लेबनान में हुआ पेजर ब्लास्ट

 

एक देश, एक चुनाव' पर सहमति की कोशिश, राजनाथ-रिजिजू और अर्जुन मेघवाल करेंगे नेताओं से बात.

राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में आज यूपी के सुल्तानपुर में होगी सुनवाई

राजस्थान: दौसा में 2 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव कार्य जारी

जम्मू-कश्मीर चुनावः पीएम मोदी आज दो रैलियों को करेंगे संबोधित

हिजबुल्लाह के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई के लिए इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने दी सहमति

ईरानी हैकरों ने ट्रंप के अभियान से चुराई गई जानकारी बाइडेन से जुड़े लोगों को भेजीः FBI

'भगवान ने मेरी जान बचाई... हम अपने देश में धर्म को वापस लाने जा रहे हैं', बोले ट्रंप

'हिजबुल्लाह को बड़ी कीमत चुकानी होगी', इजरायली सेना प्रमुख का बड़ा ऐलान.

'हमारे पास कई योजनाएं, जिनका अब तक खुलासा नहीं किया', इजरायली सेना प्रमुख का बड़ा दावा

भारत-बांग्लादेश के बीच आज से चेन्नई में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

समाजवादी पार्टी में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है: UP सीएम योगी

आज वक्फ संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक होगी. वहीं समिति की अगली बैठक 19, 20 सितंबर को होगी.

बृहस्पतिवार को मायावती राजधानी लखनऊ में बसपा की एक बड़ी बैठक करेंगी. इसमें मायावती 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर समीक्षा करेंगी. 

सिंगर हिमेश रेशमिया के पिता का मुंबई के अस्पताल में निधन

हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी घोषणापत्र

कैलाश विजयवर्गीय समेत कई लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक

लेबनान वॉकी-टॉकी धमाके: अब तक 14 की मौत, 450 से ज्यादा जख्मी

मथुरा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, रूट पर ट्रेन सर्विस प्रभावित

बिहार: नवादा में दबंगों ने 80 घरों में लगाई आग

 जम्मू कश्मीर: बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तीन बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

जम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक 58.85 फीसदी वोटिंग

भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला

‘इमरजेंसी’ के सेंसर सर्टिफिकेट पर सुनवाई आज बॉम्बे हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. 

 उत्तर प्रदेश के मथुरा में कल रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. फिलहाल का मरम्मत काम चल रहा है. एसपी सिटी अरविंद कुमार के मुताबिक रात करीब 8:45 बजे उन्हें इस बारे में जानकारी मिली थी.रेलवे टीम जांच कर रही है.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के मानहानि से जुड़े मामले में आज गुरूवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सुनवाई होगी. कर्नाटक चुनाव के दौरान साल 2018 में राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद राहुल के खिलाफ बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 को सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में रिट दायर की थी

राजस्थान के दौसा में 2 साल की बच्ची एक बोरवेल में गिर गई. मौके पर बचाव कार्य जारी है. बच्ची को निकालने के लिए बोरबेल के आसपास जेसीबी से खुदाई की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को कटड़ा पहुंचेंगे। उनकी चुनावी सभा श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसके लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने व्हाइट हाउस में कहा कि लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोटों में अमेरिका शामिल नहीं था, जिसके लिए हिजबुल्लाह ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है.

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट आज (19 सितंबर) से चेन्नई में खेला जाएगा. मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.

बॉलीवुड के फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया के पिता म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. हिमेश के पिता का अंतिम संस्कार आज मुंबई के जुहू में स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा.

लेबनान में वॉकी-टॉकी विस्फोट से 14 की मौत, 450 से अधिक घायल, कई घरों और वाहनों में लगी आग. हिजबुल्लाह ने धमाकों के लिए इजराइल को ठहराया जिम्मेदार.

जराइली सेना सैनिकों ने कब्जे वाले पूर्वी यरुशलम में शुफत शरणार्थी शिविर में 16 साल के हानी मजदी अल-कारी को मार डाला. चिकित्सकों ने कहा कि सेना ने शिविर पर छापा मारा उन पर गोलियां, आंसू गैस और स्टन ग्रेनेड से गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे अल-कारी के पेट में गोली लगी और उसकी मौत हो गई.

लेबनान और सीरिया में हुए पेजर ब्लास्ट को लेकर भले ही इजराइल की ओर से अब तक कोई बयान न आया हो लेकिन शक की सुई इजराइल की ओर ही घूम गई है. कई विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये हमला इजराइल ने ही किया है और इसके लिए तैयारी महीनों पहले कर ली गई थी. लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में अब तक करीब 12 लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजराइल ने हजारों पेजर्स में विस्फोटक लगातार इस हमले को अंजाम दिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे.इन पेजर्स को हिजबुल्लाह ने कुछ महीने पहले ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी को ऑर्डर देकर मंगाया था. लेकिन इन पेजर्स के लेबनान पहुंचने से पहले ही इनमें छेड़छाड़ कर बैटरी के पास 3 ग्राम विस्फोटक लगा दिया गया. हिजबुल्लाह को अप्रैल से मई के बीच इन पेजर्स की डिलिवरी हुई थी लेकिन हमले को मंगलवार को क्यों अंजाम दिया गया इसे लेकर भी बड़ा दावा किया जा रहा है.अमेरिकी वेबसाइट Axios के मुताबिक 3 अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि इजराइल को अपने प्लान के लीक होने का डर था इसलिए उसे पेजर में विस्फोट का फैसला लेना पड़ा.अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इजराइल ने इस पूरे अभियान को अंजाम देने के बाद अमेरिका को इसकी जानकारी दी है. इजराइल ने बताया है कि उसे डर था कि हिजबुल्लाह को पेजर में विस्फोटक का पता चल सकता है, ऐसे में उसके पास बहुत कम समय बचा था.Axios की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, उनके वरिष्ठ मंत्रियों, IDF के मुखिया और खुफिया एजेंसियों ने मिलकर हिजबुल्लाह को पता लगने से पहले पेजर में ब्लास्ट का फैसला लिया. बताया गया है कि इजराइल की चिंता अल-मॉनिटर की एक रिपोर्ट के बाद बढ़ी थी, जिसमें बताया गया कि हिजबुल्लाह के दो लड़ाकों ने पेजर को लेकर संदेह जताया था.लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट को लेकर अमेरिका ने कहा है कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी. अमेरिका ने कहा है कि वह इस हमले में शामिल नहीं था. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम इस घटना के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है?वहीं Axios की रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि सोमवार को राष्ट्रपति बाइडेन के मुख्य सलाहकार एमोस होचस्टीन इजराइल दौरे पर थे. इजराइली पीएम नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योव गैलेंट समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने घंटों उन्हें सुरक्षा को लेकर चर्चा की लेकिन किसी ने भी उन्हें पेजर अटैक के प्लान की भनक तक नहीं लगने दी. मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लोग जब दुकानों पर खरीददारी कर रहे थे, कैफे के अंदर बैठे थे या फिर कारों और मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे, तभी उनके हाथ और पॉकेट में रखे पेजर गर्म होने लगे और उनमें विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि हमले में घायल हुए लोगों में अधिकतर हिज्बुल्लाह के सदस्य थे.दरअसल लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों और हिज्बुल्लाह के अधिकारी के अनुसार विस्फोट विशेषकर उन इलाकों में हुआ जहां हिजबुल्लाह की मौजूदगी मानी जाती है. इसके अलावा सीरिया के कुछ इलाकों में भी पेजर में विस्फोट हुए. सूत्रों के अनुसार कुछ पेजर्स से विस्फोट से पहले बीप की आवाज़ आई, जिसके कारण लड़ाकों ने उन पर अपने हाथ रखे या स्क्रीन की जांच करने के लिए अपने चेहरे के पास लाया और फिर विस्फोट हो गया.मंगलवार को लेबनान और सीरिया के कई इलाकों में हुए पेजर ब्लास्ट में हजारों लोग घायल हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2 बच्चों समेत अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले में ईरान के राजदूत मोजतबा अमीनी भी घायल हुए हैं. वहीं सीरिया में 7 लोगों की मौत की खबर है.सूत्रों के अनुसार हिजबुल्लाह ने इन नए पेजर्स को इस्तेमाल करने के लिए अपने लड़ाकों को बांटा था. इसके अलावा इराक और सीरिया में भी हिजबुल्लाह ने अपने कुछ सहयोगियों को नए बैच के इन पेजर्स दिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल ने इन पेजर्स के लेबनान पहुंचने से पहले ही ही छेड़छाड़ की.बताया जा रहा है कि ताइवान से जब शिपमेंट लेबनान पहुंचा तो बीच में तीन महीने के लिए होल्ड पर था, माना जा रहा है कि इजराइली एजेंसी ने इसी दौरान सभी पेजर्स में विस्फोटक प्लांट किए.ब्लास्ट से पहले सभी पेजर पर Error का मैसेज आया, इस मैसेज के बाद वो वाइब्रेट करने लगा और फिर ब्लास्ट हुआ. हिजबुल्लाह ने नए बैच के पेजर ताइवान को गोल्ड अपोलो कंपनी से मंगाए थे, लेकिन गोल्ड अपोलो ने बुधवार को जारी एक बयान में इन पेजर्स के निर्माण से इनकार किया है. गोल्ड अपोलो का कहना है कि AR-924 पेजर का निर्माण हंगरी स्थित BAC कंसल्टिंग KFT ने किया था. कंपनी ने कहा है कि सहयोग समझौते के अनुसार BAC को लेबनान और सीरिया में पेजर की बिक्री के लिए गोल्ड अपोलो ब्रांड के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने का अधिकार दिया था. गोल्ड अपोलो के अध्यक्ष सु चिंग-कुआंग ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि उनकी कंपनी का पिछले तीन साल से BAC के साथ लाइसेंस समझौता है, हालांकि उन्होंने अनुबंध से जुड़े साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए हैं.हिजबुल्लाह ने पेजर अटैक के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराते हुए बदला लेने की धमकी दी है. साथ ही हिजबुल्लाह ने बुधवार को जारी किए बयान में कहा है कि वह इजराइल पर पहले की तरह हमले जारी रखेगा. वहीं हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह गुरुवार शाम को पेजर अटैक पर बयान देंगे, पहले बताया जा रहा था कि पेजर अटैक में नसरल्लाह भी घायल हुए हैं, लेकिन रॉयटर्स से बातचीत में हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने खंडन करते हुए कहा है कि हसन नसरल्लाह पूरी तरह सुरक्षित है.हिज्बुल्लाह और लेबनान की सरकार ने इस हमले के लिए इजराइल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि यह एक रिमोट हमला था.वहीं ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने पेजर ब्लास्ट को लेकर पश्चिमी देशों को घेरा है. उन्होंने कहा है कि इजराइल का समर्थन करने वाले पश्चिमी देशों को शर्म आनी चाहिए. पेजेश्कियान ने कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देश यहूदी शासन के अपराधों, हत्या और अंधाधुंध मर्डर को पूरा समर्थन करते हैं. इससे पहले ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराते हुए पेजर ब्लास्ट को आतंकी हमला करार दिया था. कनानी ने इसे सामूहिक हत्या का उदाहरण भी बताया.वहीं रूस ने भी पेजर अटैक को लेकर चेतावनी दी है कि इससे क्षेत्र में संघर्ष और बढ़ सकता है. रूस ने इस हमले के अपराधियों की पहचान करने की अपील की है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि जो कुछ भी हुआ, वह निश्चित तौर पर मिडिल ईस्ट में तनाव को बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हालात पहले से ही खराब हैं और ऐसे में इस तरह की हर घटना, स्थिति को नियंत्रण से बाहर करने की क्षमता रखती है. रूस ने कहा है कि पेजर अटैक की गहन जांच होनी चाहिए साथ ही विस्फोट करने वालों की पहचान की जानी चाहिए.वहीं इजराइल की ओर से पेजर ब्लास्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, इजराइल ने न तो आरोपों का खंडन किया है और न ही हमले की जिम्मेदारी ली है. कुल मिलाकर कहा जाए तो इजराइल ने इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. ठीक ऐसी ही चुप्पी इजराइल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत पर साधी थी, जब हिजबुल्लाह और ईरान ने इजराइल पर ही इस्माइल हानिया पर हमले का आरोप लगाया था.2018 की किताब ‘राइज़ एंड किल फ़र्स्ट’ के अनुसार, इजराइली खुफिया एजेंसी पहले भी दुश्मनों को निशाना बनाने के लिए इस रणनीति का इस्तेमाल कर चुकी है. साल 1996 में इजराइल की कमांडो टीम और जासूसी एजेंसी शिन बेत ने मोबाइल के जरिए हमास के मुख्य बम निर्माता याह्या अय्याश की हत्या करवाई थी. इजराइली एजेंसियों ने याह्या अय्याश के एक भरोसेमंद शख्स के जरिए विस्फोटक से भरा फोन पहुंचाया, अय्याश ने जब उस फोन का इस्तेमाल किया तो उसमें ब्लास्ट हो गया और उसकी मौत हो गई.

देश में एक राष्ट्र एक चुनाव की बात काफी दिनों से चल रही थी। आज उसे मोदी कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की रिपोर्ट को हरी झंडी देते हुए सरकार अब इसे शीतकालीन सत्र में बिल के रूप में पेश कर सकती है। एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसे सभी प्राथमिकताओं में से एक बताया था। हालांकि इसे लागू करने के लिए पहले संविधान संशोधन और सभी राज्यों की मंजूरी की भी जरूरत होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी दिए जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि इससे समय की बचत होगी, पैसे बचेंगे और आचार संहिता लागू होने से विकास रुक जाता है इसलिए हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। वन नेशन वन इलेक्शन सरकार की अच्छी पहल- ओम प्रकाश राजभर, एक देश एक चुनाव को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ये हमारे लोकतंत्र को अधिक जीवंत, सहभागी बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। INDIA गठबंधन के लोग सिर्फ राजनीतिक कारणों से इसका विरोध कर रहे हैं - ब्रजेश पाठक. चिराग पासवान किया वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन, कहा-चुनावों में पारदर्शिता बढ़ेगी

केंद्रीय मंत्रिमंडल में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैं मन से बहुत प्रसन्न हूं, आज कैबिनेट ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में बहुत बड़ा फैसला किया है। हमेशा होने वाले चुनाव देश के प्रगति में बाधक थे इस देश में 24 घंटे चुनाव की तैयारी चलती रहती है।इसलिए विकास के बड़े फैसले नहीं लिए जा पाते। मैं पीएम मोदी को दिल से बधाई देता हूं ऐसा फैसला उनके नेतृत्व में ही हो सकता है। सभी मिलकर इसका समर्थन करें। वन नेशन वन इलेक्शन पर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया कि एक देश, एक चुनाव’ की व्यवस्था के तहत देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा आज दी गयी मंजूरी पर हमारी पार्टी का स्टैण्ड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना जरूरी।"

वन नेशन वन इलेक्शन पर राजद नेता मोझ झा ने केंद्र सरकार पर दागे सवाल

एक देश एक चुनाव को AAP नेता संदीप पाठक ने बताया बीजेपी का नया जुमला

समिति ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव करने की सिफारिश की, इसके बाद 100 दिनों के भीतर सिंक्रनाइज़ स्थानीय निकाय चुनाव हों। इन सिफारिशों के लागू होने का निरीक्षण करने के लिए एक 'कार्यान्वयन समूह' के गठन का प्रस्ताव दिया है। संसाधनों को बचाने, विकास को बढ़ावा देने, सामाजिक सामंजस्य को बढ़ावा देने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने, 'इंडिया दैट इज भारत' के दृष्टिकोण में योगदान देने की उम्मीद है। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) राज्य चुनाव अधिकारियों के परामर्श से एक सामान्य निर्वाचक सूची और एकल मतदाता पहचान पत्र तैयार करेगा। 18 संवैधानिक संशोधनों की सिफारिश की, जिनमें से अधिकांश को राज्य विधानसभा की पुष्टि की आवश्यकता नहीं है, लेकिन संविधान संशोधन विधेयकों के माध्यम से संसदीय अनुमोदन की आवश्यकता है।कुछ प्रस्तावित परिवर्तनों जैसे सामान्य निर्वाचक सूची और मतदाता पहचान पत्र को कम से कम आधे राज्यों द्वारा अनुसमर्थन की आवश्यकता होगी।समर्थकों का तर्क है कि संयुक्त चुनाव आयोजित करने से महत्वपूर्ण व्यय बच सकता है, प्रशासनिक दक्षता बढ़ सकती है और संभावित रूप से मतदाता मतदान बढ़ सकता है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान लगभग 60,000 करोड़ रुपये की आश्चर्यजनक राशि का उपयोग किया गया था। इस कुल में चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने वाली राजनीतिक पार्टियों द्वारा वहन की गई लागत और चुनावों के आयोजन में भारत के चुनाव आयोग का खर्च शामिल है। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा कर्मियों की बार-बार तैनाती और स्थानांतरण से जुड़ी पर्याप्त और स्पष्ट लागतें हैं। चुनाव कार्यों और संबंधित श्रम के कारण, प्रत्येक चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी के नियमित कार्यों की उपेक्षा की जाती है। वन नेशन वन इलेक्शन का मतलब है कि एक ही समय या एक ही वर्ष में केंद्र और राज्य के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए सभी भारतीय लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदान करेंगे। यही नहीं वन नेशन वन इलेक्शन के लागू होते ही नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों के चुनाव भी साथ होंगे। वर्तमान में, केंद्र सरकार का चयन करने के साथ-साथ एक नई राज्य सरकार के लिए भी लोगा मतदान करते हैं। एक देश एक चुनाव लागू होते ही संसाधनों की भी बचत होगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई। कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हुई।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे को दौरान उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।हरियाणा, दिल्ली, उत्तर पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।



Israel's Mossad Planted 'Three Grams Of Explosives' In Pagers Sold To Hezbollah: 

Hezbollah members among 8 dead, 2,750 wounded in pager blasts across Lebanon-

At least 226 killed in floods as Typhoon Yagi wreaks havoc in Myanmar-

China's Shanghai battered by Typhoon Bebinca: Flights Cancelled, Over 4,00,000 Displaced in Strongest Storm in 75 Years

Ukraine drone attack forces evacuation in Russia's Tver region, governor says-The 

 No proof of gangrape in R G Kar case but looking into all possibilities, have got leads: CBI to court-

Atishi to be Delhi’s new CM: LG proposes swearing in on Sept 21-

‘One nation, one election’: Modi Cabinet clears plan for simultaneous polls-

IMD issues very heavy rainfall warning for Uttar Pradesh, Rajasthan; yellow alert for Delhi, Uttarakhand and other states-Financial Express

One-sided, not feasible to maintain: India sends notice to Pakistan, demands modification of Indus Waters Treaty-

 Asian Champions Trophy 2024 final: India beat China 1-0, lift record-extending 5th title-

Ricky Ponting appointed Punjab Kings head coach-

Chess Olympiad 2024: No Gukesh vs Ding Liren as China opts to rest World Champion ahead of India clash-

Man Utd 7-0 Barnsley: Marcus Rashford double helps Erik ten Hag's side humiliate Barnsley in Carabao Cup-

UCL 2024-25: Arsenal focuses on Atalanta ahead of Man City showdown-

Use these headlines for your school assembly and stay informed always. 



.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर