स्वदेशी कोविड-19 टीके को परीक्षण की अनुमति
दुनियाभर में सोमवार 92 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित जबकि मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख 74 हजार से अधिक हो गया है। भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 17 हजार के नजदीक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 5 लाख 67 हजार से ज्यादा -भारत में 5,67,536 मरीज संक्रमित -देश में अब तक 16,904 लोगों की मौत -भारत में 3,35,272 मरीज स्वस्थ हुए -दुनियाभर में 5,06,375 लोगों की मौत -पूरी दुनिया में 1,03,54,205 लोग संक्रमित -विश्वभर में 56,14,922 मरीज स्वस्थ -दिल्ली में सोमवार को कोरोना से 2,084 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ मरीजों की कुल संख्या 85 हजार के पार हो गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 2,680 लोगों की इस महमारी से मौत हो चुकी है।-महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 833 नए मामले आने के बाद संक्रमितों आंकड़ा 21,690 पहुंच गया जबकि 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिले में अब तक कुल 732 लोगों की मौत हो चुकी है।-गुजरात में 626 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,023 हो गई। 19 लोगों की महामारी के कारण मौत