अधिकारी को थप्पड़ मारने वाला उम्मीदवार गिरफ्तार

 

मणिपुरः इंफाल में सेना और असम राइफल्स की तैनाती, फ्लैग मार्च.

मणिपुर में सीएम आवास के बाहर का इलाका खाली कराया गया, भारी सुरक्षा तैनात

इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर में दागे गए दो फ्लैश बम, बगीचे में गिरे

ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान आज डार्विन में रक्षा त्रिपक्षीय बैठक करेंगे

महाराष्ट्रः अमरावती में बीजेपी पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमला, कुर्सियां फेंकी गईं

प्रियंका गांधी आज उत्तरी गढ़चिरौली के अरमोरी विधानसभा क्षेत्र के वडसा में एक रैली करेंगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गढ़चिरौली शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे

बसपा अध्यक्ष मायावती आज पुणे में एक सार्वजनिक बैठक करेंगी

आज बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

उद्धव ने सिद्धांतों को ताक पर रखा: पुणे में बोले राजनाथ सिंह

मध्यप्रदेश: किसान को पन्ना खदान में मिला 7.44 कैरेट का हीरा

तमिलनाडु: चेन्नई पुलिस ने अभिनेत्री कस्तूरी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र: आचार संहिता के बीच नागपुर में 14.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त

पंजाब: पराली जलाने के 8,000 से ज्यादा मामले सामने आए

बिहार: अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद आंख गायब, मुकदमा दर्ज

मणिपुर सरकार ने केंद्र से राज्य के छह थानाक्षेत्रों में आने वाले इलाकों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफ्स्पा) की समीक्षा कर उसे हटाने का अनुरोध किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्र ने हिंसा प्रभावित जिरीबाम सहित मणिपुर के छह थानाक्षेत्रों में अफ्स्पा फिर से लागू कर दिया है। संयुक्त सचिव (गृह) द्वारा केंद्र सरकार को लिखे एक पत्र में उल्लेख किया गया कि राज्य सरकार ने 15 नवंबर को अपनी बैठक में इस (अफ्स्पा को फिर से लागू करने) पर विचार-विमर्श किया और केंद्र सरकार को इसकी समीक्षा कर राज्य के छह थानाक्षेत्र में आने वाले इलाकों को अफ्स्पा 1958 की धारा तीन के तहत अशांत क्षेत्र घोषित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया। पत्र के मुताबिक, “इसलिए अनुरोध किया जाता है कि 14 नवंबर को जनहित में जारी अधिसूचना की समीक्षा कर इसे वापस लिया जाए।” गृह मंत्रालय ने 14 नवंबर को इंफाल पश्चिम जिले में सेकमाई व लामसांग, इंफाल पूर्व में लामलाई, बिष्णुपुर में मोइरांग, कांगपोकपी में लीमाखोंग और जिरीबाम जिले में जिरीबाम के अंतर्गत आने वाले इलाकों में अफ्स्पा को फिर से लागू कर दिया था।

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर दागे गए दो फ्लैश बमउत्तरी इजरायल में नेतन्याहू के घर के बगीचे में दो फ्लैश बम दागे गए हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को उत्तरी इजरायल के शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए और वे बगीचे में गिर गए। बयान में कहा गया कि न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार मौजूद था और किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार को सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना "सभी लाल रेखाओं" को पार कर गई है।

पंजाब में इस मौसम में पराली जलाने की घटनाओं का आंकड़ा 8,000 के पार पहुंच गया है। शनिवार को राज्य में पराली जलाने के 136 मामले सामने आए। पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के अनुसार, राज्य में सबसे ज्यादा संगरूर जिले में पराली जलाने के 50 मामले सामने आए। इसके बाद फिरोजपुर में 30, बरनाला में 17 और पटियाला में 12 मामले आए। वर्ष 2022 और 2023 में इसी दिन राज्य में पराली जलाने के क्रमशः 1,358 और 1,271 मामले सामने आए थे। पंद्रह सितंबर से 16 नवंबर तक, पंजाब में पराली जलाने के कुल 8,000 मामले सामने आए जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में करीब 75 प्रतिशत कम है। पंजाब में 2022 और 2023 में इसी अवधि के दौरान पराली जलाने के क्रमशः कुल 46,822 और 31,932 मामले सामने आए थे।

महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार रात शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे की रैली में उस समय अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब कार्यक्रम समाप्त होने वाला था और अस्थायी मंच हिलने लगा। ऐसा लग रहा था कि मंच गिर जाएगा, लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और पूर्व मुख्यमंत्री को उनके अंगरक्षकों और पार्टी पदाधिकारियों ने मंच से सुरक्षित उतार लिया। यह रैली शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार राजन विचारे के समर्थन में आयोजित की गई थी, जो 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में ठाणे शहर सीट से लड़ रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय उम्मीदवार गिरफ्तारटोंक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास सांगवान ने बताया कि एक दिन पहले न्यायिक हिरासत में भेजे गए मीणा को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से टोंक के कोतवाली थाने लाया गया और पूछताछ की गई.राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक उप-विभागीय अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को शनिवार को एक अन्य मामले में पेशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मीणा अधिकारी को थप्पड़ मारने के आरोप में पहले से ही हिरासत में थे.टोंक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास सांगवान ने बताया कि एक दिन पहले न्यायिक हिरासत में भेजे गए मीणा को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से टोंक के कोतवाली थाने लाया गया और पूछताछ की गई.उन्होंने बताया, “बुधवार रात समरावता गांव में हुई आगजनी के मामले में शनिवार को मीणा को पेशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा.”अधिकारी ने बताया कि मीणा और अन्य लोगों के खिलाफ चार प्राथमिकियां दर्ज की गईं. मामले के सिलसिले में 52 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया.समरावता गांव में 13 नवंबर को मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी को मीणा ने थप्पड़ मार दिया था. एसडीएम को थप्पड़ मारने को लेकर RAS अधिकारी आक्रोशित हो गए. RAS एसोसिएशन ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की है. आरएएस अधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द नरेश मीणा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अधिकारी पेन डाउन करेंगे. इसके साथ ही आरएएस अधिकारी सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, आरएएस एसोसिएशन के सदस्यों की मुख्य सचिव से भी मुलाकात होनी है. दरअसल, राजस्थान में 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. इस बीच टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से बड़ी खबर सामने आई. यहां पर एक मतदान केंद्र पर नोंकझोंक के बाद नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है. जब इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया. तभी नरेश मीणा ने विरोध जाहिर किया, जिसके चलते धक्का-मुक्की की नौबत आ गई और एसडीएम को थप्पड जड़ दिया. 

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच शनिवार को निर्वाचन अधिकारियों ने नागपुर में 14.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आभूषणों और अन्य रूप में सोना गुजरात की कंपनी सीक्वल लॉजिस्टिक्स द्वारा ले जाया जा रहा था, तभी उड़नदस्ता ने उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया, ‘‘यह खेप बृहस्पतिवार को विमान से नागपुर पहुंची और इसे अमरावती भेजा जा रहा था। जब एक वाहन अंबाझरी झील से वाडी जा रहा था, तब उसे रोका गया। सोने को अंबाझरी थाने ले जाया गया। जांच में पता चला कि सीक्वल लॉजिस्टिक्स के पास चुनाव अवधि के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में सोना ले जाने के लिए निर्वाचन आयोग से आवश्यक अनुमति नहीं थी।’’ उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू है। विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

तमिलनाडु के तेलुगु भाषी लोगों पर टिप्पणी कर विवादों में घिरीं अभिनेत्री कस्तूरी को शनिवार को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। विवाद के तुरंत बाद अभिनेत्री ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली, लेकिन उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। चेन्नई पुलिस की एक टीम ने हैदराबाद में एक फिल्म निर्माता के घर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कस्तूरी को चेन्नई लाया जाएगा और यहां मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा। अपनी गिरफ्तारी की आशंका के चलते अभिनेत्री ने हाल में मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ का रुख किया था, लेकिन अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। अभिनेत्री ने कहा था कि कुछ तेलुगु भाषी लोग, जो सदियों पहले तत्कालीन शासकों की सेवा करने के लिए राज्य में आए थे, अब तमिल होने का दावा कर रहे हैं, जबकि तमिल ब्राह्मणों को तमिल नहीं माना जा रहा है। उन्होंने ब्राह्मणों के समर्थन में यहां एक विरोध प्रदर्शन स्थल पर अपने संबोधन में यह टिप्पणी की थी। कुछ द्रविड़ विचारक ब्राह्मणों को बाहरी बताते हैं।

मध्यप्रदेश के पन्ना जिल में एक किसान और उसके साथियों को खदान में खुदाई के दौरान 7.44 कैरेट का हीरा मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि किसान और उसके साथियों को तीन महीने पहले भी खदान से 16.10 कैरेट का हीरा मिला था। एक अधिकारी ने बताया कि खुदाई के लिए जरुआपुर इलाके में जमीन का एक टुकड़ा पट्टे पर लेने वाले दिलीप मिस्त्री ने शनिवार को पन्ना हीरा कार्यालय में हीरा जमा कराया। हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इस हीरे को भी नीलामी में रखा जाएगा। सिंह ने बताया कि कार्यालय के भंडार में फिलहाल 79 हीरे हैं, जिनका वजन करीब 228 कैरेट है और इनकी कुल कीमत करीब 3.53 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जमा किया गया हीरा औसत गुणवत्ता का है। मिस्त्री ने संवाददाताओं से कहा, “हीरा मिलने की खुशी का वर्णन नहीं किया जा सकता और इन हीरों से मिलने वाले रुपयों का इस्तेमाल वह खदान के विस्तार, बच्चों के भविष्य और खेती-किसानी के लिए किया जाएगा।” मिस्त्री ने कहा, “हम सभी साझेदारों ने अब तक हीरा कार्यालय में सात या आठ हीरे जमा किए हैं।” इससे पहले जुलाई में एक मजदूर को 19.22 कैरेट का हीरा मिला था।

पुणे में एक व्यक्ति के अपहरण के बाद हत्या के मामले में वांछित दो लोगों को शनिवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ट्रेन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जबलपुर थाना प्रभारी बलराम यादव ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि पुणे पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से शुभम सोनवाने (24) और मिलिंद थोराट (25) को गिरफ्तार किया गया। पुणे की हवेली तहसील के दोनाजे गांव का रहने वाला एक अन्य आरोपी योगेश भामे भागने में सफल रहा। अधिकारी ने बताया कि सोनवाने और थोराट महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के निवासी हैं। यादव ने बताया, “तीनों आरोपियों पर पुणे के डोंजे गांव के 65 वर्षीय ठेकेदार और उप सरपंच विट्ठल पोलेकर का कथित रूप से अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप है। पुणे पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।” उन्होंने बताया कि आरोपियों को पुणे पुलिस को सौंप दिया जाएगा। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह अपराध दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए किया गया था। वहीं पुणे पुलिस ने बताया कि पानशेत बांध के निकट एक गांव के पास से शव के कुछ अंग बरामद किए गए थे। पुलिस ने बताया, “डीएनए जांच से यह पुष्टि होगी कि ये अवशेष पोलेकर के हैं या नहीं। हमने अपहरण में शामिल दो आरोपियों को जबलपुर से पकड़ा है। वे नेपाल भागने की योजना बना रहे थे। अपहरण और हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी हो सकती है।”

बिहार के पटना जिले में नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत के बाद शनिवार सुबह उसकी एक आंख कथित तौर पर गायब पाई गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नालंदा जिले के रहने वाले फंटूश कुमार (24) को अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था। पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि व्यक्ति को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिजनों ने आरोप लगाया कि बीती रात ही किसी ने मरीज की कथित तौर पर आंख को निकाल लिया। उन्होंने बताया कि शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक की आंख के साथ छेड़छाड़ कर उसे निकाला गया है। थाना अध्यक्ष के मुताबिक, चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह चूहों ने किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि कुमार को 14 नवंबर की रात अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के 36 घंट बाद कुमार की 15 नवंबर को रात करीब नौ बजे मौत हो गई और मौत के बाद उसकी बायीं आंख गायब थी जबकि अस्पताल में भर्ती किये जाने की समय उसकी दोनों आंखें थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शव की आंख निकाले जाने के बाद उसपर पट्टी बांध दी गई। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की और बताया कि शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से जुड़े चरमपंथी विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो में कम से कम 13 लोगों की हत्या कर दी और कुछ अन्य को अगवा कर लिया। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईएस से संबंध रखने वाले एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज के विद्रोहियों ने उत्तर किवु प्रांत के माबिसियो गांव में नागरिकों की हत्या की। क्षेत्र के प्रशासक कर्नल एलेन किवेवा ने सरकारी टेलीविजन पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम हुए हमले में मरने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। हमलों के दौरान घरों को जला दिया गया तथा लूटपाट की गई।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एप समीर के मुताबिक, आज दिल्ली का बढ़कर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. आज का AQI 428 है और कल 409 था. दिल्ली का AQI सीवियर कैटेगरी में पहुंच गया है. कुछ इलाकों का AQI 450 से भी ऊपर है.

हरियाणा: करनाल में धुंध की मोटी परत छाई हुई है, जिससे दृश्यता न्यूनतम हो गई है. सीपीसीबी के अनुसार करनाल का AQI 204 है जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है.

महाराष्ट्र: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रात मुंबई हवाईअड्डे पहुंचे तो उत्तराखंड के प्रवासियों ने उनका स्वागत किया.वह आज मुंबई में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे.

रियो डी जनेरियो: पीएम मोदी की ब्राजील यात्रा से पहले भारतीय प्रवासी के सदस्यों द्वारा तैयारियां चल रही हैं. अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के दौरान, पीएम मोदी 18-19 नवंबर तक निर्धारित 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील जाएंगे.

नाइजीरिया में मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर मराठी समुदाय ने जताई खुशी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, नाइजीरिया में, मराठी समुदाय ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर खुशी व्यक्त की. यह वास्तव में सराहनीय है कि वे अपनी संस्कृति और जड़ों से कैसे जुड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री 16-17 नवंबर तक नाइजीरिया की यात्रा पर रहेंगे. यह 17 वर्षों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली नाइजीरिया यात्रा होगी. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करने के लिए वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी नाइजीरिया में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया संघीय गणराज्य की राजधानी अबुजा पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत हुआ. वह 16 से 21 नवंबर तक तीन देशों नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना के दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के पहले चरण में, प्रधानमंत्री नाइजीरिया में हैं. ब्राजील में पीएम मोदी जी20 लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे. अपने दौरे के तीसरे और आखिरी चरण में, प्रधानमंत्री गुयाना की राजकीय यात्रा पर होंगे. 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की दक्षिण अमेरिकी देश की पहली यात्रा है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. जहां वो गढ़चिरौली, वर्धा और काटोल विधानसभा सीट पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अब केवल दो दिन का ही समय बचा हुआ है.

लखनऊ में 17 November 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 30.29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आसमान साफ रहने की संभावना है। सोमवार : लखनऊ में 18 November 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 30.05 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।देश के मौसम की जानिए यहां पल-पल की जानकारी। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल। पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम भारत में ठंड रहेगी या गर्मी का रहेगा सितम। देश के किस हिस्से में अधिकतम तापमान रहेगा। किस हिस्से में न्यूनतम तापमान होगा। देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नै और कोलकाता का कैसा रहेगा तापमान। किस हिस्से में होगी बारिश कहां कोहरा करेगा परेशान। किस राज्य में सबसे पहले सूर्योदय, कहां सबसे पहले होगा सूर्यास्त। जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक अरुणाचल से महाराष्ट्र तक मौसम की सटीक जानकारी के लिए एनबीटी के साथ जुड़े रहें।



A tragic fire broke out at the Neonatal Intensive Care Unit (NICU) of Maharani Laxmi Bai Medical College in Jhansi, Uttar Pradesh, on Friday night, resulting in the deaths of 10 children. The cause of the fire is believed to be an electrical short circuit in an oxygen concentrator. The local authorities are investigating further, and the number of casualties may rise.

India has launched the first phase of power transfer, sending 40 MW of electricity from Nepal to Bangladesh. This move is considered an important step towards creating a South Asian power grid, enhancing connectivity and ensuring a steady electricity supply to the region. The Indian Power Ministry emphasized the importance of interconnecting national grids to allow seamless energy flow.

Mahbubul Haque Shipon, a hunger striker in Bangladesh, continues his protest in the aftermath of widespread political unrest. Following student-led protests and the ousting of Prime Minister Sheikh Hasina in August, Shipon’s protest highlights the country’s ongoing struggle for democratic reforms and better governance.

At the Asia-Pacific Economic Cooperation (APEC) Summit in Lima, Peru, US President Joe Biden held a significant meeting with the leaders of Japan and South Korea to strengthen diplomatic relations. This summit aimed to ensure that the upcoming changes in the US administration, under Donald Trump, do not disrupt global alliances.

Polish tennis star Iga Swiatek secured Poland’s spot in the Billie Jean King Cup quarterfinals after defeating Spain’s Paula Badosa 6-3, 6-7, 6-1. This victory was crucial for Poland, and Swiatek’s impressive performance in the third set helped her team advance to the next stage of the prestigious competition.

For the first time in two decades, Ghana’s national football team failed to qualify for the Africa Cup of Nations (AFCON). Despite being a four-time AFCON champion, Ghana’s hopes were dashed after a 1-1 draw with Angola. This marks a significant moment in African football history as Ghana has been a consistent participant in the tournament since 2004.

The Indian Space Research Organisation (ISRO) is preparing to launch its communication satellite using SpaceX’s Falcon 9 rocket. This marks ISRO’s first commercial launch with SpaceX, and the satellite will provide in-flight internet services to India. The move is seen as a significant step towards improving digital connectivity across the country.

Sri Lanka’s National People’s Power (NPP) party secured a historic victory in the snap general elections, winning a two-thirds majority. The win is particularly significant as the NPP dominated the Jaffna electoral district, home to the Tamil minority, and will now appoint a new Prime Minister and Cabinet.

Legendary boxer Mike Tyson, at 58 years old, faced off against YouTuber-turned-fighter Jake Paul in a highly anticipated match. Despite Tyson’s formidable reputation, Paul, 31 years his junior, won the match after landing 78 punches to Tyson’s 18. The match, however, was seen as a disappointment to fans who expected more action.

The Pakistan Cricket Board (PCB) has agreed to restrict the Champions Trophy tour to Karachi, Lahore, and Rawalpindi. This decision follows an objection by the Board of Control for Cricket in India (BCCI), which raised concerns about the inclusion of Pakistan-occupied Kashmir (PoK) in the tour’s itinerary. This development highlights the ongoing tensions between the two nations over the matter.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर