संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए तेलंगाना के 6 लोगों की मौत

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगे 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का आज सातवां दिन है।  देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित इस धार्मिक आयोजन ने इस परेशानी को और बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश-दुनिया में आर्थिक हालात में अस्थिरता उत्‍पन्‍न हो गई है और इसका सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ रहा है।  ​विश्वभर में कोरोना अभी तक 32 हजार से अधिक जाने ले चुका हैं और दुनिया की सुपरपावर कहे जाने वाले देश भी इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से बच नहीं सके हैं। भारत सरकार ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए पहले तो एक दिन जनता कर्फ्यू का आह्वान किया और उसके बाद पीएम मोदी ने 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी। इस अवधि के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले भी ले रही है ताकि आम जनता को कोई दिक्कत ना हो सके। सरकार के इस फैसले की पड़ोसी मुल्क की मीडिया में भी खूब चर्चा हो रही है।  हैदराबाद: देश में कोरोना वायरस बढ़ते संकट के बीच एक ऐसी लापरवाही सामने आ रही है जो सरकार के लॉकडाउन के प्रयासों पर पलीता लगाने का काम कर रही है। दरअसल दि

कोरोना से जंग में ये कैसी लापरवाही, बरेली

चित्र
बरेली: दिल्ली नोएडा से पैदल चल कर आये लोगों पर छिड़का हानिकारक केमिकल। कोरोना से लड़ाई के बीच बरेली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, रविवार को बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड क्षेत्र में, नगर निगम और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को एक साथ जमीन पर बैठा दिया और उनपे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से जहरीले केमिकल का स्प्रे किया। इन गरीब लोगों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट जैसा हाानिकाक केमिकल छिड़का गया। इस रसायन का उपयोग ज्यादातर भूमि या घरों को साफ करने के लिए किया जाता है। इनमें से ज्यादातर लोग नोएडा और दिल्ली से पैदल चल कर आए थे।

अधिकारियों से जिम्मेदारी भरे व्यवहार की उम्मीद

चित्र
राजधानी दिल्ली में चार अधिकारियों के खिलाफ ड्यूटी में चूक होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरु की गई है। लॉकडाउन के दौरान यह अधिकारी अपने काम में अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। कोरोना वायरस के दौर के बीच सरकार और प्रशासनिक तंत्र की ओर से अधिकारियों से जिम्मेदारी भरे व्यवहार की उम्मीद की जा रही है। लोगों से लॉकडाउन के पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं और किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जा रही है क्योंकि एक छोटी सी गलती कोरोना वायरस को तेजी से फैलने का मौका दे सकती है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में COVID​-19 से जुड़े मामले में दिल्ली सरकार के चार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की शुरूआत की गई है। COVID-19 के प्रसार के संबंध में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अधिकारियों को गठित राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष की ओर से जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना था। लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे। ये अधिकारी COVID-19 से निपटने के लिए लॉकडाउन प्रतिबंध के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहे हैं। अपने काम को लेकर गंभीर चूक के कारण, सक्षम अधिकारी की

लखनऊ में भोजन व्यवस्था

लखनऊ में भोजन व्यवस्था: अपने जोन के अधिकारियों को फोन करके जहां पर जरूरत हो वहां खाने के पैकेट भिजवाए I जिससे कोई भूखा ना सोए। जोन एक- निगम कल्याण मण्डप जियामऊ-6389300345, 6389300346, किशोरी लाल-6389300084 जोन दो-आवास विकास कल्याण मण्डप मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम-6389300347, 6389300348, अमरनाथ-6389300064  जोन तीन-नगर निगम कल्याण मण्डप, महानगर-6389300349,6389300350, मनीष अवस्थी-6389300060  जोन चार-एलडीए सामुदायिक केन्द्र, विराट खण्ड गोमतीनगर-6389300351, 6389300352, महेश वर्मा-6391206364 जोन पांच-नगर निगम कल्याण मण्डप आनन्द नगर (सीएमएस के सामने)-6389300353, 6389300354, एससी सिंह-6389300059 जोन छह- एलडीए सामुदायिक केन्द्र चैक (लोहिया पार्क)-6389300355, 6389300356,  एसएफ जैदी-6389300062 जोन सात-आवास विकास सामुदायिक केन्द्र ए-ब्लाक इन्दिरा नगर-6389300357, 6389300358, सुधीर कनौजिया-9935855855 जोन आठ- नगर निगम कल्याण मण्डप औरंगाबाद (बंगला बाजार रोड) निकट रेलवे क्रासिंग-6389300359, 6389300360, डीडी गुप्ता-6391206362 लखनऊ-कम्युनिटी किचनs के नंबर जारी- नगर निगम जोन 1- 6389300015 नगर निगम जोन 2- 63

जरूरतमंदों को भोजन

चित्र
  मंगल फाउंडेशन के महामंत्री  एवं सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति के महामंत्री  एवं लखनऊ जन विकास महासभा के मंत्री पंडित राम तिवारी जी एवं मंगल फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य तथा Sector तीन जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष  पंडित शिव सागर शुक्ला जी उपरोक्त आपदा में स्वयं अपने हाथों से खाना बनाते हुए इस  कार्य में लगे हैं । मंगल फाउंडेशन के रचयिता पंडित ऋषि द्विवेदी के आवास पर उनके सानिध्य में यह  कार्य हो रहा है । दिनांक 28 मार्च के दिन उपरोक्त अवसर पर पंडित राम तिवारी एवं  ऋषि द्विवेदी तथा सुरेंद्र सागर शुक्ला  ने  इंजीनियर कॉलेज चौराहे से लेकर  राम राम  Bank अलीगंज कपूरथला  बिठौली Crossing एवं  जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर 3 सेक्टर 6 के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को  स्वयं भोजन उपलब्ध कराया उपरोक्त अवसर पर  पंडित राम तिवारी को  एवं मंगल फाउंडेशन की समस्त जुझारू  पूरी टीम को सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति एवं लखनऊ जन विकास महासभा की तरफ से ढेर सारी बधाइयां। संतोष तिवारी अध्यक्ष सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति एवं उपाध्यक्ष लखनऊ जन विकास महासभा

ज़िम्मेदारी सरकार के साथ सब की है- कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का आज 5वां दिन है। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 919 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 79 लोग अभी तक कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं दुनियाभर में 30,800 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। अकेले इटली में ही 10,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। मोदी ने ट्वीट किया, 'कल पूर्वाह्न 11 बजे सुनिए। कल के एपिसोड में कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।' ऐसे में जबकि देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के जरिये लोगों से बात करेंगे। मौजूदा हालात में उनके संबोधन को काफी अहम माना जा रहा है। आईसीसी ने साल 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे खिलाड़ी को कोरोना के खिलाफ जंग में सक्रिय भागीदारी करने पर सलाम किया है। कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी ने PM-Cares Fund के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया है, जिसम

इटली में एक दिन में लगभग 1000 जानें लील गया कोरोना वायरस.

चित्र
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। भारत लगातार संक्रमण के मामले सीमित रखने की दिशा में प्रयास कर रहा है। आज देश व्यापी 21 दिन के पूर्ण लॉकडाउन का चौथा दिन है। भारत में 800 से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं।  कोरोना ने दुनिया भर के तमाम मुल्कों में कोहराम मचा रखा है वहीं इटली में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा नजर आ रहा है जिसके चलते करीब 8,100 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में एक दिन में लगभग 1000 जानें लील गया कोरोना वायरस. देश में लॉकडाउन है। लेकिन हजारों की संख्या में प्रवासी और दिहाड़ी मजदूर पैदल ही एक राज्य से दूसरे राज्य की तरफ निकल पड़े हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। कोरोना वायरस के संबंध में पीएम मोदी हर एक दिन किसी न किसी समूह से संवाद स्थापित कर रहे हैं उस क्रम में रेडियो जॉकी से देश के हाल को जाना समझा। सभी आरजे ने कहा कि सर सभी घर में हैं। मोतिहारी: मुफ्फसिल थाना के धरमुहा गांव में एक शख्स ने हथौड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी या

केजरीवाल का फैसला: दिल्ली में प्रतिदिन 4 लाख गरीबों को मुफ्त खाना खिलाएगी सरकार

चित्र
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल प्रेस वार्ता कर बताया कि अभी तक दिल्ली सरकार 20 हजार लोगों को प्रतिदिन दोपहर और रात में खाना खिला रही थी, लेकिन अब 2 लाख लोगों को खाना खिलाया जाएगा। इसके लिए 325 स्कूलों में भी खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, 28 मार्च (शनिवार) से 4 लाख लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाया जाएगा।   केजरीवाल ने झारखंड, बंगाल, यूपी, बिहार समेत सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को आश्वासन दिया है कि वे चिंता न करें। दिल्ली की सीमा में रहने वाला हर व्यक्ति मेरा अपना है और हम किसी को भूखे नहीं सोने देंगे। वहीं, कोरोना के केस बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए बनाई गई डाॅ. सरीन की टीम ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को दे दी है।  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलायन कर रहे लोगों से मिल के समझाया की आप लोग परेशान न हों। पास के नाइट शेल्टर में रुक जाएं, रुकने और दोनों वक्त के भोजन की सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था की है। किसी को परेशान हो कर पलायन करने की जरूरत नहीं।

राज्य सभा सदस्य बेनी प्रशाद वर्मा का निधन

चित्र
पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री, राज्य सभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा का मेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ में निधन,अंतिम दर्शन के लिए बाराबंकी के कंपनी बाग़ आवास पर  रक्खा जायेगा शव,भारी भीड़ होने की उम्मीद।

बन्द ओपीडी के कारण बलरामपुर अस्पताल ने जारी किए नंबर

चित्र
लखनऊ : कोरोना के चलते अस्पतालों में बंद ओपीडी से हो रही मरीजों  की असुविधा को ध्यान में  रखते हुए बलरामपुर हॉस्पिटल ने फोन नंबर जारी किए हैं। सुबह 8:00 से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चालू रहेंगे यह नंबर।  

कोरोना वायरस शंका और समाधान के लिए 1076 डायल करें

चित्र
कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने 1076 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी शंका या समाधान के लिए डायल करें 1076

इस वायस के संक्रमण के कारण सुस्‍त हुई वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था

चित्र
कोरोना संक्रमण के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इस संक्रमण को फैलने के लिए सरकार तमाम एहतियाती कदम उठा रही है। वहीं विश्व की बात करें तो दुनिया के 175 से अधिक देशों में कोरोना के अब तक पांच लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं। वहीं लॉकडाउन फंसे लोगों के लिए राज्य सरकारें ऐक्टिव हो गई हैं।  ऐसे में जबकि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है, जी-20 के देशों ने इस वैश्विक महामारी से उपजे हालात का मुकाबला मिलकर करने का फैसला लिया है। जी-20 के देशों ने इस वायस के संक्रमण के कारण सुस्‍त हुई वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था को रफ्तार देने के लिए बड़े बेलआउट पैकेज का भी ऐलान किया है। जी-20 देशों के नेताओं के वर्चुअल सम्‍मेलन के बाद जारी बयान में कहा गया है कि इस वैश्विक संगठन के देश वैश्विक अर्थव्यवस्था में पांच हजार अरब डॉलर का योगदान देंगे। कोरोना संकट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया है कि किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, प्रदेश सरकार इससे निपटने के लिए व्यापक तैयारियां कर रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना से निपटने के लिए उन्हें लॉकडाउन का

मरने वालों का आंकड़ा लगभग 20 हजार के पार

चित्र
देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकार द्वारा घोषित किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का असर साफ दिखने को मिल रहा है और लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और कई जगहों पर पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कोरोना वायरस पर जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे।   देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 600 को पार कर गई है जबकि 12 लोगों की इस वजह से जान जा चुकी है। देश भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में भी भी 5 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।  देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस ने दक्षिणी दिल्‍ली के शाहीन बाग में दिसंबर से ही संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों को मंगलवार सुबह जबरन वहां से हटा दिया। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने अब पुलिस की इस कार्रवाई को अनुचित करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोरोना के जूझ रहे संकट के बीच राजधानी दिल्ली में संक्रमित लोगों की फिगर काफी हद तक कंट्रोल में बताई जा रही थी लेकिन पिछले 24 घंटो में इसम

इसे आप कर्फ्यू कह सकते हैं।  21दिन

  पूरे देश में बीती रात से 21 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए यह बेहद जरूरी है। इसे आप कर्फ्यू कह सकते हैं।  कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी को लॉकडाउव को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है।  कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 4,23,000 से ज्यादा हो गए हैं। ​ : देश में 21 दिन के पूर्ण लॉकडाउन के बीच कई कंपनियों व प्रतिष्ठानों के बंद होने के बावजूद, कुछ आवश्यक चीजें विभिन्न शहरों में जनता को उपलब्ध रहेंगी। पूरे देश की तरह यूपी में भी 21 दिन तक लॉकडाउन रहेगा। यूपी के अलग अलग हिस्सों से 35 लोगों के बारे में जानकारी मिली है जो कोरोना संक्रमण के शिकार हैं। सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर जिला में दर्ज है, जबकि लखनऊ और आगरा में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या आठ आठ है। लॉकडाउन की वजह से रोजमर्रा की चीजों के लिए लोगों को दिक्कत न हो इसके ल

कोरोना से जंग विधायक गोसाईगंज ने दिए बीस लाख

चित्र
महामारी से जंग में जनप्रतिनिधि का साथ जिला अयोध्या, गोसाईगंज विधानसभा से विधायक इन्द्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी ने फैल रही कोरोना नाम की महामारी की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिख अपने निधि से बीस लाख रुपए मस्क, दावा, सेनेटाइजर आदि आवश्यक चीजों को खरीदने के लिए दिया। बता दें कि खब्बू तिवारी अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा से युवा विधायक है, जिनका क्षात्रा राजनीति में भी खासी भागीदारी रही है।

गोवा 31 मार्च तक 100% लॉकडाउन

कोरोना से जंग में गोवा सरकार ने पूरे गोवा को 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान दूध की सप्लाई, राशन की दुकान सभी पूरी तरह बन्द रहेंगे। सरकारी लोगों तक राशन और दूध जैसी जरूरत की चीजों को पहुंचाने के विकल्प पर विचार कर रही है। साथ ही घर से बाहर निकालने वालों पर कार्यवाई की जाएगी।

27 मार्च तक पूरा उत्तरप्रदेश लॉकडाउन

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कोरोना से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में 27 मार्च तक लॉकडाउन रखने का निर्देश दिया। स्थिति को देखते हुए ये तारीख और आगे भी बढ़ाई जा सकती है।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं सरकारें करेगी कड़ी कार्रवाई

      कोरोना के खिलाफ जंग में अब देश के सभी राज्य और केंद्रशासित कंधा से कंधा मिलाकर लड़ने का फैसला किया है। सभी 30 राज्यों और  केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन है।  कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने लड़ाई तेज कर दी है। देश के 548 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। लॉकडाउन को लेकर अब राज्य सरकारों ने सख्ती दिखाने के संकेत दिए हैं। दरअसल सोमवार को लॉकडाउन के दौरान कई जगहों पर लोग सहयोग करते हुए नहीं दिखे ​देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए सरकार ने 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन करने का फैसला किया है। कोरोना के खतरे से निपटने के लिए देशभऱ में तमाम एहियात बरते जा रहे हैं। इस बीच यूपी सरकार ने ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे को बंद करने का फैसला किया है। Tokyo Olympic 2020: जापान में आयोजित होने वाले टोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित करने का फैसला किया गया है,  दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 100 दिन से चल रहे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ धरने को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. प्रदर्शनक

पीलीभीत की एक महिला कोरोना पॉजिटिव, अब पीलीभीत भी लॉकडाउन

चित्र
उमरा कर के लौटी पीलीभीत की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। 37 लोगों के साथ उमरा कर के लौटी थी महिला। उत्तरप्रदेश सरकार ने पिलिभीत को भी किया लॉकडाउन। इसी के साथ प्रदेश में 16 जिले अब पूरी तरह से लॉकडॉउन।

प्रधानमंत्री की अपील के बाद भी सो रही बिहार सरकार

चित्र
प्रधानमंत्री की लगातार अपील के बाद सो रही है बिहार सरकार। बिहार की राजधानी पटना के बस स्टैण्ड का हाल। प्राइवेट बसों के संचालन को क्यों नहीं रोका बिहार सरकार ने? इन बस संचालकों के खिलाफ शक्त कदम उठाया जाना चाहिए। 

भारत को सतर्क रहने की जरूरत- WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी दूसरे चरण में है। लेकिन भारत को सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना के संक्रमण का सामना करने के लिए भारत सरकार और अलग अलग राज्य सरकारों की तरफ से लॉकडाउन जैसे कदम उठाए गए हैं। भारत के इतिहास में पहली बार ट्रेनों के संचालन को 31 मार्च तक रोक दिया गया है।   रविवार को पीएम मोदी के एक आह्वान पर लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के बाद थाली बजाकर कोरोना के कर्मवीरों को धन्यवाद कहा. विश्वभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते जा रही है। अब ताजा मामला जर्मनी से आया हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमित डॉक्टर से मिलने के बाद जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने खुद को क्वारंटाइन में रखा है। भारत में कोरोना ((COVID-19) के अब तक 387 मामले सामने आ चुके हैं जबकि देश के अलग अलग हिस्सों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान है। लेकिन इस दौरान वो तमाम सुविधाएं मिलती रहेंगी जो एक आम शख्स की जरूरत होती है। नोएडा: पुलिस के तीन कर्मियों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए हैं. जिस

जब मुस्लिम महिलाएं मेरी रक्षक बन गईं

चित्र
जब मुस्लिम महिलाएं मेरी रक्षक बन गईं         जब 21 मार्च को लखनऊ के घंटाघर पर नागरिकता संशोधन अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ चल रहे मुस्लिम महिलाओं के धरना स्थल पर मैं पहुंचा और पहले की तरह अपना चर्खा निकाल कर चलाना चाहा तो तुरंत पुलिस आ गई। मैं यहां जब भी गया हूं तो जो मुख्य धरना स्थल पर महिलाओं के लिए चिन्हित क्षेत्र है उसकी सीमा पर बंधी रस्सी के बाहर ही बैठता हूं। उस दिन भी मैं बाहर ही बैठा था। पुलिस ने कहा कि धरना महिलाओं का है अतः मैं वहां नहीं बैठ सकता। तब तक कुछ महिलाएं भी मुख्य धरना स्थल से आ गईं। मैंने उन्हें बताया कि मैं कुछ देर चर्खा चलाना चाह रहा हूं और इसके लिए उनकी इजाजत मांगी। पुलिस से मैंने कह दिया कि यदि महिलाएं मुझे वहां बैठने से मना करेंगी तो मैं चला जाऊंगा। महिलाएं समझ नहीं पा रही थीं कि क्या निर्णय लें और पुलिस लगातार मुझे वहां से हटने का दबाव बना रही थी। एक महिला ने मुझे वहां से हट जाने की ही सलाह दी। इसके बाद मैं वहां से जब उठ कर जाने लगा तब तक पुलिस ने ऊपर किसी अधिकारी से बात कर मुझे हिरासत में लेने का निर्णय ले लिया। पुल

31 मार्च मध्यरात्रि तक दिल्ली लाकडाउन, सारी सीमाएं सील

चित्र
  31 मार्च तक दिल्ली लाकडॉउन, सारी सीमाएं सील, केवल जरूरी सुविधाओं को जारी रखने की होगी इजाजत: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी 7 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया है। सोमवार सुबह 6 बजे से 31 मार्च को आधी रात तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सब बंद रहेंगे। पड़ोसी राज्यों से सटी दिल्ली की सीमा सील रहेगी। हालांकि, जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने खुद घोषणा किया।  

छत्तीसगढ़ सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद

चित्र
21 मार्च छत्तीसगढ़:माओवादी हमले के बाद लापता हुए 17 जवानों के शव मिले शनिवार (21 मार्च) को सुकमा जिले के एलमागुड़ा में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद चिंतागुफा, बुरकपाल और तिमेलवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ और सीआपीएफ के कोबरा बटालियन के छह सौ जवानों को रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल के जवान मिनपा गांव के जंगल में थे तब लगभग 250 की संख्या में नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इस घटना में 15 जवान घायल हो गए थे। लगभग ढाई घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कि इस घटना के बाद 17 जवान लापता हो गए थे। बाद में सुरक्षा बलों ने लापता जवानों की खोज में खोजी अभियान चलाया था। आज लापता जवानों के शव बरामद कर लिए गए। शहीद जवानों के शवों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है।

स्‍वविवेक और सावधानी ही कोरोना का इलाज और बचाव

    कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिन लोगों से घर में रहने की अपील की थी। उन्होंने इसे जनता कर्फ्यू का नाम दिया जो सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। कोरोना के चलते भारत समेत पूरी दुनिया में काफी हड़कंप मचा हुआ है। भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 315 हो गए हैं। दुनियाभर में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश भर में कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। ऐसे में सरकार ने प्राइवेट लैब को भी टेस्ट की अनुमति दे दी है।  कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए राजस्थान सरकार ने रविवार से 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है, इसे लोगों की सुरक्षा में बड़ा कदम माना जा रहा है। कोरोना वायरस का असर दिल्ली मेट्रो के संचालन पर भी पड़ा है बताया जा रहा है कि सोमवार को मेट्रो केवल सुबह और शाम को चलेगी, ऐसा यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।    कोरोना वायरस: यूपी में अब तक कुल 26 मामले सामने आए, 10 मरीज पूरी तरह ठीक Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से की अपील- जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें Cor

अगर हम कोरोना बाहर लेने नही जायेगे तो घर नही आयेगा

  भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी तक 236 मामले सामने आ चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के 2,77,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। दुनिया के 182 देशों से इस रोग से 11000 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है। इटली में सबसे ज्यादा 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 627 लोगों की मौत हुई। इटली में महज पिछले तीन दिनों में कोविड-19 से 1500 से ज्यादा मौतें हुई हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी इसका असर तेज हो रहा है। सरकारों द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस का कहना है कि ये बेहद अल्प विश्राम है। 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे। परमाणु हथियार और मिसाइल विकसित करने की सनक के साथ उत्तर कोरिया ने दो नए मिसाइल परीक्षण किए हैं। हाल ही में दो मिसाइलें दागी जाने की बात सामने आई है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने अब तक 245 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू'

उत्तराखंड में प्रवेश पर लगी रोक

चित्र
देहरादून उत्तराखंड:  उत्तराखंड में प्रवेश पर लगी रोक, गृह सचिव ने निर्देश किये जारी।

लखनऊ डीएम के आदेश से कुछ इलाके 23 मार्च तक बन्द।

चित्र
लखनऊ 20/3/20:  इंदिरा नगर अलीगंज, गुड़म्बा, महानगर, विकास नगर, कपूरथला तक मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी, व अन्य आवश्यक अधिनियम, रोसोइ गैस, दूध, राशन इत्यादि को छोड़कर 23 मार्च तक सब बन्द करने के डीएम लखनऊ ने दिए आदेश।

बुरे काम का बुरा नतीजा- निर्भया

निर्भया के चारों दोषियों को आखिरकार फांसी हो गई है। आज सुबह 5:30 बजे दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया गया। उससे पहले दोषियों के वकील ने फांसी टालने की पूरी कोशिश की। रात में पहले दिल्ली हाई कोर्ट और फिर उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इस पर सुनवाई हुई, हालांकि दोनों जगह से दोषियों को कोई राहत नहीं मिल सकी।  आज मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित करना है। सुप्रीम कोर्ट ने आज फ्लोर टेस्ट करवाने का आदेश दिया है। वहीं कोरोना वायरस के भी मामले लगातार बढ़कर 221 हुए । गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर देश को संबोधित किया।  इस मामले के चारों दोषियों- मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह ने फांसी पर लटकने से पहले ने जेल में रहने के दौरान हजारों रुपये की कमाई भी की थी जिसे अब उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। चार में से तीन दोषियों ने कारावास की अवधि के दौरान कुल 1,37,000 रुपये की कमाई की, जबकि चौथे दोषी ने काम नहीं करने का फैसला किया। निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद ने अपने दादा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पवन ने