इजराइली सेना के उत्तरी गाजा में फिर से हमले तेज

 


ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G-20 समिट में होंगे शामिल

लेबनान के टायर इलाके में इजरायल का हमला, 11 की मौत, 48 घायल

बांग्लादेश: ICT ने शेख हसीना के सलाहकारों, 10 पूर्व मंत्रियों को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया

श्रीलंका: राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की उपस्थिति में आज शपथ लेगा नया मंत्रिमंडल

नाइजीरिया में राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने जताया आभार.

रूस ने यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर 210 ड्रोन, मिसाइलें लॉन्च कीं- राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा

डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर थीलविग बनीं मिस यूनिवर्स 2024

दिल्ली: GRAP-4 के बाद से 10-12वीं क्लास को छोड़कर सभी स्कूल बंद

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 लागू, CAQM का फैसला.

दिल्ली की हवा में 'खतरनाक जहर', 481 पहुंचा AQI

दिल्ली: वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उपायों की मांग वाली याचिका पर SC में 18 नवंबर को सुनवाई

आज होगा भगवान राम का तिलकोत्सव

 आप सबलोग इस बार महाकुंभ में आइए: नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम मोदी ने दिया न्योता

मैतेई प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, उग्रवादियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर था प्रदर्शन.

मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और नरेंद्र मोदी देश-विदेश घूम रहे हैं- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने साधा निशाना

कोनराड संगमा की पार्टी NPP ने मणिपुर में बीजेपी सरकार से वापस लिया समर्थन

रामपुर में आजम परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

'यह अच्छा है कि यह सच सामने आ रहा है...', पीएम मोदी ने की साबरमती रिपोर्ट फिल्म की तारीफ

'बाला साहब को हिंदू हृदय सम्राट बोलकर दिखाएं राहुल गांधी', एकनाथ शिंदे ने दिया चैलेंज

बीजेपी के अनिल झा आधिकारिक तौर पर आप में शामिल हुए

'कैलाश गहलोत के इस्तीफे में बीजेपी की साजिश', बोले AAP नेता संजय सिंह.

दिल्ली: अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस, इस मौसम में सबसे कम

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे आठ नक्सली गिरफ्तार

कर्नाटक: मंगलुरु के रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में तीन युवतियां डूबीं

बिहार: व्यक्ति की अस्पताल में मौत के बाद आंख गायब, दो नर्स निलंबित

इजरायल: उत्तरी गाजा में इजरायल के हमले में 30 लोग मारे गए

लेबनान में इजरायली हमलों में मारे गए 11 लोग; 48 घायलबेरूत पर इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया प्रमुख की मौत हो गई है। एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इसकी घोषणा खुद हिजबुल्लाह ने की है। इसके अलावा लेबनान के टायर क्षेत्र में इजरायली हमलों में 11 लोग मारे गए, 48 घायल हो गए हैं। लेबनान मंत्रालय के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। 

उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में सोमवार तड़के हुए इजराइली हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए। एक अस्पताल के निदेशक ने यह जानकारी दी। बेत लाहिया में कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू सफिया ने यह भी बताया कि हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले, इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने बेत लाहिया में ‘‘आतंकवादी ठिकानों’’ पर कई हमले किए। बयान में कहा गया कि ‘‘युद्ध क्षेत्र’’ से नागरिकों को निकालने के प्रयास जारी हैं। इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में फिर से हमले तेज करते हुए कहा है कि हमास के आतंकवादी वहां फिर से संगठित हो गए हैं।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा दी गयी लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को पहली बार अनुमति दी। मामले से वाकिफ लोगों ने यह जानकारी दी। बाइडन द्वारा लिया गया यह निर्णय अमेरिका की नीति में एक बड़ा बदलाव है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन का कार्यकाल खत्म होने वाला है और राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप पहले ही यूक्रेन को दिये जाने वाले अमेरिकी समर्थन को सीमित करने तथा युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने की बात कह चुके हैं। सूत्र के अनुसार, यूक्रेन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमले के फैसले के समर्थन में उत्तर कोरिया ने हजारों सैनिकों को रूस भेजने का फैसला किया है, जिसके जवाब में संभवत: इन मिसाइलों का इस्तेमाल का निर्णय लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को दावा किया कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में भारतीय संविधान के वास्तुकार आंबेडकर की हार सुनिश्चित की थी। बिहार के हाजीपुर से सांसद पासवान ने मुंबई के दादर स्थित चैत्य भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंबेडकर के आदर्शों को लागू करने की दिशा में काम कर रहे हैं। यही कारण है कि विपक्ष डरा हुआ है और नेता संविधान की प्रतियां दिखा रहे हैं।’’ चैत्य भूमि में आंबेडकर का अंतिम संस्कार किया गया था। पासवान ने कहा कि 1989 से पहले संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आंबेडकर की तस्वीर नहीं लगाई गई थी, जबकि वहां दीवारों पर ‘‘एक ही परिवार के तीन सदस्यों’’ की तस्वीरें लगी हुई थीं। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने मुंबई आए थे।

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की महिला कर्मचारियों ने समान वेतन, बेहतर कामकाजी परिस्थितियों और स्थायी नौकरी की गारंटी की मांग को लेकर सोमवार को सरोजिनी नगर डिपो पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों के बीच बढ़ते असंतोष का दावा करते हुए डीटीसी के पुरुष कर्मचारियों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सरोजिनी नगर में शनिवार को उद्घाटन किए गए सखी डिपो की महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया। यह देश का पहला डिपो है जिसका प्रबंधन और संचालन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। कर्मचारियों ने बसों को डिपो से बाहर जाने की अनुमति देने से इनकार करके अपनी चिंताओं को व्यक्त किया। उन्होंने निश्चित वेतन, स्थायी नौकरी का अवसर और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की मांग की। उन्होंने सुबह की पाली के लिए लंबी दूरी की यात्रा करने और नौकरी की सुरक्षा की कमी की चुनौतियों का भी हवाला दिया। एकजुटता दिखाते हुए बड़ी संख्या में डीटीसी के पुरुष कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए और सरोजिनी नगर डिपो के पास एक बैठक की, जिसमें उचित वेतन और नौकरी स्थायी करने की मांग का समर्थन किया गया।

कर्नाटक में मंगलुरु के उल्लाल समुद्र तट के पास एक रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में सोमवार को तीन युवतियां कथित तौर पर डूब गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निशिता एम डी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, तीनों युवतियां मैसूरु की रहने वाली थीं। पुलिस ने बताया कि युवतियां 16 नवंबर को समुद्र तट के पास रिजॉर्ट ‘वाजको’ में ठहरने आई थीं। पुलिस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि निशिता तैरना नहीं जानने के बावजूद स्विमिंग पूल में उतर गई और जब वह डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने भी पूल में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी। पुलिस ने बताया कि बाद में कीर्तना ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही वे सभी डूब गईं और उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था और उस समय ड्यूटी पर कोई बचावकर्मी भी मौजूद नहीं था। उल्लाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज में डूबने से पहले युवतियां खुद को बचाने की कोशिश और मदद मांगती हुई दिखाई दे रही हैं। फुटेज में पूल के आसपास कोई भी दिखाई नहीं दे रहा था। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और पत्रकारों से कहा कि तीनों मैसूरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्राएं थीं, जिनकी मौत डूबने से हुई।

उत्तर-पूर्वी स्लोवेनिया में सोमवार को कोहरे के कारण एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बल को सोमवार दोपहर दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने स्लोवेनिया के सार्वजनिक प्रसारक ‘आरटीवी स्लोवेनिया’ को बताया कि सेसना स्काईहॉक विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब वह यात्रियों को प्रीकमुरजे इलाके में मनोरम दृश्यों से रू-ब-रू करा रहा था। खबर के मुताबिक, शुरू में विमान में चार लोगों को ले जाने की योजना थी, लेकिन एक व्यक्ति पीछे छूट गया।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए उसूर-टेकमेटला मार्ग के बीच आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाने की योजना बना रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों को शनिवार को जिला रिजर्व गार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए नक्सल-रोधी अभियान के दौरान उसूर व टेकमेटला गांवों के बीच गिरफ्तार किया गया। सुरक्षाकर्मियों ने जोगा माडवी, देवा सोढ़ी, गुड्डी माडवी, चूला हेमला, सुक्ला सोढ़ी, पायकी मडकम, सुक्का कुंजाम और मल्ला मिदियाम के पास से तीन टिफिन बम, तार और अन्य सामग्री जब्त की। सुरक्षा बलों ने एक दिन पहले (शनिवार को) बस्तर क्षेत्र में नक्सल-रोधी अभियान में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे। इस वर्ष अलग-अलग मुठभेड़ में 197 नक्सली मारे गये हैं।

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सोमवार को रोडवेज के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, 65 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद पांडेय सुदनपुर बाजार से घर लौट रहे थे कि तभी गोसाईंगंज क्षेत्र के राजनपुर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि सई का पुरवा नारायणपुर के रहने वाले पांडेय सब्जी लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे कि हमलावरों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं। पुलिस के मुताबिक, गोली लगने से पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रेमचंद सिंह ने बताया कि पांडेय को सुलतानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जनेरियो पहुंचे.अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के दौरान, पीएम मोदी 18 नवंबर और 19 नवंबर को ब्राजील में होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. रियो डी जनेरियो: ब्राजील में प्रवासी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में एक होटल के बाहर एकत्र हुए.अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के दौरान, पीएम मोदी आज और कल को ब्राजील में होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.रियो डी जनेरियो: ब्राजील के वैदिक विद्वान पीएम मोदी के सामने वैदिक मंत्रों का जाप करेंगे. रिहर्सल चल रहा है.अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के दौरान, पीएम मोदी 18 नवंबर और 19 नवंबर को ब्राजील में होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में एक आर्मी कैंप पर आतंकी हमले की सूचना मिली है. हमले में पाकिस्तानी सेना का एक स्पेशल ऑप्स कमांडो की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया है. सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों को मार गिराया. इलाके में भारी गोलीबारी और विस्फोट की खबर है.

लखनऊ में  अधिकतम तापमान 29.49 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.94 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आसमान साफ रहने की संभावना है। मंगलवार : लखनऊ में 19 November 2024 का मौसम, अधिकतम तापमान 28.98 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.55 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस, इस मौसम में सबसे कमदिल्ली में सोमवार को अपेक्षाकृत अधिक ठंड का अहसास हुआ और पारा गिरकर 27.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे कोहरे के कारण सफदरजंग में दृश्यता घटकर 300 मीटर रह गई। मौसम विभाग ने सोमवार रात को मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और सोमवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ का अनुमान जताया है। भारत मौसम विभाग ने बताया, “सोमवार को सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।” विभाग के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।



Union Home Minister Amit Shah reviews security situation in Manipur in meeting with senior officials

Nation remembers Lala Lajpat Rai on his 96th death anniversary

Parliamentary Standing Committee on Defence reviews ICG’s role in coastal security

PM Narendra Modi pays homage to Balasaheb Thackeray on his death anniversary

PM Modi holds talks with Nigerian President Bola Ahmed Tinubu, reviews strategic partnership between two countries

Nigeria to honour PM Narendra Modi with Grand Commander of The Order of the Niger award

India successfully conducts flight test of first long range hypersonic missile off the coast of Odisha

PM Modi expresses gratitude to all for added momentum to ‘Ek Ped Maa Ke Naam’

IMD forecasts heavy rainfall with thunderstorms and lightning in southern parts of country

India will continue to seek a stable, positive, constructive relationship with Bangladesh: Indian High Commissioner

Typhoon Man-yi Wreaks Havoc in Northern Philippines

Australia, Japan & US reaffirm commitment to support India’s maritime surveillance efforts in Indo-Pacific region

Australia, Japan & US reaffirm commitment to support India’s maritime surveillance efforts in Indo-Pacific region

Super Typhoon Man-yi hits Philippines; makes landfall in Catanduanes in Bicol region, Luzon

PM Narendra Modi lauds Marathi community of Nigeria

US announces return of over 1,400 looted artefacts to India

Women’s Asian Hockey Champions Trophy: China secure 2-0 victory against South Korea

Taylor Fritz becomes 1st American since James Blake in 2006 to reach ATP Finals

Hockey: India to take on Japan in Women’s Asian Champions Trophy at Rajgir today

Women’s Asian Champions Trophy: India thrash China 3-0

Tennis: Rohan Bopanna & partner Matthew Ebden defeat German pair Kevin Krawietz and Tim Puetz in group-stage clash at ATP Finals 2024

India beat South Africa in 4th and final T20I; Clinches four-match series 3-1




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर