एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर, आज भारत बंद का ऐलान
प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स सुबह 11 बजे मार्च करेंगे, CBI दफ्तर से हेल्थ मिनिस्ट्री के दफ्तर तक जाएंगे
कोलकाता रेप केस: CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से करीब 11 घंटे पूछताछ की
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने राम माधव और जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी बनाया
महाराष्ट्र: बदलापुर में इंटरनेट सर्विस बंद की गई, बच्चियों से शोषण पर शहर में उबाल
J-K विधानसभा चुनाव से पहले PDP को झटका, मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने छोड़ी पार्टी
हरियाणा: बीजेपी ने किरण चौधरी को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की मंत्रिपरिषद की पहली बैठक 28 अगस्त को होगी
शराब नीति घोटाला: सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ी
मनी लॉन्ड्रिंग केस: सेंथिल बालाजी की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
अजमेर ब्लैकमेल कांड के सभी 6 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
Mpox की वैक्सीन बना रहा है सीरम इंस्टीट्यूट
इजरायल की सेना का दावा- गाजा से छह युद्ध बंदियों के शव बरामद
उधारी के रुपये मांगने पर पीटा, मुकदमा दर्ज
गांव नगला जंगली ऊर्फ गिलहटा निवासी एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार पर उधार के रुपये मांगने पर पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
Aligarh News: अल्ट्रासाउंड में गलत रिपोर्ट देने का आरोप, निजी अस्पताल पर हंगामा. मढ़ौली बंबा के निकट एक निजी अस्पताल में मंगलवार को अल्ट्रासाउंड की गलत रिपोर्ट देने पर हंगामा खड़ा हो गया।
Aligarh News: ग्रामीणों की पिटाई से टूटी हमलावरों की टांग, मुख्य आरोपी अभी फरार. गुरुसिकरन गांव में जीतू चौहान को गोली मारने की घटना के बाद ग्रामीणों के गुस्से के शिकार हुए दोनों आरोपियों के पैर की हड्डी टूट गई है। दोनों का पुलिस की निगरानी में उपचार चल रहा है। इस मामले में फरार मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है।
Bareilly News: ट्रैफिक पुलिस को नहीं पता, कौन लगवा रहा संडे बाजार. बाजार संचालक पर रिपोर्ट कराने के निर्देश मिले थे, अज्ञात पर दर्ज कराई,
पीएम सूर्य घर योजना : मध्यम वर्ग को 75 फीसदी की सब्सिडी. पीएम सूर्य घर योजना के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान तेज हो गया है।
Bareilly News: 11 करोड़ खर्च कर स्काई वॉक की जगह बना दिया फुट ओवरब्रिज. डिजाइन को लेकर उठ रहे सवाल, टेंडर निकालने के बावजूद अभी तक नहीं आया कोई संचालक.
Bareilly News: बकरा काटने की छुरी लेकर आया, नशा करके माशूका को काटा. अपराधी आलम ने सुनियोजित तरीके से की वारदात, शरीर पर किए अनगिनत वार.
Hathras News: जीएसटी पंजीयन में दुविधाओं को दूर करेगी राज्य सरकार. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतरगत पंजीयन में व्यापारियों को आने वाली समस्याओं का निस्तारण किए जाने के लिए जल्द ही पंजीयन प्रकोष्ठ का सृजन हाथरस में किया जाएगा।
बांग्लादेश में शेख हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ 9 और मामले दर्ज. बाग्लादेशी की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ कम से कम नौ और शिकायतें दर्ज की गईं हैं. इससे उनके खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या 31 हो गई हैं. हसीना के खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या के 26, मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार के चार और अपहरण का एक मामले शामिल है.
कोलकाता की घटना के खिलाफ आज सौरव गांगुली करेंगे प्रोटेस्ट. कोलकाता की घटना के खिलाफ सौरव गांगुली ने पहले अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन उनके बयान के एक हिस्से पर विवाद हो गया था. इसके बाद गांगुली की जमकर आलोचना हुई थी. हालांकि आज गांगुली इस प्रोटेस्ट में हिस्सा लेंगे.
आज जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे राहुल, फारूक और महबूबा से करेंगे मुलाकात. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यानी 21 अगस्त को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. ये दौरा दो दिन का होगा. माना जा रहा है कि 21 और 22 अगस्त को दोनों नेता कई महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे. इसी बीच वो फारूक और महबूबा से भी मुलाकात करेंगे.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैंड की यात्रा के लिए आज रवाना होंगे. पीएम मोदी 21-22 अगस्त को पोलैंड और 23 अगस्त को यूक्रेन की यात्रा करेंगे. 45 साल बाद पोलैंड की यात्रा पर जाने वाले ये पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.
आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज भारत बंद का ऐलान, सपा-बसपा का समर्थन. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आव्हान किया है, वहीं भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी और सपा का भी समर्थन मिल गया है.सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर कोटे के अंदर कोटा की जो बात कही है, निश्चित तौर पर इसका विरोध हम लोग शुरू से कर रहे हैं और कल आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया गया है. राष्ट्रीय जनता दल भी इस भारत बंद का पूर्ण रूप से समर्थन करेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने 6:1 के बहुमत से फैसला दिया और साफ किया कि राज्यों को कोटा के भीतर कोटा देने के लिए एससी, एसटी में सब कैटेगरी बनाने का अधिकार है. अदालत के फैसले के बाद यह तय हो गया कि राज्य सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के लिए सब कैटेगरी बना सकती हैं. राज्य विधानसभाएं कानून बनाने में समक्ष होंगी.उच्च्चतम न्यायालय ने अपने पुराने निर्णय को बदल दिया है एवं राज्य सरकारों द्वारा अनुसूचित जातियों/जनजातियों के उप वर्गीकरण को संविधान सम्मत माना है. उच्चतम न्यायालय ने अपने बहुमत 6:1 अनुपात के निर्णय से स्पष्ट कर दिया है कि सभी अनुसूचित जाति और जनजाति को एकसमान नहीं रखा जा सकता एवं इनका वर्गीकरण करना संविधान के भावना के विपरीत नहीं है.सभी एसटी- एसटी जाति एक समान नहीं है. इनमें से कुछ जातियां गत वर्षों में मिले आरक्षण के लाभ के कारण सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से अन्य के मुकाबले में अधिक बेहतर स्थिति में आ गई है. इसके फलस्वरुप, आरक्षण का अधिकांश लाभ इन्हीं जातियों ने लेना प्रारंभ कर दिया है और अन्य कई जातियों को लगभग नगण्य लाभ मिला है.सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के लिए भी कहा है। अदालत ने यह भी कहा कि ओबीसी आरक्षण की तरह एससी-एसटी आरक्षण में भी क्रीमी लेयर लागू होना चाहिए.आरक्षण के कारण अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग का कोई व्यक्ति आईएएस, आईपीएस या किसी अखिल भारतीय सेवा में आ जाता है एवं उसके बच्चे यदि अच्छे अंग्रेजी माध्यम के प्रतिष्ठित स्कूल में अध्ययन करते हैं तो उनकी तुलना में एससी, एसटी वर्ग के उन व्यक्तियों का चयन संभव ही नहीं है जो ग्रामीण इलाकों के सरकारी विद्यालयों में बिना सुविधा के पढ़कर निकलते हैं. ऐसे में उल्लिखित जातियों को उप विभाजित करके गैर क्रीमीलेयर को आरक्षण का विशेष लाभ दिया जाना उपयुक्त होगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस बात की भी चेतावनी दी है कि उप वर्गीकरण राजनीतिक आधार पर नहीं किया जाए ,विभिन्न जातियों की शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को पूरी जानकारी प्राप्त करके, विश्लेषण के पश्चात सोच समझकर निर्णय लिया जाए.
सीजेआई चंद्रचूड़ और जस्टिस मिश्र ने अपने फैसले में ऐतिहासिक साक्ष्यों का हवाला दिया.उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियां समरूप वर्ग नहीं हैं.फैसले के मुताबिक सब कैटेगरी बनाना संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत निहित समानता के सिद्धांत का उल्लंघन नहीं करता है. इसके साथ ही यह उप वर्गीकरण संविधान के अनुच्छेद 341(2) का उल्लंघन नहीं करता है.अनुच्छेद 15 और 16 में ऐसा कुछ भी नहीं है,जो राज्य को किसी जाति को उप-वर्गीकृत करने से रोकता हो.
जस्टिस बीआर गवई का कहना था कि अधिक पिछड़े समुदायों को तरजीह देना राज्य का कर्तव्य है. एससी-एसटी की श्रेणी में केवल कुछ लोग ही आरक्षण का आनंद ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि इस जमीनी हकीकत से इनकार नहीं किया जा सकता कि एससी-एसटी के भीतर ऐसी श्रेणियां हैं, जिन्हें सदियों से अधिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. उन्होंने सामाजिक लोकतंत्र की जरूरत पर बीआर आंबेडकर के एक भाषण का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है, ''इतिहास बताता है कि जब नैतिकता का सामना अर्थव्यवस्था से होता है,तो जीत अर्थव्यवस्था की होती है.''उन्होंने अनुसूचित जाति के क्रीमी लेयर (संपन्न वर्ग) के बच्चों की तुलना गांव में मैला ढोने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्ति के बच्चों से करना बेईमानी होगी.उन्होंने कहा कि एससी-एसटी के केवल कुछ लोग ही आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं. जस्टिस गवई ने कहा कि राज्य को एससी एसटी वर्ग में क्रीमी लेयर की पहचान करने और उन्हें सकारात्मक कार्रवाई (आरक्षण) के दायरे से बाहर करने के लिए एक नीति बनानी चाहिए. सच्ची समानता हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है.उन्होंने कहा कि पिछड़े समुदायों को प्राथमिकता देना राज्य का कर्तव्य है.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान-2024 की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए सपा पर जमकर प्रहार किया. हाल में कन्नौज में सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव द्वारा नौकरी देने के नाम पर एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म, अयोध्या में एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म मामले में सपा से जुडे एक कारोबारी की गिरफ्तारी और लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश के दौरान छेड़छाड़ के मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ''अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का 'नवाब ब्रांड' है.''सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, ''कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक व आधी आबादी आंदोलित है, लेकिन सपा मुखिया दुष्कर्मियों व कोलकाता सरकार का बचाव कर रहे हैं.'' सीएम योगी ने कहा, ''सपा मुखिया का बेशर्मीपूर्ण बयान ही उनकी पार्टी का असली चेहरा है.''सदस्यता अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने अपील की ''हर बूथ पर 200 सदस्य बनाना है. इसके लिए कार्यकर्ता गांवों में अलग-अलग तबकों के बीच जाएं और लेखक, साहित्यकार, समाज सुधारक, किसान, युवा, सेवानिवृत्त सैनिक समेत हर वर्ग को जोड़ें, सूची बनाएं.'' उन्होंने कहा, ''मलिन-दलित बस्तियों में जाकर पहले उनकी सुनिए, फिर अपनी कहिए। केंद्र व राज्य की योजनाओं, रोजगार व कनेक्टिविटी से अवगत कराइए। संवाद सदस्यता अभियान के जरिए जनता से जुड़िए. सीएम योगी ने कहा कि आधी आबादी भाजपा से जुड़ना चाहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया कि घर-घर जाएं और सिर्फ मुखिया से ही नहीं, बल्कि हर सदस्य से मिलें. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पहली से 25 सितंबर तक पहले चरण का अभियान चलेगा. द्वितीय चरण में पहली से 15 अक्टूबर तक अभियान चलेगा और 15 से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता का अभियान चलेगा. सक्रिय सदस्य बनने के लिए आवश्यक होगा कि उसने 100 सदस्य बनाए हों. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, ''हमें बैकफुट पर जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि विपक्ष के कारनामों की पोल खोलने की जरूरत है.'' उन्होंने विशेष रूप से राज्य में निकट भविष्य में विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया.
पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और मराठवाड़ा में मध्यम से भारी बारिश हुई।झारखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थान के ऊपर भारी बारिश हुई।बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू कश्मीर, उत्तरी पंजाब, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु में छिटपुट हल्की बारिश हुई।केरल, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, असम और मेघालय में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थान के ऊपर भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दक्षिण गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है।
The shocking rape murder of a young doctor in Kolkata that has hit the country hard, has been taken up by the Supreme Court. A three-judge bench led by Chief Justice of India DY Chandrachud will hear the matter today.
The Supreme Court Tuesday constituted a National Task Force (NTF) comprising senior doctors to work out the modalities for safety of health care workers at workplace.
Heavy rains lash Hyderabad; IMD issues yellow alert for next four days in Telangana.
Hema Committee report reveals power abuse, harassment, manipulation in Malayalam cinema.
Delhi Wakes Up to Severe Waterlogging; Heavy Rains to Lash Neighbouring Himachal, Uttarakhand, UP This Week.
Sudha Murthy faced public anger on her post on Raksha Bandha which traced its roots to Mughal emperor Humayun.
In a temporary relief to Chief Minister Siddaramaiah, the High Court of Karnataka on Monday ordered a special court in Bengaluru, to defer further proceedings on complaints related to alleged irregularities in the allotment of sites by the Mysuru Urban Development Authority (MUDA).
US vice president and Democratic presidential nominee Kamala Harris made an unexpected appearance at the Democratic National Convention (DNC) on Monday night.
'Gave you my best, America': President Biden bids farewell, passes the torch to Kamala Harris.
Israel Agrees To A Ceasefire Proposal, Ball Is Now In Hamas' Court: US Secretary Of State Antony Blinken.
Hezbollah's All-Out Assault Against Israel: 6 Attacks In 6 Hours Cause Mayhem In Israel's North.
Pakistan's jailed former prime minister Imran Khan has applied to become the next chancellor of Britain's prestigious University of Oxford.
U.S. intelligence officials say Iran is to blame for hacks targeting Trump, Biden-Harris campaigns.
Terming the rules that led to Vinesh Phogat’s complete elimination from the Paris Olympics as “draconian”, the sole arbitrator who heard her appeal at the Court of Arbitration for Sport (CAS) said a “fairer solution” would have been to uphold the first day’s results and “limit the consequences” to only the 50-kg gold-medal bout, for which the wrestler was disqualified for being 100g overweight. \Advertisement
India's D Gukesh Plays Out Draw Against Reigning World Champion Ding Liren In First Round Of Sinquefield Cup.
'I am One of the Best Spinners in the Country': R Sai Kishore Makes Bold Call to Indian Selectors Ahead of Bangladesh Tests.
ENG vs SL, 1st Test: Pope Announced as Captain, Lawrence to Open; England Announce Playing 11 for 1st Test vs Sri Lanka.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें