इजराइल और लेबनान का शर्तों के साथ युद्धविराम समझौता

 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस बोले- मैं इजरायल और लेबनान के बीच सीजफायर का स्वागत करता हूं

इजरायल ने युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान की राजधानी पर अपने सबसे बड़ा हमला किया

बांग्लादेश ने हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई

हमने हिज्बुल्लाह को दशकों पीछे धकेल दिया, बोले इजरायली PM नेतन्याहू.

.इमरान खान की पार्टी PTI ने X पर कहा- इस्लामाबाद में सुरक्षाबल नागरिकों को कुचल रहे हैं

इस्लामाबादः इमरान की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन, 3 लोगों की मौत, 47 घायल

NADA ने एंटी-डोपिंग संहिता के उल्लंघन मामले में बजरंग पुनिया को 4 साल के लिए किया निलंबित

हिमाचल में HRTC बसों में दूध और सब्जियों के ट्रांसपोर्टेशन पर नहीं लगेगा कोई किराया

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बोले- बसों पर लगे गुटखा और शराब के विज्ञापन हटाए जाएंगे

उदयपुर में धारा 163 लागू, जगदीश चौक से 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी

 चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की तीन रिक्त सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम अधिसूचित किया.

ईरान की सेना ने लेबनान और इजराइल के बीच हुए युद्धविराम को लेकर पोस्ट कर कहा, लेबनान और जायोनी के बीच किसी भी शांति समझौते की परवाह किए बिना हमारी जवाबी कार्रवाई होगी. उनकी चीखें बर्लिन, लंदन और वाशिंगटन में सुनी जाएंगी.

यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि यह समझौता “दोनों देशों के लोग जो हिंसा और पीड़ा महसूस कर रहे थे उसको समाप्त कर सकता है.

बांग्लादेश में हिंदू नेता हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर जेल भेज जाने और हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले की बात उठाने के बाद पड़ोसी देश ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। बांग्लादेश ने साफ तौर पर इसे निराधार बता दिया और भारत को ही नसीहतें देने पर उतर आया। भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में कहा कि यह निराधार है और दोनों देशों के बीच मित्रता की भावना के विपरीत है। बांग्लादेश ने कहा कि ऐसे निराधार बयान न केवल तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं, बल्कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मित्रता और समझ की भावना के भी विपरीत हैं। इसमें कहा गया है कि भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान बांग्लादेश में सभी धर्मों के सदस्यों के बीच मौजूद सद्भाव को प्रतिबिंबित नहीं करता है। ढाका ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान इस बात की पूरी तरह से अवहेलना करता है कि बांग्लादेश सरकार देश के लोगों के खिलाफ गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के अपराधियों को दंड से मुक्ति की संस्कृति को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

मणिपुर में हाल ही में अपहृत किए गए एक चिकित्सा अधिकारी को बचा लिया गया है और इस सिलसिले में एक प्रतिबंधित संगठन के सदस्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि डॉ. नबकिशोर का 22 नवंबर को लांगथबल कुंजा अवांग लेइकाई क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था और अपहरणकर्ताओं ने बाद में फिरौती की मांग की थी। बयान में कहा गया है, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के लामशांग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लामडेंग स्थित एक फार्महाउस से पीड़ित को सुरक्षित बचा लिया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की। जयशंकर (69) जी-7 समूह में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के ‘आउटरीच’ सत्र में हिस्सा लेने के लिए 24 से 26 नवंबर तक तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर इटली में हैं। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ब्लिंकन से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है, इस बार इटली के फिउग्गी में मुलाकात हुई। विश्व की स्थिति और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा हुई, जो निरंतर आगे बढ़ रही है।

मुंबई के विलेपार्ले इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे राजमार्ग (डब्ल्यूईएच) पर तेज गति से गुजर रही एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। विलेपार्ले पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान स्थानीय कॉलेज में विज्ञान के छात्र सार्थक कौशिक (18) और बीबीए के छात्र जलज धीर(18) के रूप में हुई है, दोनों अपने दोस्तों जेडन जिम्मी और साहिल मेंडा के साथ बाहर घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब समूह बांद्रा से गोरेगांव लौट रहा था। अधिकारी ने बताया कि बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र मेंडा गाड़ी चला रहा था और कथित तौर पर कार 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि जब वह विले पार्ले (पूर्व) में सर्विस रोड पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की तीन रिक्त सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को अधिसूचित कर दिया। तीनों सीट पर उपचुनाव 20 दिसंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा सदस्य एम वेंकट रमन्ना, बी मस्तान राव यादव और बीसी नेता आर कृष्णैया के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई हैं। वर्तमान में वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी के पास केवल आठ राज्यसभा सदस्य हैं। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 20 दिसंबर को होने वाले उपचुनावों में राज्यसभा की तीनों सीट पर कब्जा कर सकता है, क्योंकि दक्षिणी राज्य की विधानसभा में उसके पास प्रचंड बहुमत है।

जम्मू में टेटर मॉड्यूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. जम्मू के चार जिलों में 56 जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की है. लश्कर और जैस से जुड़े कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. पुंध में 12 और राजौरी में 9 जगहों पर रेड पड़ी है. छापे में संदिग्धों के पास से हथियार और दस्तावेज बरामद हुआ है.

आज दोपहर 3 बजे वक्फ बोर्ड पर बनी JPC की बैठक होगी. इस बैठक में अल्पसंख्यक मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे. समिति के सदस्य बिल पर संधोधन दे सकते हैं.

पाकिस्तान में इस समय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जोकि देखते ही देखते हिंसक हो गया है. PTI ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर के कहा, सैकड़ों लोगों के मारे जाने और हजारों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका के साथ, इस्लामाबाद एक युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां महाकुंभ मेले के लिए चल रहे कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही वो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के साथ युद्धविराम समझौता करने का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने इस समझौते की समय सीमा बताते हुए कहा कि यह समझौता तब तक ही चलेगा जब तक हिजबुल्लाह इसका उल्लंघन नहीं करता, अगर हिजबुल्लाह ने उल्लंघन किया तो वो इसका जोरदार जवाब देंगे.इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया. नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम करने की घोषणा की. इसी के साथ इजराइली पीएम ने बताया कि वो किन शर्तों के साथ यह डील कर रहे हैं और किन हालातों में इजराइल फिर से लेबनान पर हमला कर सकता है.नेतन्याहू ने कहा, वो लेबनान के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हिजबुल्लाह ने अगर किसी भी तरह का उल्लंघन किया तो वो इस पर जोरदार जवाब देंगे. नेतन्याहू ने कहा कि वह शाम को अपनी पूरी कैबिनेट के सामने युद्धविराम समझौते को रखेंगे.नेतन्याहू ने कहा, यह युद्धविराम कितने समय तक चलेगा, यह कितना लंबा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लेबनान में क्या होगा. अगर हिजबुल्लाह युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करता है तो, हम अटैक करेंगे. अगर हिजबुल्लाह बॉर्डर के पास आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देता है तो हम हमला करेंगे. नेतन्याहू ने आगे कहा, अगर हिजबुल्लाह रॉकेट लॉन्च करता है तो हम अटैक करेंगे.उन्होंने कहा, “हम समझौते को लागू करेंगे और किसी भी उल्लंघन का जोरदार जवाब देंगे, जब तक हम जीत जाते हम एक साथ काम करते रहेंगे.

  पीएम नेतन्याहू ने बताया कि इस समय युद्धविराम क्यों होना चाहिए. इसके पीछे तीन वजह है.सेना को आराम देने और खत्म हो चुके हथियारों की भरपाई करने के लिए. तीसरी और सबसे अहम वजह नेतन्याहू के लिए हमास है. नेतन्याहू ने कहा, ईरान और हिजबुल्लाह जंग में हमास की मदद कर रहे थे अब युद्धविराम के बाद हमास अकेला पड़ जाएगा.नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को लेकर कहा, हिजबुल्लाह जो हमास का साथ दे रहा था और ईरान हिजबुल्लाह का समर्थन करता था, वो अब पहले के मुकाबले काफी कमजोर हो चुका है. नेतन्याहू ने कहा, हम ने हिजबुल्लाह को दशकों पीछे कर दिया है. हम ने उसके प्रमुख लीडर्स का खात्मा कर दिया है. साथ ही हम ने उनकी मिसाइल और रॉकेट भी खत्म कर दिए हैं. हमने लेबनान भर में रणनीतिक उद्देश्यों को लक्षित किया, बेरूत को उसके केंद्र तक हिला दिया.नेतन्याहू ने कहा जंग जब तक जारी रहेगी, जब तक इस के सारे लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते. नॉर्थ इजराइल के सारे लोगों को जब तक सुरक्षित देश वापस नहीं लाया जाता. गाजा का जिक्र करते हुए इजराइली पीएम ने कहा, हमने हमास बटालियनों को नष्ट कर दिया और हम ने 20 हजार से ज्यादा आतंकवादियों को मारा. हम ने सिनवार को मारा और हम ने हमास के सीनियर अधिकारियों का खात्मा किया. साथ ही नेतन्याहू ने कहा, हम अपने 154 बंदियों को देश वापस ले कर आए हैं. गाजा में अभी हमारे 101 बंदी मौजूद है, जिनको हम सुरक्षित लेकर आएंगे.हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच पिछले एक साल से युद्ध चल रहा है. लेबनान का कहना है कि इस युद्ध में कम से कम 3,768 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर पिछले दो महीनों में मारे गए हैं. दूसरी तरफ इजराइल का कहना है कि हिजबुल्लाह के अटैक में अब तक 82 सैनिक और 47 नागरिक मारे गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में पूरा गाजा खत्म हो गया है, अब तक इस युद्ध में गाजा हेल्थ मंत्रालय के मुताबिक 44 हजार लोग मारे चुके हैं, जबकि कई घायल हुए हैं.

उदयपुर में इस समय राजघराने में घमासान मचा हुआ, राजतिलक के बाद विश्वराज सिंह को दर्शन करने से रोका गया, इसी के बाद उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. अब उदयपुर जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने आदेश जारी किया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 163 के तहत उदयपुर शहर के जगदीश चौक से 500 मीटर तक की दूरी तक एक स्थान पर समूह में 5 या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने, विभिन्न प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध रहेगा.

आज सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होगी. 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ है और इस वजह एक से विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई।आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) "बेहद खराब" श्रेणी में बना रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और श्रीलंका के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) "बेहद खराब" श्रेणी में बना रहेगा।



India expresses deep concern about safety & security of Hindus and all minorities in Bangladesh

Coal Ministry invites public feedback on proposed Coal Bearing Areas Amendment Bill

Govt is using Geospatial data to improve public service delivery: Union Minister Dr Jitendra Singh

President Droupadi Murmu addresses Constitution Day event at Samvidhan Sadan

Maharashtra Governor and Leaders pay tribute to Martyrs on 16th anniversary of 26/11 Mumbai terror attack

CJI Sanjiv Khanna addresses Constitution Day function at the Apex Court

PM Modi expresses condolences over the demise of industrialist Shashikant Ruia

PM Modi extends greetings on 75th anniversary of Indian Constitution Day

Day For School Assembly In English And Hindi (November 26, 2024)

Voyage Sri Lanka 2024 conference on blue economy potential held in Colombo

UN Secretary-General Antonio Guterres appeals for action to stop violence against women and girls

US federal judge dismisses election interference and classified documents cases against President-elect Donald Trump

President-elect Donald Trump announces plans for sweeping tariffs on key US trading partners

Swami Vivekananda Cultural Centre in Colombo observes Janjatiya Gaurav Divas, Lachit Divas

D Gukesh and Ding Liren settle for draw in Round 2 of World Chess Championship 2024

Odisha FC thrashes Hyderabad FC 6-0 in Indian Super League Clash

13-year-old Vaibhav Suryavanshi becomes youngest player to get IPL contract

Ding Liren defeats Gukesh in opening round of 2024 World Chess C’ship

Sports Minister Mandaviya, World Athletics Chief discuss 2036 Olympics.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर