कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं सरकारें करेगी कड़ी कार्रवाई

 


 


 


कोरोना के खिलाफ जंग में अब देश के सभी राज्य और केंद्रशासित कंधा से कंधा मिलाकर लड़ने का फैसला किया है। सभी 30 राज्यों और  केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन है।  कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने लड़ाई तेज कर दी है। देश के 548 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। लॉकडाउन को लेकर अब राज्य सरकारों ने सख्ती दिखाने के संकेत दिए हैं। दरअसल सोमवार को लॉकडाउन के दौरान कई जगहों पर लोग सहयोग करते हुए नहीं दिखे
​देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए सरकार ने 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन करने का फैसला किया है।
कोरोना के खतरे से निपटने के लिए देशभऱ में तमाम एहियात बरते जा रहे हैं। इस बीच यूपी सरकार ने ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे को बंद करने का फैसला किया है।


Tokyo Olympic 2020: जापान में आयोजित होने वाले टोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित करने का फैसला किया गया है,


 दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 100 दिन से चल रहे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ धरने को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की फौज प्रदर्शन स्थल पर पहुंची. लोगों से अपील की जा रही है कि वह धरना प्रदर्शन को खाली करें.


दिल्ली पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण कई शहर लॉकडाउन में है. दिल्ली भी लॉकडाउन किया गया है. हमने शाहीन बाग के लोगों से अपील की है कि वह प्रदर्शन से हट जाएं. कोरोना वायरस का खतरा यहां पर है. हम लोगों से कह रहे हैं कि वह शांतिपूर्ण तरीके से हट जाएं, ताकि लोगों की जान हिफाजत में रहे. किसी को कोई जोखिम नहीं उठाना पड़े, क्योंकि यह बहुत संक्रमण वाली बीमारी है.


मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से पाव पसार रहा है. हम सभी लोगों को इसको रोकना है, इसलिए हम शांतिपूर्ण तरीके से धरनास्थल को खाली करा रहे हैं. हमें सड़क भी खाली करानी है, क्योंकि एंबुलेंस समेत कई जरूरी सामानों की गाड़ियों की आवाजाही हो सके.


घंटाघर पर पिछले 66 दिनों से एनआरसी को लेकर चल रहा धरना अस्थाई रूप से खत्म हो गया है.


उत्तर प्रदेश पुलिस लॉकडाउन घोषित होने के बाद सड़कों पर उतरी हुई है. जो लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें समझाया जा रहा है और समझा कर वापस भेजा जा रहा है. बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को सहयोग करने की अपील की जा रही है. लखनऊ पुलिस के डीसीपी दिनेश सिंह से हजरतगंज चौराहे पर बंदोबस्त को लेकर बातचीत की गई है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से अपने आवास 5 कालिदास मार्ग लखनऊ पहुंच गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां स्वास्थ्य विभाग गृह विभाग और फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि कैसे कोरोना वायरस से और सख्ती से निपटा जाए. यही नहीं इस बात पर भी मंथन होगा कि जिस तरह से शहर में लॉकडाउन किया गया है. लोगों को जरूरी खाद्य सामग्री कैसे उपलब्ध कराई जा सकती है.



बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से अपील की कि वे कोरोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए घर के अंदर ही रहें. नीतीश ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सामाजिक मेल-जोल से दूर रहना ही सबसे अच्छा तरीका है. भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को बंद कर दिया है. सिर्फ मालगाड़ी ही चलेंगी. साथ ही 80 से अधिक शहरों को लॉकडाउन कर दिया है. 


पटना के कुर्जी के गेट नंबर 74 के पास मस्जिद से 12 विदेशी धर्म प्रचारक मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग जनवरी में पटना आए थे. इनके पास जो वीजा पासपोर्ट मिला है, वो पूरी तरह से सही है. इनको केवल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. मेडिकल जांच के बाद पुलिस उन्हें छोड़ देगी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इनलोगों ने अपना मेडिकल जांच नहीं करवाया है. आसपास के मोहल्ले वालों ने इसका विरोध किया. हंगामा के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अपने साथ 12 विदेशियों को अपने साथ ले गई.


बिहार में कोरोना ने कहर ढाहना शुरु कर दिया है. अब तक 3 पॉजिटिव और कोरोना से एक की मौत हो गई. सरकार ने रविवार शाम लॉकडाउन पूरे सूबे में घोषित कर दिया है. अब नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने एक नई पहल की है. उन्होने कहा कि अगर सरकार चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास का आइसोलेशन, जांच केंद्र या क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही तेजस्वी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह की सैलरी देने का ऐलान

Coronavirus: SC directs states, UTs to set up panel to consider release of prisoners on parole


Amarinder pays tribute to Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru on their death anniversary
Amarinder pays tribute to Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru on their death anniversary

Mamata requests Modi to stop all flights to West Bengal


Covid-19: Kerala case approach 100, total lockdown imposed

Shivraj Singh Chouhan returns as Madhya Pradesh chief minister


Major suppliers say shortage of ventilators due to worldwide demand amid coronavirus outbreak

Curfew clamped in Maharashtra amid Covid-19 scare: CM


In worst ever market crash, Sensex tumbles about 4,000 pts as India  goes into lockdown

COVID-19 cases rise to 433; active cases 402


Modi asks Indian Inc to maintain production lines of essential commodities, prevent black marketing

Number of COVID-19 cases in T'gana rises to 33


Govt amends law to get powers to raise excise duty on petrol, diesel by Rs 8/litre in future

Reliance sets up India's 1st dedicated Covid-19 hospital, to pay contract workers wages


Delhi targets 66 pc reduction in air pollution in 5 years; sets aside Rs 30 cr for smog towers

AIIMS to shut down OPD from March 24 till further notice: Order


Coronavirus: SC directs states, UTs to set up panel to consider release of prisoners on parole


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर