संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

JEE (मुख्य) और NEET आने-जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन -MP

चित्र
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हो गई तथा वायरस से संक्रमण के 6233 नए मामले सामने आए। इस समय प्रदेश में 54,666 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमित होने के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1,67,543 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को उम्मीद जताई कि दीवाली तक हम कोविड-19 महामारी को ‘‘काफी हद तक नियंत्रण में’’ लाने में सफल हो जाएंगे.  हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘...उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में, संभवत: दीवाली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे.’’ अनंतकुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नेशन फर्स्ट’ वेब सेमिनार में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी और डॉक्टर सी.एन. मंजूनाथ जैसे विशेषज्ञ इस बात पर संभवत: सहमत होंगे कि कुछ वक्त बाद यह भी अतीत में आए अन्य वायरस की तरह सिर्फ स्थानीय समस्या बनकर रह जाएगा. वकील-कार्यकर्ता प्रशांत भूषण, जो भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे और सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करने वाले अपने ट्वीट के लिए अवमानना के दोषी पाए गए हैं, को आज सजा सुनाए जाने की उम्मीद है

गौतमपल्ली डबल मर्डर केस, बेटी ने ही की माँ और भाई की हत्या

चित्र
राजधानी लखनऊ : राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज बेटी ने पदक जीतने वाली पिस्तौल से की अपने ही माँ और भाई की हत्या  बीते दिन शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे रेलवे अधिकारी आर डी बाजपेई के पत्नी(45) और बेटे(17) की उनके सरकारी आवास पर हत्या हो गई। घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। मौके पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने बताया कि मृत की बेटी दूसरे कमरे में बैठी थी, काफी समय तक वो चुप्पी साधे रही। उसकी हरकतों पर शक होने पर कमरे कि तलाशी ली गई तो मेज के पास से .22 की पिस्टल और पास ही ढक्कन खुला हुआ कारतूस का डिब्बा मिला। पूछ ताछ में उसने खुलासा किया कि दोपहर 2 बजे करीब जब वो अपने कमरे से बाहर निकली तो मां और भाई दोनों सो रहे थे, उसी दौरान उसने दोनों को गोली मार दी। राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज बेटी को उसके पिता ने पिस्टल ये सोच कर दिलाई थी कि एक दिन उनकी बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को पदक दिलाएगी। उन्हें क्या पता था कि पदक जीतने वाली पिस्टल से उनकी बेटी अपने पिता को उनके जन्मदिन के दिन ही ऐसा तोहफा देगी। बेटी क

जलवायु परिवर्तन और महिला स्वास्थ्य में क्या है संबंध?

चित्र
जलवायु परिवर्तन के हमले को झेलने में भारत समेत एशिया पैसिफिक क्षेत्र के देश सबसे आगे हैं। पिछले तीस वर्षों के दौरान दुनिया की ४५% प्राकृतिक आपदाएँ - जैसे बाढ़, चक्रवात, भूकंप, सूखा, तूफान और सुनामी - इसी क्षेत्र में हुई हैं। हालांकि जलवायु परिवर्तन सभी को प्रभावित करता है लेकिन जलवायु परिवर्तन से संबंधित घटनाओं के प्रभाव लिंग तटस्थ (जेंडर न्यूट्रल) नहीं होते हैं। पितृसत्तात्मक मान्यताओं के चलते पहले से मौजूद लैंगिक असमानताओं के कारण महिलाएँ और लड़कियाँ स्वयं को अधिक असुरक्षित पाती हैं और असंगत रूप से प्रभावित होती हैं. इन आपदाओं में अधिक असुरक्षित और असंगत रूप से प्रभावित होती हैं। आपदाओं के दौरान ये असमानताएँ और अधिक बढ़ जाती हैं। एशियन पैसिफिक रिसोर्स एंड रिसर्च सेंटर फॉर वूमेन (एरो) की कार्यकारी निदेशक,बिप्लबी श्रेष्ठ ने अपनी संस्था द्वारा किए गए अध्ययनों के आधार पर प्राकृतिक आपदाओं के कुछ प्रभावों का हवाला देते हुए बताया कि "बांग्लादेश में महिलाएं चक्रवात की पूर्व-जानकारी का सायरन सुनने के बाद भी तुरंत आश्रय-स्थलों पर जाने के बजाय अपने घर की देखभाल करने और अपनी संपत्ति और पशुओ

अनलॉक 4 - नए दिशा निर्देश

चित्र
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 55 हजार 763 नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 278 लोगों की जान चली गई है। दुनियाभर में अब तक 2 करोड़ 51 लाख 55 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 8 लाख 45 हजार 955 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 75 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। पूरी दुनिया में 68 लाख 9 हजार एक्टिव केस हैं। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 73 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 35.35 लाख के पार हो गया जबकि 919 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 63,600 से अधिक हो गई। केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक 4 के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार कई तरह की छूटें दी गईं हैं। सबसे खास बात यह है कि गृह मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण निर्देश में कहा कि राज्य सरकारें केंद्र से परामर्श किए बगैर कंटेनमेंट जोन के बाहर कोई स्थानीय लॉकडाउन लागू नहीं करेंगी। नए दिशा निर्देशों में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा। गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार जि

मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगी योगी सरकार

चित्र
झारखंड सरकार ने शुक्रवार को अनलॉक-4 के तहत नीट एवं जेईई की परीक्षाओं के मद्देनजर राज्य में होटल, लॉज खोलने की अनुमति दे दी तथा राज्य के भीतर स्थानीय बस सेवा प्रारंभ करने की भी घोषणा की। साथ ही राज्य में मॉल को दोबारा खोले जाने का भी निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा देर रात्रि जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अनलॉक-4 में निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में बार, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थल, सिनेमा, सामाजिक, खेलकूद के कार्यक्रमों, शैक्षणिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, आडिटोरियम, अंतरराज्यीय बस की सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी आर्थिक गतिविधियों की छूट देने की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी गतिविधियां प्रारंभ होनी चाहिए। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार नीट तथा जेईई परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में अनलक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को कोविड-19 संबंधी कार्यों के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। अंक रा

फर्जी खबरें, पेड न्यूज से ज्यादा खतरनाक

चित्र
देश में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ इनसे ठीक होने वाले लोगों की भी तादाद बढ़ रही है। मुंबई में गुरुवार को कोरोना की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई। सुशांत सिंह केस में सीबीआई की पूछताछ लगातार जारी है। इस केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं देश के कई राज्य इस समय बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं और दिल्ली एनसीआर में उमस से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। यूपी में बढ़ते कोरोना केसों को देखकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से दिए गए लॉकडाउन के सुझाव पर यूपी सरकार ने अपना पक्ष रखा है। यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बारे में मीडिया में एक प्रेस नोट जारी करते हुए कि ऐसी खबरें पूरी तरह से अफवाहों पर आधारित हैं। अवनीश अवस्थी ने सरकार की ओर से उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है, जिनमें यह कहा गया है कि 28 अगस्त से यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इन खबरों में यह कहा गया है कि सरकार को हाई कोर्ट ने लॉकडाउन के सुझाव दिए हैं, इसपर ही फैसला करते हुए यूपी में एक बार लॉकडाउन लगाया जा सकता है। अफवाहों के बीच कोरोना की रिपोर्ट जारी करने से पहले अपर मुख्य सचिव

कोविड-19 न केवल फेफड़े बल्कि सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है- AIIMS

चित्र
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और हर रोज बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 71 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33 लाख के पार हो गया तथा करीब 969 और कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई। वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और आज फिर रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज की गई। अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद पर प्रदेश सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, इसी क्रम में अतीक के के मकान, ऑफिस समेत अन्‍य अचल संपत्तियों के कुर्की की कार्रवाई बुधवार को शुरू हो गई। गैंगेस्टर एक्ट के तहत प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की सात संपत्तियों को कुर्क कर जब्त कर लिया है, ये कार्रवाई प्रयागराज जिलाधिकारी के आदेशानुसार की गई है। आज का पंचांग 27 अगस्त 2020: आज भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की नवमी है। प्रातः काल 09 बजकर 25 मिनट के बाद दशमी लग जाएगी। आज भगवान विष्णु जी की पूजा करें।

कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन ठंडे बस्ते में

चित्र
देश में कोरोनावायरस  का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और संक्रमण के 61 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32.26 लाख के पार हो गया तथा करीब 1020 और कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई। वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है और आज यह 76 फीसदी के पार पहुंच गई। केरल सचिवालय में मंगलवार को लगी आग की घटना पर भाजपा और कांग्रेस ने पिनराई सरकार पर हमला बोला है। विपक्ष का आरोप है कि साजिश के तहत सचिवालय में आग लगी। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। इसके साथ ही इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को स्थगित करने के कई अनुरोधों के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि JEE (मेन) और NEET (UG) की परीक्षाओं पहले से घोषित तारीखों पर आयोजित की जाएंगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) सितंबर में होने जा रही मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं (NEET and JEE

हंगामेदार बैठक: सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी

चित्र
  गुजरात में सोमवार को लगातार वर्षा एवं बाढ़ से नदियां उफान पर रहीं तथा नौ लोगों की जान चली गई एवं 1900 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने हंगामेदार बैठक के बाद तय किया कि सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी। CWC ने सोनिया को संगठन में बदलाव का जिम्मा भी सौंपा। राहुल और प्रियंका के कड़े तेवर देख बैकफुट पर गए 23 सीनियर नेता। उन्होंने सोनिया को लेटर भेजकर की थी बदलाव की मांग।कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) में सोनिया गांधी को संगठन स्तर पर सुधार करने के लिए लिखी गई चिट्ठी पर हुई बहस के बाद पत्र लिखने वाले कपिल सिब्बल, शशि थरूर सहित कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सोमवार शाम को गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक की। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में हुई इस बैठक में मुकुल वासनिक और मनीष तिवारी के साथ-साथ पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले कुछ अन्य नेता भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि नेताओं ने सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव पर चर्चा की जिसमें सोनिया गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) का सत्र होने तक अंतरिम अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाने और पार्टी क

कांग्रेस में पार्टी नेतृत्व को लेकर बवाल

चित्र
कांग्रेस वर्किग कमेटी की आज एक अहम बैठक होने जा रही है जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है। इस बैठक पर सभी की निगाहें लगी हुईं हैं। कांग्रेस में पार्टी नेतृत्व को लेकर बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरह 20 से ज्यादा नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सामूहिक नेतृत्व की बात की है और संगठन में बड़े बदलाव की मांग की है, तो वहीं दूसरी और अब कई नेता सामने आकर राहुल गांधी को फिर से नेतृत्व संभालने के लिए कह रहे हैं। इनमें से कई सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भी भरोसा जता रहे हैं।आज CWC की बैठक, उससे पहले गांधी परिवार के पक्ष में उतरे कांग्रेसी, सोनिया-राहुल से ही नेतृत्व करने की अपील  वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच तेज हो गई है। मुंबई में सीबीआई पिछले तीन दिनों से लगातार इस केस से संबंधित लोगों से लंबी पूछताछ कर चुकी है। आज सुशांत की गलफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और मामले 30 लाख को पार कर चुके हैं। पाकिस्तान  सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ  को ‘भगोड़ा’ घोषित कर दिया है औ

खिलौने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के उत्कृष्ट माध्यम- PM

चित्र
विश्व में कोरोनावायरस (Covid-19) से मरने वालों की संख्या शनिवार को 8 लाख हो गई और लगभग 2 करोड़ 30 लाख लोग अब तक इस घातक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। मृतकों और संक्रमित लोगों का यह वह आंकड़ा है, जहां मामलों की पुष्टि हुई है जबकि वास्तविक संख्या इससे काफी अधिक भी हो सकती है।देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और शनिवार रात तक संक्रमण के 28 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के पार तथा 266 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 56 हजार से ऊपर जा पहुंची। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 28,010 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 30,01,379 हो गई है। इस दौरान मृतकों की कुल संख्या 56,194 हो गई है। इस दौरान 22,628 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 22,43,427 हो गई है यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74.74 फीसदी हो गई है। लखनऊ। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को विधानसभा में कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जिसके बाद सदन की बैठक अनिश्चितकाल के ल