह से झूठ है. प्रत्येक मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय दिया गया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनका माइक बंद कर दिया गया था, जो सच नहीं है. उन्हें सच बोलना चाहिए, बजाय फिर से झूठ पर आधारित एक कहानी का निर्माण करना चाहिए.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने एक दिन की न्यायिक हिरासत के बाद 43 आरोपियों को पेश किया. सीबीआई ने नवंबर 2022 से अप्रैल 2024 तक की अवधि के दौरान अमेरिकी नागरिकों से 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी करने के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने 3 आरोपियों की 7 दिन की हिरासत मांगी है. साथ ही 40 आरोपियों के लिए न्यायिक हिरासत मांगी है.

मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के लिए लखनऊ से ATS की यूनिट बुलाई गई है. यूनिट को कांवड़ यात्रा में तैनात किया गया है. किसी भी आतंकी घटना से निपटने के लिए ये कदम उठाया गया है. एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा है कि ATS कमांडो लगाए गए हैं ताकि आतंकवादी घटना हो तो निपट सकें.

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में डीएमके ने 23 जुलाई को पेश किए गए केंद्रीय बजट के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि बजट में तमिलनाडु की उपेक्षा की गई है.

26 जुलाई तक निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए 5 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए हैं. आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये जानकारी दी है. आपको बता दें कि AY2024-25 के इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी 31 जुलाई 2024 है. ऐसे में यदि आपने भी अपना रिटर्न फाइल नहीं किया है तो अगले पांच दिन में कर लें. 31 जुलाई 2024 के बाद आईटीआर फाइल करने पर आपको ब्याज समेत पेनल्टी भरनी होगी. आयकर विभाग ने X पर लिखा, 'हम देश के करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल्स का आभार जताते हैं, जिन्होंने हमें पांच करोड़ आयकर रिटर्न (ITR) के मील का पत्थर पहुंचाने में मदद की है. इस साल 26 जुलाई तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पांच करोड़ से अधिक आईटीआर पहले ही दायर किए जा चुके हैं. पिछले वित्त वर्ष 27 जुलाई को यह संख्या कम थी. हम उन सभी लोगों से आग्रह करते हैं जिन्होंने अभी तक आयर दाखिल नहीं किया है, वो आखिरी समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द ही अपना आईटीआर फाइल करें.'   आयकर विभाग ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'टैक्स पेयर्स ध्यान दें! यदि आपने अभी तक अपना आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया है तो तुरंत कर लें. AY 2024-25 में आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है.' किसी भी तरह की मदद के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 080-46122000 या फिर 18001030025 पर संपर्क कर सकते हैं. आपके बता दें कि टैक्स फाइलिंग के लिए न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट टैक्स रिजीम है. आपको बता दें कि अगर आप टैक्सेबल इनकम की कैटेगरी में नहीं आते हैं और स्वेच्छा से ड्यू डेट के बाद आईटीआर फाइल कर रहे हैं, तो आपके ऊपर जुर्माना नहीं लगेगा. वहीं, अगर आपको इस वित्तवर्ष में नुकसान हुआ हो तो आप इस नुकसान को अगले साल के प्रॉफिट के साथ कैरी फॉरवर्ड करके एडजस्ट करा सकते हैं. इसके लिए आपको ड्यू डेट से पहले आईटीआर फाइल करते वक्त लॉस क्लेम करना होगा.

यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के मोहरा सपा मुखिया अखिलेश यादव 2027 में पराजय सुनिश्चित देख अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. जनता से झूठ बोलकर 2024 में मिली सफलता से वह गुब्बारे की तरह फूल गए, उन्हें 2014/17/19/22 में सपा की पराजय याद रखना चाहिए. 2027 में 2017 दोहराएंगे. सफलता से गुब्बारे की तरह फूल गए, हार को भूलें ना- केशव का अखिलेश पर वार. बीजेपी में मचे घमासान के बीच अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए उन्हें दिल्ली का मोहरा बताया था, जिस पर पलटवार करते हुए केशव प्रसाद ने अब अखिलेश को कांग्रेस का मोहरा कहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के मोहरा सपा मुखिया अखिलेश जी 2027 में पराजय सुनिश्चित देख अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही उत्तर प्रदेश बीजेपी में खींचतान मची हुई है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी में मचे घमासान से विपक्षी दलों को भी हमला करने का मौका मिल गया है. इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव काफी सक्रिय हैं. उन्होंने शुक्रवार को केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली का मोहरा बताया था. इस बयान के बाद केशव प्रसाद मौर्य अखिलेश पर हमलावर हो गए. उन्होंने आज शनिवार कोएक्सपर पोस्ट कर अखिलेश को कांग्रेस का मोहरा बताया है. केशव प्रसाद ने पोस्ट में लिखा, ‘कांग्रेस के मोहरा सपा मुखिया अखिलेश जी 2027 में पराजय सुनिश्चित देख अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. आगे उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा को मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा कि जनता से झूठ बोलकर 2024 में मिली सफलता से अखिलेश यादव गुब्बारे की तरह फूल गए हैं, उन्हें 2014/17/19/22 में सपा की पराजय याद रखना चाहिए. अगली लोकसभा की बात करते हुए उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए लिखा कि 2027 में 2017 दोहराएंगे.’ इससे पहले भी केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव को पिछड़ों और दलितों का विरोधी बताया है. उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव और इनका कुनबा पिछड़ों और दलितों का कट्टर जन्मजात विरोधी है. उन्होंने कहा कि सपा का PDA बहुत बड़ा धोखा और उन्होंने विदेशी शक्तियों के हाथों खेल रही कांग्रेस का मोहरा कहा है.बीजेपी में मचे घमासान को लेकर अखिलेश कई बार केशव प्रसाद को लेकर बयान देते या पोस्ट करते नजर आए हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए उन्हें मानसून ऑफर भी दे दिया है और कह दिया कि 100 लाओ और सरकार बनाओ. हालांकि अखिलेश ने इस पोस्ट में उनका नाम नहीं लिया था, लेकिन बीजेपी में हो रहे अंदरूनी कलह में केशव प्रसाद को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसके बाद अखिलेश की ये पोस्ट सीधा उन पर ही निशाना साधता नजर रहा है.

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं, मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं.

नीति आयोग की बैठक का आज बहिष्कार करने पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा, “केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट उन राज्यों और लोगों के खिलाफ एक बदले की कार्रवाई की तरह लगता है जिन्होंने बीजेपी का बहिष्कार किया. उन्होंने इंडिया ब्लॉक को वोट देने वालों से बदला लेने के लिए बजट तैयार किया है.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आधिकारिक तौर पर अमेरिकी चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन गई हैं. वह ट्वीट करती हैं, आज, मैंने आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने वाले फॉर्म पर हस्ताक्षर किए. मैं हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी. और नवंबर में, हमारा जन-संचालित अभियान जीतेगा.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हत्या के प्रयास पर, एफबीआई ने कहा कि 13 जुलाई को हत्या के प्रयास के दौरान उनके कान में गोली लगी थी, क्योंकि एजेंसी ने लगभग दो सप्ताह के भ्रम और परस्पर विरोधी खातों के बाद शुक्रवार को स्पष्ट किया कि क्या हुआ था.शुक्रवार शाम जारी एक बयान में, एफबीआई ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के कान में जो गोली लगी, वह राइफल से चलाई गई गोली थी, चाहे पूरी हो या छोटे टुकड़ों में हो.

दिल्ली: दिल्ली एम्स के प्लास्टिक, पुनर्निर्माण और बर्न सर्जरी विभाग के प्रमुख, डॉ. प्रोफेसर मनीष सिंघल कहते हैं, हाथ प्रत्यारोपण अब हड्डी अनुभाग के तहत NOTTO के साथ केंद्रीय रूप से पंजीकृत है. इससे सभी प्राप्तकर्ताओं को आसानी से पंजीकरण करने में मदद मिलेगी और हम हाथ प्रत्यारोपण पर डेटा होगा. इससे अन्य अस्पतालों को भी मदद मिलेगी. मान लीजिए कि किसी के पास हाथ दान उपलब्ध है, तो यह दूसरे केंद्र में जा सकता है, जहां उचित हस्तांतरण सक्षम नहीं है. यह डेटा का एक केंद्रीकृत पूल होगा हाथ प्रत्यारोपण को बढ़ावा देने में बहुत मददगार हो. यह एक नई प्रक्रिया है जिसे भारत में लगभग नौ साल पहले शुरू किया गया है, इसकी बहुत मांग है. हमारे पास द्विपक्षीय हाथ विच्छेदन और बिजली से जलने की समस्या है और हमें इसकी निरंतर आवश्यकता है यह विशेष प्रक्रिया. हमने हाथ प्रत्यारोपण प्रक्रिया कोविड से पहले शुरू की थी लेकिन यह धीमी हो गई थी, पिछले साल हमने त्वचा बैंक शुरू किया था. एक और वर्ष में, हम हाथ प्रत्यारोपण कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश और ओडिशा में मध्यम से भारी बारिश हुई। मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण राजस्थान, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों और गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ बारिश हुई है।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।गुजरात उत्तर मध्य महाराष्ट्र, राजस्थान के पश्चिमी भागों, दिल्ली, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिमी हिमालय के कुछ भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत ,ओडिशा के कुछ भागों पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप, गुजरात के पूर्वी भागों और जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।



The ninth Governing Council Meeting of NITI Aayog, chaired by Prime Minister Narendra Modi, is scheduled for Saturday. The meeting will focus on the ‘Viksit Bharat @2047’ Vision Document, aiming to transform India into a developed nation by its centenary of independence. It will address economic, social, and environmental goals and enhance collaboration between the Centre and state governments to improve life quality nationwide.

The Paris Olympics 2024 kicked off with a grand opening ceremony highlighting unity and diversity. Paris transformed into a giant amphitheatre, and the Seine River served as a parade route. Despite the rain, athletes from 205 countries, including one refugee team, paraded on boats. Hindi was featured in infographics honouring French women in a segment called ‘Sisterhood.’

India’s tax-to-GDP ratio is high compared to its peers, despite having a lower tax base, stated Sanjay Malhotra, Secretary of the Department of Revenue. Speaking at a CII session on July 26, Malhotra noted that the ratio is slightly above what India’s per capita income would suggest.

The Reserve Bank of India (RBI) has fined Manappuram Finance, Ola Financial Services, and Visa Worldwide for failing to comply with KYC guidelines. Manappuram Finance and Ola Financial Services were fined Rs 41.5 lakh and Rs 33.4 lakh, respectively. Ola Financial Services also faced a compounding order for violating Prepaid Payment Instruments (PPIs) rules.

The NEET-UG 2024 re-revised results, released on Friday, have reduced the number of AIR 1 achievers from 61 to 17. This follows a Supreme Court ruling removing grace marks for incorrect Physics questions. Initially, 67 students shared Rank 1, but grace marks and retests altered the final results.

One of the four crew members selected for ISRO’s Gaganyaan mission will visit the International Space Station (ISS) after August. Union Minister Jitendra Singh announced that this mission will be a joint effort with NASA and Axiom Space, enhancing space exploration collaboration.

India ranked second after the US in initiating anti-dumping duties last year, according to a WTO report. In 2023, India started 45 investigations and imposed duties in 14 cases. India’s average tariffs decreased to 17%, showing a significant use of non-tariff measures.

Union Minister Sarbananda Sonowal approved a Rs. 284.19 crore project for developing an agricultural processing and storage facility at Jawaharlal Nehru Port Authority (JNPA). The facility aims to enhance logistics, reduce product handling, and boost agricultural exports, benefiting farmers and exporters.

The Securities and Exchange Board of India (SEBI) has barred fugitive businessman Vijay Mallya from the securities market for three years. Mallya used complex transactions to disguise fund routing into the market, compromising market integrity and committing fraudulent acts.

The Union government has directed public sector insurance companies to exit motor and health insurance segments due to their high loss rates. This move aims to improve the insurers’ financial health and operational efficiency by reducing the burden of loss-making areas. 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर