नकली नोट छापने वाला मदरसा सील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे सिंगापुर, भारतीय समुदाय के लोगों में दिखा उत्साह
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जॉर्जिया में शूटिंग की घटना पर जताया दुख, गन वायलेंस को बताया महामारी
पेरिस पैरालंपिक में भारत के अब 24 पदक, क्लब थ्रो में धरमबीर ने गोल्ड और प्रणव ने सिल्वर मेडल जीता
आरजी कर रेप-मर्डर केस के खिलाफ कोलकाता के जादवपुर इलाके में देर रात विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान और अफगान सैनिकों के बीच सीमा पर गोलीबारी, कुछ की मौत
इतिहास में पहली बार किसी राज्य से स्टेटहुड छीना गया है: राहुल गांधी
बीजेपी-आरएसएस के लोग नफरत फैला रहे हैं, जम्मू-कश्मीर में बोले राहुल गांधी
पैरा ओलंपिक: आर्चरी में हरविंदर सिंह ने जीता गोल्ड मेडल
शिवाजी की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार जयदीप आप्टे को कल्याण पुलिस ने हिरासत में लिया
जॉर्जिया स्कूल शूटिंग में चार लोगों की मौत, 30 जख्मी
कोलकाता कांड: लोगों ने विरोध में घरों की लाइट की बंद, राजभवन में भी ब्लैकआउट
हरियाणा: टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी नेता शमशेर गिल ने दिया इस्तीफा
दिल्ली: नरेला में फायरिंग, 1 की मौत, दूसरा जख्मी
बिहार: पूर्व मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा राज्य सूचना आयुक्त बने
दिल्ली MCD वार्ड कमेटी चुनाव खत्म, BJP ने 7 और AAP ने 5 वार्ड में जीत दर्ज की
हरियाणा: JJP-आजाद समाज पार्टी की पहली लिस्ट आई, 19 प्रत्याशियों का ऐलान
कोलकाता कांड: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, जांच CBI को सौंपने को गलत बताया
प्रयागराज: जाली नोट छापने वाले मदरसे को सील किया गया.
माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले क्या बुलडोजर चलाएंगे: CM योगी
अलग पार्टी बनाकर बुलडोजर 'चुनाव चिह्न' के साथ चुनाव लड़िए: CM योगी पर अखिलेश का तंज
ओपी राजभर का अखिलेश पर पलटवार, बोले- क्या उनका बुलडोजर नवाब सिंह के घर जाएगा?
J-K: बीजेपी 6 सितंबर को जारी करेगी घोषणापत्र
बॉम्बे HC ने गैरकानूनी तरीके से इमरजेंसी का सर्टिफिकेट रोकने पर सेंसर बोर्ड को लगाई फटकार: कंगना
रेलवे कर्मचारियों को अब 100 रुपये का कार्ड दिखाने पर एम्स और PGI में मिलेगा इलाज
मणिपुर में पुलिस और आर्मी का जॉइंट ऑपरेशन, कई जिलों में भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित की अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई
दिल्ली MCD समिति चुनाव: केशव पुरम जोन में निर्विरोध जीते BJP के सभी उम्मीदवार
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की मुलाकात
पं. बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ED के ऑफिस पहुंचे मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर के एक होटल में भारतीय समुदाय द्वारा स्वागत किया गया. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और सिंगापुर के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. वे सिंगापुर के व्यवसायियों से भी मिलेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधीआज नांदेड़ से कांग्रेस के सांसद रहे वसंतराव चव्हाण की शोक सभा में शामिल होंगे. उसके बाद सांगली में पतंगराव कदम के पुतले का अनावरण करेंगे.
अयोध्या के डीएम ने जमीन का सर्किल रेट 50 से 200 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. फाइनल रेट लिस्ट 5 सितंबर के बाद जारी होगा. लोगों को इस बात की शिकायत रही कि उन्हें जमीन का उचित मुआवज़ा नहीं मिला. अयोध्या में साल 2017 से ही सर्किल रेट के दाम नहीं बढ़े हैं.
वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर जेपीसी की बैठक महीने5 और6 सितंबर को बुलाई गई है. पिछली बैठक में केजरीवाल के जेल में होने से लेकर जिन्ना, अफगानिस्तान और अखंड भारत तक का जिक्र बैठक में हुआ.
भारत ने क्लब थ्रो में डबल पोडियम फिनिश किया है. भारत के लिए धरमबीर ने 34.92 मीटर के थ्रो के स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. वहीं प्रणव सूरमा ने 34.59 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भारत ने सिल्वर पर भी कब्जा जमा लिया. इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 24 हो गई है. भारत का ये पांचवां स्वर्ण पदक है.
दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी मामले में केजरीवाल को पहले ही जमानत मिल चुकी है, अब CBI मामले का फैसला होना बाकी है.
हरियाणा में बीजेपी की ओर से पहली लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन ने पार्टी छोड़ दी है. बताया जा रहा है कि वो टिकट न मिलने से नराज हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होते ही बीजेपी को लगा बड़ा झटका है. हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने इस्तीफा दे दिया है.
बीजेपी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से टिकट दिया है जबकि राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अंबाला कैंट से उम्मीदवार होंगे. किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट मिला है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य के कुछ लोग जानबूझकर यूरिया से भरी हुई मछली जनता तक पहुंचा रहे हैं. जनता को सतर्क रहना चाहिए, सरकार भी कार्रवाई कर रही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी ने 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, डबवाली से दिग्विजय चौटाला, जुलाना से अमरजीत ढांडा और दादरी से
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कहा है जाति के नाम पर कुछ लोग लड़ाना चाहते हैं. आज टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है. यही टीपू माफिया के सामने नाक रगड़कर खड़ा होता था. नाक रगड़कर प्रयागराज की पहचान को संकट में डालते थे. इन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता थी.अखिलेश यादव ने राज्य में बुलडोज़र एक्शन को लेकर कहा है कि अगर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो बुलडोज़र का रुख़ गोरखपुर की ओर होगा.. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया है कि “अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए. पत्रकारों ने उनसे दोबारा सवाल किया कि ‘गोरखपुर में कुछ अवैध है क्या?’ इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘वैध या अवैध तय करना संस्थानों का काम है.’अखिलेश यादव के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘बुलडोज़र पर हर एक व्यक्ति के हाथ फ़िट नहीं हो सकते, इसके लिए दिल और दिमाग़ दोनों चाहिए.योगी आदित्यनाथ ने कहा, “बुलडोज़र जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो वही इसे चला सकता है. दंगाइयों के आगे नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोज़र के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे. पत्रकारों के साथ बातचीत में अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि ‘बुलडोज़र में दिमाग़ नहीं होता है, उसमें स्टीयरिंग होता है जिससे वो चलता है.इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश की जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दे या दिल्ली वाले कब किसकी स्टीयरिंग बदल दें.’उन्होंने पत्रकारों से कहा, “आप लखनऊ में चले जाइये और लिस्ट निकालकर देखिए कि जितनी भी एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) की बिल्डिंग हैं, उस पर क्यों नहीं बुलडोज़र चल रहे हैं. अकबरनगर में बुलडोज़र चला रहे हैं लेकिन इसके आगे बुलडोज़र क्यों नहीं चलता. उन्होंने प्रयागराज में एक कार्यक्रम में कहा कि 2017 से पहले ‘चाचा भतीजे के द्वारा ऐसी लूट की जाती थी कि एरिया बांट दिए जाते थे.धर चाचा जाएगा, कहां भतीजा जाएगा. अलग-अलग जनपद और कमीश्नरी बांट दी जाती थी और वसूली करते थे. वसूली में कम और ज़्यादा होता था तो चाचा को धक्का देकर बाहर कर दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.”
प्रयागराज में प्रशासन ने आज उस मदरसे को सील कर दिया है जिसमें नकली नोट छापे गए थे. मदरसे से नकली नोट छापने की मशीन के साथ-साथ कुछ आपत्तिजनक किताबें भी मिली थीं.प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में एक मदरसे में नकली नोट छापने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी. मदरसा जामिया हबीबिया पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. यहां 28 अगस्त को नकली नोटों की फैक्ट्री पकड़ी गई थी. इसके बाद मदरसे में आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ था. आपत्तिजनक साहित्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को देश का सबसे बड़ा आतंकी संगठन बताया गया था. अब मदरसा सील कर दिया गया. इस पर एक नोटिस चस्पा किया गया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मदरसे को अवैध बताते हुए सील कर दिया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस के साथ दोपहर बाद मदरसे में पहुंची. सबसे पहले मदरसे के छात्रों, मौलानाओं और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. उसके बाद मदरसे को सील कर दिया गया है. मदरसा सील करने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मेन गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया है. नोटिस में साफ तौर पर लिखा है कि सील तोड़ना, पुनर्निर्माण करना और क्रय विक्रय करना अवैधानिक और दंडनीय अपराध है. ऐसा करने पर प्रयागराज विकास का प्राधिकरण की ओर से विधिक कार्रवाई की जाएगी.गौरतलब है कि अवैध निर्माण के चलते प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया है. मदरसे की बिल्डिंग का नक्शा स्वीकृत नहीं है. बता दें कि जामिया हबीबिया मदरसा 84 साल पुराना है. इसकी मान्यता यूपी मदरसा बोर्ड से नहीं ली गई थी. यह मदरसा सिर्फ सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन पर संचालित हो रहा था. जामिया हबीबिया मदरसे में 28 अगस्त को नकली नोट की फैक्ट्री पकड़ी गई थी. जिसमें मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरीफीन भी गिरफ्तार हुआ था.मास्टरमाइंड जहीर खान और दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेजा था. मदरसे की पहली मंजिल पर एक कमरे में 100-100 रुपए के नकली नोट छापे जा रहे थे. पुलिस को यहां से लैपटॉप और हाई क्वालिटी का स्कैनर भी मिला था. इसके अलावा एक लाख 30 हजार मूल्य के 100-100 रुपए के नकली नोट भी बरामद हुए थे. मदरसे के कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरीफीन पर आरोप है कि वह आपत्तिजनक साहित्य पढ़ता था. जिसमें आर एस एस को देश का सबसे बड़ा आतंकी संगठन बताया गया था. इसके अलावा यह पुस्तक मदरसे के बच्चों को भी पढ़ाता था, जिससे कि उनका ब्रेन वॉश कर सके और आरएसएस की प्रति उनके मन में नफरत भर सके.मदरसे में नकली नोटों की फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद आईबी और दूसरी जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गयी हैं. मदरसे के बैंक अकाउंट और ट्रॉन्जेक्शन खंगाले जा रहे हैं. जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि मदरसे का कोई आतंकी कनेक्शन या विदेशी फंडिंग तो नहीं हो रही थी. वहीं, प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किए गए कार्यवाहक प्रिंसिपल, मास्टरमाइंड और दो अन्य आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल कर दी है. कोर्ट से रिमांड मंजूर होने के बाद पुलिस फर्जी नोट छापने से लेकर आपत्तिजनक साहित्य ,विदेशी फंडिंग और आतंकी कनेक्शन को लेकर पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण सीलिंग की कार्रवाई के बाद जल्द ही मदरसे पर बुलडोजर एक्शन भी कर सकता है.
सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. देशमुख गृहमंत्री रहते हुए जलगांव के तत्कालीन एसपी पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने का दबाव डालने का आरोप है. केस दर्ज करने की जानकारी खुद अनिल देशमुख ने दी है.
जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “पहली बार देश के एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर लोगों के अधिकार छीने गए. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपसे आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ छीना जा रहा है. 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, देश को संविधान दिया. आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है, उसका नाम उपराज्यपाल है लेकिन वो राजा है. आपकी संपत्ति आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दी जा रही है.
अमेरिका के जॉर्जिया में एक हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गए जबकि 9 लोग घायल हुए हैं.पुलिस ने क़त्ल के आरोप में 14 साल के एक लड़के को गिरफ़्तार किया है, जो वहीं का छात्र है.जॉर्जिया की जांच एजेंसी ने कहा है कि बुधवार को हुई इस घटना में मरने वालों में दो स्टूडेंट और दो शिक्षक हैं.गोलीबारी की ख़बर के बाद जब पुलिस पहुंची तो हमलावर ने आत्मसमर्पण कर दिया और ज़मीन पर लेट गया.गिरफ़्तार हमलावर की पहचान कोल्ट ग्रे के रूप में की गई है, जो उसी स्कूल में पढ़ता था. अब उस पर एक वयस्क की तरह मुक़दमा चलेगा.कोल्ट ग्रे की गतिविधियों पर पहले भी एफ़बीआई को शक था और पिछले साल मई में एफ़बीआई ने परिजनों से पूछताछ की थी.उस समय स्कूल शूटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर धमकी दी थी, लेकिन उसे तब गिरफ़्तार नहीं किया गया था.पिता ने अधिकारियों को बताया था कि उनके पास शिकारी बंदूकें थीं जिन तक लड़के की बिना निगरानी पहुंच नहीं थी.इस स्कूल में क़रीब 1900 स्टूडेंट पढ़ते हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई।तेलंगाना, कोंकण और गोवा मध्य महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण झारखंड और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटे को दौरान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश संभव है।राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।जम्मू कश्मीर, लद्दाख, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है।
Russian missiles blast Ukrainian military academy, hospital; over 50 killed: officials-
Netanyahu Faces Fire From U.S.’ Ally Saudi Arabia Over Philadelphi Corridor, Warns Of Consequences-
Time for a Gaza truce deal, says U.S. after Netanyahu rejects ‘concessions’ in indirect negotiations with Hamas-
AfD Wins Thuringia Polls: First Victory for German Far-Right Since WW2-
Canada to implement 24-hour work limit for international students soon-
Four Indians Killed In Multi-Vehicle Collision In US While Carpooling-
Telangana, Andhra rain update: Schools, colleges shut, NTR and Krishna districts put on orange alert-
2 Bodies Found After Indian Coast Guard Helicopter Crashed In Arabian Sea-
5.Kolkata rape-murder case: IMA president calls for doctors to resume work, leave justice to Supreme Court
1.India Shatters Its All-Time Paralympics Record, Medal Tally Swells To 20-
2.Deepthi Jeevanji becomes first intellectually impaired Indian athlete to win Paralympic medal-
3.Rahul Dravid signs deal with Rajasthan Royals for head coach role, set for Sanju Samson reunion: Report-
4.US Open: Bopanna-Sutjiadi suffer heartbreak in mixed doubles semifinal-
5.Man Utd ‘in talks with’ Turkish giants after ‘contact’ over loan transfer for £60m Ten Hag signing-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें