संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिसोदिया की गिरफ्तारी का श्रेय लें या करें विरोध- कांग्रेस

चित्र
  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) हर साल 28 फरवरी को मनाया जाता है . इस साल की थीम "Women in Science" है . वैज्ञानिक सीवी रमन   ने ‘ रमन प्रभाव ' (Raman Effect) का आविष्कार किया था . पारदर्शी पदार्थ से गुजरने पर प्रकाश की किरणों में आने वाले बदलाव पर की गई इस महत् ‍ वपूर्ण खोज के लिए 1930 में उन्हें भौतिकी के नोबेल पुरस् ‍ कार से सम् ‍ मानित किया गया था . उन्होंने यह खोज 28 फरवरी को की थी . इस खोज के सम् ‍ मान में 1986 से इस दिन को राष् ‍ ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने का चलन है . बता दें कि सीवी रमन भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस् ‍ कार प्राप्त करने वाले भारत ही नहीं बल्कि एशिया के पहले वैज्ञानिक थे . 1. सर सीवी रमन का जन् ‍ म ब्रिटिश भारत में तत् ‍ कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी ( तमिलनाडु ) में सात नवंबर 1888 को हुआ था . उनके पिता गणित और भौतिकी के प्राध्यापक थे . सीवी रमन ने तत्कालीन मद्रास के प्रेसीडेन्सी कॉलेज से बीए किय