महिलाओं पर अपराध माफी योग्य नहीं- PM

 

देशभर में कान्हा के जन्मोत्सव पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी.

IMD ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी दी

अमेरिका ने एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को मिडिल ईस्ट में तैनात रहने का निर्देश दिया

जेएमएम के बागी चंपाई सोरेन कोलकाता पहुंचे, सुबह दिल्ली आकर बीजेपी के आला नेताओं से मिलेंगे

हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग पैनल आज विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को करेगी शॉर्टलिस्ट

कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव.  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए.. अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव की तैयारी और सजावट का काम चल रहा है.ओडिशा: जन्माष्टमी के अवसर पर, प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर ‘बुराई को मार डालो’ संदेश के साथ एक रेत की मूर्ति बनाई है.

जम्मू-कश्मीर: जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला कहते हैं, हर किसी ने हमारे घोषणापत्र की नकल की है. हमने 200 यूनिट बिजली की बात की, उन्होंने (पीडीपी) ने भी की. हमने एक लाख नौकरियों की बात की. हमने किया अवरुद्ध सड़कों को फिर से खोलने की बात की, वह उनके घोषणापत्र में भी है. हमने खुली बातचीत की बात की, वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में भी है. उन्होंने कहा कि अगर एनसी और कांग्रेस उनके घोषणापत्र से सहमत हैं, तो वे अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. अब जब हमारे सभी एजेंडे आपके घोषणापत्र में हैं, तो हमारे एजेंडे में कोई अंतर नहीं है, तो आपको (पीडीपी) अपने उम्मीदवारों को चुनाव से हटा देना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी जारी हो सकती है. रविवार को हुई सीईसी की बैठक में पार्टी ने पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 अगस्त को सहरसा दौरे पर जाएंगे.

 इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया है. रविवार को दोनों की ओर से हमले किए गए और एक दूसरे के ठिकाने को निशाना बनाया गया.

बरेली के फरीदपुर में टोल प्लाजा पर दबंगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। एक आरोपी ने सिपाही को लड़ने की चुनौती दे डाली। कहा कि वर्दी उतार दो तो दो मिनट में भूत बना दूंगा। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।   

रक्षित के स्टार्टअप 'गैलेक्सआई' को पीएम मोदी ने सराहा, 'मन की बात' में बाल मिठाई का भी जिक्र. मन की बात कार्यक्रम में स्टार्टअप के संबंध में जैसे ही रक्षित ने अपना परिचय दिया तो प्रधानमंत्री ने, 'उत्तराखंड में कहां से हो? सवाल किया। रक्षित ने बताया कि वह अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए उत्तराखंड की मशहूर बाल मिठाई का जिक्र करते हुए कहा, 'बाल मिठाई वाले हो आप'? 

बरेली-सितारगंज हाईवे: भूमि अधिग्रहण में 50 करोड़ रुपये का घोटाला, एनएचएआई के दो अफसर निलंबित. बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण में करीब 50 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में फर्जीवाड़ा किए जाने की पुष्टि हुई है। इस मामले में एनएचएआई के दो अफसरों को निलंबित कर दिया गया है।

आज मध्यरात्रि में भी खुलेगा अयोध्या का राम दरबार, जन्मभूमि में जलाभिषेक की तैयारी. श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज कल मथुरा पहंच गए हैं। सोमवार की मध्य रात्रि में वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि में ठाकुरजी का जन्म महाभिषेक करेंगे।

 एएमयू के बाहर फायरिंग करने वालों को भेजा जेल, गोली लगने से घायल हुआ था रिक्शा चालक. सिविल लाइन एसओ के अनुसार 13 नामजदों में अधिकांश एएमयू छात्र हैं। अब्दुल्ला, मुस्तफा, हासिर व उमर को जेल भेज दिया है।

इंडियन नेवी का वॉरशिप INS मुंबई 3 दिन की यात्रा पर कोलंबो पहुंचेगा। यह INS मुंबई की पहली और 2024 में इंडियन नेवी के जहाज की 8वीं श्रीलंका यात्रा है।

महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर कस्बे के एक स्कूल यौन उत्पीड़न के आरोपी की न्यायिक हिरासत खत्म होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से लौटते वक्त पाकिस्तानी एयरस्पेस में दाखिल होकर भारत लौटे। पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन ने वहां की सिविल एविएशन अथॉरिटी के अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी है। मोदी का विमान लाहौर, इस्लामाबाद, अमृतसर के रास्ते दिल्ली पहुंचा। प्लेन 46 मिनट पाकिस्तानी एयरस्पेस में रहा। भारत ने फिलहाल इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। 2019 में भारत के लिए बंद किया था एयरस्पेस: भारत ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था। पाकिस्तान ने मार्च में, आंशिक रूप से एयरस्पेस खोला, लेकिन भारतीय उड़ानों के लिए इसे प्रतिबंधित रखा।डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान ने 2019 में मोदी के विमान को अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं दी थी। हालांकि दो साल बाद, PM मोदी की नॉन-स्टॉप उड़ान को अमेरिका जाने के लिए अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दे दी थी।

कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ; मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के घर CBI रेड, दिल्ली की फोरेंसिक टीम ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के आरोपी संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट किया। CBI ने उससे प्रेसीडेंसी जेल में 3 घंटे पूछताछ भी की। जांच एजेंसी ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर रेड की। एजेंसी ने घोष और उनसे जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर तलाशी ली। घोष पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप: घोष पर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है। कॉलेज के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने उन पर कई आरोप लगाए थे। पहले इस केस की जांच SIT कर रही थी। कोलकाता हाईकोर्ट ने CBI को जांच सौंपी। CBI ने 24 अगस्त को घोष के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

राहुल बोले- मिस इंडिया में कोई दलित-आदिवासी नहीं, रिजिजू बोले- सरकार उन्हें नहीं चुनती, राहुल गांधी ने 24 अगस्त को प्रयागराज में कहा था, ‘मैंने मिस इंडिया की लिस्ट चेक की। इसमें कोई दलित, आदिवासी या OBC महिला नहीं थी।’ राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया। उन्होंने X पर लिखा, 'राहुल मिस इंडिया में भी आरक्षण चाहते हैं। बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती है, लेकिन राहुल अपनी विभाजनकारी बातों से पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं। मिस इंडिया, ओलिंपिक के लिए एथलीट्स या फिल्मों के एक्टर्स को सरकार नहीं चुनती।’

PM मोदी बोले-महिलाओं के खिलाफ अपराध माफी योग्य नहीं, दोषी बचने नहीं चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, 'आज देश का हर राज्य अपनी बेटियों की पीड़ा और गुस्से को समझ रहा है। मैं देश के हर राजनीतिक दल और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य है। दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए। सरकारें आती जाती रहेंगी। नारी के सम्मान और गरिमा और उनके जीवन की रक्षा का दायित्व हमारा है।'रिवॉल्विंग फंड और बैंक लोन जारी किया: PM मोदी ने 11 लाख लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट दिया। लखपति दीदी सम्मेलन में 2,500 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड जारी किया। इससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। इसके साथ 5 हजार करोड़ रुपए का बैंक लोन जारी किया, जिससे 2.35 लाख स्वयं सहायता समूहों के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ होगा।

इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में 100 फाइटर जेट्स से हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स पर अटैक किया। 40 से अधिक जगहों को निशाना बनाया। इजराइली हमले के जवाब में हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 320 रॉकेट से हमला किया। इसमें इजराइल के 11 सैन्य ठिकानों को टारगेट किया गया था। हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल में 48 घंटों के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया गया है। नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई: हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि हम पर हजारों रॉकेट्स से हमला हुआ, जिसे नाकाम कर दिया गया। दूसरी तरफ अमेरिका ने ओमान की खाड़ी में मौजूद अपने दो एयरक्राफ्ट कैरियर और वॉरशिप को इजराइली सीमा के नजदीक तैनात कर दिया है।

इंस्टेंट मैसेजिंग और कम्युनिटी ऐप टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव को पेरिस के बॉर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। रूसी मूल के एंटरप्रेन्योर डुरोव अपने प्राइवेट जेट से अजेरबेजान से फ्रांस पहुंचे थे। पावेल पर कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम रहने का आरोप है। इससे मैसेजिंग ऐप पर क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को बेरोकटोक जारी रखने की परमिशन मिली। 2013 में टेलीग्राम लॉन्च हुआ था: ​​​​​​पावेल दुरोव और उनके भाई निकोलाई दुरोव ने 2013 में टेलीग्राम शुरू किया। इसे 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। भारत, इंडोनेशिया और रूस के लोगों ने इसे सबसे ज्यादा इन्स्टॉल किया है।2022 में रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश को संबोधित करने के लिए टेलीग्राम का ही इस्तेमाल किया था। रूस के गवर्नमेंट ऑफिशियल्स भी इस ऐप का खासा इस्तेमाल करते हैं। टेलीग्राम की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से यूरोप के कई देश इसकी सिक्योरिटी और डेटा ब्रीच की जांच कर रहे हैं। इनमें फ्रांस भी शामिल है।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार मात दी है। बांग्लादेशी टीम ने रावलपिंडी में 2 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल की। इससे पहले दोनों टीमों का आमना-सामना 14 बार हुआ है, इनमें से 12 मैच पाकिस्तान ने जीते। एक ड्रॉ रहा और एक मैच रद्द हो गया था। दोनों टीमों ने साल 2001 में पहली बार टेस्ट खेला था।मैच के हाईलाइट्स: रविवार को पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी पारी को 23/1 के स्कोर से आगे बढ़ाया। पाकिस्तान टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 रन, ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 37, बाबर आजम ने 22 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 4 विकेट लिए। वहीं शाकिब अल हसन को 3 विकेट मिले।इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए 30 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने 448/6 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की थी। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए थे।

मानसून ट्रैकर: MP में नर्मदा-शिप्रा उफान पर; हिमाचल में 73 सड़कें बंद; राजस्थान के 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट 

स्पोर्ट्स: युवराज सिंह दिल्ली कैपिटल्स के कोच बन सकते हैं: IPL फ्रेंचाइजी ने पोंटिंग का साथ छोड़ा, दावा- युवी से बातचीत जारी 

पॉलिटिक्स: हरियाणा में बदल सकती है चुनाव की तारीख: 1 अक्टूबर की जगह 6 दिन बाद वोटिंग संभव; BJP-INLD की मांग पर विचार कर रहा आयोग 

पॉलिटिक्स: उमर अब्दुल्ला गांदरबल से चुनाव लड़ेंगे: बोले- PDP ने हमारे घोषणापत्र की नकल की; हमारा एजेंडा एक, महबूबा अपने कैंडिडेट न उतारें 

स्पोर्ट्स: वर्ल्ड चैंपियन इंडियन विमेंस रेसलिंग टीम जॉर्डन में फंसी: SAI ने कोच-खिलाड़ियों की अलग-अलग फ्लाइट में टिकट कराई थी, टीम ने 5 गोल्ड जीते 

नेशनल: हिमंता बोले-एक महीने में बांग्लादेश से कोई हिंदू नहीं आया: वे वहीं हैं और लड़ रहे हैं; 35 मुस्लिम घुसपैठिए आए, जिन्हें गिरफ्तार किया 

इंटरनेशनल: पाकिस्तान ने PM मोदी को SCO मीटिंग में बुलाया: 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होगी बैठक, मोदी आखिरी बार 2015 में PAK गए थे 

इंटरनेशनल: सऊदी में भूख-प्यास से तड़पकर भारतीय की मौत: GPS फेल होने से रेगिस्तान में भटका, बाइक का तेल खत्म हुआ; 4 दिन बाद मिला शव 

बिहार के मोतिहारी में एक युवक को परिवार ने ऑनलाइन गेम खेलने से रोका। नाराज 20 साल के युवक ने चाबी का गुच्छा, चाकू, कैंची और नेल कटर निगल लिया। इन्हें निगलने के थोड़ी देर बाद उसे पेट दर्द हुआ। प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स ने डेढ़ घंटे के ऑपरेशन के बाद लोहे की इन चीजों को निकाला।

इंटरव्यू: कंगना बोलीं- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए: सरकार कमजोर होती तो पंजाब बांग्लादेश बन जाता; कांग्रेस नेता बोले- एक्ट्रेस पर NSA लगे

दिल्ली में ISIS मॉड्यूल...घर में बम बनाया, यमुना किनारे टेस्टिंग: मुंबई-अहमदाबाद तक रेकी, बैंक अकाउंट के लिए बसंती को मरियम बनाया

संडे जज्बात- मिस्टेक से लग गई सरकारी नौकरी: यह कहकर चार महीने बाद रद्द हुई पोस्टिंग; जमीन गिरवी रखकर लड़ रहा केस

मेगा एंपायर- ट्रैफिक जाम से परेशान होकर शुरू किया Rapido: 7 बार फेल हुआ स्टार्टअप, आठवीं बार में खड़ी हुई 6,900 करोड़ की कंपनी

 केरल में 70 साल की बुजुर्ग से रेप, आरोपी ने आंख में मिर्च डाली, फिर गहने भी ले गया,

देशभर में मॉनसून की हवा एक बार फिर बहने लगी है। जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। दिल्ली-NCR, छत्तीसगढ़, गुजरात, मुंबई समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। शनिवार रात 2 बजे के करीब दिल्ली के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश भी हुई। हालांकि आज दिन निकलते ही बादल गायब हो गए और मौसम साफ हो गया। बारिश और धूप के इस लुका छिपी के खेल के बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में रिमझिम बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून एक्टिव मोड में आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार कल यूपी के कई जिलों में रुक- रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से मौसम कूल बना रहेगा। IMD के अनुसार कल लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), इटावा में भी भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, पीलीभीत, श्रावस्ती, मऊ, बरेली में बारिश होने की संभावना है।देशभर में बदल रहे मौसम के मिजाज को देखते हुए IMD ने अगले 24 घंटों के दौरान मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना जताई है।



Beirut airport sees flight cancellations amid Israel-Hezbollah tensions; airlines suspend services- 

Telegram messaging app CEO Durov arrested in France- 

China allocates more disaster relief funds for northeast's Liaoning- 

Pakistan: Pakistan Invites PM Modi to SCO Summit in Islamabad Amid Tensions in J&K-

Taliban bans women’s voices and faces in public under new laws-

Mehbooba releases PDP’s manifesto; calls for Kashmir resolution, Indo-Pak dialogue, revocation of laws like UAPA, AFSPA, PSA- 

Amit Shah inaugurates NCB's zonal office in Chhattisgarh's Raipur- 

Jalgaon rally: PM Modi vows stricter laws against crimes against women-

Zelenskyy seeks tie-up with India for producing drones, electronic warfare systems- 

J&K Polls 2024: Omar Abdullah to contest from Ganderbal constituency, first time since 2008-

Bangladesh Humiliates Pakistan In Their Own Home, Make Test History With 10-Wicket Win-

Ravi Shastri Pens Heartfelt Tribute For Shikhar Dhawan On His Retirement, Says, 'You Brought Me So Much Joy-

Pakistan hit new low as Rawalpindi loss dents WTC final chances; Bangladesh climb to sixth after historic Test win

Telangana CM Revanth Reddy reiterates government’s commitment to promote sports-

Yuvraj Singh To Join Delhi Capitals Coaching Staff For IPL 2025- Reports- 



 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर