ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर
बांग्लादेश: हिंदू समुदाय के लोगों से आज मुलाकात करेंगे अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस.
ट्रेनी डॉक्टर हत्या मामला: रेजिडेंट डॉक्टरों का संगठन आज देशभर के अस्पतालों में वैकल्पिक सेवाएं बंद करेगा
J-K: उधमपुर में सुरक्षाबलों ने शुरू किया एनकाउंटर, 3-4 आतंकियों के छिपे होने की खबर
बिहार: जहानाबाद के मखदुमपुर स्थित सिद्धेश्वर धाम में भगदड़, 7 की मौत, कई घायल
नई दिल्ली: शंभू बॉर्डर मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा
मानहानि मामले में समन के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर आज SC में सुनवाई
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन, लॉस एंजिल्स को सौंपा गया फ्लैग.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों को बड़ी सौगात दी. पीएम मोदी ने रविवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली में फसलों की 109 ज्यादा उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और बायोफोर्टिफाइड किस्में जारी की.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक की.
यूपी में दस सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रविवार को मैनपुरी का दौरा किया.
दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसुरू मंडल में सकलेशपुर और बल्लूपेट के बीच हुए भूस्खलन के कारण बेंगलूरु-मंगलूरु के बीच एक बार फिर ट्रेन सेवा बाधित हुई.
राजस्थान में भारी बारिश के चलते सोमवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. जयपुर के जिला कलेक्टर ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सोमवार को छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के चलते राजस्थान में करौली, गंगापुर सिटी, जयपुर, भरतपुर में स्कूलों में अवकाश किया गया है.
इजराइल की सेना ने शरणार्थी शिविर में तब्दील एक स्कूल पर घातक हमले में कम से कम 80 फलस्तीनियों की मौत के बाद रविवार तड़के दक्षिण गाजा में और इलाके खाली करने का आदेश दिया है. इजराइल के सैनिक बुरी तरह तबाह हुए उन इलाकों की ओर लौट रहे हैं जहां उन्होंने पहले फलस्तीनी चरमपंथियों से लड़ाई लड़ी थी.
लखनऊ में सीएम आवास के पास आग लगाने वाली महिला की इलाज के दौरान हुई मौत. उन्नाव में एक महिला ने सीएम आवास के पास 5 अगस्त को आग लगा ली थी. आरोप लगाया जा रहा है कि महिला ने वकील के उकसावे में आकर उन्नाव से लखनऊ पहुंचकर उसने खुद को आग लगा ली थी. इसके बाद महिला को पहले सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था बाद में उसे KGMU रेफर किया गया. हालांकि 90 प्रतिशत जल चुकी थी.
पंजाब के होशियारपुर से लगभग 34 किलोमीटर दूर जैजों में रविवार को पानी से लबालब छोटी बरसाती नदी में एक वाहन के बह जाने से एक परिवार के आठ सदस्यों समेत नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लापता हो गए. भारी बारिश के कारण पंजाब में नदी उफान पर हैं.
राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने बताया कि ये हादसा उस समय हुआ, जब 70 यात्रियों को लेकर जयपुर से दिल्ली जा रही थी. उन्होंने बताया कि 12 घायलों में से चार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जब ये हादसा हुआ, तब ज्यादातर यात्री सो रहे थें. बताया गया कि बस का स्टीयरिंग फेल होने के कारण बस हादसे का शिकार हो गई.
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने करीब 52 लाख रूपए की कीमत के विदेशी करेंसी को जब्त कर लिया है. इस मामले में एक 53 साल का भारतीय नागरिक गिरफ्तार किया गया है. एयरपोर्ट पर जांच के दौरान इसे पकड़ा गया. आरोपी करेंसी लेकर हांगकांग भागने की फिराक में था.
अनंतनाग के कोकरनाग में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाने के लिए आर आर कमांडोज की का तलशी अभियान जारी है. अधिकारियों के अनुसार इस जगह पर 3 से 4 आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. मुठभेड़ स्थल की ओर आधुनिक हथियारों से लैस गाड़ियां भेजी जा रही हैं. बड़े स्तर पर सेना का तलाशी अभियान जारी है.
भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला में एक बड़ा हादसा हो गया. रविवार को बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में बनी पोखर की ढाय पर बैठकर पानी का बहाव देख रहे कुछ युवक अचानक से ढाय गिरने से उसके नीचे दब गए. दबने से 7 युवकों की मौत हो गई. नदी में पानी का बहाव भी तेज है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा, ‘किसी भी प्रकार के आरक्षण का मूल उद्देश्य उपेक्षित समाज का सशक्तीकरण होना चाहिए, न कि उस समाज का विभाजन या विघटन, इससे आरक्षण के मूल सिद्धांत की ही अवहेलना होती है. अनगिनत पीढ़ियों से चले आ रहे भेदभाव और मौकों की गैर-बराबरी की खाई चंद पीढ़ियों में आए परिवर्तनों से पाटी नहीं जा सकती. आरक्षण शोषित, वंचित समाज को सशक्त और सबल करने का सांविधानिक मार्ग है, इसी से बदलाव आएगा, इसके प्रावधानों को बदलने की आवश्यकता नहीं है.’
एनसीपी नेता अजित पवार की जान को खतरा है. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने महाराष्ट्र पुलिस से जानकारी साझा की, जिसके साथ अजित पवार की सुरक्षा को बढ़ाने के निर्देश दिए. महाराष्ट्र पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बदले राजनीतिक परिवेश में अजित पवार या उनके काफिले पर हमला हो सकता है.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को श्रीनगर आए थे, उन्होंने उसी दिन कहा था कि जल्द से जल्द चुनाव होंगे. अभी चुनाव आयोग की टीम भी आई थी. पार्टियों और अधिकारियों से बात कर टीम वापस गई थी. चुनाव की तिथि चुनाव आयोग बताएगा. 5 अगस्त 2019 को गृह मंत्री ने संसद में कहा था कि पहले परिसीमन, फिर विधानसभा चुनाव और फिर उचित समय पर राज्य का दर्जा, उसी दिशा में चीजें चल रही हैं. मैं उम्मीद करता हूं यहां विधानसभा चुनाव जल्द होगा.”
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, “मेरा फोन और वॉट्सऐप हैक कर लिया गया है. कृपया मुझे कॉल या मैसेज न करें. मैंने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया है.”
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ट्रेन हादसा हुआ है. यहां कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. मिट्टी धंसने की वजह से पटरी दबने से मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए.
तिहाड़ जेल से बाहर आते ही एक्शन में मनीष सिसोदिया दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संभाल ली है. आज शाम 6 बजे मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक है. पार्टी के सभी बड़े नेता मीटिंग में शामिल होंगे.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा है कि वह छात्रों और लोगों के हालिया बड़े पैमाने पर विद्रोह को दबाने के इरादे से दायर सभी मामलों को वापस लेगी. यह निर्णय मंत्रालय के सम्मेलन कक्ष में कानून सलाहकार प्रोफेसर आसिफ नजरुल और कानून मंत्रालय के अधिकारियों के बीच एक बैठक के दौरान लिया गया.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में कच्चे रिफाइंड तेल से लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस बीच ग्रामीणों में तेल को लूटने की होड़ मच गई और बाल्टी में रिफाइंड तेल भर भरकर ले गए. ये टैंकर कलकत्ता से दिल्ली जा रहा था. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है.
शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में बैठक बुलाई है. आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने आवास मातोश्री पर विधायकों और सांसदों के साथ चर्चा करेंगे. इस बैठक में ठाणे के शिवसेना नेता भी शामिल होंगे.
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के काफिले पर हुए हमले पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “रात के अंधेरे में छिप कर किसी ने ये किया. यह कोई हमला नहीं था. मैं उनसे (हमलावरों को) ये निवेदन करना चाहता हूं कि ऐसा न करें. अपने परिवार की चिंता करें. आपसे कोई यह अपराध करवा रहा है. आपका राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है. यह हमारे राज्य के लिए ठीक नहीं है.”
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जगतपुरा क्षेत्र में मिनी बस और कार में टक्कर हुई है. इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई.
दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को भारतीय जनता पार्टी ने प्राथमिक सदस्य से अलग किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में संदीप सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की थी. बीजेपी ने संदीप कुमार को पार्टी की सदस्यता को अलग करते हुए कहा है कि संदीप कुमार ने अपनी पृष्ठभूमि के तथ्यों को छिपकर पार्टी ज्वाइन की थी. संदीप कुमार से जुड़े तथ्यों की जानकारी मिलते ही उन्हें पार्टी से अलग किया है.
पीएम मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि नटवर सिंह जी के निधन से बहुत दुख हुआ. उन्होंने कूटनीति और विदेश नीति की दुनिया में बहुत बड़ा योगदान दिया. वे अपनी बुद्धिमता के साथ-साथ विपुल लेखन के लिए भी जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के गरारी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. दो आतंकी होने की खबर है. दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. इलाके में घेराबंदी की गई है और आतंकियों की तलाश जारी है.
राजस्थान के दौसा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. अजमेर के किशनगढ़ से दिल्ली जा रही निजी कोच बस पलट गी है. हादसे के वक्त बस में करीब 70 से 80 सवारियां सवार थीं. इस हादसे में 14 घायल सवारियों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य सवारियों को हल्की चोटें आई हैं.
दिल्ली: बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘टफमैन हाफ मैराथन 2024’ को हरी झंडी दिखाई.
कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय को लेकर पुलिस ने कुछ खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि 8 अगस्त की रात वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर जाकर सो गया। अगली सुबह जब वह उठा तो उसने सबसे पहले सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े धोए। हालांकि पूछताछ के दौरान पुलिस को उसके जूते पर खून के धब्बे मिले।वहीं रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने ऐलान किया है कि आज यानी 12 अगस्त से पूरे देश में हड़ताल की जाएगी। दिल्ली के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में आज से सभी वैकल्पिक सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद की जाएंगी। डॉक्टरों ने रविवार को इस हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम मामले में तुरंत कार्रवाई और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर उठाया गया है। डॉक्टरों की मांग है कि इस घटना की पारदर्शी जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।कोलकाता के पुलिस कमिश्नर कुमाय गोयल ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया।कोलकाता के पुलिस कमिश्नर कुमाय गोयल ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया।AIIMS दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला।AIIMS दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। कोलकाता में डॉक्टरों ने ट्रेनी डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।कोलकाता में डॉक्टरों ने ट्रेनी डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।राज्य सरकार ने कॉलेज में नया मेडिकल सुपरिंटेंडेंट नियुक्त कियापश्चिम बंगाल सरकार ने प्रोफेसर डॉ. बुलबुल मुखोपाध्याय को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज का नया मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और वाइस-प्रिंसिपल नियुक्त किया है। डॉ. मुखोपाध्याय फिलहाल कॉलेज में फिजियोलॉजी की प्रोफेसर हैं।उन्होंने पूर्व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और वाइस-प्रिंसिपल की जगह ली है, जिन्हें रविवार को सस्पेंड किए जाने के बाद कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज में फिजियोलॉजी के प्रोफेसर के तौर पर ट्रांसफर किया गया है।RG कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों के गंभीर आरोप. जिस अस्पताल में यह घटना हुई है, वहां के रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप है कि कॉलेज की पूरी सुरक्षा एजेंसी में खामी है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और 24 घंटे कड़ी निगरानी की मांग की थी। हालांकि, प्रबंधन की तरफ से इस पर ध्यान नहीं दिया गया।शनिवार को मेडिकल एजुकेशन डॉयरेक्टर डॉ. कौस्तव नायक ने बताया था कि ये नेचुरल डेथ नहीं है। जांच चल रही है। 1-2 दिन के भीतर डिटेल्ड रिपोर्ट आएगी। उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।पुलिस के मुताबिक, ट्रेनी डॉक्टर की बॉडी 9 अगस्त को सुबह हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में मिली थी। क्राइम सीन पर एक ब्लूटूथ ईयरफोन भी मिला था। CCTV फुटेज में आरोपी संजय सुबह 4 बजे सेमिनार हॉल में अंदर जाते दिखाई दिया।इस दौरान उसने कानों में ईयरफोन लगाया हुआ था। कुछ देर बाद जब वह हॉल से बाहर आया तो उसके पास ईयरफोन नहीं था। इसके बाद संजय समेत कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया।पुलिस ने क्राइम सीन पर मिले ईयरफोन को सभी संदिग्धों के फोन से कनेक्ट करने की कोशिश की। ईयरफोन संजय के फोन से कनेक्ट हो गया। पूछताछ के दौरान संजय ने रेप और मर्डर की बात कबूली।संजय हॉस्पिटल में पुलिस की मदद के लिए सिविक वॉलंटियर के तौर पर काम करता था। उसका हॉस्पिटल के ज्यादातर डिपार्टमेंट में आना-जाना था। पुलिस ने उसे 9 अगस्त को ही गिरफ्तार किया था।इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, आरोपी ने 4 शादियां की थीं। संजय के गलत बर्ताव के कारण 3 पत्नियां उसे छोड़ चुकी हैं। चौथी पत्नी की कैंसर के कारण पिछले साल मौत हो चुकी है।कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंख से खून बह रहा था, 7 पॉइंट में समझिए पूरा घटनाक्रम. 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर रात को 2 बजे अपने 2 जूनियर्स के साथ डिनर करने के बाद हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल गई थी। सुबह 6 बजे उसकी अर्धनग्न बॉडी मिली।पुलिस ने बताया ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर किया गया। घटना सुबह 3 बजे से 6 बजे के बीच हुई। CCTV में आरोपी संजय 4 बजे सेमिनार हॉल में जाते दिखा।अटॉप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे।उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ और होठों पर भी चोट के निशान थे। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी।पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 103 (1) हत्या और सेक्शन 64 (बलात्कार) के तहत केस दर्ज किया और माना कि यह रेप और हत्या का मामला है।स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने भी 3 मेंबर्स का जांच पैनल बनाया है।घटना के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दलों ने अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने CBI जांच की मांग की है। ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते नील रतन मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स।ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते नील रतन मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स।पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी: यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति जैसा है। रेजिडेंट डॉक्टरों का गुस्सा और मांग जायज है। मैं इसका समर्थन करती हूं। पुलिस ने भी उनकी मांगें मान ली हैं। हमें CBI जांच में कोई परेशानी नहीं है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मैंने इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने का निर्देश दिया है। जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी दी जाएगी, हालांकि मैं फांसी की सजा की समर्थक नहीं हूं, लेकिन उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।आरोपी की मां: कोई कह रहा दुष्कर्म किया, कोई कह रहा हत्या की, किसी ने कहा पैसे लिए, आखिर क्या हुआ है यह मुझे नहीं पता है। मैं कुछ नहीं कह सकती, मुझे कुछ भी नहीं पता है। मेरे बेटे ने दबाव में आकर रेप-हत्या की बात कबूल की है। मेरा बेटा ऐसा नहीं है।पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली: यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और जघन्य घटना है, इस पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। यह बिल्कुल सही नहीं है। महिला सुरक्षा को लेकर और नज़रदारी की ज़रूरत है। यह किसी भी जगह हो सकता है तो ऐसा न हो इसके लिए सिर्फ अस्पताल ही नहीं बल्कि सभी जगह पर CCTV कैमरा और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की आवश्यकता है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए शनिवार को प्रदर्शन किया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए शनिवार को प्रदर्शन किया।ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले में जल्द न्याय की मांग करते हुए नर्सों ने शनिवार को कोलकाता में विरोध-प्रदर्शन किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे। कांग्रेस नेता ने कहा था कि मामले की जांच कमेटी में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व भी होना चाहिए ताकि निष्पक्ष न्याय हो। वाम दल SFI और DYFI ने मामले के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल में चक्का जाम का ऐलान किया था।
दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर, NCRB-2022 की रिपोर्ट में दावा- यहां एक दिन में 3 रेप हुए. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने 2022 की रिपोर्ट रविवार (3 दिसंबर) जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर है। यहां 2022 में एक दिन में 3 रेप केस दर्ज किए गए।
देश में महिलाओं के 36 लाख केस पेंडिंग, अकेले यूपी में 7.90 लाख मामले; निर्भया केस के बाद कई आदेश, न पुलिस बदली न अदालत. पिछले एक दशक में सुप्रीम कोर्ट से लेकर विभिन्न हाईकोर्ट ने दर्जनों जजमेंट देकर महिला अपराधों पर पुलिस व अदालतों को संवेदनशील होने को कहा था। ऐसे अपराधों की जांच 6 महीने की डेडलाइन में निपटाने के आदेश थे। लेकिन, इसका असर न तो पुलिस पर दिखा और न ही अदालतों पर। बावजूद इसके देश में महिलाओं के प्रति अपराध तेजी से बढ़े हैं।
बेंगलुरु में कॉफी शॉप के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला: डस्टबिन में छिपाकर रखा था, 2 घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी; स्टाफ गिरफ्तार
देश का मानसून ट्रैकर: राजस्थान-हरियाणा सहित 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जयपुर में 5 डैम में डूबे; जम्मू-कश्मीर में पुल ढहा
हिंडनबर्ग के आरोपों पर SEBI और अडाणी समूह का जवाब: निवेश की जानकारी इनकम टैक्स को पहले दे चुके; भाजपा बोली- ये विपक्ष की साजिश
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देर रात तक दिल्ली में बारिश देखने को मिल सकती है। कल यानी सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 13 अगस्त को बारिश हल्की रहेगी। इस दौरान बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 14 अगस्त से एक बार फिर बारिश बढ़ेगी। 14 से 16 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है। उधर राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून मेहरबान है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे लैंड स्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं।यूपी में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। लगातार हुई बारिश के कारण लोगों को उमस से राहत मिली है। IMD के अनुसार, आज यूपी के 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं आने वाले दो-तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 12 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके दौरान पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है।
The US is likely to see a modest increase in inflation for July, with the consumer price index expected to rise by 0.2% from June. Despite this, the Federal Reserve is anticipated to move forward with a widely expected interest rate cut next month.
Hedge funds have significantly increased their bearish bets on Japanese stocks, reaching the highest level in over five years. This shift comes after a sharp drop in the Nikkei index, triggered by economic concerns and a major sell-off, marking the index’s largest decline since Black Monday in 1987.
The Adani Group has refuted claims made by short-seller Hindenburg Research, which alleged connections between the group and Securities and Exchange Board of India (SEBI) chief Madhabi Puri Buch.
Tesla has stopped accepting orders for the $61,000 version of its Cybertruck, focusing instead on the $100,000 model. The company plans to deliver the more expensive version as early as this month.
Indian opposition parties have criticized the Hindenburg Research report alleging improper financial connections between SEBI chief Madhabi Puri Buch and the Adani Group. The report, which revisits previous accusations of tax evasion and stock manipulation, has reignited debate over the Adani Group’s practices.
Indian javelin thrower Neeraj Chopra expressed his desire to compete with top international athletes in India. Following his silver medal win at the Paris Olympics 2024, Chopra hopes for future international events on home soil and plans to focus on enhancing his javelin technique in the new season.
Sikkim’s Taekwondo players, Sanjay Subba, Anita Subba, and Jitendra Limbu, are representing India at the 7th Heroes International Taekwondo Championship in Bangkok. The three-day event at Assumption University features various Taekwondo competitions, highlighting the rising prominence of the sport in Sikkim.
India’s participation in the 2024 Paris Olympics concluded with a total of six medals. Wrestler Reetika Hooda’s campaign ended with a quarter-final loss, while golfers Aditi Ashok and Diksha Dagar fell short of medals. The six medals included Aman Sehrawat’s bronze in wrestling, which was a standout achievement.
Abhinav Bindra, India’s first individual Olympic gold medalist, was honored with the Olympic Order by the International Olympic Committee (IOC). The award, presented at the 142nd IOC Session in Paris, recognizes Bindra’s significant contributions to the Olympic Movement and his exceptional sports career.
The Court of Arbitration for Sport has postponed its decision on Vinesh Phogat’s appeal regarding her disqualification from the 2024 Paris Olympics. The ruling, now expected on August 13, will address Phogat’s request for a joint silver medal after she was found overweight by 100 grams following her semi-final bout.
The BJP, led by spokesperson Sudhnashu Trivedi, criticized the opposition for releasing the Hindenburg Report at the start of Parliament sessions, claiming it causes economic confusion. Congress President Mallikarjun Kharge called for a JPC probe into SEBI’s handling of the allegations.
Minister Annpurna Devi emphasized the need for improved cooperation between the Centre and States to support women and children. At a national video meeting with State and Union Territory officials, she reviewed ongoing programs and future strategies for development.
President Droupadi Murmu returned to New Delhi after visiting Fiji, New Zealand, and Timor Leste. During her visit, she signed important agreements on trade, solar energy, and cultural exchange, strengthening bilateral ties and connecting with the Indian diaspora.
External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar inaugurated two major projects in the Maldives: the Addu Reclamation and Shore Protection Projects. The $80 million initiative aims to boost tourism and economic growth in Addu, reflecting India’s investment in regional development.
Prime Minister Narendra Modi unveiled 109 new crop varieties at the India Agricultural Research Institute. These varieties, including cereals, pulses, and vegetables, are designed to improve yield, climate resilience, and nutritional value, benefiting farmers across India.
Prime Minister Narendra Modi expressed pride in President Droupadi Murmu receiving Timor-Leste’s Grand Collar, its highest civilian award. Modi highlighted this honor as a symbol of the strong relationship between India and Timor-Leste and her significant contributions.
Former Foreign Minister K. Natwar Singh passed away on August 10 at Medanta Hospital, Gurugram, at the age of 93. Singh, a seasoned diplomat and author, was honored with the Padma Bhushan in 1984 for his distinguished service. He was born in 1931 in Rajasthan and had been hospitalized for a prolonged illness before his passing.
Vice President Jagdeep Dhankhar and Prime Minister Narendra Modi offered their condolences for the passing of former External Affairs Minister Natwar Singh. They praised his significant contributions to diplomacy and his influential writing career.
Lok Sabha Speaker Om Birla stressed the importance of dialogue and cooperation in democracy during an orientation for new MPs. He urged members to maintain high standards of conduct and respect, emphasizing their significant role in governance.
Foreign Secretary Vikram Misri arrived in Kathmandu for a two-day visit to strengthen Nepal-India relations. His visit includes discussions on mutual interests and cooperation, reflecting India’s commitment to its ‘Neighbourhood First’ policy with Nepal.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें