बांग्लादेश में आरक्षण का विरोध, 100 लोग मारे

 

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच हुई झड़प में अब तक 100 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

दिल्ली कोचिंग हादसा: बेसमेंट के सह-मालिकों की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में होगी सुनवाई

मराठा आरक्षण मुद्दे पर बॉम्बे हाई कोर्ट में आज शुरू होगी आखिरी सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज SC में सुनवाई

US सचिव एंटनी ब्लिंकन और ईराक के PM सुदानी के बीच हुई तनाव शांत करने की कोशिशों पर चर्चा

नोआह लाइल्स ने मामूली अंतर से स्वर्ण पदक जीता

आर्टिकल 370 हटाए जाने की पांचवीं सालगिरह आज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज फिजी, न्यूजीलैंड और तिमोर-लेस्ते की राजकीय यात्रा पर होंगी

बांग्लादेश में हिंसा के बीच MEA ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय उच्चायोग के संपर्क में रहने की दी सलाह

नासिक में भारी बारिश के बाद गोदावरी नदी खतरे के स्तर से ऊपर पहुंची, बाढ़ जैसे हालात बरकरार

वायनाड: लैंडस्लाइड में जान गंवाने वाले लावारिस शवों का प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार

नासिक में भारी बारिश के बाद गोदावरी नदी खतरे के स्तर से ऊपर पहुंची, बाढ़ जैसे हालात बरकरार

श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारत को 32 रन से हराया

फिजी, न्यूजीलैंड और तिमोर-लेस्ते की राजकीय यात्रा में  राष्ट्रपति मुर्मू 

झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय जेडीयू में हुए शामिल

लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी में असम की हिमंत सरकार

हरियाणा के किसान की हर फसल को सरकार अब MSP पर खरीदेगी- CM नायब सैनी का ऐलान

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, 27 लोगों की मौत, देशव्यापी कर्फ्यू की घोषणा

J&K विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, घोषणापत्र समिति का किया गठन

अयोध्या रेप मामला: बीजेपी के 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात.

Bareilly News: जमीन के लिए घर में घुसकर की गृहस्वामी व महिलाओं से मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

Bareilly News: पशुधन मंत्री ने किया नौ वृहद गो संरक्षण केंद्रों का लोकार्पण

Moradabad News: नगर निगम में 100 साल से आईपीएस हाउस के नाम से दर्ज है एसएसपी आवास

भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में पुलिस और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच बढ़ते संघर्ष में कम से कम 100 लोग मारे गए हैं.इस बीच बांग्लादेश के सिलहेट स्थित भारतीय सहायक उच्चायोग ने देश में रह रहे भारतीयों और छात्रों के लिए एडवाइज़री जारी की है और दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है.बांग्लादेश में छात्र संगठन सरकारी नौकरियों में आरक्षण का विरोध कर रहे हैं. छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री शेख़ हसीना से पद छोड़ने की मांग की है और सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा की है.पुलिस के मुताबिक़ सिराजगंज ज़िले में हज़ारों लोगों ने एक पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया, जिसमें 13 पुलिस अधिकारी मारे गये.बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा समाप्त करने की मांग को लेकर पिछले महीने से छात्रों का आंदोलन चल रहा है. लेकिन अब यह एक व्यापक सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया है.रविवार को देश के कई हिस्सों में इस तरह के विरोध प्रदर्शन हुए.पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितरबितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया. इसके अलावा देश में रात में कर्फ्यू भी लगाया गया है. अब तक इन प्रदर्शनों में क़रीब 200 लोग घायल भी हुए हैं.स्थानीय समयानुसार रविवार शाम छह बजे के बाद से देशभर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.राजधानी ढाका में मोबाइल इंटरनेट को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है.बांग्लादेश दूरसंचार नियामक आयोग (बीटीआरसी) के एक अधिकारी ने बीबीसी बांग्ला सेवा को बताया कि ढाका क्षेत्र में 4जी इंटरनेट सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है, लेकिन यहां ब्रॉडबैंड सेवाएं जारी रहेंगी.4जी और 3जी के बिना लोग अपने मोबाइल डिवाइस पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर के आपस में संपर्क नहीं कर सकते.सूत्रों ने अब तक ये नहीं बताया है कि स्थिति कब तक सामान्य होने की उम्मीद है.देश के उत्तरी ज़िले बोगरा, पबना और रंगपुर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबरें मिल रही हैं.बांग्लादेश में पिछले महीने से सरकारी नौकरी में कोटे के ख़िलाफ़ आंदोलन चल रहा है.इमेज स्रोत,GETTY IMAGES. देश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई पुलिस स्टेशनों और सरकारी भवनों में आग भी लगाई गई है और उसके बाद पिछले महीने प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने शांति बहाल करने के लिए सेना को बुलाया था.बांग्लादेश के सिलहट में मौजूद भारतीय सहायक उच्चायोग ने वहां रह रहे भारतीयों और छात्रों के लिए एडवाइज़री जारी की है.भारतीय सहायक उच्चायोग ने कहा है, "सिलहट स्थित भारतीय सहायक उच्चायोग के अधिकार क्षेत्र में रहने वाले छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यालय से संपर्क में रहें और उनको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है."दूतावास ने आपात नंबर भी जारी किया है और कहा है, "आपात स्थिति में, कृपया +88-01313076402 पर संपर्क करें."वहीं बांग्लादेश में मौजूद भारतीय दूतावास ने 18 जुलाई को जारी एडवाइज़री को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सबसे ऊपर पिन कर दिया है.इस एडवाइज़री के अनुसार "लोगों को सलाह दी जाती है कि वो जितना हो सके लोकल ट्रैवल से बचें. लोग जहां हैं वहीं रहें और बाहर न निकलें."प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ सरकार की शुरुआती प्रतिक्रिया की वजह से छात्रों के बढ़ते गुस्से पर काबू पाने के लिए सरकार संघर्ष कर रही है.बांग्लादेशी मीडिया का कहना है कि पिछले महीने के विरोध प्रदर्शनों में ज़्यादातर लोग पुलिस की गोली से मारे गए और हज़ारों लोग घायल हुए.सरकार का तर्क है कि पुलिस ने केवल अपनी सुरक्षा और देश की संपत्ति को बचाने के लिए गोलियाँ चलाईं.एक छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने शनिवार को ढाका में एक सभा में हज़ारों लोगों से कहा, "पीएम शेख़ हसीना को न केवल इस्तीफ़ा देना चाहिए, बल्कि उनपर हत्या, लूटपाट और भ्रष्टाचार के लिए मुक़दमा भी चलना चाहिए."यह विरोध प्रदर्शन शेख़ हसीना के लिए एक बड़ी चुनौती है. वो जनवरी में हुए चुनावों में लगातार चौथी बार निर्वाचित हुई थीं. मुख्य विपक्षी दलों ने चुनावों को एकतरफा बताते हुए उसका बहिष्कार किया था.अब वो चाहते हैं कि पीएम शे़ख हसीना अपने पद से इस्तीफ़ा दें, लेकिन शेख़ हसीना के समर्थकों ने उनके इस्तीफ़े की संभावना से इंकार किया है.इससे पहले शेख़ हसीना ने छात्र नेताओं केसाथ बिना शर्त बातचीत की पेशकश करते हुए कहा था कि वह हिंसा ख़त्म करना चाहती हैं.उन्होंने कहा, "मैं आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ बातचीत करना चाहती हूँ और उनकी बात सुनना चाहती हूँ. मैं कोई टकराव नहीं चाहती."लेकि प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

पूरे उत्तर-भारत में इस समय मॉनसून की झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि दिल्ली में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। बीच-बीच में तेज धूप के दर्शन भी हो रही हैं। ऐसे में उमस भरी गर्मी एक बार फिर लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 27 डिग्री पर आ सकता है। 6 अगस्त को बारिश बढ़ सकती है। 6 और 7 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है। 8 और 9 अगस्त को बारिश फिर से हल्की हो जाएगी। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तामपान 33 से 34 और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है।उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, कोलकाता समेत देश के अधिकांश हिस्सों में इस वक्त मॉनसून मेहरबान है। पहाड़ी इलाकों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। लैंडस्लाइड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 7 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। महाराष्ट्र में भी भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त है। मौसम विभाग (IMD) ने पालघर, पुणे और सतारा जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है।मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से जारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फसलों को नुकसान हो रहा है और हादसे भी लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पिछले सात दिनों से कहीं रुक-रुक कर तो कहीं मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। निचली बस्तियों में पानी भर रहा है। पानी भरने से खेत तालाबों जैसे नजर आने लगे हैं। किसानों को फसल चौपट होने का खतरा सताने लगा है। भोपाल में औसत बारिश से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। रविवार को भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। राज्य के ज्यादातर इलाकों का यही हाल है। राज्य में जारी बारिश के कारण बरगी, इंदिरा सागर, कलियासोत, कोलार, तवा बांध, भदभदा सहित तमाम बांध लबालब हो गए हैं।

As Kamala Harris interviews vice presidential candidates, here's who they are & how they stand- 

"Trump Running Scared": Kamala Harris' Campaign On Fox News Debate Offer- 

Bangladesh Bans Instagram, YouTube, Whatsapp And Other Social Media Platforms- 

Top 10 most popular global leaders in 2024-PM Narendra Modi tops the list- Source- 

US to begin accepting applications from eligible foreigners to apply for lawful permanent residence- 



Extremely heavy rainfall is expected in several states, Check the full list here- 

CBSE Compartment Result 2024: Class 10th Supply result expected soon, how to check marks on results.cbse.nic.in- 

Great Nicobar Trans-shipment Port: Government finalises DPR and approvals for Rs 41,000-crore project, construction to begin soon- 

JP Nadda to announce NEET PG exam centre for Kerala on Aug 5, says K Surendran- 

Mumbai's Madhya Vaitrana Dam Reaches Full Capacity Amid IMD's Orange Alert-

Sreejesh masterclass gets him two more matches and India a medal chance-  

Lakshya Sen vs Viktor Axelsen Live, Badminton Paris Olympics 2024: Lakshya Sen to play Lee Zii Jia for bronze after semis loss- 

After opening the classic, Sri Lanka and India look to break the tie and get the lead- 

Alfred storms to Olympic 100m gold in Paris- Source- 

Neeraj Chopra Winning Gold At Paris Olympics Can Get You A Free Visa: See Details- 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर