न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा - BRICS

 

आज रूस में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी

राष्ट्रपति मुर्मू की 23 अक्टूबर से निर्धारित 3 दिवसीय ओडिशा यात्रा स्थगित, चक्रवात के चलते लिया फैसला.

 दिल्ली में बढ़ने लगा वायु प्रदूषण का स्तर, 300 के पार पहुंचा AQI, ग्रैप-II की पाबंदियां लागू

भारत और चीन के बीच LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर बनी नई सहमति

इजरायली सेना का दावा- हिज्बुल्लाह ने अस्पताल के नीचे बंकर में छुपा रखें हैं लाखों डॉलर और सोना

जम्मू-कश्मीर: गगनगीर आतंकी हमले के खिलाफ पुलवामा में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला

UP: बुलंदशहर सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या हुई 6

मुंबई: सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स ने मांगी माफी

झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

ठाणे: हिट एंड रन मामले में 21 साल के लड़के की मौत

कोलकाता: जूनियर डॉक्टर्स ने वापस लिया हड़ताल का फैसला, अलग तरीकों से जारी रहेगा विरोध

दिल्ली महिला आयोग के सभी संविदा कर्मचारी बर्खास्त, LG ने दी मंजूरी

छत्तीसगढ़: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर

बहराइच हिंसा: CO के बाद एडिशनल एसपी भी हटाए गए

यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव ने करहल से दाखिल किया नामांकन

पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार, अवैध हथियार भी जब्त

शिमला: संजौली की विवादित मस्जिद में अवैध निर्माण को आज कमेटी द्वारा खुद गिराए जाने की तैयारी.

बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यहां जिला अस्पताल में कुल 6 शव पोस्टमॉर्टम के लिए आए हैं, जिनमें 3 पुरुष और 3 महिला शव हैं. ये सिकंदराबाद त्रासदी के पीड़ित हैं. मैं कुल संख्या के बारे में ठीक-ठीक नहीं बता सकता. मेरी ड्यूटी जिला अस्पताल में है और यहां 6 शव आए हैं.

पति के पत्नी से जबरन संबंध बनाने को बलात्कार के दायरे में लाने यानी मैरिटल रेप को भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध के दायरे में लाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के कज़ान (Kazan) शहर के लिए रवाना हो गए हैं। रूस के लिए पीएम मोदी का यह दो दिवसीय (22-23 अक्टूबर) दौरा है। जहां वे रूस की अध्यक्षता में कज़ान शहर में आयोजित होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के कज़ान में ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का प्रमुख विषय 'न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना' है। इस विषय पर आयोजित होने वाला यह शिखर सम्मेलन नेताओं को प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।पीएम मोदी 22-23 अक्टूबर को रूस में रहेंगे। विदेश मंत्रालय पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक पर काम कर रहा है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का विवरण साझा करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में संस्थापक सदस्यों के साथ-साथ नए सदस्य भी भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन 22 अक्टूबर को शुरू होगा और पहले दिन शाम को नेताओं के लिए रात्रिभोज होगा। शिखर सम्मेलन का मुख्य दिन 23 अक्तूबर (बुधवार) है। इस दिन दो मुख्य सत्र होंगे। सुबह एक क्लोज कंपलीट सत्र और उसके बाद दोपहर में एक ओपन कंपलीट सत्र होगा। जो 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मुख्य विषय पर चर्चा होगी। ब्रिक्स सम्मेलन से पहले भारत और चीन के बीच बनी सहमति बन गई है। साल 2020 से चले आ रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए नई पहल की गई है। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में 52 महीनों से चल रहा सीमा तनाव सुलझ गया है। दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर चली कवायद के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त और सैन्य तनाव घटाने पर सहमति बन गई है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हुई घटनाओं के बाद से हम चीनी पक्ष के साथ सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर लगातार संपर्क में थे। डब्ल्यूएमसीसी और सैन्य कमांडर स्तर पर दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हुई है।पीएम मोदी के दौरे से पहले कज़ान शहर की तस्वीर सामने आई हैं। यहां भारतीय समुदाय के लोग भी पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी में हैं।पिछले साल हुए विस्तार के बाद ब्रिक्स का पहला शिखर सम्मेलन होगा। ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका 2010 से शामिल हैं। अब इसमें ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी शामिल हो गए हैं।

दिल्ली: भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन का कहना है कि जर्मनी और भारत के बीच यह द्विवार्षिक अभ्यास होता है जहां मंत्रिमंडल एक साथ आते हैं, यह भी बहुत अनोखा है. भारत के पास किसी अन्य देश के साथ ऐसा नहीं है. द्विपक्षीय बैठकें होंगी संबंधित मंत्रालयों के बीच और फिर एक बड़े पूर्ण सत्र में सभी मंत्री एक साथ आते हैं और एक संयुक्त बयान पर सहमत होते हैं जो निगम के उन सभी क्षेत्रों को प्रतिबिंबित करेगा जिन पर इन परामर्शों के दौरान चर्चा की गई है.

दिल्ली महिला आयोग ने तत्काल प्रभाव से सभी संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कीं. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को एक आदेश में अपने सभी संविदा कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दीं। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने इस कदम के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने कहा कि यह निराशाजनक है कि पार्टी (भाजपा) ने इसके लिए 'क्रूरतापूर्वक' दिवाली का दिन चुना, जिससे डीसीडब्ल्यू के सैकड़ों कर्मचारी बेरोजगार हो गए और प्रभावी रूप से उनके परिवारों का त्यौहार 'समाप्त' हो गया। डीसीडब्ल्यू ने महिला एवं बाल विकास विभाग के 29 अप्रैल के आदेश का हवाला दिया, जिसमें कर्मचारियों की बर्खास्तगी के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी दी गई थी।

कांग्रेस नेता जनता को झूठे भाषणों से बरगलायेंगे : खर्राराजस्थान के नगरीय विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेताओं में एकजुटता की कमी है और ये जनता को झूठे भाषणों से बरगलायेंगे पर जनता समझदार है। एक संयुक्त प्रेसवार्ता में खर्रा ने कांग्रेस नेताओं पर आलाकमान से बंधे होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के नेताओं के हाथ में कुछ भी नहीं है ये सब आलाकमान से बंधे हुए है।जनता को इनसे सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये रोजगार और विकास में रूकावट डालेंगे। ये जनता को झूठे भाषणों से बरगलायेंगे पर जनता समझदार है।’’

मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ध्रुव कांत ठाकुर ने सोमवार की रात पीटीआई-भाषा को बताया कि बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके की एक कालोनी में विस्फोट से पांच लोगों के मरने और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना आयी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिये गए हैं।

गंगानगर/मेरठ। एनएच-34 स्थित नगला शेखू गांव में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी (19) ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस को छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था कि मम्मी-पापा मैं आपको छोड़कर जा रही हूं। दुनिया वाले मतलबी होते हैं, किसी के सगे नहीं होते। अब आपकी इज्जत को अब कुछ नहीं होगा। इंचौली थाना क्षेत्र के नगला शेखू गांव में मोहन सैनी का परिवार रहता है। मोहन फिटकरी गांव स्थित पेपर मिल में काम करते हैं। उनकी इकलौती बेटी खुशी रजपुरा स्थित एफआईटी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। सोमवार सुबह छह बजे मोहन ड्यूटी के लिए चले गए थे। मां राधा पशुओं के लिए चारा लेने चली गईं थीं। छोटा भाई गगन स्कूल जाने की लिए तैयार हो रहा था। करीब 9:30 बजे मां लौटी। उन्होेंने उपर जाकर देखा तो जिस कमरे में खुशी सोई थी, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने आवाज लगाई, परंतु अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। कमरे में लगे बिन ग्रिल वाले जंगले की खिड़की को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो पंखे के हुक में बंधे दुपट्टे से खुशी फंदे पर लटकी हुई थी। उसे नीचे उतारा गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इंचौली थाना प्रभारी नरेश कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। मेज पर रखे रजिस्टर में सुसाइड नोट मिला। कुछ परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम कराने का विरोध किया। लेकिन पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। खुशी की मौत की जानकारी मिलने पर उसके सहपाठी भी घर पहुंचे।‘पापा मैं अब छोड़कर जा रही हूं, मम्मी आपको भी अब मुझसे कोई परेशानी नहीं होगी। मैंने काफी गलतियां कीं पर आपने हमेशा मुझे समझाया और प्यार किया। कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी। अब मैं आपसे दूर हो रही हूं, बॉय। अब आपकी इज्जत को भी कुछ नहीं होगा। यह दुनिया वाले किसी के सगे नहीं होते हैं, किसी को कुछ भी कहेंगे। यह मतलबी हैं, जब काम होगा तो बात करेंगे। अब अगर कोई आपसे मेरे बारे में पूछे तो कह देना पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था, डिप्रेशन में थी, बीटेक में फेल हो गई थी। फिर आपको कोई कुछ नहीं कहेगा।’पिता मोहन सैनी ने बताया कि खुशी ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सरधना स्थित नवोदय विद्यालय से की थी। इसके बाद रजपुरा स्थित एफआईटी कॉलेज में बीटेक में प्रवेश लिया था। अभी वह द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह अपने बैच की टॉपर थी। बेटी ये कदम उठा लेगी उन्होंने कभी सोचा नहीं था। उसने कभी किसी परेशानी के बारे में भी जिक्र नहीं किया।

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जो चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। इसकी वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार के कुछ जिलों में असर देखने को मिलेगा। जानिए आज कहां-कैसा मौसम रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार, भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और तूफान की आशंका है। मौसम विभाग ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं, तमिलनाडु में अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। इसके अलावा, अंडमान निकोबार, झारखंड, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।



Farooq Abdullah Condemns Terror Attack in J&K, Urges Pakistan to Stop Spreading Terrorism

National Conference president Farooq Abdullah on Monday strongly condemned the terror attack in Gagangir, Jammu and Kashmir, and urged Pakistan to stop spreading terrorism in India.

Blast in Rohini Raises Safety Concerns, Police Investigate Possible Khalistani Link

A blast in Rohini on Sunday morning caused alarm in the capital, leading to a political dispute and police investigation into a possible "pro-Khalistani" connection.

India and China Agree on Patrolling Arrangements Along Border Areas

Foreign Secretary Vikram Misri announced on Monday that India and China have reached an agreement on patrolling the Line of Actual Control (LAC) in border areas.

Cyclone ‘Dana’ to Hit Between Puri and Sagar Island, WB and Odisha on Alert

West Bengal and Odisha are on high alert as severe cyclone 'Dana' is expected to make landfall between Puri and Sagar Island.

Supreme Court Hearing on Telangana Group-I Recruitment Still Unclear

On Monday, there was no clear decision in the Supreme Court hearing regarding the petition filed against the Telangana State Public Service Commission's (TGPSC) Group-I recruitment process.

PM Modi: India is a 'Ray of Hope' in a World Facing Crises

At the NDTV World Summit, Prime Minister Narendra Modi said that India is a "ray of hope" for the world, amidst global issues like declining economies, unemployment, and climate change.

Heavy Rains Forecast in Bangalore, Schools Closed, Traffic Advisory Issued

The IMD predicts heavy rain in Bangalore for the next few days, prompting school closures and a traffic advisory from the police.

Bomb Threats to Airlines: Government to Place Perpetrators on No-Fly List

Rammohan Naidu announced that the government will add those who make bomb threats to airlines to the no-fly list.

Khalistani Separatist Pannun Warns Air India Passengers: ‘Avoid Flying from November 1 to 19’

Air India passengers received a threat from Khalistani separatist Pannun, warning them not to fly between November 1 and 19.

King Charles Heckled by Australian Senator During Visit

During his visit to Australia, King Charles was interrupted by Indigenous Australian senator Lidia Thorpe, who shouted anti-colonial slogans in parliament. Thorpe is a strong critic of the monarchy.

Ex-Hamas Leader Yahya Sinwar Seen in Tunnel Before October 7 Attack

Former Hamas leader Yahya Sinwar was spotted inside a tunnel just hours before the attack on October 7.

Elon Musk Offers $1 Million Daily Prize to Rally Support for Donald Trump

Tesla CEO Elon Musk has surprised many by offering a $1 million daily prize to encourage voters to support Donald Trump’s campaign.

Prabowo Subianto Becomes Indonesia’s 8th President

Prabowo Subianto was sworn in as Indonesia’s 8th President. Once accused of human rights abuses as a General, he has now reached the Presidential palace in the world’s largest Muslim-majority country.

Israel Launches Missiles, Kills 73 in Gaza

Israel fired missiles towards southern Lebanon at dawn and killed 73 people in northern Gaza.

New Zealand defeated South Africa by 32 runs in the final of the Women’s T20 World Cup 2024, held at the Dubai Cricket Stadium.

Kagiso Rabada Becomes Fastest to 300 Test Wickets

South African fast bowler Kagiso Rabada reached 300 Test wickets quicker than anyone else in terms of balls bowled, during the opening Test against Bangladesh in Dhaka.

Charles Leclerc Wins United States Grand Prix as Lando Norris Loses Third Place

Charles Leclerc had a brilliant win at the United States Grand Prix, leading Ferrari to a one-two finish. Lando Norris lost his third place to Max Verstappen after a penalty for a late overtake.

BCCI Announces IPL 2025 Retention Rules

The BCCI revealed IPL 2025 retention rules, stating that any Indian cricketer who hasn’t played an international match in the last five seasons can be retained as an uncapped player for Rs 4 crore.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर