शराब की दुकानों में खरीदारों की उम्र जांच के लिए ठोस नीति की मांग-SC
रूस के डिप्टी पीएम ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की.
इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल जमीर ने इस्तीफा दिया.
इजरायल की सदस्यता फ्रीज करने को वोट करेंगे UN के सदस्य देश: अरब लीग सचिव.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी का कार्यकाल 2026 तक बढ़ाया गया.
अमृतसर: बलविंदर सिंह गैंगस्टर के 6 गुर्गे अरेस्ट.
मणिपुर: सुरक्षा बलों ने पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए 11 कुकी आतंकियों को मार गिराया.
अमेरिका: ट्रंप ने माइक वॉल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया
ट्रंप ने स्टीफन मिलर को डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ (पॉलिसी) नियुक्त किया
अमेरिका में चुनाव के बाद से वॉल स्ट्रीट रिकॉर्ड ऊंचाई पर
बांग्लादेश से जुड़े अलकायदा मामले में कई शहरों में NIA का सर्च ऑपरेशन
कनाडा: ब्रैम्पटन के हिंदू मंदिर का एक और कार्यक्रम रद्द, हिंसक हमले की आशका
रूस के डिप्टी पीएम ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की
वडोदरा: रिफाइनरी पावर प्लांट की आग में एक कर्मचारी की मौत
ओडिशा सरकार ने महिला कर्मचारियों को सालाना 12 दिन की पीरियड लीव दी
ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने के लिए खेल मंत्रालय से NOC मिली
एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले मैच में मलेशिया को 4-0 से हराया
बाबा सिद्दीकी मर्डर: मुंबई कोर्ट ने मुख्य शूटर शिवकुमार को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
जगदीश टाइटलर को दिल्ली HC से झटका, निचली अदालत की कार्यवाही पर नहीं लगेगी रोक
झारखंड चुनाव: JMM ने जारी किया 9 सूत्रीय घोषणापत्र, महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने का वादा
प्रशांत किशोर की पार्टी को SC से झटका, उपचुनाव की तारीख बदलने की अर्जी खारिज
26 नवंबर तक आ सकता है DUSU चुनाव का रिजल्ट, HC ने दी इजाजत
Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत
दिल्ली दंगा मामला: UAPA के तहत गिरफ्तार गुलफिशां फातिमा की याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार
J-K: महबूबा मुफ्ती की CM अब्दुल्ला को चिट्ठी, मांग- आतंक के आरोप में बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल करें
नाबालिग बहनों से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल कैद की सजा
कौशांबी की अदालत ने दो नाबालिग सगी बहनों के साथ दुष्कर्म के अभियुक्त को सोमवार को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई. अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) शशांक खरे ने बताया कि जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने स्थानीय थाने में 22 जून, 2022 को तहरीर दी थी कि उसकी छह और नौ वर्ष की बच्चियों के साथ 24 वर्षीय शहंशाह ने दुष्कर्म किया था है. अदालत ने उसे 20 साल की सजा सुनाई है.
मुंबई: भारत-रूस द्विपक्षीय संबंध और व्यापार मंच पर, सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम के निदेशक, एलेक्सी वाल्कोव कहते हैं, अभी हमारे बीच आपसी संबंध बहुत अच्छे हैं. दरअसल, मैं यहां इंडिया बिजनेस फोरम में भाग लेने के लिए मुंबई में हूं. यह दोनों पक्षों के विशाल प्रतिनिधियों के साथ एक महान कार्यक्रम है और हमारे लिए उन लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ते रहना वास्तव में महत्वपूर्ण है जिनका लक्ष्य हमारे नेताओं ने आपसी संबंधों में रखा है. लेकिन अब हम देखते हैं कि अब आपसी व्यापार का विविधीकरण हो रहा है. उप प्रधानमंत्री मंटुरोव ने यहां मुंबई में पूर्ण सत्र के दौरान इस पर जोर दिया, निश्चित रूप से, ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें हम एक-दूसरे के लिए उपयोगी हो सकते हैं और पिछले वर्षों के कई अच्छे उदाहरण हैं.
नेपाल के जनकपुरधाम स्थित जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी राम रोशन दास कहते हैं, ‘विवाह पंचमी के अवसर पर जो बारात जनकपुर आ रही है…पांच साल बाद हमें जनकपुर में बारात का स्वागत करने का मौका मिल रहा है।” जोरों से चल रहा है…”
महाराष्ट्र: नवी मुंबई के नेरुल के सेक्टर 16 में 2.5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई. पुलिस की जांच जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: नेरुल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ब्रम्हानंद नाइकवाड़ी
ओडिशा: विस्तारा की आखिरी उड़ान यूके 782 बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई. एयरलाइन एयर इंडिया के साथ अपने एकीकरण की तैयारी कर रही है. टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम विस्तारा का एयर इंडिया में पूर्ण विलय होगा, जिसका स्वामित्व भी टाटा समूह के पास है.
शराब ठेकों पर अनिवार्य आयु जांच की मांग एक याचिका पर की गई है। याचिका में कहा गया है कि शराब ठेकों पर आयु जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे कम उम्र के लोगों में भी शराब की लत लगने की आशंका है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसी याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता ने उम्र जांच की खातिर मजबूत प्रोटोकॉल और नीति बनाने की मांग शीर्ष अदालत से की है। न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने मामले की सुनवाई की। याचिका में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों की आबकारी नीति में आयु का प्रावधान है। इसके मुताबिक निश्चित आयु से कम उम्र के लोगों को शराब पीना और रखना अवैध है। मगर शराब ठेकों पर ग्राहकों की उम्र जांच की कोई सख्त व्यवस्था नहीं है। याचिकाकर्ता का तर्क है कि इससे कम उम्र के युवाओं को भी शराब पीने की आदत लग सकती है। याचिका में शराब की डोरस्टेप डिलीवरी का भी विरोध किया गया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) 'कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकन ड्राइविंग' ने अधिवक्ता विपिन नायर के माध्यम से दाखिल की। एनजीओ के वकील ने दलील दी कि शराब की दुकानों, बार, पब में उपभोक्ताओं व खरीदारों की उम्र की जांच करने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में एक मजबूत नीति शराब पीकर गाड़ी चलाने की समस्या को कम करने और रोकने में मदद करेगी। वहीं कम उम्र में शराब पीने की आदत पर अंकुश लगाने में भी सहायता मिलेगी। याचिका में यह भी सुझाव दिया गया है कि नाबालिगों को शराब बेचने, परोसने व उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति पर 50 हजार रुपये का जुर्माना या तीन महीने की जेल या दोनों का प्रावधान होना चाहिए। याचिका में केंद्र सरकार समेत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पक्षकार बनाया गया है।याचिका में आगे कहा गया कि याचिकाकर्ता को मालूम है कि यहां कई प्रतिवादी (राज्य) शराब की डोरस्टेप डिलीवरी को अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। अगर डोरस्टेप डिलीवरी की अनुमति दी जाती है तो इससे युवाओं की शराब तक पहुंच आसान हो जाएगी। कम उम्र के युवाओं में शराब पीने की लत बढ़ सकती है।अब शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई तीन हफ्ते बाद तय की गई है। याचिका में शराब परोसने वाले सभी आउटलेट को उपभोक्ता का सत्यापन, जांच और रिकॉर्ड रखने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने कहा कि सरकारी पहचान पत्र और बायोमेट्रिक्स के माध्यम से पब, बार और रेस्तरां में उपभोक्ताओं की उम्र की जांच की जानी चाहिए। याचिका में कहा गया कि देशभर के कई नशा मुक्ति केंद्रों से आंकड़ों को जुटाया गया है। इसके मुताबिक हर पांच में से एक मरीज 16 से 19 वर्ष की आयु के बीच का है। 2017 के आंकड़ों के मुताबिक शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 70 फीसदी से अधिक सड़क हादसे शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से होते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक अध्ययन के मुताबिक भारत में शराब की खपत लगातार बढ़ रही है। 2010 से 2017 के बीच प्रति वयस्क 2.4 लीटर शराब की खपत 38 फीसदी बढ़कर 5.8 लीटर हो गई है।
गर्मी से जूझ रहे दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब के लोगों के जल्द ही ठंड महसूस होने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चार दिन बाद से तापमान में गिरावट आने लगेगी। तापमान गिरने से सुबह- शाम वाली ठंड का एहसास होने लगेगा।पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई।तमिलनाडु के तटीय इलाकों और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।देश के बाकी हिस्सों का मौसम शुष्क बना रहा। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बना रहा।अगले 24 घंटों में, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी संभव है।अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा संभव है।तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों और केरल में हल्की बारिश की संभावना है।दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार की संभावना नहीं है और यह बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी।
PM Modi conveys best wishes to Justice Sanjiv Khanna on swearing-in as Chief Justice of SC
EAM S Jaishankar highlights need to strengthen trade ties between India, Russia at India-Russia Business Forum
Replica of Indian Constitution’s original manuscript displayed at Sharjah International Book Fair 2024
Justice Sanjiv Khanna takes oath as 51st Chief Justice of India at Rashtrapati Bhavan
Govt is committed to development of electronics manufacturing in country: Jyotiraditya Scindia
Australian govt appoints country’s first anti-slavery commissioner
IMF delegation to visit Sri Lanka next week for 3rd review of nation’s financing programme
Japan: Liberal Democratic Party’s Shigeru Ishiba re-elected as country’s PM
Pure fiction, entirely false: Russia denies Trump-Putin conversation
India-Sri Lanka ferry services between Nagapattinam-Kankesanthurai halted due to bad weather
Women’s Hockey C’ship: India faces Malaysia; Japan & South Korea draw 2-2, China dominates Thailand 15-0
Rohan Bopanna and his Australian companion Matthew Ebden to start their ATP Finals campaign today in Italy
38th All India Postal Badminton Tournament 2024: 194 players to participate in 14 categories
South Africa defeated India in 2nd T20I of 4 match series in Gqeberha
Women’s Asian Hockey Champions Trophy 2024 set to start in Bihar,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें