पीएम मोदी, यूक्रेन दौरा
ED के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, ईडी दफ्तर का करेगी घेराव
कोलकाता रेप एंड मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
अनकापल्ली हादसा: PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की
पाकिस्तानी शख्स पर लगा ब्रिटेन में हुए दंगों से जुड़े साइबर क्राइम का आरोप
गाजा युद्धविराम समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने नेतन्याहू से बात की
वक्फ बिल पर चर्चा के लिए बनी JPC की पहली मीटिंग आज
दर्शन के लिए आज परिवार संग तिरुमाला पहुंचेंगे सुपरस्टार चिरंजीवी
आंध्र प्रदेश: आज अनकापल्ली दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे के CM चंद्रबाबू नायडू
लखनऊ : 4 जिलों के सीडीओ समेत यूपी में 13 आईएएस के तबादले
भारत-पोलैंड सोशल सिक्योरिटी एग्रीमेंट पर सहमत: PM मोदी
कोलकाता रेप एंड मर्डर: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई ने 13 घंटे से ज्यादा पूछताछ की
आज का भारत सबसे जुड़ना चाहता है: पोलैंड में बोले पीएम मोदी
बहुत सारे अच्छे काम मेरे नसीब में हैं: पोलैंड में बोले पीएम मोदी
बदलापुर में बच्चियों से यौन उत्पीड़न मामले का बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया.
कोलकाता: मानस बंद्योपाध्याय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज का नया प्रिंसिपल बनाया गया
कोलकाता: अस्पताल के प्रिंसिपल, सुपरिटेंडेंट और चेस्ट विभाग के HOD को सरकार ने हटाया
आंध्र प्रदेश: फार्मा यूनिट में हुए हादसे में अब तक 15 कर्मचारियों की मौत
शरद पवार को मिलेगी Z+ सुरक्षा, केंद्र सरकार का फैसला
पाकिस्तान की कोर्ट ने 9 मई के दंगों से जुड़े 12 मामलों में बुशरा बीबी को बरी किया
Aligarh News: छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के भाई को पीटा, पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुकान पर काम कर युवती के साथ छेड़खानी की गई। जब उसके भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट और लातों से पीटा।
Aligarh News: बिना लाइसेंस बेच रहा था बीज, एफआईआर दर्ज. सहावर क्षेत्र में बिना लाइसेंस बीज की बिक्री करने वाले युवक के खिलाफ अपर जिला कृषि अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Agra News: रिटायर्ड फौजी ने बेटे को सीने में गोली मारी, मौत. आगरा। राजपुर चुंगी स्थित उखर्रा (सदर) में बुधवार शाम को घर में सेवानिवृत्त फौजी धीरज गुर्जर ने 16 वर्षीय बेटे विवेक की गोली मारकर हत्या कर दी।
Aligarh News: चंडौस के लिए नगर विकास मंत्री से धन मांगा. नगर पंचायत के चेयरमैन डॉ. डीएस भारती ने बुधवार को सांसद सतीश गौतम के साथ लखनऊ में नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा से मुलाकात की।
Agra News: शेयर बाजार में रकम डूबने पर छात्र ने किया अपहरण का ड्रामा. आगरा। सिकंदरा स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के बीबीए छात्र निखिल यादव का अपहरण नहीं हुआ था। शेयर बाजार में रकम डूबने पर छात्र ने ड्रामा किया था।
Aligarh News: छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट, सिर फूटे. बुधवार की दोपहर राष्ट्रीय इंटर काॅलेज के गेट के सामने छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई। इसमें दो छात्रों के सिर फूटे। सूचना पर पहुंची पुलिस कुछ छात्रों को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई।
Aligarh News: सीएम की सभा के स्थान का डीएम ने किया निरीक्षण. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अगस्त को खैर आ सकते हैं। उनके संभावित कार्यक्रम के चलते बुधवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने अधिकारियों के साथ सभास्थल के लिए कई स्थानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों से समय से तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।
Bareilly News: पुलिस ने तीन क्विंटल मांस व संरक्षित पशु बरामद किए, मकान में छापा मारकर भैंस का तीन क्विंटल मांस समेत खाले, 11 जिंदा भैंस और संरक्षित पशु बरामद किए हैं।
Hathras News: डीएम से की दशहरा मेले के लिए जमीन दिलाने की मांग, रामलीला कमेटी के महामंत्री कमल कुमार वार्ष्णेय ने बुधवार को जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा। इसमें कस्बा में लगने वाले दशहरा मेले के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।
आज कांग्रेस पूरे देशभर में ईडी कार्यालयों का घेराव करेगी. सेबी प्रमुख माधुरी बुच की एक्टिविटी पर जारी रिपोर्ट को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी प्रमुख माधुरी बुच पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने हित को ध्यान में रखते हुए हिंडनबर्ग रिपोर्ट के प्रकाशित होने के 18 महीने बाद भी अदानी समूह के खिलाफ को कार्रवाई नहीं की है.
अभिनेता से नेता बने विजय थलापति आज अपनी नवगठित पार्टी का आधिकारिक तौर पर झंडा अनावरण करने वाले हैं. इस साल फरवरी महीने में विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की थी जिसका नाम- तमिलगा वेट्री कषगम रखा गया था.
अनकापल्ली घटना पर PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक फार्मा कंपनी के रिएक्टर विस्फोट पर शोक व्यक्त किया है. रिएक्टर विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 50 घायल हो गए. इस घटना पर प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 का मुआवजा देने की घोषणा की है.
सीबीआई आज गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी. कोर्ट को बताएगी की 9 दिन की जांच में अब तक क्या हुआ और क्या जानकारी मिली. कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को ये केस सीबीआई को सौंपा था.
आज वक्फ अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2024 पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक होगी. यह बैठक भाजपा सदस्य जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित संसद भवन एनेक्सी में आज यानी 22 अगस्त को सुबह 11 बजे होगी.
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली अच्युतपुरम में हुए हादसे को लेकर आज CM चंद्रबाबू नायडू घटना स्थल का दौरा करेंगे. एसेंशिया कंपनी के फार्मा यूनिट में धमाके के बाद वहां भीषण आग लग गई थी. इस आग के चपेट में आने से अभी तक कंपनी के 18 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए हैं.
पौलेंड में पीएम मोदी ने कहा कि भारत जो भी करता है वह या रिकॉर्ड बन जाता है. इतिहास रच जाता है. आपने देखा है कि भारत ने सौ से ज्यादा सैटेलाइट एक साथ लॉन्च् किए थे. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे है, इसी दिन भारत ने चंदमा के साउथ पोल पर अपना चंद्रयान उतारा था. जहां कोई देश नहीं पहुंच पाया वहां भारत पहुंचा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने पौलेंड में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए शांति का संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा से कहता है कि ये युद्ध का युग नहीं है, ये उन चुनौतियों से निपटने का समय है जो मानवता के लिए बड़ा खतरा है. भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती है, जब बात बुद्ध की आती है तो हम युद्ध की नहीं शांति की बात करते हैं. भारत का पक्ष एकदम साफ है कि ये युग युद्ध का नहीं
पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर गए थे. यूक्रेन में रूसी हमले के बाद पीएम मोदी का यह पहला रूस दौरा था.मॉस्को पहुँचते ही पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन एक दूसरे से गले मिले, तो पश्चिम के मीडिया में इसकी जमकर आलोचना हुई.पुतिन और मोदी का गले मिलना यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को रास नहीं आया था.ज़ेलेंस्की ने नौ जुलाई 2024 को इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था, ''आज रूस के मिसाइल हमले में 37 लोग मारे गए, इसमें तीन बच्चे भी शामिल थे. रूस ने यूक्रेन में बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल पर हमला किया. एक ऐसे दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का दुनिया के सबसे ख़ूनी अपराधी से मॉस्को में गले लगाना शांति स्थापित करने की कोशिशों के लिए बड़ी निराशा की बात है. इस बात को क़रीब डेढ़ महीने हो रहे हैं और अब पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर जा रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन के दौरे पर रहेंगे. 45 साल में ये पहली बार है, जब कोई भारतीय पीएम यूक्रेन का दौरा करेगा.कई लोग मानते हैं कि पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा रूस को असहज कर सकता है, लेकिन एक राय ये भी है कि राष्ट्रपति पुतिन के चीन दौरे से भी भारत बहुत सहज नहीं रहता है. पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब यूक्रेन ने बीते दिनों रूस की सीमा में घुसकर हमले तेज़ किए हैं.यूक्रेन ने रूस के कुछ इलाक़ों को अपने नियंत्रण में भी ले लिया है. आशंका जताई जा रही है कि रूस यूक्रेन पर जल्द बड़ा हमला कर सकता है.ऐसे में पीएम मोदी के यूक्रेन जाने के वक़्त पर चर्चा हो रही है और सवाल पूछा जा रहा है कि पीएम मोदी ऐसे वक़्त पर यूक्रेन क्यों जा रहे हैं, जब हालात काफ़ी बिगड़े हुए हैं? मई 2023 में ज़ेलेंस्की और पीएम मोदी ने जापान में मुलाक़ात की थी. 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर जाना न सिर्फ़ ख़राब समय है बल्कि इसका मक़सद भी साफ़ नहीं है. यूक्रेन के हालिया आक्रमण ने युद्धविराम की कोशिशों को झटका पहुंचाया है. यूक्रेन के आज़ाद होने के बाद कोई भारतीय पीएम वहां नहीं गया है. पीएम मोदी के यूक्रेन जाने की कोई ठोस वजह नहीं है. ख़ासकर तब जब युद्ध के कारण तनाव बढ़ा हुआ है. ब रूसी सेनाओं की ओर से यूक्रेन के डोनबास में कई मोर्चों पर आक्रमण तेज़ हुए हैं, तब पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे का मक़सद क्या है? एम मोदी यूक्रेन के दौरे पर क्यों जा रहे हैं? उभरती हुई शक्तियां वैश्विक विरोधाभासों के कारण पैदा हुए अवसरों को पहचानती हैं और उन्हें इस्तेमाल करते हुए अपने राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाती हैं.फ़रवरी 2022 से शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से पीएम मोदी और ज़ेलेंस्की दो बार मिल चुके हैं.मई 2023 में मोदी और ज़ेलेंस्की के बीच जापान में मुलाक़ात हुई थी. जून 2024 में दोनों नेता इटली में भी मिले थे.यूक्रेन की घुसपैठ के बाद रूस उस पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. अमेरिका की यहाँ युद्ध विराम में कोई दिलचस्पी नहीं है.बीते 25 सालों में भारत और यूक्रेन के व्यापारिक संबंधों में इजाफा देखने को मिला है.भारत के विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़, 2021-22 वित्तीय वर्ष में दोनों देशों के बीच 3.3 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था.वहीं रूस और भारत के बीच क़रीब 60 अरब डॉलर का व्यापार हुआ.साल 2030 तक भारत-रूस के बीच 100 अरब डॉलर का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है. रूस के साथ भारत का व्यापार यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद बढ़ा है.भारत ने यूक्रेन पर रूसी हमले की कभी निंदा नहीं की और न ही संयुक्त राष्ट्र में रूस के ख़िलाफ़ लाए गए प्रस्तावों का समर्थन किया है. लेकिन भारत यूक्रेन में मानवीय मदद पहुँचाता रहा है. .मदद के तौर पर क़रीब 135 टन सामान यूक्रेन भेजे गए हैं.इनमें दवाएं, कंबल, टेंट, मेडिकल उपकरण से लेकर जनरेटर तक शामिल हैं.रूस यूक्रेन के बीच जब युद्ध शुरू हुआ था, तब वहां भारतीय छात्र भी फँस गए थे. इन छात्रों की संख्या क़रीब चार हज़ार थी.इन छात्रों को निकालने में पोलैंड ने अहम भूमिका अदा की थी. पीएम मोदी यूक्रेन दौरे से पहले पोलैंड दौरे पर भी जा रहे हैं. 40 साल में पीएम मोदी पोलैंड जाने वाले पहले भारतीय पीएम हैं.भारत-रूस संबंधों को लेकर अमेरिका की क्या है चिंता, 2023 में जब भारत में जी-20 सम्मेलन हुआ था, तब भारत ने दबाव के बावजूद यूक्रेन को नहीं बुलाया था. इस सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल नहीं हुए थे.वहीं पश्चिमी देशों में जितने भी बड़े सम्मेलन हुए, ज़्यादातर में ज़ेलेंस्की शामिल हुए थे.अक्तूबर 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के चार नए इलाक़ों पर रूस के कब्ज़े और वहां जनमत संग्रह के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पेश हुआ था. तब इस प्रस्ताव से भारत ने दूरी बनाई थी.जुलाई 2024 में भी संयुक्त राष्ट्र में रूस से युद्ध रोकने से संबंधित एक प्रस्ताव पर वोटिंग हुई थी, तब भी भारत इस वोटिंग से दूर रहा था.फरवरी 2022 से अब तक ऐसे कई मौक़े रहे हैं, जब रूस के ख़िलाफ़ प्रस्ताव से भारत ने दूरी बरती थी.पश्चिमी देशों के विरोध और प्रतिबंधों के बावजूद भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा था. ऐसा करके भारत ने रूस से सस्ता तेल हासिल किया.भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर कई मौक़ों पर अपने इस फै़सले को सही ठहराते रहे हैं.दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन के साझा बयान में भी रूस को लेकर जैसी भाषा इस्तेमाल की गई थी, उससे रूस, चीन भी सहमत दिखे और पश्चिमी देश भी.भारत के रूस से ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. भारत रक्षा ज़रूरतों के मामले में रूस पर लंबे समय से निर्भर रहा है.भारतीय विदेश मंत्रालय रूस को भारत का दीर्घकालिक और समय की कसौटियों पर खरा उतरने वाला साझेदार बताता रहा है.इतिहास की कई तारीख़ें इसकी गवाह भी रही हैं.सोवियत यूनियन ने 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध ख़त्म कराने में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी. 1971 में पाकिस्तान के साथ भारत की जंग हुई तो सोवियत यूनियन ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के समर्थन में वीटो का इस्तेमाल किया था.भारत और सोवियत यूनियन के बीच 1971 में पीस, फ़्रेंडशिप एंड कोऑपरेशन ट्रीटी हुई थी. जब सोवियत संघ का पतन हुआ तो जनवरी 1993 में यह संधि इंडो-रशियन फ्रेंडशिप एंड कोऑपरेशन ट्रीटी में बदल गई थी.यूक्रेन से इतर अतीत में कई ऐसे मौक़े रहे हैं, जब भारत सोवियत यूनियन के आक्रमण पर खामोशी बरतता रहा है. फिर चाहे 1956 में हंगरी हो या 1968 में चेकोस्लोवाकिया या फिर 1979 में अफ़ग़ानिस्तान.यूक्रेन के मामले में भारत का रुख़ अलग नहीं रहा है.भारत रूस और यूक्रेन युद्ध में किसी एक तरफ़ नहीं दिखता है. एक तरफ़ भारत रूस से संबंध बनाए रखता है, दूसरी तरफ वो यूक्रेन की मदद भी जारी रखता है.फ़रवरी 2022 के बाद से पीएम मोदी ज़ेलेंस्की से मुलाकात करते रहे हैं.रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका की अगुवाई में पश्चिमी देश यूक्रेन के साथ हैं. इन देशों को बाक़ी देशों से भी यही उम्मीद है. मगर बीते ढाई साल में भारत इस बात के दबाव में नहीं दिखा है.युद्ध के दौरान भारत रूस के बीच बढ़ा कारोबार इसका गवाह है.आक्रामक रूस अमेरिका और पश्चिमी देशों की समस्या है न कि भारत की. नेटो का विस्तार रूस की समस्या है न कि भारत की. भारत की समस्या चीन है और इस समस्या से निपटने के लिए भारत को अमेरिका, रूस और पश्चिमी देशों की ज़रूरत होगी.यानी भारत अपने हितों के हिसाब से यूक्रेन हो या रूस संबंधों को आगे बढ़ा रहा है.यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए पुतिन की शर्तें ख़ारिज़, शांति सम्मेलन में क्यों नहीं बनी बात?
पिछले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई।मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू कश्मीर, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, कर्नाटक, पूर्वी गुजरात और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश हुई।केरल, कोंकण और गोवा, पश्चिमी गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान असम, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पूर्वी गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है।
Obamas steal the show as they extend support to Kamala Harris at Chicago's Democratic National Convention-
Kamala Harris Leads Trump In Latest Poll Ahead Of Tonight's Democratic Convention-
Putin inspects troops with Kadyrov on first Chechnya visit since 2011-
Joe Biden delivers final DNC speech, gets rousing ovation from Democrats as he endorses Kamala Harris-
"Woke Mind Virus": Elon Musk Shares How Gun Emoji Changed Over Years Across Platforms-
Opposition calls for Maharashtra Bandh on August 24 over Badlapur abuse case- Source-
PM Modi Arrives In Warsaw, 1st Visit By Indian Prime Minister In 45 Years-
IAF fighter jet accidentally releases 'air store' near Pokhran; enquiry ordered-
Defence Minister Rajnath Singh to visit U.S. as mega defence deals near conclusion- The Hindu
High Alert as Heavy Rains Continue to Batter Telangana- Deccan Chronicle
England vs Sri Lanka LIVE Cricket Score, 1st Test Day 1 at Old Trafford- Source- Firstpost
BCCI secretary Jay Shah likely to be named as ICC chairman, to replace Greg Barclay: Report-
Adam Gilchrist sends stern warning to Pat Cummins' Australia for BGT 2024-25: 'India know how to win overseas'-
Bangladesh wins toss, elects to field after wet outfield delays start of 1st test against Pakistan-
Indian Para-Athletes Eye 12 Medals At Paralympics, Sumit Antil-Led Batch Leaves For Paris-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें