राम रहीम ने 11वीं बार पैरोल मांगी- हरियाणा चुनाव-

 

लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 45 लोग मारे गए- लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी.

इजरायली वायु सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया

हमने इस महीने सीरिया में हवाई हमलों से 37 आतंकवादियों को मार गिराया: US मिलिट्री

सूडान में हमारे राजदूत के आवास पर सैन्य विमान से हमला हुआः यूएई

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में चरमपंथी समूहों से जुड़े 37 आतंकवादी मारे गए.

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। CBI स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी।

मशहूर सिंगर और गीतकार क्रिस क्रिस्टोफरसन का 88 वर्ष की आयु में निधन

पेंसिल्वेनिया में ट्रंप बोले- कमला हैरिस पर प्रवासी अपराध के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए

इजरायल ने पहली बार बेरूत के आवासीय इलाकों पर दागे ड्रोन, कई लोगों के घायल होने की आशंका

पाकिस्तानः हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की हत्या का विरोध कर रहे लोगों की कराची पुलिस से झड़प

मानहानि मामले में आतिशी, केजरीवाल की याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई

मायावती आज हरियाणा के करनाल जिले में चुनावी रैली करेंगी

देर रात हिज्बुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर दागे कई रॉकेट, बंकरों की ओर भागे हजारों लोग

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से प्रभावित 11 जिलों के हालात का जायजा लिया

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से की बात, तबीयत के बारे में ली जानकारी

 वन नेशन, वन इलेक्शन पर तीन बिल लाएगी सरकार, इनमें से दो संविधान संशोधन बिल होंगे- सूत्र

हरियाणा: बीजेपी ने 8 नेताओं को किया सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से एक्शन

तमिलनाडु कैबिनेट में फेरबदल के बाद उदयनिधि स्टालिन बने उप मुख्यमंत्री.

लेबनानी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि इजरायल ने बेरूत में अपार्टमेंट पर हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद शुरू हुए युद्ध के बाद से यह शहर पर पहला इजरायली हमला है, न कि दक्षिणी उपनगरों पर.

जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस आज भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे. उनकी यह यात्रा तीन दिनों की है. भारत में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

हरियाणा: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैंने सोनीपत, जुलाना और कालका में बैठकें कीं. प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है और भाजपा निश्चित रूप से सरकार बनाएगी. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी सभी रैलियों में संविधान की एक प्रति लेकर घूमते थे. अब संविधान कहां गया? अब वह यह नहीं कहते कि संविधान खतरे में है. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पेंशन और अग्निवीर योजना की बात की थी, लेकिन अब वह इनके बारे में बात नहीं करते. अब वह कहते हैं कि वह आरक्षण खत्म करने के पक्ष में हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में झूठ फैलाया. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अगर प्रधानमंत्री ओबीसी हैं तो विपक्ष के नेता का पद ओबीसी को क्यों नहीं दिया गया? वह लोगों से सवाल पूछते हैं लेकिन उनके पास उन्हीं सवालों के जवाब नहीं होते जो वह पूछते हैं..

महाराष्ट्र: ठाणे के एमराल्ड प्लाजा की पहली मंजिल पर स्थित बार और रेस्टोरेंट में आग लग गई. सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

कांग्रेस 90 में से 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन में हैं। केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। 28 सितंबर को सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था। सुरक्षाबलों को तीन से चार विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी, इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई।सितंबर में 12 आतंकी ढेर: जम्मू-कश्मीर में सितंबर में अब तक 10 एनकाउंटर हो चुके हैं। इनमें 12 आतंकी मारे जा चुके हैं, वहीं 4 जवान शहीद हुए हैं। इस साल 101 आतंकी घटनाओं में 51 दहशतगर्द मारे जा चुके है और 25 जवान शहीद हुए हैं। इस साल18 सिविलियन की भी मौत हुई है।

लाइफ-साइंस: रिसर्चर्स बोले- चंद्रयान-3 चंद्रमा के सबसे पुराने क्रेटर पर उतरा: यह 3.85 अरब साल पहले बना था; इस साइट पर कोई दूसरा मिशन लैंड नहीं हुआ 

नेशनल: PM बोले- बाइडेन ने अपनापन दिखाया, 300 कलाकृतियां लौटाईं: मन की बात के 10 साल पूरे होने पर कहा- कार्यक्रम मंदिर में पूजा करने जैसा 

स्पोर्ट्स: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी रद्द: 3 सुपर-सॉपर, 100 कर्मचारी लगाए, फिर भी आउट फील्ड नहीं सुखा सके 

स्पोर्ट्स: ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन से जीता 5वां वनडे: हेड को 4 विकेट, इंग्लैंड से डकेट ने लगाई सेंचुरी; सीरीज 3-2 से कंगारुओं के नाम 

पॉलिटिक्स: हरियाणा में BJP ने 8 नेताओं को पार्टी से निकाला: वोटिंग से एक हफ्ते पहले एक्शन; सभी निर्दलीय लड़ रहे, इनमें 2 पूर्व मंत्री भी 

पॉलिटिक्स: हरियाणा चुनाव- राम रहीम ने 11वीं बार पैरोल मांगी: EC ने पूछा- इस वक्त परमिशन देना कितना सही; 4 जिलों की 36 सीटों पर असर 

स्पोर्ट्स: रोहित बोले-उम्र के कारण टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास नहीं लिया: अब भी तीनों फॉर्मेट खेल सकता हूं; WC जीतने के बाद लिया था रिटायरमेंट 

गुजरात के अहमदाबाद में जालसाजों ने 2100 ग्राम गोल्ड के बदले 1 करोड़ 30 लाख के नकली नोट से पेमेंट की। 500 के इन नकली नोटों पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो छपी थी। नोटों के बंडल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जगह स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था। जिस सर्राफा को ये नकली नोट मिले, उसने धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने एक बार फिर 20 दिन के लिए पैरोल की मांग की है. सरकार ने साध्वी से बलात्कार और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम की पैरोल पर रिहाई की अर्जी हरियाणा के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर को भेजी है. उन्होंने इस पैरोल की अर्जी की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं.हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जेल विभाग से अर्जी के पीछे जरूरी आकस्मिक कारण बताने को कहा है. उन्होंने राज्य सरकार से पूछा है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को पैरोल पर रिहा करने के लिए क्या कोई आपातकालीन परिस्थिति है? कानून के मुतबिक, चुनावों के दौरान अगर किसी कैदी को आपातकालीन परिस्थिति में पैरोल पर रिहा करना जरूरी होता है, तो इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इजाजत लेना पड़ती है.चुनाव आयोग की तरह तमाम आम लोगों के मन में भी हरियाणा चुनाव के वक्त डेरा चीफ की 11वीं बार अस्थायी रिहाई यानी पैरोल की मांग पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, डेरा के प्रवक्ता का कहना है कि गुरमीत राम रहीम सिंह एक कैलेंडर साल में 91 दिनों की अस्थायी रिहाई का हकदार है. इसलिए 20 दिन की पैरोल का उसका नया अनुरोध कानून के मुताबिक ही है. रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को अब तक 10 बार पैरोल और फरलो पर अस्थाई रिहाई मिल चुकी है. साल 2017 में 20 साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद से डेरा प्रमुख 255 दिन यानी आठ महीने से अधिक समय जेल से बाहर बिता चुके हैं. राम रहीम को पहली बार   24 अक्टूबर 2020 को अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मिलने के लिए 1 दिन की पैरोल मिली थी. उसके बाद 21 मई 2021 को दूसरी बार मां से मिलने के लिए 12 घंटे की पैरोल दी गई. तीसरी बार 7 फरवरी 2022 को परिवार से मिलने के लिए 21 दिन की फरलो मिली. चौथी बार 17 जून 2022 को 30 दिन की पैरोल मिली. पांचवी बार में 14 अक्टूबर 2022 राम रहीम को 40 दिन की लिए पैरोल दी गई. छठी बार 21 जनवरी 2023 को भी 40 दिन की पैरोल मिली. सातवीं बार, 20 जुलाई 2023 को 30 दिन की पैरोल  मिली. आठवीं बार, 21 नवंबर 2023 को राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली.  नौंवी बार, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 19 जनवरी 2024 को वह 50 दिनों के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया. उसके बाद 10वीं बार 13 अगस्त 2024 को 21 दिन की फरलो को हाईकोर्ट ने मंजूरी दी थी. अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले राम रहीम ने 20 दिन की पैरोल पर रिहाई की मांग की है. गुरमीत राम रहीम सिंह की अस्थाई रिहाई को लेकर अक्सर यह आरोप लगाया जाता रहा है कि वह हरियाणा में रहने वाले अपने ज्यादातर अनुयायियों को चुनावों में एक विशेष तरीके से मतदान करने के लिए प्रभावित करने की कोशिश करता है. आइए, जानते हैं कि हरियाणा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का कितना प्रभाव है?राम रहीम के कई पैरोल और फरलो लेकर हरियाणा और पड़ोसी राज्यों में चुनावों के समय पर जेल से बाहर निकले तो राजनीतिक जानकारों ने इसे सीधे तौर वोट बैंक का तुष्टीकरण करार दिया. चुनावों के दौरान कई दलों के राजनेता राम रहीम का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. इसके बाद, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर गुरमीत राम रहीम को लगातार पैरोल या फरलो दिए जाने का विरोध किया था. हालांकि, कोर्ट ने राज्य सरकार और सक्षम प्राधिकार का मामला बताते हुए उस याचिका को खारिज कर दिया था.पंजाब के साथ लगते हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय का आसपास के कई राज्यों में खासकर दलित और पिछड़ी जातियों के वोट बैंक पर प्रभाव माना जाता है. खासकर, हरियाणा के सिरसा और अंबाला समेत चार जिले में 36 विधानसभा सीटों पर इसका सीधा राजनीतिक असर बताया जाता है. डेरा प्रमुख राम रहीम की गिरफ्तारी और सजा सुनाए जाने के दौरान पंजाब और हरियाणा में उसके अनुयायियों की ओर से बड़े पैमाने पर फैलाई हिंसा में 38 लोगों की मौत हो गई थी.डेरा ही तय करता है कि उसके लगभग एक करोड़ समर्थक किस पार्टी को वोट देंगे. शुरुआत में राम रहीम कांग्रेस के समर्थक था. बाद में उसका झुकाव भाजपा की तरफ हो गया. हालांकि, कई बार चुनावों में उसके समर्थन को हासिल करने वाली पार्टियों की बेहद बुरी गत हो चुकी है. 2007 और 2012 में डेरा ने पंजाब में कांग्रेस का समर्थन किया और दोनों ही चुनाव में वह बुरी तरह पिट गई. हरियाणा में नगर निकाय चुनाव से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनावों में उसने 2014 के बाद भाजपा का समर्थन किया और भाजपा हर बार नुकसान में रही. डेरा के समर्थकों की संख्या में भी भारी गिरावट आने की बात सामने आई है.


राजस्थान में भी चालू है बारिश का सिलसिला, इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी कुछेक स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश का अनुमान है। IMD के अनुसार 30 सितंबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश में कमी होने तथा केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादल बरसने का अनुमान है।नेपाल में भारी बारिश का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। यहां 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। 1200 लोग रेस्क्यू किए गए हैं। वहीं यूपी के गोरखपुर में बीते 24 घंटे में 153 मिमी बारिश हुई। यहां इससे पहले 1930 में इतनी बारिश हुई थी। वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन में भारी बारिश के बाद क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नेपाल में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते 4 दिन में 170 लोगों की मौत हो चुकी है।आज 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।



Shigeru Ishiba to become Japan’s next PM after winning governing party vote-

Chinese Nuclear Submarine Sinks In Major Embarrassment For Beijing: Report-

Floods and landslides kill at least 100 in Nepal-

University of New South Wales researchers make renewable energy breakthrough with radiant infrared heat sources-

SpaceX pausing launches to study Falcon 9 issue on Crew-9 astronaut mission-

Rain updates: ‘Flash flood’ alert for Bihar; high tide warning for Mumbai after heavy rainfall-

PM Modi launches 3 PARAM Rudra supercomputers, says tech upgradation should empower poor-

Apple to announce festive offer on iPhones, Macs, and more on October 3-

Sunita Williams' rescue mission begins: SpaceX Crew-9 successfully launches with two NASA astronauts-

India’s Oscar Committee Reveals Why It Didn’t Select ‘All We Imagine as Light’: “A European Film Taking Place in India” -

India vs Bangladesh 2nd Test Day 3: Play abandoned due to poor drainage at Green Park stadium in Kanpur-

Kane Williamson finally beats Virat Kohli in Test runs record after 6 years of battle-

3 IPL franchises apart from CSK who can benefit from BCCI bringing back uncapped player rule-

European football roundup: Barcelona's perfect start halted, Bayern held by Leverkusen-



Manchester City Held Without Rodri As Cole Palmer's Four Goals Fire Chelsea-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर