अग्निवीरों को CISF, BSF में 10% आरक्षण

 


दिशा सालियान केस में बीजेपी विधायक नीतेश राणे आज मुंबई पुलिस के सामने पेश होंगे

महाराष्ट्र में आज MLC चुनाव के लिए वोटिंग, 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में

रांची में आज से शुरू होगी RSS के प्रांत प्रचारकों की सालाना मीटिंग

हाथरस भगदड़ मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई

ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सीएम केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

बीआरएस नेता के कविता की जमानत अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई

स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा

कन्नड़ एक्ट्रेस अपर्णा वस्तारे का कैंसर से निधन

बिहार: बीते कुछ दिनों में बिजली गिरने से राज्य में अब तक 54 मौत

पूर्व अग्निवीरों पर CISF का ऐलान, जल्द मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण और फिजिकल टेस्ट में छूट

कांग्रेस नेता निखिल मदान बीजेपी में शामिल, हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने दिलाई सदस्यता

प्रोफेसर मोहम्मद शकील जामिया मिलिया के कार्यवाहक कुलपति बने

NEET पेपर लीक: सीबीआई ने मुख्य आरोपी राकेश रंजन को गिरफ्तार किया

कठुआ हमले पर जम्मू-कश्मीर और पंजाब पुलिस की हाईलेवल मीटिंग

बवाना की जेजे कॉलोनी पहुंचीं मंत्री आतिशी, मुनक नहर टूटने से वहां भर गया है पानी

दिल्ली सरकार ने पॉल्यूशन चेकिंग दरों में किया बदलाव, 13 साल बाद बढ़ी दरें

मनीष वर्मा को JDU में बड़ी जिम्मेदारी, नीतीश कुमार ने बनाया पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव

असम में 30 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

NEET UG मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को होगी सुनवाई

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पथराव मामले में सभी पांचों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

इस साल अब तक ढाई लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की अमरनाथ यात्रा

उत्तराखंड में तेज बारिश की आशंका के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 11 से 13 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट

नाटो ने रूस-चीन के बढ़ते संबंधों पर गहरी चिंता जताई.

आज से रांची में RSS की वार्षिक बैठक, कई अहम विषयों पर होगी चर्चा. रांची में आज से 14 जुलाई तक आयोजित होने वाले आरएसएस के प्रांत प्रचारकों की वार्षिक बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों और उसकी तैयारियों पर मंथन होगा. मोहन भागवत यहां पर प्रांत प्रचारकों के अलावा संघ की विचारधारा वाले संगठनों के पदधारियों और कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे.

मुनक नहर का बैराज टूटने के बाद हो रही मरम्मत. दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की मुनक नहर का बैराज टूटने और आसपास के रिहायशी इलाकों में पानी घुसने के बाद मरम्मत का काम चल रहा है.

मोदी 3.0 सरकार की ओर से गोवा को मिला पहला उपहार. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि नितिन गडकरी ने मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-166S) से जोड़ने वाली (6-लेन पहुंच-नियंत्रित) 7 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया. यह मोदी 3.0 सरकार की ओर से गोवा के लिए पहला उपहार है. परियोजना की लागत लगभग 1,200 करोड़ रुपये है. यह राजमार्ग गोवा के लिए एक आर्थिक गलियारा बनेगा. सीधी कनेक्टिविटी, समय और ईंधन की बचत के लिए यह सड़क हमारे लिए बहुत उपयोगी होगी.

पूर्व अग्निवीरों को CISF और BSF में 10% आरक्षण दिया जाएगा।

 आंध्रप्रदेश यहां 12-13 साल के छात्रों ने गैंगरेप के बाद 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी।

NEET-UG एग्जाम में हुई गड़बड़ियों की CBI जांच में एक नया मामला सामने आया है। CBI ने गुजरात कोर्ट को बताया कि गोधरा के दो एग्जाम सेंटर्स पर ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। आरोपियों ने कैंडिडेटस को एग्जाम के लिए गुजराती भाषा चुनने को कहा था, ताकि गुजरात के प्रॉक्सी कैंडिडेट्स उनकी जगह आंसर शीट भर सकें। CBI ने कहा कि इन दोनों एग्जाम सेंटर्स का कंट्रोल एक ही डायरेक्टर के पास था।

NTA का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा: NEET-UG मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर जवाब दिया है। NTA ने कहा कि सभी राज्यों में पेपर लीक नहीं हुआ है। इसलिए पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाना चाहिए। NTA ने यह भी कहा कि उन्हें गोधरा और पटना के कुछ सेंटर्स पर गड़बड़ी की जानकारी मिली है। यहां परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के रिजल् की जांच की गई है, ताकि ये पता चल सके कि गड़बड़ी का असर कितना हुआ है।

केंद्र सरकार ने अग्निवीर स्कीम पर बड़ा फैसला किया। पूर्व अग्निवीरों को CISF, BSF में 10% आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें फिजिकल में भी छूट मिलेगी। BSF डीजी नितिन अग्रवाल और CISF डीजी नीना सिंह ने यह जानकारी दी। दरअसल 18 जून 2022 को गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके CAPF और असम राइफल्स की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का फैसला लिया था। CAPF के अंतर्गत BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF आती हैं।साल 2022 में अग्निपथ स्कीम आई थी: इसके तहत आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए नौजवानों को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाता है। 4 साल में छह महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है। चार साल बाद जवानों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी। इसी मेरिट के आधार पर 25% अग्निवीरों को परमानेंट सर्विस में लिया जाएगा। बाकी लोग वापस सिविल दुनिया में जाएंगे। इस स्कीम में ऑफिसर रैंक के नीचे के सैनिकों की भर्ती होगी। यानी इनकी रैंक पर्सनल बिलो ऑफिसर रैंक यानी PBOR के तौर पर होगी। इन सैनिकों की रैंक सेना में अभी होने वाली कमीशंड ऑफिसर और नॉन-कमीशंड ऑफिसर की नियुक्ति से अलग होगी।साल में दो बार रैली के जरिए भर्ती होगी: अग्निवीर बनने के लिए 17.5 साल से 21 साल का होना जरूरी है। साथ ही कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। 10वीं पास भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

शराब नीति केस में ED ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में 208 पेज की सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट पेश की। इसमें दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को केस का सरगना और साजिशकर्ता बताया गया। यह भी कहा गया कि स्कैम से मिला पैसा आम आदमी पार्टी के इलेक्शन कैंपेन पर खर्च हुआ। चार्जशीट में दावा किया गया है कि केजरीवाल ने शराब बेचने के कॉन्ट्रैक्ट के लिए साउथ ग्रुप के सदस्यों से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 45 करोड़ रुपए गोवा चुनाव पर खर्च किए।CM की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 9 सितंबर को: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अब 9 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। केजरीवाल ने ED के समन को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए केजरीवाल को 4 हफ्ते का समय दिया है। केजरीवाल के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। उन्होंने कहा कि केस में कुछ बदलाव हुए हैं, इसको लेकर उन्हें ठीक तरह से कानूनी जानकारी नहीं दी गई है।

टीम इंडिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, BCCI भारत के मैच दुबई में कराने के लिए ICC से कहेगा. फरवरी 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI भारत के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में या श्रीलंका में कराने के लिए ICC से कहेगा। न्यूज एजेंसी ANI ने BCCI के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। अभी BCCI ने इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। पिछले साल पाकिस्तान में हुई एशिया कप सीरीज में भी भारत खेलने नहीं गया था। भारत के मैच तब श्रीलंका में कराए गए थे।PCB अध्यक्ष ने तय किया 15 मैचों का कार्यक्रम: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। इसमें 10 मार्च फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट ICC को भेज दिया है। ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेने के बाद ही इस शेड्यूल को अप्रूव करेगा। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। हालांकि, PCB ने 2008 में पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी और पिछले साल भी एशिया कप के कुछ मैच पाकिस्तान में हुए थे।

आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची से गैंगरेप और मर्डर का मामला सामने आया है। पुलिस ने उसी के स्कूल के तीन नाबालिग छात्रों को आरोपी बनाया है। छात्रों ने गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया। शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। बच्ची की उम्र 8 साल थी। वहीं, आरोपी दो लड़कों की उम्र 12 साल है। दोनों छठी क्लास में पढ़ते हैं। तीसरे आरोपी की उम्र 13 साल है, वह सातवीं क्लास में पढ़ता है। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है।खेलने के बहाने बच्ची को ले गए: पुलिस के मुताबिक घटना 7 जुलाई की शाम की है। उस वक्त बच्ची पगडियाला स्थित एक पार्क में खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी छात्र उसे खेलने के बहाने सुनसान जगह ले गए और वारदात को अंजाम दिया। बच्ची घटना के बारे में अपने माता-पिता को बता दे, इस डर से आरोपी बच्चों ने उसकी हत्या कर दी और शव को पास की नहर में फेंककर मौके से भाग निकले।

एपल ने iPhone पर पैगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक का खतरा जताया है। कंपनी के मुताबिक, आईफोन यूजर्स को 'मर्सनरी स्पाइवेयर' के जरिए टारगेट किया जा रहा है। इसके जरिए iPhone को एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर एपल ने भारत सहित उन 98 देशों के अपने यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है। इससे पहले कंपनी ने 11 अप्रैल को 92 देशों के आईफोन यूजर्स को इसी तरह का अलर्ट भेजा था।अक्टूबर 2023 में कई नेताओं के पास नोटिफिकेशन आया: पिछले साल अक्टूबर में एपल ने भारत सहित कई देशों में 'स्टेट स्पॉन्सर्ड' अटैक का नोटिफिकेशन भेजा था। भारत में वह थ्रेट नोटिफिकेशन TMC नेता महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत विपक्षी दलों के कई लीडर्स और कुछ जर्नलिस्ट को भेजा गया था। एपल ने थ्रेट नोटिफिकेशन में लिखा था - एपल को लगता ​​​​है कि आपको स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आपकी एपल ID से जुड़े आईफोन को रिमोटली कॉम्प्रोमाइज करने यानी हैक करने की कोशिश की जा रही है। यदि आपका डिवाइस किसी स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैक से कॉम्प्रोमाइज हुआ है, तो वो आपका सेंसिटिव डेटा, कम्युनिकेशन और कैमरा और माइक्रोफोन तक एक्सेस कर सकते हैं।

आपके डिवाइस में घुसपैठ करता है: ऐसा तब हो सकता है जब आप किसी अनसेफ वेबसाइट पर जाते हैं, अनजाने में कोई अनसेफ ऐप इंस्टॉल करते हैं, या यहां तक कि कोई फाइल अटैचमेंट भी खोलते हैं।

आपके डेटा को कैप्चर करता है: एक बार जब स्पाइवेयर आपके डिवाइस पर होता है, तो यह डेटा एकत्र करना शुरू कर देता है, जो आपकी वेब एक्टिविट से लेकर स्क्रीन कैप्चर और आपके कीस्ट्रोक्स तक कुछ भी हो सकता है।किसी थर्ड पार्टी को डेटा देता है: कैप्चर किया गया डेटा स्पाइवेयर क्रिएटर तक पहुंचने के बाद वह इसे या तो सीधे खुद इस्तेमाल करता है या थर्ड पार्टी को बेच देता है। डेटा में क्रेडिट कार्ड और बैंक लॉगिन डिटेल्स भी शामिल हो सकती हैं।

अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी को फांसी की सजा, महिलाओं को किडनैप करने में ISIS की मदद की थीइराक की एक अदालत ने ISIS के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी अस्मा मोहम्मद को फांसी की सजा सुनाई है। अलजजीरा के मुताबिक, अस्मा मोहम्मद को यजीदी महिलाओं की किडनैपिंग में बगदादी का साथ देने के आरोप में दोषी पाया है। अस्मा ने यजीदी महिलाओं को अपने घर में छुपाया और बाद में उन्हें ISIS को दे दिया था। 2014 में ISIS ने महिलाओं को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था। इराक की सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल ने बताया कि अस्मा को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत हिरासत में रखा गया है।

सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट में पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर आग लग गई। इसमें 10 लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब विमान लैंड कर रहा था। यात्रियों और केबिन क्रू के सभी सदस्यों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। फ्लाइट रियाद से पेशावर आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक लैंडिंग गियर में कुछ खराबी के चलते ये हादसा हुआ। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई।विमान में 297 लोग थे: सऊदी एयरलाइंस 792 में 276 यात्री सवार थे। इसके अलावा 21 क्रू मेंबर थे। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के मुताबिक, लैंड होने के बाद विमान से धुआं निकलता दिखाई दिया। इसके बाद पायलट को इसकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को भी इन्फॉर्म किया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाया गया। विमान से सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

नेशनल: मुंबई हिट-एंड-रन के आरोपी ने गलत ID दिखाकर शराब पी: उम्र 24 की जगह 27 साल बताई; घटना के बाद हुलिया बदलकर पहचान छिपाई

नेशनल: शीना बोरा हत्याकांड- गायब हडि्डयां CBI ऑफिस में मिलीं: जांच एजेंसी ने कहा- अब इन्हें सबूत के तौर पर पेश नहीं करेंगे

सुप्रीम कोर्ट: सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई से जस्टिस संजय कुमार हटे: निजी कारणों का हवाला दिया; सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच अब 15 जुलाई को सुनवाई करेगी

स्पोर्ट्स: भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल जारी: 26 जुलाई को पल्लेकेले में पहला टी-20 मैच; दौरे से पहले हसरंगा ने छोड़ी कप्तानी)

नेशनल: असम सरकार की कर्मचारियों को दो दिन की स्पेशल लीव: ताकि माता-पिता, सास-ससुर के साथ रह सकें, मनोरंजन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे

नेशनल: कठुआ में जवानों ने 2 घंटे 5000 राउंड गोलियां चलाईं: आतंकी हमले के दौरान घायल साथियों की रक्षा की, पूछताछ के लिए 26 हिरासत में

इंटरनेशनल: ईसाई सांसद ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली: ब्रिटेन के बॉब ब्लैकमैन मोदी के समर्थक, 2020 में पद्मश्री से सम्मानित हो चुके

राजस्थान: स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने ASI को थप्पड़ मारा: जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के लिए कहा तो भड़की; एयरलाइंस का बयान-ड्यूटी के बाद घर मिलने बुलाया (

इंटरनेशनल: अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी को फांसी की सजा: महिलाओं को किडनैप करने में ISIS की मदद की थी, आतंकियों ने इन्हें वेश्यावृत्ति में धकेला

इंटरटेनमेंट: अनंत-राधिका की शादी- रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी: सुरक्षा में 10 NSG कमांडो तैनात; 60 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेगा कपल (

राजस्थान के उदयपुर में कार मालिक चंद्रमोहन ने अपनी गाड़ी बेची और खुद ही उसे चुरा लिया। पुलिस ने बताया कि चंद्रमोहन ने अपनी गाड़ी सुरेंद्र सिंह को बेची थी। उसने एक चाबी अपने पास रख ली, ताकि कार चुरा सके। जब कार बिक गई तो उसने लोकेशन का पता लगाकर गाड़ी चोरी कर ली। इसके बाद आरोपी ने फिर से गाड़ी बेचने का प्लान बनाया। उसने ऑनलाइन वेबसाइट पर पूरी डिटेल पोस्ट की। तभी इस पूरी वारदात की भनक पुलिस को लगी। एक पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, विदर्भ के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा और गुजरात में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है।उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

 


अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र और कच्छ, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है।

Mihir Shah, the main accused arrested in Mumbai's Worli hit-and-run case, and two of his friends had reportedly consumed a total of 12 large pegs of whiskey —approximately four pegs each — on the day of the car crash.

Mihir Shah, the accused in the Mumbai BMW hit-and-run case, had told the police during questioning that his career was over following the incident while confessing to the crime.

Ahead of the Union Budget presentation on July 23, Prime Minister Narendra Modi on Thursday held a meeting with Finance Minister Nirmala Sitharaman and economists.

Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut on Tuesday raised questions on why PM Modi hasn’t visited Manipur but can go to Russia, Italy, and London.

Supreme Court defers paper leak case hearing to July 18.

Earthquake of magnitude 6.7 strikes Philippines.

Saudi flight catches fire while landing at Peshawar airport, all onboard safe.

In a post on X, Elon Musk said that he has decided to "make up" for the "heinous crime" of his SpaceX shuttle destroying birds' nests by refraining from having omelettes for a week.

Pelosi stops short of calling Biden to step aside from race; and says ‘it’s up to the president’.

India has no right to carry out development in the area China calls South Tibet, China’s Foreign Ministry said on Wednesday in response to a Reuters report on New Delhi’s plans to speed up hydropower projects in the border state.

Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina meets Chinese president Xi, signs 21 agreements.

Euro 2024 Moment of the Day: Ollie Watkins lives out childhood dream to put England in final.

The appointment of a new set of support staff for Team India follows the appointment of Gautam Gambhir as head coach. The term of Paras Mahambrey, who was the bowling coach of team India, has come to an end.

Colombia secured a 1-0 victory against Uruguay in the Copa America semifinal on Wednesday, despite being reduced to 10 men in the second half.

Legendary India batter Sunil Gavaskar has stated that the key to India becoming "invincible" in Test cricket lies on how Hardik Pandya is utilised. The all-rounder played a starring role as India lifted the 2024 T20 World Cup in June.

Recently PM Modi was awarded the highest civilian honour of which country- Russia

The Sixteenth Finance Commission formed an Advisory Council, and its convener- Dr. Poonam Gupta

Who will be the main sponsor of the Indian team in the upcoming 2024 Paris Olympics- Adani Group

Veerangana Durgavati Tiger Reserve was in the news recently, in which state is it located- Madhya Pradesh

Who has been appointed as the Principal Advisor for the National Tuberculosis Elimination Program- Dr. Soumya Swaminathan

Who was awarded the Best Agricultural State Award for the year 2024- Maharashtra

Who has been appointed as the new head coach of the Indian men's cricket team- Gautam Gambhir



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर