कन्नौज केस में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि
आज शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के नाम संबोधन देंगी
रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मीटिंग के बाद ऐलान.
कोलकाता कांड: AIIMS के डॉक्टर जारी रखेंगे हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं, ICU और इमरजेंसी OT रहेगी चालू
बंगाल रेप एंड मर्डर केस: दिल्ली से सीबीआई की एक टीम कल क्राइम सीन पर जाएगी
बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना ने जारी किया पहला बयान, हिंसा करने वालों के लिए की सजा की मांग
बांग्लादेश: ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस
इलेक्शन मोड में मनीष सिसोदिया, आज से दिल्ली में करेंगे पदयात्रा
WFI के खिलाफ बजरंग पूनिया, विनेश की अर्जी पर आज सुनवाई
कोलकाता कांड: FAIMA ने आज भी हड़ताल जारी रखने का किया ऐलान
J-K: उधमपुर के जंगलों में एनकाउंटर जारी
विनेश के मेडल मामले पर अब 16 अगस्त को आएगा फैसला
बांग्लादेश में 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस की छुट्टी रद्द, अंतरिम सरकार का ऐलान
शराब नीति घोटाला: CBI मामले में केजरीवाल की जमानत पर SC में सुनवाई
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का अगले हफ्ते ऐलान संभव
आसाराम को इलाज के लिए 7 दिन की पैरोल मिली, राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला
दिल्ली: 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए LG ने मंत्री कैलाश गहलोत को चुना
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया
CBI करेगी कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की जांच, HC का बड़ा आदेश
UP: स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ के सिनेमाघरों में फ्री में दिखाई जाएंगी फिल्में
बिहार: वक्फ की जमीन पर 21 नए मदरसे बनाएगी नीतीश सरकार
PM मोदी शिमला के रामपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्र का कर सकते हैं दौरा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 अगस्त को अमृत उद्यान महोत्सव का शुभारंभ करेंगी. 16 अगस्त से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. गर्मियों के मौसम में दूसरी बार अमृत उद्यान आमजन के लिए खोला जाएगा.
14 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला जा सकते हैं. हालांकि, पीएम मोदी का दौरा मौसम पर निर्भर करेगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट 14 अगस्त को सुनवाई करेगा.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या कांड में बीएमसी एमएआरडी के अधिकारियों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है, उन्होंने बैठक बुलाई, जिसमें कहा गया कि जब तक एसोसिएशन की रखी गई सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती या इसे लिखित रूप में नहीं दिया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने बीजेपी नेता की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके की है.
2001 के विरोध प्रदर्शन मामले में आत्मसमर्पण न करने पर यूपी में सुल्तानपुर की अदालत ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने ईरान के हमले की अनिश्चितता के कारण आज रात को होने वाली मध्य पूर्व की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है. सूत्रों के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि ईरान का हमला आज नहीं होगा, यह इस सप्ताह के अंत में होगा.
बांग्लादेश के आर्मी चीफ का बड़ा बयान सामने आया है. आर्मी चीफ वकार उज जमान ने कहा कि शेख हसीना के कई सहयोगियों को आर्मी ने शरण दी है. आवामी लीग के बड़े नेताओं पर जान पर खतरा है. अगर इन नेताओं ने गलत किया है तो उसकी सजा मिलेगी, लेकिन हम उन्हें भीड़ के हाथों में नहीं दे सकते.
नवाब सिंह यादव केस में हुई रेप की पुष्टि, किशोरी की बुआ पर भी मामला दर्ज, पुलिस ने बढ़ाई धारा. कन्नौज रेप कांड में पूर्व समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. कन्नौज. पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव केस में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि हो गई है. एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि अब धारा बढ़ाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी. इधर, किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात कही है. इसी मामले में किशोरी की बुआ पर पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. रविवार देर रात कन्नौज कोतवाली क्षेत्र स्थित चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक और पूर्व सपा नेता नवाब सिंह को नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया था. इस मामले में नाबालिग किशोरी ने पुलिस को मौके पर बुलाया था और पुलिस ने नवाब सिंह को तुरंत पकड़ लिया था. इसके बाद से हंगामा मचा हुआ है.एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि नाबालिग पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था और नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद उसका बयान लिया गया है. अब जांच में रेप की पुष्टि हो गई है तो इस केस में अन्य धाराएं भी बढ़ाई जा रही हैं. दूसरी तरफ पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव के मामले में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नवाब सिंह मामले में समाजवादी पार्टी अपना स्टैंड क्लियर करे. नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के लिए नवाब सिंह के पास ले गई थी बुआ जानकारी के मुताबिक तिर्वा क्षेत्र निवासी नाबालिग पीड़िता अपनी बुआ के साथ नौकरी मांगने के लिए नवाब सिंह यादव के चंदन सिंह डिग्री कॉलेज गई थी. बुआ का आरोप है कि नवाब सिंह ने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलवाने की बात कही थी. बुआ का कहना है वह थोड़ी देर के लिए मौके से हटी तो नवाब सिंह ने भतीजी से रेप का प्रयास किया. जैसे ही वह पहुंची तो इसका विरोध किया और 112 डायल कर पुलिस बुलाई. इसके बाद देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे 112 पर सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह को हिरासत में ले लिया था. पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में कुछ समर्थक और समाजवादी पार्टी के नेता थाने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भी मामले की जानकारी देकर शांत करा दिया गया था.
दिल्ली में यमुना का जल स्तर एक बार फिर से खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. ऐसे में दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना में बढ़ते जल स्तर के चलते दिल्ली के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विभाग के अधिकारियों के साथ नांव में बैठकर यमुना की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय DM और SDM को एलर्ट रहने के निर्देश दिए.
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सेहरावत को सम्मानित किया है. इस दौरान टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया भी मौजूद रहे.
पंजाब के कंडोला ड्रग्स रैकेट से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जालंधर की अदालत ने आज आरोपी रणजीत सिंह उर्फ राजा कंडोला और उसकी पत्नी को दोषी करार दिया है. इस मामले में अदालत ने रणजीत सिंह उर्फ राजा कंडोला को 9 साल की सजा सुनाई है जबकि पत्नी को 3 साल की सजा सुनाई है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने NHAI परियोजनाओं पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण और अन्य संबंधित मामलों में NHAI को सक्रिय रूप से सहयोग दे रही है. यही कारण है कि कुछ अपवादों को छोड़कर, राज्य में NHAI की अधिकांश परियोजनाएं पटरी पर हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 17 अगस्त को दिल्ली में होगी. इस बैठक में बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगें. साथ ही इस बैठक में बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्री भी मौजूद रहेंगें. ये बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी.
जम्मू-कश्मीर के रियासी में स्वतंत्रता दिवस से पहले चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर 750 मीटर लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई. इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र शामिल हुए.
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के समन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की ओर से यह याचिका दायर की गई है. जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 22 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर का बड़ा आंदोलन होगा. हम SEBI अध्यक्ष को उस पद से हटाने की मांग करते हुए हर राज्य की राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय का घेराव करेंगे.
20 अगस्त को विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक पर पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा, “बैठक की तैयारी चल रही है. वहां कुछ गारंटी की घोषणा की जाएगी. हम कोशिश कर रहे हैं कि खरगे जी और राहुल जी भी बैठक के लिए वहां आएं. उनके द्वारा ही गारंटी की घोषणा की जा सकती है.”
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में भारत में निर्मित मेन-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपी-एटीजीएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. ये जानकारी डीआरडीओ अधिकारी ने दी है.
दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक के बाहर मरीजों की भारी भीड़ देखी गई. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (PGT) डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में आज, 13 अगस्त से देश भर में ओपीडी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया है.
संविधान की प्रस्तावना से “समाजवादी” और “धर्मनिरपेक्ष” शब्दों को हटाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर के बाद होगी. इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ कर रही है. जनहित याचिका को पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर किया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कन्नौज में बच्ची के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नवाब सिंह यादव से अखिलेश के रिश्ते जगजाहिर हैं।महानगर में सोमवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल होने आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा कि प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा का कमल खिलेगा।उन्होंने सीसामऊ सीट का विशेष रूप से जिक्र किया। कहा कि यहां पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है। इस मौके पर कन्नौज में बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि सभी जानते हैं कि इस घटना के मुख्य आरोपी नवाब सिंह और अखिलेश के रिश्ते कैसे हैं।इस बीच बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद वहां के हालत को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई। कहा कि वहां पर हिंदुओं को हर तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है।कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए विदेश मंत्रालय और भारत सरकार प्रयास कर रही है। उनका कहना है कि हर देश की सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं, सिख, ईसाई आदि धर्म के लोगों को सुरक्षा दे। कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र को एकजुट करने का अभियान है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और राजस्थान में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई।दिल्ली, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिणी कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, आंतरिक तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कर्नाटक, दक्षिण में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय तमिलनाडु, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है।
Tamil Nadu BJP president K Annamalai has raised questions about the DMK government’s strategy to attract garment export orders to Tirupur and Coimbatore in light of the ongoing crisis in Bangladesh.
A ₹54 crore GST fraud has been exposed in Delhi, involving fake companies and corrupt officials who fraudulently claimed refunds using fabricated invoices.
The Supreme Court has ended contempt proceedings against Baba Ramdev and Acharya Balkrishna after they apologized and committed to adhering to court orders regarding misleading advertisements.
BJP allies in Maharashtra are expressing concerns about the Waqf Board Bill, emphasizing the need for Muslim community consultation to ensure fairness and address potential issues.
Farmers in Punjab are celebrating the release of 109 high-yield, climate-resilient crop varieties by the Prime Minister, which are expected to boost agricultural productivity and income.
IIT Madras has secured the top position in the NIRF 2024 rankings for Higher Education Institutes, leading in various categories including Engineering, while other top institutes include IISC Bengaluru and AIIMS Delhi.
The BRS is setting up a committee led by former IPS officer R.S. Praveen Kumar to address and improve conditions in Gurukul schools following recent challenges and student issues.
Wipro is strengthening its partnership with Google Cloud to boost AI adoption, including using Google’s advanced models for training and developing new industry solutions.
The Union government has instructed Arunachal Pradesh and Manipur to speed up the fencing of their India-Myanmar border sections to combat illegal immigration and drug trafficking.
The World Bank team has visited Andhra Pradesh to assess the revival project for the Amaravati capital, following the Centre’s pledge of ₹15,000 crore in support of the development efforts.
Ola Electric’s stock has soared nearly 71% just days after its market debut, defying earlier predictions of a rough ride, reflecting strong investor confidence and positive market conditions.
Maharashtra’s resident doctors have joined a nationwide strike initiated by FORDA, demanding justice and improved safety for medical professionals after a trainee doctor in Kolkata was tragically raped and murdered.
In response to a nationwide strike initiated by the Federation of Resident Doctors Association (FORDA), Maharashtra’s resident doctors have gone on strike, excluding emergency services. This action follows the tragic rape and murder of a trainee doctor in Kolkata. The Maharashtra State Association of Resident Doctors (MARD) has announced their participation to support the doctors at RG Kar Medical College. In Jharkhand, junior doctors at Rajendra Institute of Medical Sciences have also gone on an indefinite strike, demanding a CBI investigation into the case and improved safety measures for medical professionals.
Ola Electric’s stock has experienced a remarkable surge of nearly 71% within just three days of its market debut, despite earlier concerns suggested by the discounted pre-listing GMP. Analysts note that while GMP can indicate potential demand and listing premiums, it is not always a reliable predictor of IPO success. The strong performance reflects positive market conditions and investor sentiment, surpassing initial expectations.
A team of four from the World Bank has visited the Amaravati capital region in Andhra Pradesh to conduct a preliminary assessment of the revival efforts spearheaded by Chief Minister N. Chandrababu Naidu’s NDA government. This visit follows the announcement of ₹15,000 crore in financial support for the capital project from the Centre through multilateral agencies. The financial assistance will include a soft loan from the World Bank and potential grant support.
Indian Railways has cancelled its ₹30,000-crore tender for the manufacturing and maintenance of 100 aluminium body Vande Bharat trains after Alstom India’s bid was deemed too high. Alstom, which had the lowest bid at ₹150.9 crore per train set, was asked to lower its price to ₹140 crore. The company’s reluctance to reduce the bid led to the cancellation, affecting the future of this significant rail project.
The Union government has directed Arunachal Pradesh and Manipur to expedite the fencing of their sections of the India-Myanmar border to prevent illegal immigration, militant activity, and drug trafficking. Currently, only 10km of the 1,643km border in Manipur is fenced. The government aims to improve security and maintain demographic integrity, with fencing plans excluding Nagaland and Mizoram due to ongoing local protests.
Wipro has announced an expansion of its strategic partnership with Google Cloud to enhance its adoption of AI technologies. The company will use Google’s Vertex AI and Gemini models to train its workforce, improve developer productivity, and accelerate cloud migrations. This collaboration includes developing new industry solutions, joint marketing programs, and integrating Gemini Code Assist into Wipro’s tools, aiming for up to a 30% boost in productivity.
The Indian government has designated August 23 as “National Space Day” to commemorate the successful Chandrayaan-3 mission. The mission achieved a historic soft landing of the Vikram Lander near the Moon’s south pole, making India the fourth country to land on the Moon and the first to do so at this location. The day aims to inspire and engage the younger generation in space science and technology.
The Congress’s Adivasi wing has put forward several demands, including increased reservation for Scheduled Castes and Scheduled Tribes, better representation in the judiciary, and a minimum support price for 13 minor forest products. These demands were highlighted at the All-India Adivasi Congress National Executive meeting, which also focused on election strategies and mobilizing tribal communities in support of the Congress.
Maharashtra BJP Allies Express Concerns Over Waqf Board Bill, Seek Muslim Community InputAllies of the BJP in Maharashtra, including the NCP and Eknath Shinde faction of Shiv Sena, have voiced concerns regarding the Waqf Board Bill. They have committed to addressing any issues raised by the Muslim community and ensuring that the bill does not result in injustice. Both parties have stressed the importance of Muslim community consultation and consensus before making any amendments to the Waqf Act.
The Supreme Court of India has concluded contempt proceedings against Baba Ramdev and Acharya Balkrishna following their unconditional apologies and commitments to cease misleading advertisements. Patanjali Ayurved Limited has pledged to comply with court orders, with any future violations potentially reopening the case. The court’s acceptance of revised apologies marks a resolution to the legal issues surrounding the company’s advertising practices.
Tamil Nadu BJP president K Annamalai has questioned Chief Minister M K Stalin and the DMK government about their plans to attract garment export orders to Tirupur and Coimbatore due to the Bangladesh crisis. India could potentially secure $300-400 million in monthly orders if customers shift from Bangladesh. Concerns include the duration of this opportunity, the likelihood of securing these orders, and whether local industries can handle the demand given labor shortages and high production costs.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें