अडानी ग्रुप vs शीतकालीन सत्र

 

भारत और गयाना दोनों लोकतंत्र को मजबूत कर रहे: गयाना संसद में बोले पीएम मोदी

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के ऑर्डर पर इजरायल बोला- ये हमारे अधिकार पर हमला.

हम नेतन्याहू के गिरफ्तारी वारंट को खारिज करते हैं, यह ICC के अधिकार क्षेत्र से बाहर है: US

हमें पूरा यकीन है कि हम इस मुद्दे पर बातचीत जारी रखेंगे: अडानी मामले पर US

अडानी मामले पर सवाल का जवाब देने से भारतीय विदेश मंत्रालय ने किया इनकार

रूसी मिसाइल अटैक के बाद बोले जेलेंस्की- जंग और बढ़ाना चाहते हैं पुतिन

डोनाल्ड ट्रम्प ने अटॉर्नी जनरल पद के लिए पाम बॉन्डी को अपना नया कैंडिडेट बनाया

सिंजौली मस्जिद पर शिमला कोर्ट में आज होगी सुनवाई

दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दायर मानहानि मामले पर आज होगी सुनवाई

मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत प्रत्यर्पण को चुनौती देने के लिए पहुंचा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट

ICC के काम और आजादी का सम्मान है, इजरायली PM नेतन्याहू से बातचीत जारी रहेगी: UN

UP: मैनपुरी हत्याकांड में जान गंवाने वाली दलित लड़की हुआ अंतिम संस्कार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव से की मुलाकात

दिल्ली प्रदूषण पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

गुयाना: PM मोदी ने जॉर्जटाउन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की

यूक्रेन में हाइपरसोनिक हथियारों के इस्तेमाल से पहले देंगे चेतावनी: पुतिन

गुयाना: PM मोदी ने जॉर्जटाउन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की

आंध्र प्रदेश: CPI ने अडानी के साथ हुए सभी समझौतों को रद्द करने की मांग की

बिटकॉइन स्कैम: सीबीआई ने गौरव मेहता ने पूछताछ शुरू की

अमेरिका में लगे आरोपों के बाद केन्या सरकार ने अडानी के साथ रद्द किए करार

पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में अब तक 32 लोगों की मौत

इजरायल-हमास युद्ध में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 44,000 से अधिक हुआ: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा कीव को उन्नत पश्चिमी हथियारों के साथ रूसी क्षेत्र पर हमला करने की अनुमति देने के जवाब में रूस ने गुरुवार को यूक्रेनी शहर डीनिप्रो पर एक हाइपरसोनिक मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिससे 33 महीने पुराना युद्ध और बढ़ गया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, क्रिकेट से जुड़ना! गुयाना के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ एक सुखद बातचीत. इस खेल ने हमारे देशों को करीब लाया है और हमारे सांस्कृतिक संबंधों को गहरा किया है.

भारतीय नौसेना का एक जहाज गोवा तट से 13,70 समुद्री मील दूर क्रू के साथ मार्थोमा नामक मछली पकड़ने वाले जहाज से टकरा गया. भारतीय नौसेना द्वारा तुरंत खोज और बचाव प्रयास शुरू किए गए और अब तक 11 चालक दल को बरामद किया जा चुका है. शेष दो की तलाश और बचाव के प्रयास जारी हैं. प्रयासों को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त संपत्तियों को क्षेत्र में भेज दिया गया है : भारतीय नौसेना

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुयाना में सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल का दौरा किया. प्रधानमंत्री ने दो दशक से भी अधिक समय पहले इस स्कूल की अपनी यात्रा को याद किया और पारंपरिक शिक्षा को बढ़ावा देने में स्वामी आकाशरानंद जी और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की. छात्रों में भारतीय मूल्य और संस्कृति, उनकी समग्र शिक्षा में योगदान दे रही है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक हालात से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हम युद्ध के करीब और बुद्ध का दिखाया शांति का मार्ग ही स्थिरता का एकमात्र साधन है.गडकरी ने बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक समारोह में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, आज दुनिया एक बड़ी समस्या का सामना कर रही है. हम विश्व युद्ध की कगार पर हैं. यह ऐसा समय है, जब हमें विश्व शांति (विश्व शांति) की आकांक्षा करनी चाहिए। भगवान गौतम बुद्ध हमें प्रेरित कर सकते हैं.

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी सहयोगी और नौकरी के बदले नकदी घोटाले में मुख्य आरोपी अर्पिता मुखर्जी अपनी मां के निधन के एक दिन बाद अदालत द्वारा दो दिन की पैरोल दिए जाने के बाद बेलघरिया के दीवानपारा स्थित अपने घर पहुंचीं.

 अमेरिका में गौतम अडानी पर भारतीय अफसरों को 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगा है. इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भूचाल आ गया. फिर गौतम अ़डानी को एक और झटका लगा. केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ एयरपोर्ट और एनर्जी डील को रद्द कर दिया. मगर अडानी ग्रुप के सामने अभी और मुसीबतों का पहाड़ है. बांग्लादेश और श्रीलंका में भी अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बांग्लादेश तो अडानी ग्रुप को आंख दिखाने को तैयार है. जी हां, बांग्लादेश में अडानी ग्रुप का पावर डील यानी बिजली सौदा जांच के घेरे में आ गया है. बांग्लादेशी हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी एक्शन के बाद श्रीलंका को भी अडानी ग्रुप संग पावर डील को लेकर ‘सतर्क’ रहना चाहिए.अमेरिका में गौतम अडानी और अडानी ग्रुप के कई टॉप अफसरों  के खिलाफ मुकदमा अडानी समूह और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के बीच भविष्य की डील में एक अहम कारक बन सकता है. अडानी के खिलाफ अमेरिका में आपराधिक कार्यवाही ढाका में हाईकोर्ट के 1,600 मेगावाट के बिजली सौदे की जांच के आदेश के एक दिन बाद हुई है. इस डील के तहत अडानी ग्रुप अपने गोड्डा पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली निर्यात करता है. मगर अब यह डील जांच के दायरे में है.दरअसल, अडानी ग्रुप और शेख हसीना सरकार के बीच एक पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) हुआ था. इसके तहत अडानी ग्रुप को बांग्लादेश को बिजली देनी थी. अडानी ग्रुप ने इसके लिए झारखंड के गोड्डा में बिजली प्लांट लगाया था. तय हुआ था कि यहां बनने वाली सौ फीसदी बिजली बांग्लादेश को दी जाएगी. अभी बांग्लादेश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, ऐसे में उसे भुगतान करने में दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, दावा है कि अडानी ग्रुप ने बांग्लादेश को जो बिजली बेची, उसकी दरें ज्यादा हैं. यही वजह है कि यह डील बांग्लादेश की मौजूदा सरकार के निशाने पर है. बांग्लादेश पहले ही कर्ज के पहाड़ तले दब चुका है. आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच बिजली खरीद के लिए उसे करीब 800 मिलियन डॉलर का भुगतान करना है. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से ही बांग्लादेश की हालत और खराब हो गई है.हालांकि पहले अडानी ग्रुप का कहना था कि बकाया भुगतान न होने के बावजूद बिजली की सप्लाई जारी रहेगी. लेकिन उसी दौरान रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि अडानी ग्रुप ने बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करीब 50 फीसदी तक घटा दी है. पहले जहां 1400 मेगावॉट बिजली दी जा रही थी, उसे घटाकर 700-800 मेगावॉट कर दिया गया है. इसके बाद अडानी ग्रुप ने बिजली बनाने के लिए जरूरी कोयला आयात करने में आ रही आर्थिक तंगी की वजह से बांग्लादेश सरकार के सामने कर्ज चुकाने की डेडलाइन रख दी थी. यह डेडलाइन 7 नवंबर तक की थी. लेकिन पांच दिन की बातचीत के बाद इसे वापस ले लिया गया. पिछले महीने बांग्लादेश सरकार ने कहा था कि उसने अडानी ग्रुप को 9.6 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है.श्रीलंका को भी अडानी बिजली परियोजना को लेकर सतर्क रहना चाहिए. दरअसल, न्यूयॉर्क में संघीय अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और सात अन्य पर धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोप लगाया है. कोलंबो स्थित थिंक टैंक वेरिटे रिसर्च के कार्यकारी निदेशक निशान डी मेल के मुताबिक, श्रीलंका में अक्सर बड़े भ्रष्टाचार के मामले दूसरे देशों में उजागर हुए हैं. उन्होंने कुछ साल पहले यूनाइटेड किंगडम में हुए एक जांच का हवाला दिया. इसमें एयरबस से श्रीलंकाई एयरलाइंस की ओर से विमान खरीद में रिश्वत के आरोप लगे थे. उन्होंने पनामा पेपर्स का भी जिक्र किया जिसमें स्थानीय राजनेताओं और व्यापारियों के नाम सामने आए थे. उनके मुताबिक, श्रीलंका के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने प्रयासों को दोगुना करना बहुत जरूरी है. इससे हम खुद को भ्रष्ट सौदों से बचा सकेंगे.

  गौतम अडानी पर अमेरिका में भारत में सौर बिजली कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने का आरोप लगा है. भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात अन्य पर महंगी सौर ऊर्जा खरीदने के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा के अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है. हालांकि, इसमें अधिकारियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. अडानी ग्रुप ने 2021 में स्थानीय रूप से विनिर्मित सौर सेल और मॉड्यूल आधारित संयंत्रों का उपयोग करके उत्पन्न 8,000 मेगावाट (आठ गीगावाट) बिजली की आपूर्ति के लिए बोली जीती थी. लेकिन समूह बिजली खरीदने वाली राज्य सरकारों की मूल्य अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सका. अडानी पर आरोप है कि उन्होंने 2021 में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. उसके बाद राज्य सरकार 7,000 मेगावाट बिजली खरीदने पर सहमत हुई थी. आरोप के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के अधिकारियों को 25 लाख रुपये प्रति मेगावाट की दर से ‘रिश्वत’ दी गई. यह राज्य की ओर से खरीदी गई 7,000 मेगावाट बिजली के लिए कुल 1,750 करोड़ रुपये (20 करोड़ डॉलर) बैठती है. ओडिशा ने कुछ इसी तरह से 500 मेगावाट बिजली खरीदी थी.

गौतम अडानी का मामला ऐसे वक्त में तूल पकड़ रहा है, जब संसद का शीतकालीन सत्र प्रस्तावित है. फरवरी 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद संसद 3 दिन तक नहीं चल पाया था. इस बार भी विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट हो रहा है. कहा जा रहा है कि संसद का यह सत्र चले, इसकी गुंजाइश कम है.उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर अमेरिकी कोर्ट के एक फैसले के बाद भारत की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूरे मामले में ज्वॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी गठित करने की मांग की. राहुल ने यह मांग संसद सत्र के ठीक पहले की है.संसद का शीतकालीन सत्र इस बार 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक प्रस्तावित है. सत्र शुरू होने से पहले जिस तरह अडानी का मुद्दा तूल पकड़ा है. उससे कहा जा रहा है कि संसद के सत्र में इस पर काफी हंगामा हो सकता है.इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ-साथ विपक्ष के कई और दल एकजुट नजर आ रहे हैं. एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन भी जल्द इस मुद्दे पर एक दिखेगा. पिछली बार जब संसद में अडानी से जुड़ा मुद्दा उठा था तो विपक्ष के अधिकांश दल कांग्रेस के साथ आए थे.अब तक इस मसले पर तृणमूल की महुआ मोइत्रा और आप के संजय सिंह ने सवाल उठाया है. दोनों ने मामले की जांच की मांग की है. सीपीएम ने भी सीबीआई जांच की डिमांड की है.समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसे लंबी लड़ाई बताया है. फरवरी 2023 में अडानी मुद्दे को लेकर 3 दिन तक लोकसभा नहीं चल पाई थी. हालांकि, हंगामे के बावजूद सरकार ने जेपीसी की मांग को उस वक्त नहीं माना था.केंद्र सरकार ने बिल को सूचीबद्ध करने का नोटिस संसद को दे दिया है. संसदीय बुलेटिन के मुताबिक इस बार लोकसभा में कुल 15 और राज्यसभा में कुल 18 बिल पेश किए जाने के लिए प्रस्तावित है.इनमें तटीय विधेयक 2024, भारतीय बंदरगाह विधेयक 2024, पंजाब न्यायालय (संशोधन) विधेयक 2024, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 प्रमुख हैं. ये सभी विधेयक नए हैं और पहली बार संसद में पेश किया जाएगा.तटीय और बंदरगाह विधेयक के जरिए सरकार पानी में व्यापार को बढ़ावा देने की बड़ी कवायद कर रही है.इन विधेयकों के अलावा सरकार की तरफ से इस सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक और वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक भी पेश किया जा सकता है. वक्फ विधेयक पर फाइनल फैसला संयुक्त संसदीय कमेटी की रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा. हाल ही में बीजेपी के बड़े नेताओं ने इसके संकेत दिए हैं.वक्फ संशोधन विधेयक पिछले सत्र में ही पेश किया गया था, लेकिन टीडीपी और जेडीयू के ऐतराज के बाद सरकार ने इसे वापस ले लिया था. वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय कमेटी में हुई चर्चा भी खूब सुर्खियों में रही है.वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को भी सरकार इसी सत्र में पास करा सकती है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने कुछ महीने पहले ही इस पर सरकार को रिपोर्ट सौंपी है. हालांकि, विपक्ष के कई दल इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं.पूर्व लोकसभा स्पीकर पीडीटी आचारी ने अंग्रेजी अखबार फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में हाल ही में संसद की कार्यवाही के अनुमानित खर्च के बारे में बताया था. आचारी के मुताबिक संसद की एक मिनट की कार्यवाही में 2.5 लाख रुपए का खर्च होता है.इस खर्च में संसद की सुरक्षा और सांसदों के वेतन और भत्ते भी शामिल हैं. यह पैसा टैक्सपेयर्स का होता है, जो संसदीय कार्य विभाग को संचालन के लिए मिलता है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के दक्षिणी हिस्सों, नागालैंड और मणिपुर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई।लक्षद्वीप और सिक्किम में छिटपुट हल्की बारिश हुई। गुजरात, उत्तर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में न्यूनतम तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस गिरा।दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखा गया।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।लक्षद्वीप, केरल, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।सिक्किम, दक्षिण असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और गिलगित बाल्टिस्तान में हल्की बारिश हो सकती है।पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहेगा।



 The Finance Ministry will introduce a digital credit assessment model for Micro, Small, and Medium Enterprises (MSMEs) in December 2024. The new model aims to simplify loan access by leveraging digital footprints, helping smaller businesses secure loans without extensive formal documentation.

Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das highlighted in a conference that stable inflation is vital for sustained economic growth. He emphasized that controlled inflation boosts consumer purchasing power and provides a favorable environment for investments.

The Reserve Bank of India reported purchasing a net $8.52 billion worth of foreign currency in the first half of the financial year 2024. This is part of its efforts to stabilize the rupee and manage foreign exchange reserves effectively.

Zopper, an insurtech platform, raised $25 million in Series D funding led by Elevation Capital and Dharana Capital. The company plans to use the funds to enhance its digital insurance offerings and expand its market presence in India.

A low-pressure area forming over the Andaman Sea is expected to bring heavy rainfall to the Andaman and Nicobar Islands from November 23-26. South India is also predicted to experience persistent rainfall next week, caused by the west-northwestward movement of this system.

Xiaomi has officially announced the launch of its Redmi Note 14 5G series on December 9. The new phone will feature advanced AI capabilities and improved camera performance, building on its predecessors’ success in India.

Reddit faced a sudden outage on November 20, 2024, which affected over 50,000 users. The platform quickly fixed the issue, and services were restored after the technical disruption.

Shazam, the popular music identification app, has reached a major milestone of recognizing over 100 billion songs since its 2002 launch. The app, now owned by Apple, continues to be a leader in music discovery.

Pop icon Lady Gaga, along with Green Day and Post Malone, has been confirmed as a headliner for the 2025 Coachella Festival. Other stars like Missy Elliott and Megan Thee Stallion will also feature at the highly anticipated event.

Rising Indian hip-hop artist YUNG SAMMY premiered his latest freestyle on the prestigious “On The Radar” platform in New York. The artist blends Indian and New York hip-hop styles in his music, marking a significant milestone in his global music career.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर