केरल में निपाह वायरस का प्रकोप जारी
UP: पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर BJP आज से शुरू करेगी 'सेवा पखवाड़ा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 74वें जन्मदिन पर ओडिशा के भुवनेश्वर में सुभद्रा योजना लॉन्च करेंगे। इसके तहत महिलाओं को 5 लाख रुपए तक लोन मिलेगा।
भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में निवेश करना चाहता है जर्मनी: जर्मन मंत्री स्वेनजा शुल्जे
UP: फिरोजाबाद विस्फोट मामले में मरने वालों की संख्या 5 हुई, पटाखों के स्टोरेज में हुआ था धमाका
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के बाद अब UP के मंत्री रघुराज सिंह ने राहुल गांधी को कहा आतंकवादी
'बुलडोजर जस्टिस' के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार लोगों की मौत
कोलकाता: जारी रहेगी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, बोले- अभी हमारी पूरी मांगें नहीं मानी गईं.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मजार का अवैध ढांचा ध्वस्त वन विभाग का एक्शन
मणिपुर में 16 नए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार खोलेगी मोदी सरकार,
बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। अदालत ने 12 सितंबर को गुजरात सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
श्रीलंका में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होंगे राष्ट्रपति चुनाव.
इस साल सूर्य 16 सितंबर की शाम को 7 बजकर 29 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाई जा रही है, । हर साल कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा की जाती हैं। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। ब्रह्मा जी ने ही अपने सातवें पुत्र विश्वकर्मा जी को सृष्टि की रचना का पूरा कार्यभार सौंपा था। इसी के चलते विश्वकर्मा पूजा विशेष रूप से उन लोगों द्वारा की जाती है जो निर्माण, शिल्पकला, यांत्रिकी और तकनीक के काम से जुड़े होते हैं।
न्यूयॉर्क में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, भारत ने अमेरिका के सामने जताया कड़ा विरोधन्यूयॉर्क के मेलविले में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इसे लेकर भारत ने अमेरिका के समक्ष कड़ विरोध जताया है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना की निंदा की है और इसे अस्वीकार्य करार दिया है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस मामले को अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष उठाया है और उनसे इस कृत्य के अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है।
डॉक्टर हत्याकांड में CBI ने खोली SHO की पोल, सबूत मिटाने में नहीं छोड़ी गई कसर. सीबाआई ने स्थानीय कोर्ट में पेश किए गए रिमांड नोट में कहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष घटना को आत्महत्या बताना चाहते थे। वहीं एसएचओ मंडल ने भी सबूतों से छेड़छाड़ करने का पूरा मौका दे दिया।
महिलाओं को छूट नहीं अधिकार दीजिए, CJI डीवाई चंद्रचूड़ बोले-कानून से नहीं सोच से बदलता है समाज. समाज केवल कानून से नहीं बदलता है। इसके लिए लोगों को अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। यह बातें चीफ जस्टिस सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। सीजेआई समाज में महिलाओं की स्थिति और उनके अधिकारों को लेकर बोल रहे थे।
कर्नाटक BJP में नई दरार, येदियुरप्पा के बेटे खिलाफ नेता तैयार; कर दी हटाने की मांग. भाजपा विधायक रमेश जरकिहोली का कहना है कि वह येदियुरप्पा के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘हम येदियुरप्पा पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। हम येदियुरप्पा से सवाल नहीं करेंगे। हम विजयेंद्र से सवाल करेंगे, क्योंकि वह हमारे नेता नहीं हैं।’
आर्टिकल 370 पर क्या है कांग्रेस का प्लान, जम्मू और कश्मीर के घोषणापत्र में नहीं किया शामिल. कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है, 'हम भ्रष्टाचार पर एक श्वेत पत्र लाएंगे और पिछले दस वर्षों में कथित रूप से घोटालों में शामिल अधिकारियों (सेवारत और सेवानिवृत्त) के खिलाफ सभी आरोपों की जांच के लिए पहले 100 दिनों के भीतर एक लोकायुक्त नियुक्त करेंगे।'जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो: किसानों को ₹4000, युवाओं को ₹3500 भत्ते का वादा. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जारी किया, जिसमें स्टेटहुड की वापसी, भूमिहीन किसानों को हर साल 4 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता, बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने ₹3500 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा शामिल है। सरकार बनने के 30 दिन के भीतर 1 लाख सरकारी पदों को भरने के लिए नौकरी कैलेंडर बनाने की बात है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिला मुखिया को हर महीने ₹3 हजार की सहायता का वादा है।2014 में हुए थे आखिरी विधानसभा चुनाव: जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब BJP और PDP ने गठबंधन की सरकार बनाई थी। 2018 में गठबंधन टूट गया। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। प्रदेश में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में चुनाव होने हैं। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
केरल में निपाह वायरस का प्रकोप जारी है। राज्य सरकार ने मलप्पुरम के निरुद्ध क्षेत्रों में कई और प्रतिबंध लागू किए हैं, जहां हाल ही में 24 वर्षीय एक युवक की निपाह वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।निपाह के संपर्क में आए 175 लोगकेरल के मलप्पुरम जिले में निपाह से हुई मौत के मामले में 175 लोगों को संपर्क सूची में शामिल किया गया है। इनमें से 126 प्राथमिक संपर्क सूची में और 49 द्वितीयक संपर्क सूची में हैं। इनमें से 74 स्वास्थ्यकर्मी हैं। मंत्री वीना जॉर्ज के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठकें हुईं। नियंत्रण प्रकोष्ठ आज से काम करना शुरू करेंगे।
कोलकाता पुलिस कमिश्नर और हेल्थ डिपार्टमेंट के दो अधिकारी हटाए गए, CM ममता ने मानी डॉक्टरों की मांगें. जूनियर डॉक्टरों के साथ चली मीटिंग के बाद ममता सरकार आखिरकार झुक गई है। डॉक्टरों के दबाव में सरकार ने पुलिस कमिश्नर और दो हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को हटाने का फैसला लिया है।
आज शाम साढ़े चार बजे LG से मिलेंगे केजरीवाल, सौंप सकते हैं अपना इस्तीफादिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम साढ़े चार बजे उप राज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे। समझा जाता है कि इस मुलाकात के दौरान वह दिल्ली के सीएम पद से अपना इस्तीफा दे देंगे। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं।
पिछले 6 सालों में पीएम मोदी ने किस तरह मनाया अपना जन्मदिनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 74 साल के हो जाएंगे, जिससे उनकी दशकों की सार्वजनिक सेवा में एक और शानदार साल जुड़ जाएगा। पीएम मोदी का जन्मदिन किसी भी अन्य कार्य दिवस की तरह ही है, लेकिन यह ‘सेवा पर्व’ मनाने का अवसर भी है, जो एक पखवाड़ा उत्सव है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर साल नागरिक कल्याण और मानवता को ध्यान में रखकर निस्वार्थ सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित करती है।
कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपना रिकॉर्ड देखें- ईरान के सुप्रीम लीडर को भारत का सख्त संदेश. ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने भारतीय मुस्लिमों को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर अब भारत की ओर से जवाब आ गया है।
रविवार को फ्लोरिडा में गोल्फ खेलते समय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और हत्या का प्रयास किया गया। सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने एक संदिग्ध को झाड़ी के पीछे से राइफल निकालते हुए देखा, जो ट्रंप से करीब 365 से 460 मीटर की दूरी पर था। इसके बाद संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया, जहां ट्रंप समर्थकों ने दो महीने में हुए इस दूसरे हमले पर नाराज़गी जताई। जुलाई में पेंसिलवेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान भी ट्रंप पर हमला हुआ था, जिसमें उनके कान पर गोली लगने से चोट आई थी।इस बीच, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “और कोई बाइडेन या कमला की हत्या करने की कोशिश भी नहीं कर रहा है।” मस्क की इस टिप्पणी पर कड़ी आलोचना हुई, कई लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया। एक यूजर ने कहा, “किसी की हत्या की कोशिश नहीं होनी चाहिए।”जब ट्रंप गोल्फ खेलने वाले थे, तभी सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने झाड़ियों से एक राइफल बाहर निकलते हुए देखी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलीं। संदिग्ध ने भागने की कोशिश की और एक काले रंग की निसान कार में फरार हो गया। एक गवाह ने संदिग्ध की कार का विवरण अधिकारियों को दिया, जिसके बाद राज्यभर में अलर्ट जारी किया गया। इस जानकारी की मदद से संदिग्ध को गोल्फ कोर्स से लगभग 65 किलोमीटर दूर गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान रयान राउथ के रूप में हुई है, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों को एक ईमेल के जरिए सूचित किया कि उनके आसपास गोलियां चलीं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। मामले की जांच शुरू हो चुकी है।
ममता ने कहा, ‘पहली मांग जांच की थी, CBI केस की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट इसकी निगरानी कर रहा है। दूसरा- रेप केस के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीसरी- कोलकाता पुलिस कमिश्नर को पद से हटा दिया गया है। इसके इसके साथ हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर, मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर और उत्तरी कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर को भी हटाया जाएगा।'डॉक्टर्स की हड़ताल कब खत्म होगी: जूनियर डॉक्टर्स 38 दिन से हड़ताल पर हैं। आज इस केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। डॉक्टर्स का कहना है ममता ने हमारी मांगें मानने का वादा किया है, लेकिन हम तब तक काम पर नहीं लौटेंगे, जब तक उनका वादा हकीकत में नहीं बदल जाता। हम सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का भी इंतजार करेंगे।
भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार छठी जीत है। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किए। उत्तम सिंह और जरमनप्रीत ने 1-1 गोल किया। फाइनल में भारत का सामना मेजबान चीन से होगा। चीन ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल के पेनल्टी शूटआउट में 2-0 से हराया है।. भारत सबसे सफल टीम: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 13 साल पहले 2011 में हुई थी। भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत ने 4 और पाकिस्तान ने तीन बार खिताब जीता है। वहीं 2021 में साउथ कोरिया ने टाइटल जीता था। भारतीय टीम छठी बार फाइनल में पहुंची है।
नेशनल: PM मोदी अहमदाबाद में बोले- मेरा मजाक उड़ाया गया: मैं सरदार की भूमि में पैदा हुआ बेटा, चुपचाप देशहित में नीति बनाने में लगा रहा
पॉलिटिक्स: शाह बोले- कश्मीर में आतंक को पाताल में दफन करेंगे: अब्दुल्ला को कांग्रेस ने देशद्रोही कहा, अब राहुल उनके साथ ही इलू-इलू कर रहे
क्राइम: शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ पर FIR:कहा था- राहुल गांधी की जीभ काट लाओ, 11 लाख इनाम; आरक्षण पर कांग्रेस नेता के बयान से नाराजगी
पॉलिटिक्स: हरियाणा में गोपाल कांडा पर घमासान: BJP ने सपोर्ट में उम्मीदवार हटाया, हलोपा नेता बोले- मैंने समर्थन नहीं मांगा; भाजपा नेता बोले- कत्ल किया
नेशनल: जनगणना में जाति का कॉलम जोड़ सकती है सरकार: कांग्रेस के साथ NDA में शामिल JDU-LJP ने भी की मांग, 2021 में होनी थी जनगणना
बॉलीवुड: ‘स्त्री 2’ फेम कोरियोग्राफर जानी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस: 21 साल की लड़की ने करवाई FIR, कहा- कभी सेट तो कभी घर पर बदतमीजी की
इंटरनेशनल: पहली बार सेंट्रल इजराइल पहुंची हूती विद्रोहियों की बैलिस्टिक मिसाइल: 2600km दूर से बनाया निशाना; नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की धमकी दी
डिप्लोमेसी: भारत ने वियतनाम को 1 मिलियन डॉलर की मदद भेजी: तूफान यागी से वियतनाम में बाढ़ और भूस्खलन; 200 से ज्यादा की मौत, कई लापता
इंटरनेशनल: ट्रम्प बोले- 'आई हेट टेलर स्विफ्ट': टेलर ने प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद कमला के समर्थन में इंस्टा पोस्ट की थी
न्यूजीलैंड में पीले रंग वाले पेंगुइन को ‘बर्ड ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला है। इस दुर्लभ पेंगुइन को होइहो भी कहा जाता है। बर्ड ऑफ द ईयर चुनने के लिए ऑनलाइन वोटिंग हुई थी, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट किया था। 'गॉथ ब्लैक रॉबिन' नाम का पक्षी दूसरे और उल्लू जैसे चेहरे वाला तोता काकापो तीसरे नंबर पर रहा। 2005 में शुरू हुए इस कॉम्पिटिशन का मकसद लुप्त हो रहे देशी पक्षियों के संरक्षण को बढ़ावा देना है।
उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उससे सटे हरियाणा पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में मध्यम से भारी बारिश हुई।उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हुई।कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई।उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे को दौरान, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश संभव है।दक्षिण बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।गुजरात, उत्तराखंड, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।
Donald Trump survives 2nd assassination attempt in Florida; Republican presidential nominee says he is ‘safe and well’-
At least one killed, 42 injured as Russian bomb hits Kharkiv apartments-
Typhoon Yagi: India’s Neighbour Wrecked By Asia’s ‘Most Powerful Storm’; 100 Dead, 2.3 Lakh Flee-
70% of world's population to face 'extreme weather' by 2044-
Explosion in Germany's Cologne, major police operation underway-
Junior docs willing to attend meeting at Mamata's residence, want minutes to be handed over to them-
Delhi CM Arvind Kejriwal to meet L-G tomorrow, likely to tender resignation-
PM Modi launches India's first 'Namo Bharat Rapid Rail' connecting Ahmedabad and Bhuj-
CBI suspects former RG Kar principal Sandip Ghosh attempted to mislead polygraph test, seeks narco test-
Bangladesh aim to clear tough test, to play three T20Is against Indian team-
Chess Olympiad: Indian Men Crush Azerbaijan, Women Beat Kazakhstan-
Lamine Yamal Brace As Barcelona Perfect March On, Atletico Madrid Triumph-
Indian F2 driver Kush Maini survives scary crash during Azerbaijan Grand Prix-
IRE-W vs ENG-W: Ireland women secures first T20 win over England-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें