कच्छ में साइक्लोन का असर दिखाना शुरू


 

गुजरात: कच्छ में साइक्लोन का असर दिखाना शुरू, तूफानी हवाओं के साथ हो रही तेज बारिश

जोधपुर एयरबेस पर तरंगशक्ति-2024 का उद्घाटन आज, 7 देशों के वायु सैनिक दिखाएंगे ताकत

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर रिपब्लिकन पार्टी के लोगों को भी कैबिनेट में शामिल करूंगी: कमला हैरिस

पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, वधावन बंदरगाह की रखेंगे आधारशिला

दिल्ली: BJP मुख्यालय में देर रात CEC की बैठक में शामिल हुए अमित शाह, हरियाणा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

मुंबई: 17 साल के नाबालिग ने SUV से बाइक सवार को रौंदा, मौत, 3 गिरफ्तार

गुजरात: गांधीनगर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे CM भूपेंद्र पटेल, बाढ़ को लेकर की समीक्षा बैठक

फर्रूखाबाद: दो सहेलियों की आत्महत्या के मामले में FIR, गांव के दो लड़के नामजद.

भारी बारिश के बीच गुजरात में चक्रवाती तूफान का खतरा, अलर्ट जारी

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के बीच चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. चक्रवाती तूफान की वजह से तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है.सावधान! भारी बार‍िश के बाद अब गुजरात में आ रहा तूफान, 75KM की स्‍पीड से चलेंगी हवाएं.  के अधिकांश राज्यों में इस बार जमकर बारिश हो रही है। जहां पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुए तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इस बीच आईएमडी ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। गुजरात में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। अब मौसम और विकराल रूप लेने वाला है। गुजरात के तटीय इलाकों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवाती तूफान अगले 24 घंटे के अंदर दस्तक दे सकता है, जिसका असर 30 और 31 अगस्त को देखने को मिल सकता है। इस दौरान 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। आइए जानते हैं कि आईएमडी ने चक्रवाती तूफान को लेकर क्या अलर्ट जारी किया है।पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी पर गहरा डिप्रेशन बना था, जो अब निम्न प्रेशर में बदल गया। गुजरात के भुज से 70 किमी उत्तर-पश्चिम में, नलिया से 60 किमी उत्तर-पूर्व में और पाकिस्तान के कराची से 250 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व में यह दबाव स्थित है, जो डीप डिप्रेशन में तब्दील होकर गुजरात की ओर आ रहा है। यह 30 अगस्त को एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और अगले 2 दिनों तक गुजरात के कई जिलों में जमकर तबाही मचाएगा।आपको बता दें कि डीप डिप्रेशन का असर अभी भी गुजरात में देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से वहां भारी से बहुत भारी बरसात हो रही है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा था कि समय के साथ डीप डिप्रेशन कमजोर हो जाएगा, लेकिन यह और मजबूत हो गया। यह डीप डिप्रेशन जैसे ही साइक्लोन में तब्दील होगा, वैसे ही गुजरात के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ और भीषण बारिश हो सकती है।इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 30-31 अगस्त को गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान जमकर तबाही मचा सकता है। इस दौरान 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी, जिसकी गति 85 किमी तक पहुंच सकती है। मछुआरों को अगले दो दिनों तक सुमद्र के आसपास नहीं जाने की चेतावनी जारी की गई है। बाद में धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा।आईएमडी के अनुसार, गुजरात के अमरेली, भावनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़, पोबंदर, राजकोट, मोरबी, कच्छ जिलों में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल सकता है।

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन इसी कार्यक्रम में हजारों समर्थकों के साथ दोपहर 2 बजे भाजपा में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम रांची के धुर्वा स्थित शहीद मैदान में आयोजित किया जा रहा है. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान,सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिकी चुनाव के बीच एक बड़ा बयान दे दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव जीतती हैं तो वह अपने मंत्रिमंडल में एक रिपब्लिकन को नियुक्त करने का इरादा रखती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनको लगता है कि उनके मंत्रिमंडल में एक रिपब्लिकन सदस्य का होना अमेरिकी जनता के लिए फायदेमंद होगा, तो वो जरूर उसे अपनी कैबिनेट का हिस्सा बनाएंगी.

यूपी के साहिबाबाद में नवीन फल और सब्जी मंडी में पहली बार 30 अगस्त को बड़े स्तर पर कार्रवाई कर 27 बीघे में बने फसल बेचने के चबूतरों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा. अरबों रूपए की इस भूमि पर बने किसानों के चबूतरों पर लोगों ने कब्जा कर लिया गया था. इसके संबंध में नगर मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी तैनात कराने के लिए पुलिस उपायुक्त को एक पत्र लिखा है.

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस आज भोपाल में एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही हैं. युवा कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश की सरकार ने युवाओं से कई बार रोजगार के झूठे वादे किए है. मध्यप्रदेश का युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. मध्यप्रदेश में ‘अब युवा करेगा क्रांति’ कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल होने के लिए मुंबई पंहुच गए हैं. इस साल दिसंबर में आयोजित होने वाले इस समिट का पहला रोड शो आज मुंबई में आयोजित होने जा रहा है. देशी-विदेश उद्योग और कॉरपोरेट जगत को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस रोड शो में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व CM भजन लाल शर्मा खुद कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री पालघर में करीब 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधवन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही पीएम करीब 1,560 करोड़ रुपये की लागत वाली 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 को भी संबोधित करेंगे.

 नबन्ना प्रोटेस्ट के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले में मानवाधिकार आयोग ने कोलकाता पुलिस को नोटिस जारी किया था. कोलकाता पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर 2 हफ्ते में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी गई है.

चीन ने गुरुवार को पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत के पास समुद्र से एक CERES-1 रॉकेट से छह उपग्रह लांच किए गए. वाणिज्यिक रॉकेट चीन के समय दोपहर 13 बजकर 22 मिनट पर लांच हुआ. इसमें युन्याओ-1 15, 16 और 17 उपग्रह और तीन अन्य उपग्रह शामिल थे.

हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल हो गई है. सूत्रों के मुताबिक पहली सूची में 15 नाम होते सकते हैं, इनमें फरीदाबाद ओल्ड से विपुल गोयल और अंबाला कैंट से अनिल विज का नाम घोषित हो सकता है. इसके अलावा रेवाड़ी से मंजू यादव, सोहना से तेजपाल तंवर, पलवल से गौरव गौतम के नाम का ऐलान हो सकता 

भाजपा में इस सप्ताह की शुरुआत में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के 5 पार्षदों में से एक गुरुवार को आम आदमी पार्टी में वापस आ गया. ‘आप’ में वापस लौटे पार्षद रामचंद्र ने कहा कि यह एक गलती थी और वह इसे सुधारना चाहते हैं.

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह रूपनगर थाने में तैनात थे. बुधवार शाम थाने में फेयरवेल पार्टी चल थी बताया जा रहा है कि उसी दौरान उनके सीने में दर्द हुआ और अचानक से हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. साथी उन्हे नजदीकी अस्पताल भी लेकर गए थे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना बिच्छू से करने वाले बयान को लेकर शशि थरूर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला खारिज करने से इनकार कर दिया है.

हाल के एक कार्यक्रम में अपनी टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस में ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि इस समय मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. हमारा शीर्ष नेतृत्व और हमारे वकील इस मामले को देख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और बंगाल विरोधी लॉबी ममता बनर्जी को निशाना बना रहे हैं और बंगाल को अशांत कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने CM योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. जिसे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, पी एल पुनिया ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार को दिया. राहुल ने रायबरेली के पिछवरीया गाँव के अर्जुन पासी की हत्या को लेकर चिट्ठी लिखी है. जिनके घर वे खुद मिलने गए थे. 11 अगस्त को अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राहुल गांधी ने अर्जुन पासी के मुख्य हत्यारोपी विशाल सिंह की गिरफ़्तारी के लिए ये पत्र लिखा है.

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में दलित दादी और उसके पोते को बेरहमी से पीटने वाले 4 और जीआरपी कर्मियों को हटा दिया गया है. इस मामले में थाना प्रभारी को पहले ही जीआरपी थाना जबलपुर से अटैच कर दिया गया था.

सिंधुदुर्ग में शिवाजी का पुतला ढहने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें एक शिल्पकार जयदीप आप्टे हैं और दूसरा स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल हैं. दोनों के घर पर पुलिस ने छापा मारा, मगर दोनों आरोपी हाथ नहीं लगे.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया है. DRG-STF और BSF ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया था.

देश में आज से पांच दिन तक पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद रहेगा. इस दौरान कोई अपॉइंटमेंट शेड्यूल नहीं होंगे.  रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह 6 बजे तक पोर्टल बंद रहेगा. पासपोर्ट विभाग का कहना है कि टेक्निकल मेंटिनेंस की वजह से ऐसा किया गया है.

चुनाव आयोग ने गुरुवार जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज के वोटिंग के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है, जबकि 6 सितंबर को स्क्रूटनी की जाएगी. 9 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.

झांसी। नोएडा की तर्ज पर एक हजार एकड़ में बसने वाला नया झांसी सेक्टरों में विकसित किया जाएगा। झांसी विकास प्राधिकरण इसका खाका तैयार कर रहा है। यहां बनने वाले भूखंड और फ्लैट खुद जेडीए भी बेचेगा। वहीं, बिल्डर भी जेडीए से अलग-अलग सेक्टर खरीदकर इसे अपने हिसाब से विकसित कर सकेंगे। करारी और रुंदकरारी में नए झांसी को शुरुआत में 512 एकड़ में विकसित किया जाना है। जेडीए की ओर से जमीन खरीद का काम तेजी से किया जा रहा है। अब जेडीए इसे सेक्टरों में बांटकर विकसित करने की योजना तैयार करने में जुट गया है। बताया गया कि झांसी में पहली बार किसी टाउनशिप को नोएडा की तर्ज पर जेडीए द्वारा सेक्टरों में बांटकर बनाया जा रहा है।जेडीए नए झांसी में भूखंड, मल्टीस्टोरी, डुप्लैक्स, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, स्कूल आदि बना रहा है। जेडीए यहां पर सड़क और सीवर लाइन खुद डालेगा। इसके बाद कुछ सेक्टरों को भी विकसित करेगा। फिर भूखंड, फ्लैट, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स आदि की बिक्री करेगा। इसके बाद बचे हुए सेक्टरों को बिल्डरों को बेचेगा। इससे जेडीए को जो आय होगी, उससे झांसी विकास प्राधिकरण रुंदकरारी में दूसरे फेज की जमीन खरीदकर नए झांसी का विस्तार करेगा।नए झांसी के लिए प्रथम फेज में जेडीए अब तक 512 में 300 एकड़ जमीन खरीद चुका है। बची हुई जमीन खरीद के लिए भी काश्तकारों से बातचीत जारी है। कुछ जमीन सरकारी भी है। वहीं, झांसी विकास प्राधिकरण नए झांसी का डिजाइन तैयार करवा रहा है। अक्तूबर तक डिजाइन फाइनल होने की उम्मीद है। इसके बाद जेडीए सड़क आदि का निर्माण शुरू कर देगा।नया झांसी बसाने का काम तेजी से चल रहा है। डिजाइन भी जल्द फाइनल हो जाएगी। इसे सेक्टरों में विकसित करने पर भी चर्चा की जा रही है। - आलोक यादव, उपाध्यक्ष, जेडीए..

सिपाही भर्ती परीक्षा शुक्रवार और शनिवार को आयोजित होगी। नौ केंद्रों पर दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। दो दिनों में 17088 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बृहस्पतिवार देर शाम से ही परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। रेलवे स्टेशन पर भी परीक्षार्थी डेरा डालकर तैयारी करते रहे। पहले 23, 24 और 25 अगस्त को लगातार सिपाही परीक्षा हुई थी। चार दिन बाद फिर से अमरोहा में परीक्षा हो रही है। इसमें हरियाणा, झारखंड, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड राज्यों से अभ्यर्थी शामिल हाे रहे हैं। इसके अलावा मंडल में मुरादाबाद, रामपुर और संभल के परीक्षार्थी भी शामिल होंगे। 30 और 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा में दोनों पालियों में 8544-8544 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियाें को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पूर्व की तरह ही सुविधा मिलेगी। उनके लिए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, हाईवे से ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा के संचालन पर कोई रोक नहीं होगी। पुलिस पूर्व की तरह तैनात रहेगी। वहीं, शहर में रूट डायवर्जन लागू रहेगा।राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जेएस हिंदू इंटर कॉलेज, एकेके इंटर कॉलेज, आईएम इंटर कॉलेज, कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज, सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर व जेएस हिंदू महाविद्यालय के ब्लॉक ए व बी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।अमरोहा से मुरादाबाद जाने वाले वाहन नंदन स्वीट्स से कैलसा बाईपास होते हुए पाकबड़ा होकर मुरादाबाद जाएंगे। नौगांवा से अमरोहा और मुरादाबाद जाने वाला वाहन यहियापुर बाईपास से होते हुए अमरोहा और मुरादाबाद जाएंगे। नौगांवा से दिल्ली जाने वाले वाहन रज्जाकपुर बाईपास से धनौरा बाईपास से अतरासी चौकी हाईवे की ओर जाएंगे। अतरासी चौकी हाईवे से अमरोहा आने वाले वाहन आरटीओ से कल्याणपुरा रोड से बंबूगढ़ से काकर सराय से कांठ रोड से माया धर्मकांटा से होते हुए अमरोहा में प्रवेश करेंगे।शहर अमरोहा से जोया, मुरादाबाद, दिल्ली (हाईवे) पर जाने वाले वाहन कांकर सराय से बंबूगढ़ से जोया हाईवे की तरफ जाएंगे।अमरोहा शहर से नौगांवा जाने वाला वाहन नंदन स्वीट्स से माया धर्मकांटा से कांठ रोड से होते हुए नौगांवा जाएंगे। जोया से अमरोहा आने वाला वाहन बंबूगढ़ होते हुए कांकर सराय होते हुए माया धर्मकांटा, कैलसा रोड से अमरोहा में प्रवेश करेंगे। कोई भी ई-रिक्शा और ऑटो नंदन स्वीट्स से गांधी मूर्ति की ओर नहीं आएगा, सभी कैलसा बाईपास होते हुए कांठ रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। बंबूगढ से लेकर रीगल होटल तक सभी प्रकार के ई-रिक्शा और ऑटो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

पिछले 24 घंटों के दौरान, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा हुई।. उत्तरी पंजाब, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी वर्षा हुई।तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई।पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, गोवा, तटीय कर्नाटक और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।राजस्थान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की वर्षा हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात के पश्चिमी जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, विदर्भ, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और गंगा के मैदानी इलाकों, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।



Kremlin Warns France Against "Political Persecution" Of Telegram Founder- 

JD Vance downplays 'altercation' at Arlington cemetery as ‘little disagreement’, blasts media for exaggerating the issue- 

Typhoon Makes Landfall On Japanese Island Of Kyushu: Weather Office- 

Jeff Bezos’ Blue Origin to launch 8th tourist flight to space on Thursday-

Australia caps international student enrollment at 270,000 due to migration rise- 

Navy on Shivaji statue: Conceptualised, and steered the project with the state govt which also gave funds- 

India's 2nd nuclear missile submarine to be commissioned by Rajnath Singh today- 

Supreme Court Rebukes Telangana CM Revanth Reddy For Adverse Comments On Order Granting Bail To K Kavitha- 

Revanth Reddy's brother among Telangana bigwigs to get demolition notice- 

Passport Seva Portal to undergo maintenance from August 29 to September 2- 

Jay Shah thanks Kohli, Rohit, Gambhir and others after being elected as ICC boss- 

Pakistan drop left-arm fast bowler Shaheen Shah Afridi for second Test against Bangladesh- 

Cristiano Ronaldo vows to reach 1,000 career goals as Al-Nassr striker reveals age he could retire from football

Karun Nair aims to revive international career: Want to play Test cricket-

Liverpool striker Darwin Nunez gets five-game international ban for brawl with fans after Uruguay’s Copa America exit- 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर