समाज में ‘भीड़ तंत्र’ पैदा हो रहा है, नेता उठा रहे फायदा

 

सरकार ने अगस्त में GST से ₹1.75 लाख करोड़ जुटाए: FY2024-25 का तीसरा बड़ा कलेक्शन

पुणे: NCP नेता की हत्या के मामले में कई टीमें गठित, हत्यारे की तलाश जारी

महाराष्ट्र: पुणे में NCP के पूर्व नगरसेवक की गोली मारकर हत्या

Paris Paralympics 2024: निषाद कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्वर

Paris Paralympics 2024: प्रीति पाल को ब्रॉन्ज जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में बाढ़ से 2.76 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि पेंडिंग केस और बैकलॉग न्यायपालिका के लिए बड़ा चैलेंज हैं। जब रेप जैसे मामलों में कोर्ट का फैसला एक पीढ़ी गुजर जाने के बाद आता है, तो आम आदमी को लगता है कि न्याय की प्रक्रिया में कोई संवेदनशीलता नहीं बची है। राष्ट्रपति मुर्मू रविवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशीयरी के वैलेडिक्टरी इवेंट में शामिल हुई थीं। मुर्मू बोलीं- न्याय की रक्षा करना सभी जजों की जिम्मेदारी: मुर्मू ने कहा कि न्यायालयों में तत्काल न्याय मिल सके इसके लिए हमें मामलों की सुनवाई को आगे बढ़ाने के कल्चर को खत्म करना होगा। इसके लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाने चाहिए। इस देश के सारे जजों की यह जिम्मेदारी है वे न्याय की रक्षा करें। राष्ट्रपति ने कहा कि कोर्टरूम में आते ही आम आदमी का स्ट्रेस लेवल बढ़ जाता है। उन्होंने इसे ‘ब्लैक कोट सिंड्रोम’ का नाम दिया और सुझाव दिया कि इसकी स्टडी की जाए।

शंभु बॉर्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। हरियाणा सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।

OBC सर्टिफिकेट रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बंगाल सरकार ने याचिका लगाई है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होगा। इस सत्र में ममता सरकार रेप को लेकर सख्त कानूनों से जुड़ा बिल पेश करेगी।

रायपुर में 73 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:रजिस्ट्री के बाद नहीं दी रकम; 1 करोड़ 95 लाख में तय हुआ था सौदा.

शिवाजी मूर्ति विवाद: उद्धव ने शिंदे-फडणवीस की फोटो पर चप्पल मारी; CM शिंदे बोले- जनता इन्हें जूतों से पीटेगी

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के विरोध में रविवार को महाविकास अघाड़ी (MVA) ने मुंबई में प्रदर्शन किया। MVA ने साउथ मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक पैदल मार्च निकाला।​इसमें ​उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले, नाना पटोले समेत MVA की तीनों पार्टियों के बड़े नेता शामिल हुए।उद्धव बोले- इनकी माफी अहंकार वाली: प्रदर्शन के दौरान उद्धव ने CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के पोस्टर पर चप्पल मारी। उन्होंने कहा- मोदी की माफी अहंकार से भरी थी। वहीं, शरद पवार ने कहा- मूर्ति गिरना भ्रष्टाचार का उदाहरण है। जवाब में CM शिंदे ने कहा- विपक्ष मामले पर राजनीति कर रहा है। जनता सब देख रही है। आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र की जनता इन्हें जूतों से पीटेगी। भाजपा ने भी विपक्ष के प्रदर्शन के खिलाफ मुंबई में प्रोटेस्ट किया।दरअसल 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग में शिवाजी की 35 फीट ऊंची प्रतिमा गिर गई थी। पीएम मोदी ने पिछले साल 4 दिसंबर को प्रतिमा का अनावरण किया था। विपक्ष के विरोध के बाद 27 अगस्त को पालघर में मोदी ने एक प्रोग्राम में कहा था, "हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक महाराजा नहीं हैं। हमारे लिए वे पूजनीय हैं। आज मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के सामने नतमस्तक हूं और उनसे क्षमा मांगता हूं।"

​​​​रेल मंत्री ने दिखाई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली झलक, 3 महीने में लॉन्च होगी, वैष्णव बोले- किराया राजधानी जितना होगाट्रेन के कोच और टॉयलेट को अपग्रेड किया गया है। ट्रेन में कई सेफ्टी फीचर्स हैं। मेंटेनेंस स्टाफ के लिए एक अलग केबिन बनाया गया है।केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार (1 सितंबर) को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले मॉडल की झलक दिखाई। वे बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की फैक्ट्री में ट्रेन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अगले 3 महीने यानी दिसंबर तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हो जाएगी। कोच की मैन्युफैक्चरिंग का काम पूरा हो गया है।वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच: इनमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकेंड एसी और एक फर्स्ट एसी कोच है। ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रेल मंत्री ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 800 से 1200KM दूरी की यात्रा के लिए तैयार किया गया है। इसका किराया राजधानी के जितना ही होगा।रेल मंत्री बोले- दुनिया की बेहतरीन ट्रेनों में गिनती होगी: रेल मंत्री ने बताया कि ट्रेन में कपलर मैकेनिज्म की नई टेक्नोलॉजी लाई गई है। इससे ट्रेन का वेट कम होता है और स्ट्रेंथ बढ़ती है। कपलर दो कोच को जोड़ने वाला हिस्सा होता है। यह ऑस्टेनिटिक स्टील से बना होता है। रेल मंत्री के मुताबिक, व्हील और ट्रैक के बीच का मैकेनिकल हिस्सा खास तरीके से डिजाइन किया गया है। इससे ट्रेन के अंदर वाइब्रेशन और आवाज कम आएगी।

भाजपा जॉइन करने के बाद आम आदमी पार्टी में वापस लौटे पार्षद राम चंदर ने BJP पर किडनैपिंग का आरोप लगाया। राम चंदर ने रविवार (1 सितंबर) को एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा, भाजपा के कुछ लोग उन्हें घर से अगवा करके ले गए। राम चंदर ने कहा कि जब मेरे बेटे और AAP के सीनियर नेताओं ने पुलिस को कॉल किया तब भाजपा के लोग मुझे वापस घर छोड़ कर गए। राम चंदर ने कहा, "भाजपा ने उन्हें ED-CBI केस में फंसाने की धमकी देकर किडनैप किया था। पार्षद बोले- केजरीवाल को सपने में देखा, बीजेपी छोड़ी: दिल्ली के वार्ड नंबर 28 से पार्षद राम चंदर ने 28 अगस्त को भाजपा जॉइन की थी। चार दिन बाद ही वे वापस AAP में आ गए थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा जॉइन करने के बाद मैंने अरविंद केजरीवाल को सपने में देखा। इससे मेरा हृदय परिवर्तन हुआ और मैं वापस आम आदमी पार्टी में आ गया।

समाज में ‘भीड़ तंत्र’ पैदा हो रहा है, नेता उठा रहे फायदा', सुप्रीम कोर्ट के जज अभय ओका ने भीड़तंत्र पर दी नसीहत, जमानत पर आलोचनाओं का दिया जवाब

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अभय ओका ने रविवार को कहा कि समाज में ‘भीड़ तंत्र’ पैदा हो रहा है। जब कोई हादसा होता है, तो नेता इसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। वे उस जगह जाते हैं और जनता से वादा करते हैं कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाएगी, लेकिन ये तय करना उनका काम नहीं है। ये फैसला लेने की ताकत सिर्फ न्यायपालिका के पास है। पुणे. सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अभय ओका ने महाराष्‍ट्र और गोवा बार काउंसिल की ओर से आयोजित एक सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कई महत्‍वपूर्ण बातों पर अपनी बेबाक राय रखी. जस्टिस अभय ओका ने रविवार को कहा कि नेताओं द्वारा कुछ घटनाओं का फायदा उठाए जाने और दोषियों के लिए मौत की सजा का आश्वासन दिए जाने के कारण भीड़तंत्र स्थापित हो रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केवल ज्‍यूड‍िशियरी ही कानूनी फैसले दे सकती है. बार काउंसिल के कार्यक्रम में जस्टिस ओका ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता बनाए रखने और शीघ्र न्यायपूर्ण निर्णय देने के महत्व के बारे में भी बताया.जस्टिस अभय ओका ने यह भी कहा कि कुछ मामलों में जमानत देने को लेकर अदालतों की अकारण ही आलोचना की जाती है. जस्टिस ओका ने कहा, ‘यदि न्यायपालिका का सम्मान किया जाना है तो इसकी स्वतंत्रता बरकरार रहनी चाहिए. संविधान का पालन तभी होगा जब वकील और न्यायपालिका संवेदनशील रहेंगे. ज्‍यूडिशियरी की गरिमा बनाए रखने में वकीलों की प्रमुख भूमिका होती है और उन्हें यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए अन्यथा लोकतंत्र नहीं बचेगा.’ उन्होंने सार्वजनिक बहस की मौजूदा दिशा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक भीड़तंत्र बनाया जा रहा है, जिसमें नेता कुछ घटनाओं का लाभ उठाते हैं और लोगों को दोषियों के लिए मृत्युदंड का आश्वासन देते हैं, जबकि कानूनी फैसले देने का अधिकार केवल न्यायपालिका के पास है.जस्टिस ओका ने कहा, ‘हमने भीड़तंत्र बना दिया है. जब कोई घटना होती है, तो राजनीतिक लोग इसका फायदा उठाते हैं. नेता उस विशेष स्थान पर जाते हैं और लोगों को आश्वासन देते हैं कि आरोपी को मौत की सजा दी जाएगी, लेकिन निर्णय लेने का अधिकार न्यायपालिका के पास है.’ उन्होंने किसी विशेष घटना का जिक्र नहीं लिया, लेकिन उनकी टिप्पणी कोलकाता में बलात्कार और हत्या की घटना तथा महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन शोषण की पृष्ठभूमि में आई, जहां दोषियों को सख्त सजा देने की मांग उठी है. जस्टिस ओका ने कहा कि कुछ मामलों में जमानत दिए जाने पर अदालत पर ‘बिना किसी कारण के आलोचनाओं की बौछार हो जाती है. उन्होंने कहा कि जजों को कानून के अनुसार निर्णय देना चाहिए जो पारदर्शी होना चाहिए.बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या में शामिल लोगों के लिए मृत्युदंड की मांग की. कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बलात्कार के दोषियों को मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा कानूनों में संशोधन का वादा किया था. बार काउंसिल के कार्यक्रम में उपस्थित सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस प्रसन्न भालचंद्र वराले ने शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. जस्टिस वराले ने कहा, ‘अपने मूल्यों को बनाए रखना और कड़ी मेहनत करना सफलता की कुंजी है. संविधान को जानना या पढ़ना न केवल महत्वपूर्ण है, बल्कि हमें इसके बारे में जागरूक भी होना चाहिए. महिलाओं पर हमलों को देखते हुए न केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जरूरत है, बल्कि अब बेटा पढ़ाओ भी महत्वपूर्ण है.’ उन्होंने लड़कियों और महिलाओं के प्रति लड़कों को संवेदनशील बनाने की आवश्यकता बताई.

SAरकार ने अगस्त 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से 1,74,962 (करीब 1.75 लाख) करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 10% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल अगस्त में 1,59,069 (1.59 लाख) करोड़ रुपए GST कलेक्ट किया था। अगस्त का कलेक्शन अब तक का किसी भी महीने जुटाया गया चौथा सबसे बड़ा है।2017 में लागू हुआ था GST : GST एक इनडायरेक्ट टैक्स है। इसे वैराइटी ऑफ प्रीवियस इनडायरेक्ट टैक्स (VAT), सर्विस टैक्स, परचेज टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और कई इनडायरेक्ट टैक्स को रिप्लेस करने के लिए 2017 में लागू किया गया था। GST में 5%, 12%, 18% और 28% के चार स्लैब हैं।

 मानसून ट्रैकर: आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में 8 की मौत, तेलंगाना में रेल पटरी बही, ट्रेनें बंद; MP-राजस्थान में बाढ़ का अलर्ट 

कंट्रोवर्सी: सिख समुदाय की मांग- कंगना की इमरजेंसी रिलीज न हो: आरोप- फिल्म हिंदू-मुस्लिम और सिखों को लड़ाने के लिए बनाई 

क्राइम: बंगाल के 2 अस्पतालों में यौन शोषण: बीरभूम में पेशेंट ने नर्स को गलत तरीके से छुआ; हावड़ा में लैब टेक्नीशियन ने नाबालिग को छेड़ा.

पॉलिटिक्स: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, सीट शेयरिंग पर महायुति की मीटिंग: 173 सीटों पर 3 घंटे में सहमति बनी; बाकी 115 पर चर्चा अगली बैठक में 

इलेक्शन: महबूबा बोलीं- BJP के कहने पर EC ने तारीखें बदली:अब हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग; दोनों राज्यों के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे 

इंटरनेशनल: पाकिस्तान में ओपिनिंग डे पर शॉपिंग मॉल में लूट: ड्रीम बाजार की ओपनिंग में पहुंचे हजारों लोग; भारी डिस्काउंट के चलते भीड़ हुई, वीडियो वायरल 

इंटरनेशनल: हमास की सुरंग में मिले 6 इजराइली बंधकों के शव: सेना बोली- हमारे पहुंचने से कुछ समय पहले ही हत्या की, 97 इजराइली अब भी कैद 

 इंटरनेशनल: पाकिस्तान में ओपनिंग डे पर शॉपिंग मॉल में लूट: ड्रीम बाजार की ओपनिंग में पहुंचे हजारों लोग; भारी डिस्काउंट के चलते भीड़ हुई, वीडियो वायरल 

पेरिस पैरालिंपिक: प्रीति पाल को 200 मीटर में भी ब्रॉन्ज: 100 मीटर में जीता था पहला मेडल; बैडमिंटन में सुहास और नितेश फाइनल में पहुंचे 

अमेरिका के वर्जीनिया में एक लाइब्रेरी से खोई हुई किताब 50 साल बाद मिली है। यह किताब अमेरिकन कवि वॉल्ट व्हिटमैन की "लीव्स ऑफ ग्रास" है। जिसे 1974 में एक शख्स ने इश्यू करवाई थी। मगर उसे वापस करने नहीं आया। अगस्त 2024 में एक महिला इसे लाइब्रेरी लेकर आई। उसने बताया कि, उसे बहन के घर से यह बुक मिली थी। इस किताब पर करीब 1.5 लाख रुपए जुर्माना लगा है। हालांकि लाइब्रेरी ने पिछले साल ही ओवर ड्यू पॉलिसी बंद कर दी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर बारिश हुई है।आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई।तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, रायलसीमा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, राजस्थान के कुछ हिस्सों और मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई।उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार और झारखंड में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे को दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश संभव है।मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।



At least 49 minority teachers in Bangladesh forced to resign since Aug 5: Minority organisation- 

17 Bodies Found After Mi-8 Helicopter With 22 Onboard Crashes In Russia- 

6 Killed, More Than 100 Injured As Powerful Typhoon Shanshan Slams Japan- 

Time This War Ended": Biden After Bodies Of 6 Hostages Found In Gaza -

.Biden Says Body Of Israeli-American Found Among 6 Hamas Hostages In Gaza

.Heavy rains lash Andhra Pradesh, Telangana; train services disrupted, schools closed- 

.9 Dead As Rains Continue In Andhra, Floodwater Enters Houses In Telangana- 

.Bengaluru: First Vande Bharat Prototype Sleeper Train Unveiled in India, Check Details- 

.Bengal: Staffer Molests Teen In Howrah CT Scan Room, Patient Gropes Nurse In Birbhum Hospital-

.Kolkata rape-murder case updates: Locals protest at College Square in city- 

.Paris Paralympics 2024 Day 4: Nithya Sre, Manisha win as four badminton semifinals coming up later; Avani Lekhara misses out on final; archery, TT to follow-

.Joe Root breaks multiple records with twin Test centuries at Lord's- 

.Pakistan vs Bangladesh 2nd Test Day 3 Update: Khurram Shahzad Shines As Pakistan Bowl Out Bangladesh For 262-

.Bengal pacer Yudhajit Guha, Rahul Dravid's son Samit in India U-19 squad- 

.Erling Haaland scores hattrick again as Manchester City win 3-0 against West Ham, Arsenal held by Brighton as Declan Rice sees red-




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर