नगालैंड 6 महीनों के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित
सरकार और किसानों के बीच बातचीत में दो मुद्दों पर सहमति। केंद्र ने पर्यावरण अध्यादेश और बिजली बिल में राहत से जुड़ी मांगें मानीं , लेकिन नए कृषि क़ानून वापस लेने और एमएसपी पर नहीं बनी बात। अब चार जनवरी को फिर से होगी बैठक। प्रदर्शन करते रहेंगे किसान।सरकार पराली कानून एवं बिजली मसौदा कानून पर किसान संगठनों की मांग पूरी करेगी . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले साल 1 जनवरी को वैश्विक आवास निर्माण प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता - भारत ( जीएचटीसी - इंडिया ) के तहत 6 राज्यों में 6 स्थानों पर ' लाइट हाउस ' परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पाकिस्तान के उत्तर - पश्चिम प्रांत में बुधवार को क्रोधित भीड़ ने एक हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की। जिला पुलिस अधिकारी इरफान मरवत ने पत्रकारों को बताया कि घटना खैबर पख्तूनख्वा में करक जिले के टेर्री गांव की है। केंद्र सरकार ने बुधवार को समूचे नगालैंड को और 6 महीनों के लिए ' अशांत क्षेत्र ' घोषित कर दिया। इससे...