सुल्तानपुर लूटकांडःआरोपी अनुज प्रताप सिंह की पुलिस एनकाउंटर में मौत

 

आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

सुल्तानपुर लूटकांडः एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह की पुलिस एनकाउंटर में मौत

'भारत के प्रति अपार आशावाद देखकर खुशी हुई', टेक दिग्गजों से मिलने के बाद बोले पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर चुनावः आज पुंछ और श्रीनगर में प्रचार करेंगे राहुल गांधी

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और पीएम मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक

पीएम मोदी और नेपाल के उनके समकक्ष केपी शर्मा ओली के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

न्यूयॉर्क में टेक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कानपुर में भारत-बांग्लादेश मैच का विरोध कर रहे 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पीएम मोदी ने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके को दी बधाई.

तीसरे कार्यकाल में क्या करने वाले हैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका में बताया प्लान

पीएम मोदी ने कहा, '60 साल में पहली बार भारत के लोगों ने ऐसा जनादेश दिया है जिसका बहुत महत्व है। अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान मुझे बहुत महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करने हैं। हमें तीन गुना ताकत के साथ आगे बढ़ना है।'वैश्विक शांति प्रक्रिया को गति देने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा: मोदीप्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि भारत अपना प्रभुत्व नहीं चाहता बल्कि विश्व की समृद्धि में भूमिका निभाना चाहता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक शांति प्रक्रिया को गति देने में भारत की भूमिका अहम होगी। न्यूयॉर्क में हजारों भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आज भारत की विदेश नीति सभी के साथ समान दूरी की नहीं बल्कि समान निकटता बनाए रखने की है। अपनी टिप्पणी यह युद्ध का समय नहीं है का उल्लेख करते हुए मोदी ने प्रवासी समुदाय से कहा कि जंग की गंभीरता को सभी मित्र समझते हैं। कोविड-19 संकट के दौरान 150 से अधिक देशों को भारत द्वारा प्रदान की गई सहायता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जब भी दुनिया में कोई आपदा आई है, भारत सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले के रूप में आगे आया है। उन्होंने कहा कि जब भी कहीं भूकंप आता है या गृह युद्ध होता है तो भारत सबसे पहले वहां पहुंचता है।न्यूयॉर्क में भारतवंशियों के संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं स्वराज के लिए जीवन नहीं दे पाया, लेकिन मैंने तय किया कि मैं समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऐसा रहा, जिसमें मैं सालों साल तक पूरे देश में घूमता रहा. जहां, खाना मिला वहां खा लिया, जहां सोने के लिए मिला सो लिया. हर क्षेत्र के लोगों से मिला और उनको जाना समझा. मैंने अपने देश की चुनौती का फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस लिया.अब अपना नमस्ते भी लोकल से ग्लोबाल हो गया है. मोदी के इस कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं. 

पंजाब में अंतरराज्यीय अवैध बंदूक मॉड्यूल का भंडाफोड़, 17 लोग गिरफ्तार. पंजाब में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अवैध बंदूक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 18 हथियार, 66 कारतूस और 1.10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। उन्होंने कहा, एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दो सप्ताह के अभियान के बाद एक अंतरराज्यीय अवैध बंदूक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इसमें 17 लोगों को गिरफ्तार किया और 18 हथियार, 66 कारतूस एवं 1.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा, वे पंजाब के जिलों में कई जघन्य अपराधों और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। वे पंजाब और हरियाणा में गिरोहों को रसद सहायता और हथियार भी मुहैया करा रहे थे।

उत्तराखंड में बालक सहित तीन नदी के तेज बहाव में बहे. उत्तराखंड में रविवार को दो अलग घटनाओं में एक बच्चे सहित तीन व्यक्ति नदी में बह गए। बहने वालों में दिल्ली के दो युवक शामिल हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश के निकट शिवपुरी में दो युवक गंगा नदी में नहाते समय उसके तेज बहाव में बह गए । पुलिस ने यहां बताया कि सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश के लिए नदी में खोजबीन अभियान शुरू किया लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के ओखला निवासी आकाश और संदीप (दोनों की उम्र 23 वर्ष) अपने तीन अन्य मित्रों सचिन, राजीव चौधरी और महेश के साथ शनिवार देर रात्रि करीब दो बजे शिवपुरी के एक होटल पहुंचे थे।

केंद्रीय मंत्री और राजग के सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक मांझी ने रविवार को नवादा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मांझी टोला इलाके का दौरा किया, जहां बुधवार शाम करीब 7.15 बजे लोगों के एक समूह ने 34 घरों में आग लगा दी थी। पुलिस ने अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 15 गिरफ्तार आरोपियों सहित 28 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। केंद्रीय मंत्री ने नवादा के जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) से भी मुलाकात की और पीड़ितों के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की।

 बंगाल की खाड़ी में नाव पलटने से 8 मछुआरों की मौत हो गई है जबकि एक लापता बताया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई थी.

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाजार से खरीदा गया प्रसाद बैन कर दिया गया है. तिरुपति लड्डू विवाद के बाद महंत दिव्यगिरि ने बाहर से लाया गया प्रसाद मंदिर में चढ़ाने से मना कर दिया है. महंत ने लेटर जारी कर कहा है कि भक्त अपने घरों से बनाया प्रसाद या सूखे मेवे ही गर्भ गृह में चढ़ाने के लिए पुजारी को दें. यह व्यवस्था सोमवार सुबह से लागू होगी.

केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने ओवैसी के छोटे भाई एवं विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी की 2012 में की गई कथित टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि ये हिंदू फोबिया नहीं तो और क्या है? इसके साथ ही उन्होंने ओवैसी के 15 मिनट देने वाले बयान पर भी खूब निशाना साधा.

यूपी के शाहजहांपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. बुलडोजर को लेकर सहकारिता मंत्री ने कहा कि जितने अपराधी और माफिया हैं वही बुलडोजर से डर रहे हैं. जिन लोगों ने दहशत और आतंक का राज चलाने का काम किया वही लोग बुलडोजर से भयभीत हैं.

पंजाब में कैबिनेट के विस्तार की संभावना है. विस्तार के साथ ही रिशफलिंग भी हो सकती है. कैबिनेट में कुछ नये चेहरों की एंट्री के साथ ही कुछ पुराने मंत्रियों को कैबिनेट से आउट किया जा सकता है. कल शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब राज भवन में कैबिनेट विस्तार की संभावना है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति पर कहा कि बाढ़ की स्थिति पर, वे (ममता बनर्जी) कहती हैं कि यह मानव निर्मित है, हम कहते हैं कि यह महिला निर्मित है. पश्चिम बंगाल के हर बांध में गाद है जिसके कारण ऐसा हो रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार ने बाढ़ नियंत्रण पर कितना पैसा खर्च किया? जब बाढ़ आती है, तो सरकार सतर्क हो जाती है और काम करने की कोशिश करती है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान IMF से 7 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज मांग रहा है. भारत को कह दिया होता, इससे ज्यादा तो PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए पैकेज में दे दिया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के आतंकवाद निर्यात धंधे को मंदा कर दिया है.

वक्फ बिल पर संसदीय समिति को ईमेल से मिले 1.2 करोड़ फीडबैक. वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच कर रही संसदीय समिति को 1.2 करोड़ ईमेल प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं. समिति को दस्तावेजों के साथ 75000 प्रतिक्रियाएं मिली हैं जिसमें अपने-अपने दृष्टिकोण का समर्थन किया गया है.

राजस्थान के अजमेर में भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है. घटना के बाद नाराज लोगों ने कुछ गाड़ियों में आग लगा दी है.

यूपी के बांदा में कुएं में गिरी चप्पल निकालते हुए तीन लोगों की उसमें गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चप्पल को निकालते वक्त तीनों बेहोश हो गए. कुएं के भीतर जहरीली गैस निकलने के बाद यह घटना हुई.

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उदय भानु चिब को इंडियन यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया. इससे पहले बीवी श्रीनिवास अध्यक्ष थे.

जम्मू में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के नेतृत्व में ‘एक देश, एक विधान, एक प्रधान’ का पहला आंदोलन शुरू किया और अनुच्छेद 370 का विरोध किया. 1952 में पार्टी बनी और 1953 में ये आंदोलन शुरू किया. 1953 के जून महीने में लखनपुर के बॉर्डर से उन्हें गिरफ्तार किया गया और श्रीनगर की जेल में उन्होंने अपना बलिदान दिया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान का उत्तर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को धराशायी करके दिया.

जम्मू-कश्मीर के सांबा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “कांग्रेस ने आजादी के समय पंजाब को बांटकर गलती की थी. कांग्रेस के गलत फैसलों की वजह से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू हुआ. हम सभी को याद रखना चाहिए कि हमें किसका श्राद्ध करना है.”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, “हम फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इसे (370) वापस लाएंगे. वे (केंद्र सरकार) चीन से बात कर सकते जिन्होंने हमारे 2000 किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया है, उनसे बात कर सकते हैं, यहां (पाकिस्तान) क्यों नहीं बात कर सकते? किसी तरह से इसका हल निकालना है, कब तक हम आतंकवाद में रहेंगे, कब तक हमारे लोग मरते जाएंगे.

त्रिपुरा में कांग्रेस विधायक को MLA हॉस्टल खाली करने का नोटिस, पार्टी बोली- राजनीति हो रही है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और अगरतला विधायक सुदीप राय बर्मन को त्रिपुरा विधानसभा द्वारा डेवलपमेंट से जुड़े कामों का हवाला देते हुए एख महीने के भीतर आवंटित हॉस्टल खाली करने का नोटिस दे दिया गया है।

 देशभर में मॉनसून अपने अलग रंग दिखा रहा है। कहीं पर इतनी अधिक बारिश हो रही है कि बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर बीते तीन दिनों से बारिश की एक बूंद नहीं गिरी है। आज भी दिल्ली-NCR में तेज धूप खिली दिखी। जिसकी वजह से दिल्ली के लोगों को एक बार फिर से गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह दिल्ली में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि किसी दिन धूप तो किसी दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो आज ओडिशा में काफी जगहों पर झमाझम बारिश हुई। जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव भी हो गया। IMD के अनुसार कल भी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा पहाड़ों पर मौसम?



Presidential elections: Sri Lanka to count second preference votes after no candidate secures 50% mandate

Hezbollah Fires Over 100 Rockets At Israel As Fears Of Wider West Asian War Mount-

 US Supports India's Push For Permanent Seat In UN Security Council-

Ukraine strikes two Russian munition depots, says military-

‘China testing us all’: Joe Biden caught on mic telling QUAD leaders-

PM Modi, Biden firm up drone deal, setting up of semiconductor plant in India-

Atishi takes oath as Delhi CM while Arvind Kejriwal-led AAP preps for Assembly polls-

'Employers Must Provide Positive Environment To Employees': NHRC Takes Suo Motu Cognizance Of Reports On CA's Death Due To Work Pressure-

Faces of the movement don doctors’ coats again after 42-day long cease-work following RG Kar rape and murder-

India probing Netflix for visa violations, racial discrimination, email shows-

 First Time Since 1932: India Create History With Victory Against Bangladesh In Chennai-

 R Ashwin equals legendary Shane Warne, pips Hadlee with 37th fifer as India crush Bangladesh by 280 runs in 1st Test-

Chess Olympiad: D Gukesh shines as India on cusp of historic gold medal-

Vinicius Jr Leads Real Madrid To Comeback Win vs Espanyol; Now 38 Games Unbeaten In La Liga-

Ishan Kishan, Ruturaj Gaikwad snubbed again; no place for Shreyas Iyer as India retain same squad for 2nd BAN Test-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर