इजरायल ने गाजा के संघर्ष विराम प्रस्ताव को स्वीकार
कोलकाता रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
कोलकाता कांड: सौरव गांगुली ने X प्रोफाइल पर ब्लैक फोटो लगाई
उदयपुर कांड: अस्पताल से घर ले जाया जा रहा छात्र का शव
मुंबई: आज चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे
इजरायल ने गाजा प्रस्ताव स्वीकार किया, हमास भी ऐसा ही करे: अमेरिकी विदेश मंत्री
पाकिस्तान: इमरान खान ने जेल से ऑक्सफोर्ड का चांसलर बनने के लिए आवेदन किया
चोट के कारण मेस्सी विश्व कप क्वालीफायर के लिए अर्जेंटीना टीम से बाहर
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे
लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर इजरायल ने किया हमला
कोलकाता कांड: संदीप घोष से पूछताछ खत्म, CBI ने 13 घंटे तक किए सवाल-जवाब.
J&K में आतंकी हमला CRPF इंस्पेक्टर शहीद;
राज्य में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो रही.
UPSC में लेटरल एंट्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि UPSC के प्रमुख पदों पर RSS से जुड़े लोगों की भर्ती की जा रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘ UPA सरकार लेटरल एंट्री का कॉन्सेप्ट लेकर आई थी। दूसरा प्रशासनिक सुधार आयोग (ARC) 2005 में UPA सरकार में ही लाया गया था। ARC ने सुझाव दिया था कि जिन पदों पर स्पेशल नॉलेज की जरूरत है, वहां विशेषज्ञों की नियुक्ति होनी चाहिए। NDA सरकार ने ARC की इस सिफारिश को लागू करने के लिए ट्रांसपेरेंट तरीका अपनाया है।।’अब तक की सबसे बड़ी लेटरल भर्ती: UPSC ने 45 पदों पर लेटरल भर्ती का नोटिफिकेशन 17 अगस्त को जारी किया था। ये अब तक की सबसे बड़ी लेटरल भर्ती है। लेटरल भर्ती में कैंडिडेट्स बिना UPSC की परीक्षा दिए रिक्रूट किए जाते हैं। इसमें आरक्षण के नियमों का भी फायदा नहीं मिलता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की 14 जून को इटली में मिले थे। G-7 समिट के दौरान हुई इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। तब जेलेंस्की ने PM मोदी को लोकसभा चुनाव के बाद यूक्रेन आने का न्योता दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मोदी को इनवाइट किया था। यूक्रेन के 1991 में अलग देश बनने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। इससे पहले 1979 में मोरारजी देसाई वहां गए थे। मोदी यूक्रेन से पहले 21 और 22 अगस्त को पोलैंड में रहेंगे। पिछले 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है।मोदी पिछले महीने रूस गए: PM मोदी 8 और 9 जुलाई को रूस के दौरे पर गए थे। वहां मोदी ने पुतिन को गले लगाया था। इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा था- दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता का दुनिया के सबसे खूनी नेता को गले लगाना निराशाजनक है। दरअसल, जिस दिन मोदी और पुतिन की मुलाकात हुई थी, उसी दिन रूस ने कीव में बच्चों के एक अस्पताल पर हमला किया था, जिसमें 41 लोगों की मौत हुई थी।
वारसॉ: पीएम मोदी की आगामी पोलैंड यात्रा पर पोलैंड में भारतीय प्रवासियों के एक सदस्य सौरभ कहते हैं, “मैं मुंबई से हूं, मैं 7 साल पहले पोलैंड आया था…किसी भारतीय राष्ट्रपति को 40 साल से अधिक समय हो गया . पीएम ने पोलैंड का दौरा किया है, इससे भारत और मजबूत होगा.पीएम मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा होगी.
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के डुडू इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सोमवार सुबह चील, डुडु इलाके में आतंकवादियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टियों के बीच हुई गोलीबारी में एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी.
सुप्रीम कोर्ट कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और इस मामले पर आज सुनवाई करेगा. प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई कर सकती है.सुप्रीम कोर्ट कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और इस मामले पर आज सुनवाई करेगा. प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई करत सकती है.कलकत्ता हाईकोर्ट ने 20 अक्टूबर 2023 को यौन उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी को बरी कर दिया था और किशोरियों को यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखने की सलाह दी थी। इसके खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। रेप-मर्डर केस के विरोध में दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर AIIMS के जूनियर डॉक्टरों ने OPD लगाई।. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोलकाता पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने के आरोप में एक कॉलेज स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। उधर, डॉक्टर्स और हेल्थ मिनिस्ट्री के बीच बैठक में सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद FAIMA (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है। एसोसिएशन ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला करेगा।10 दिन से रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल पर: ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर 10वें दिन हड़ताल पर रहे। CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार चौथे दिन पूछताछ की। घोष के बयानों और पीड़िता के परिवार के बयानों में अंतर दिख रहा है। अटकलें हैं कि जांच के दौरान घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों की फायरिंग में एक CRPF इंस्पेक्टर शहीद हो गए। CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीम रामनगर के चील इलाके में रूटीन पेट्रोलिंग पर थी, उसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की। चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले यह आतंकी वारदात हुई। आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा। 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी।जम्मू रीजन में आतंकी घटनाएं बढ़ीं: उधमपुर जम्मू क्षेत्र में पड़ता है, जो कई सालों से कश्मीर की तुलना में शांत रहा है। जम्मू में खास तौर पर पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है। यहां के घने जंगल और खड़ी पहाड़ियां आतंकियों के लिए सेफ गार्ड बन गई हैं।
शरद पवार ने कहा- प्रधानमंत्री एक बात कहते हैं जबकि सिस्टम दूसरे रास्ते पर चलता है। 16 अगस्त को CEC राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव की तारीखें बताईं। 15 अगस्त को मोदी ने लाल किले से एक देश-एक चुनाव की बात कही थी।
उदयपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के एक स्टूडेंट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना 16 अगस्त की है, जिसमें घायल नाबालिग की 19 अगस्त को एमबी हॉस्पिटल में मौत हो गई, वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। उदयपुर में मंगलवार को स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे। वहीं रात 10 बजे तक इंटरनेट बैन रहेगा।उदयपुर में धारा 163 लागू: 16 अगस्त को घटना के बाद शहर का माहौल बिगड़ गया था। एक समुदाय के लोगों ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने आगजनी-तोड़फोड़ की। पुलिस ने शहर में धारा 163 लगाई, जो अभी भी लागू है। आरोपी छात्र और उसके पिता को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।
नेशनल: वायनाड लैंडस्लाइड, राहत के पैसे से लोन की EMI काट रहा बैंक: सरकार ने इमरजेंसी फंड के तौर पर 10 हजार रुपए दिए थे, CM बोले- लोन माफ करें .
पॉलिटिक्स: BJP में जा सकते हैं झारखंड के पूर्व CM चंपाई: हेमंत सोरेन बोले- पैसा ऐसी चीज है कि नेता इधर से उधर हो जाते हैं .
नेशनल: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- तीन तलाक घातक है: यह न तो इस्लामी और न ही कानूनी; मुस्लिमों ने इसे रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए.
नेशनल:कर्नाटक हाईकोर्ट बोला- जब तक सुनवाई जारी, सिद्वारमैया पर कार्रवाई नहीं होगी: गर्वनर ने जमीन घोटाले में CM के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दी थी .
लाइफ-साइंस: फिलीपींस में मिला मंकीपॉक्स का पहला केस: पहले पाकिस्तान और स्वीडन में भी वायरस मिला था, इस साल 500 से ज्यादा मौत .
इंटरनेशनल: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद क्रिकेट डायरेक्टर का इस्तीफा: अक्टूबर में यहां होना है विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप; ICC को दूसरे मेजबान की तलाश
इंटरनेशनल: अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन नेतन्याहू से मिले: 3 घंटे चली मुलाकात, ब्लिंकन बोले- इजराइल ने युद्ध विराम का प्रस्ताव स्वीकार किया.
इंटरनेशनल: चीन-फिलीपींस के जहाज साउथ चाइना सी में फिर भिड़े: 2 महीने में दूसरी बार टक्कर; ड्रैगन बोला- उकसाने वाली हरकत की तो अंजाम भुगतना होगा
दुनिया की सबसे बुजुर्ग पांडा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। 19 साल की पांडा का नाम यिंग है और वह पहली बार मां बनी है। यिंग हॉन्गकॉन्ग के ओशन पार्क में रहती है। पार्क के प्रवक्ता के मुताबिक, यिंग की उम्र 57 साल के इंसान के बराबर है। यह काफी दुर्लभ मामला है क्योंकि बड़ी उम्र के पांडा अक्सर अकेले रहना पसंद करते हैं। वे शायद ही मेटिंग करते हैं। उनके पास साल में सिर्फ एक ही प्रोडक्टिव साइकिल होता है, जो एक से तीन दिन तक चलता है।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को कहा कि इजरायल ने गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर गतिरोध दूर करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और उन्होंने हमास से भी ऐसा ही करने का आह्वान किया। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या इजरायल ने चरमपंथी समूह द्वारा जताई गई चिंताओं पर ध्यान दिया है या नहीं। दिन में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ढाई घंटे की बैठक के बाद ब्लिंकन का यह बयान आया है और मंगलवार को उनके मिस्र की यात्रा पर जाने की उम्मीद है। अमेरिका, मिस्र और कतर ने समझौता कराने के लिए कई महीने प्रयास किए, लेकिन वार्ता में बार-बार गतिरोध आते रहे। उन्होंने यह नहीं बताया कि इस समझौता प्रस्ताव में गाजा के अंदर दो रणनीतिक गलियारों पर नियंत्रण की इजरायल की मांगों को माना गया है या नहीं। इस बारे में हमास ने कहा कि यह वार्ता शुरू ही नहीं हो पाई है। ब्लिंकन ने कहा, 'आज प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक बेहद सकारात्मक बैठक में उन्होंने प्रस्ताव का समर्थन किया।' उन्होंने कहा कि हमास का भी इस पर सहमत होना महत्वपूर्ण है।नेतन्याहू ने इसके पहले दिन में यरुशलम में अपनी तीन घंटे की बैठक के बाद इसी तरह का बयान दिया। हालांकि, नेतन्याहू और सरकार के प्रवक्ता डेविड मर्सर ने कुछ सैद्धांतिक बिंदुओं के प्रति इजरायल की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करना जारी रखा। पिछले सप्ताह अमेरिका ने दोहा में एक प्रस्ताव को आगे बढ़ाया, जिसे 31 मई को वॉइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सामने रखा था। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हमास और इजरायल दोनों ने 31 मई के सौदे को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है, लेकिन इस बात पर बहस चल रही है कि इसे कैसे क्रियान्वित किया जाएगा। लेकिन रविवार की रात को जब ब्लिंकन इजरायल पहुंचे तो हमास ने अमेरिका के ब्रिजिंग प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। चरमपंथी समूह के प्रवक्ता ओसामा हमदान ने अल जजीरा को बताया कि प्रस्ताव का नया पाठ इजरायल के पक्ष में है। हमदान ने कहा कि नेतन्याहू ने सौदे में नई शर्तें पेश की हैं, जिसमें आईडीएफ को दो महत्वपूर्ण सुरक्षा गलियारों फिलाडेल्फिया और नेटजारीम पर नियंत्रण रखने की बात कही गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप, ओडिशा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।उत्तर पूर्व भारत सिक्किम पश्चिम बंगाल बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ओडिशा, विदर्भ कोंकण और गोवा केरल तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम ट्रेन का अधिग्रहण किया गया।लद्दाख, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उत्तर पूर्व भारत, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल कर्नाटक केरल तमिलनाडु जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पंजाब हरियाणा दिल्ली पश्चिम राजस्थान गुजरात और कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।
Chief negotiators of India and Australia will begin the next round of talks for the comprehensive free trade agreement from tomorrow in Sydney, where both sides are likely to close negotiations on several chapters of the pact, an official said. Both countries have already implemented an interim pact and .
Ukraine has destroyed a key bridge in Russia’s Kursk region and struck a second one nearby, less than two weeks into its stunning cross-border incursion, disrupting Russian supply routes and possibly signaling that its troops are planning to dig in. Russia’s pro-Kremlin military bloggers have acknowledged .
Bangladesh’s interim government chief Muhammad Yunus on Sunday accused deposed prime minister Sheikh Hasina of destroying every institution of the country in her efforts to stay in power as he promised to hold a free, fair and participatory election as soon as his government completes the “mandate” of carrying out.
In a tragic incident, an Indian-origin couple and their teenage daughter were killed in a road accident while driving her to college in the US state of Texas, leaving behind their 14-year-old son as the lone survivor. Arvind Mani (45), his wife Pradeepa Arvind (40) and their 17-year-old daughter .
From June 2023 until June 2024, air and ocean surface water temperatures averaged a quarter of a degree Celsius higher than records set only a few years previously. Air temperatures in July 2024 were slightly cooler than the previous July (0.04°C, the narrowest of margins) .
Experts say famine looming in 4 Yemeni districts as hunger surges among children. Famine is looming in four Yemeni districts after instances of hunger have rapidly surged among children in areas controlled by the internationally recognized government, a report by international experts said. All 117 districts in government-controlled areas are expected to suffer from “serious” levels of acute malnutrition.
Democratic presidential nominee Kamala Harris and running mate Tim Walz will campaign by bus in southwestern Pennsylvania on Sunday, hoping to ride the wave of enthusiasm her candidacy has brought to the presidential race to their party’s nominating convention in Chicago this week.Vice President Harris and Walz,
Singapore Sunday welcomed 177 new citizens, including Sudhan Vincent from Tamil Nadu, encouraging them to contribute to the city state’s common causes and help the nation to function as a “viable society”. “We all have different talents and different interests.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें