भारत की मानवीय सहायता की पहली खेप पहुँची लेबनान

 

'दाना' साइक्लोन पर बोलीं सीएम ममता- अब तक 1.50 लाख लोगों को राहत कैंप में पहुंचाया.

पीएम मोदी ने ओडिशा के CM माझी से चक्रवात दाना की तैयारियों पर चर्चा की

ओडिशा: भद्रक के कामरिया में तेज हवाओं और भारी बारिश ने तबाही मचाई

 चक्रवात 'दाना' के चलते ओडिशा के कुछ हिस्सों में उखड़े पेड़, तेज आंधी

चक्रवात 'दाना' का असर दिखना शुरू, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज आंधी

चक्रवात 'दाना' का लैंडफॉल शुरूः पश्चिम बंगाल के दीघा, पूर्वी मेदिनीपुर में तेज हवाएं चल रहीं

महायुति में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल, सिर्फ 10 सीटों पर चर्चा बाकी: डिप्टी CM फडणवीस

मेक्सिको: पुलिस स्टेशन के बाहर कार में बम विस्फोट, 3 अधिकारी घायल

J-K: गुलमर्ग आतंकी हमले में दो जवान शहीद, दो पोर्टर्स ने भी गंवाई जान

अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर को जमानत मिली, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा था केस

कतर एयरवेज का ऐलान, लेबनान, इराक और ईरान की सभी फ्लाइट्स सस्पेंड

कैबिनेट ने अमरावती रेलवे लाइन को मंजूरी दी

UP: अयोध्या के ADM सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिला शव

 तेजस्वी ने लालू को हाईजैक किया, बड़े भाई का खत्म कर दिया करियर: BJP प्रवक्ता नीरज कुमार

लखनऊ: सेना की गुप्त सूचना ISI को भेजने के आरोपी को NIA कोर्ट ने सुनाई 6 साल कैद की सजा.

ओडिशा में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण धामरा, भद्रक क्षेत्र में भारी तबाही देखने को मिली. राज्य में चक्रवाती तूफान दाना के आगमन की प्रक्रिया जारी है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 10 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है. आज सुबह 5:30 बजे उत्तरी तटीय ओडिशा के ऊपर अक्षांश 21.00° उत्तर और देशांतर 86.85° पूर्व के पास, धामरा से लगभग 20 किमी. उत्तर-उत्तरपश्चिम और हबलीखाटी नेचर कैंप (भितरकनिका) से 40 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम में केंद्रित था. चक्रवात के आगमन की प्रक्रिया जारी है. यह प्रक्रिया अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी. इसके बाद यह उत्तर ओडिशा में लगभग पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और दोपहर तक धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में कमजोर होने की संभावना है.

जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा के कार्यालय ने आतंकी हमले को लेकर एक X पोस्ट किया. इसमें लिखा है, ‘बूटा पथरी सेक्टर में हुए जघन्य आतंकी हमले पर सेना के शीर्ष अधिकारियों से बात की. आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए तुरंत और मुंहतोड़ जवाब देने के निर्देश दिए हैं. सेना का ऑपरेशन जारी है. हमारे शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. उनके परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 25 अक्टूबर को होगी. इस बैठक में कांग्रेस के बचे हुए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है.

भारत की मानवीय सहायता की पहली खेप लेबनान के बेरूत पहुंच गई है. भारत ने लेबनान को मानवीय सहायता की पहली खेप सौंपी है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री महामहिम डॉ फिरास अबियाद ने राजदूत नूर रहमान की मौजूदगी में दवाओं की खेप प्राप्त की. लेबनान में भारतीय उच्चायोग के एक्स हैंडल पर इस बारे में जानकारी साझा की गई. इसमें लिखा है कि भारत लेबनान के साथ घनिष्ठ संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. विदेश मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत की तरफ से संकटग्रस्त देश को 33 टन की आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति भेजी जा रही है, जिसमें से 11 टन की पहली खेप आज भेज दी गई है। इजराइल और लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह के बीच जंग चल रही है। इजराइल चुन-चुनकर अपने दुश्मनों का खात्मा कर रहा है। ऐसे में उसने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के अलावा हमास चीफ याह्या सिनवार को मौत को घाट उतार दिया। इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच चल रही जंग में लेबनान के कई नागरिक प्रभावित हुए हैं। ऐसे में भारत ने लेबनान के नागरिकों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। इस खेप में एंटीबायोटिक्स, हृदय संबंधी दवाएं, गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट और एनेस्थेटिक्स सहित कई तरह की दवाएं और फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट रखे गए हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह मदद भारत के व्यापक अभियान का हिस्सा है। इसके तहत किसी भी संकटग्रस्त देश को मानवीय सहायता भेजी जाती है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की जारी उम्मीदवारों की पहली सूची पर पार्टी नेता क्लाइड क्रैस्टो ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमने सभी संभावनाओं पर काम किया है, जहां कहीं भी अच्छे उम्मीदवार हैं, हमने उनके नाम घोषित कर दिए हैं. एमवीए बहुत मजबूत है. बारामती में योगेंद्र पवार को टिकट मिला है…हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. अजित पवार को चिंता करनी होगी. योगेंद्र पवार लगातार बारामती में काम कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में वे घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को समझ रहे हैं. योगेंद्र पवार जैसे नेता महाराष्ट्र की समृद्धि में बदलाव लाएंगे.’

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. वे 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक भारत में रहेंगे. इस दौरान स्कोल्ज़ 7वें अंतर-सरकारी परामर्श और 8वें एशिया-प्रशांत जर्मन व्यापार सम्मेलन में भाग लेंगे.

रूसी सांसदों ने उत्तर कोरिया के साथ परस्पर सैन्य सहायता के समझौते की पुष्टि कर दी है। यह समझौता ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका ने रूस में तीन हजार उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती की पुष्टि की है। रूसी संसद के निचले सदन 'स्टेट ड्यूमा' ने उत्तर कोरिया के साथ इस “व्यापक रणनीतिक साझेदारी” समझौते का समर्थन करने के लिए बृहस्पतिवार को मतदान किया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जून में प्योंगयांग की यात्रा के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। रूसी संसद के उच्च सदन के जल्द ही इस समझौते को स्वीकृति देने की संभावना है। इस समझौते के तहत, रूस और उत्तर कोरिया में से किसी एक पर हमला होता है तो वे “सभी साधनों” का उपयोग करते हुए तत्काल एक-दूसरे को सैन्य सहायता प्रदान करेंगे। यह शीत युद्ध की समाप्ति के बाद से मास्को और प्योंगयांग के बीच सबसे मजबूत समझौता माना जा रहा है। अमेरिका ने बुधवार को कहा कि तीन हजार उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस में तैनात किया गया है और वे कई स्थानों पर प्रशिक्षण ले रहे हैं। अमेरिका ने इस कदम को बहुत गंभीर बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन में लड़ाई में उतरते हैं तो उनको ‘‘निशाना’’ बनाया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले सप्ताह पदभार संभालने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा पारित एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री द्वारा सौंपे जाने की उम्मीद है। इसमें (प्रस्ताव में) केंद्र से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया है। केंद्र शासित प्रदेश में हाल के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 विधानसभा सीट में से 42 सीट प्राप्त कर अपनी सरकार बनाई है। चुनाव में पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन था। नयी सरकार ने अपनी पहली मंत्रिमंडल बैठक में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया। बाद में, इस प्रस्ताव को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंजूरी दे दी थी। मंत्रिमंडल के अनुमोदन के बाद मुख्यमंत्री को जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की पैरवी करने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने का अधिकार दिया गया है।

भारतीय विमानन कंपनियों की 70 से अधिक उड़ानों को बृहस्पतिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो के करीब 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जबकि अकासा एयर की करीब 14 उड़ानों को धमकी मिली है। पिछले 11 दिन में लगभग 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि उसकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है, जो 24 अक्टूबर को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने वाली थीं। प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, ‘‘अकासा एयर का आपातकाल प्रतिक्रिया दल स्थिति पर नजर रख रहा है। वह सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है। हम स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।’’ नागर विमानन मंत्रालय, उड़ानों को मिल रही झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है, जिसमें अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डाला जा सकता है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।

डीजे की तेज आवाज से लोगों को आता है हार्ट अटैक, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाबडीजे की तेज आवाज के कारण बढ़ती बीमारियों को चुनौती देते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि डीजे के तेज आवाज से लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है और ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। मामले पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि यूपी में इंडिया गठबंधन एकजुटता से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों नेता साथ में हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने संविधान, आरक्षण, सौहार्द बचाने का फैसला किया है। 

वित्त मंत्री ने विश्व बैंक अध्यक्ष से मुलाकात की, एमडीबी सुधारों पर की चर्चावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा से मुलाकात की और अन्य मुद्दों के अलावा बहुपक्षीय विकास बैंकों में सुधार पर चर्चा की। विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की वार्षिक बैठकों से इतर दोनों ने यहां वैश्विक सार्वजनिक वस्तुओं में निजी पूंजी की भागीदारी से संबंधित मुद्दों, ऊर्जा सुरक्षा और बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबीएस) में सुधार में पर चर्चा की।

जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने 12 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। ये बांग्लादेशी जयपुर में फर्जी तरीके से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवा कर रह रहे थे।

दिन के समय आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री तक रह सकता है। दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड का अहसास होने लगेगा। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब तक सर्दियों का खास असर नहीं दिख रहा है।दिल्ली-एनसीआर के तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। हालांकि अभी भी गर्मी का अहसास बरकार है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 29 अक्टूबर तक सुबह के समय धुंध रहेगी। दिन के समय आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री तक रह सकता है। दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड का अहसास होने लगेगा। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब तक सर्दियों का खास असर नहीं दिख रहा है।आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुकवार से अगले 3 दिनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी) और यनम के अलग-अलग हिस्सों में 23 से 27 अक्टूबर के बीच गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 25 अक्टूबर के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।’ रायलसीमा के कुछ हिस्सों में 23 और 24 अक्टूबर को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।



In preparation for the severe impact of Cyclone Dana along the coast of Odisha and West Bengal, the Indian Navy is ready to conduct Humanitarian Assistance and Disaster Relief (HADR) operations.

SEBI chairperson Madhabi Puri Buch missed the Public Accounts Committee (PAC) meeting on Thursday, October 24, 2024, citing personal reasons.

Robert Vadra said he was "delighted" that Priyanka made a decision for herself, adding that Priyanka received a lot of love in Wayanad.

External Affairs Minister S. Jaishankar, speaking at the BRICS Plus Summit, reaffirmed India’s call for reforms in both the permanent and non-permanent categories of the UN Security Council.

Since Noel Tata is currently the Chairman of Tata Trusts, he cannot be appointed the Chairman of Tata Sons. Ratan Tata was the last family member to hold both roles simultaneously.

More than 70 flights from various Indian airlines received bomb threats on Thursday, including Air India, Vistara, IndiGo, and Akasa Air.

Congress has released its list of candidates for all seven seats in Rajasthan's by-polls, scheduled for November 13.

Terrorists injured a labourer from Uttar Pradesh after shooting him in the Tral area of Pulwama district in Jammu and Kashmir on Thursday morning.

Canadian Prime Minister Justin Trudeau is facing one of the toughest political challenges of his nine-year term as frustrated Liberal Party members voiced their concerns during a private meeting on Wednesday. Reports suggest that up to 24 lawmakers have signed a letter, urging Trudeau to step down by October 28 due to dissatisfaction with his leadership and poor polling performance.

Tropical Storm Trami has caused the death of at least 26 people and forced over 150,000 to evacuate their homes in the Philippines, officials confirmed on Thursday, after the storm made landfall on the northeastern coast.

The Bangladesh government has banned the Bangladesh Chhatra League (BCL), the student wing of Sheikh Hasina's Awami League, on Wednesday under the Anti-Terrorism Act of 2009.

At the 16th BRICS Summit in Russia, Indian PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping met, where India and China reached an agreement on patrolling arrangements along the LAC.

India coach Gautam Gambhir has strongly supported KL Rahul, expressing confidence in his comeback despite growing criticism over his recent form in Test cricket. Rahul scored a duck in India's 46 all out during the first innings of the Bengaluru Test and managed only 12 in the second, as India suffered an eight-wicket defeat to New Zealand.

South Africa has risen to fourth place in the ICC World Test Championship standings after an impressive victory against Bangladesh in the first Test in Mirpur.

An ex-India star made an indirect comment criticising MS Dhoni for dropping him during what he claims was the peak of his career.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर