सिसोदिया की गिरफ्तारी का श्रेय लें या करें विरोध- कांग्रेस

 

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) हर साल 28 फरवरी को मनाया जाता है. इस साल की थीम "Women in Science" है. वैज्ञानिक सीवी रमन  नेरमन प्रभाव' (Raman Effect) का आविष्कार किया था. पारदर्शी पदार्थ से गुजरने पर प्रकाश की किरणों में आने वाले बदलाव पर की गई इस महत्वपूर्ण खोज के लिए 1930 में उन्हें भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने यह खोज 28 फरवरी को की थी. इस खोज के सम्मान में 1986 से इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने का चलन है. बता दें कि सीवी रमन भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारत ही नहीं बल्कि एशिया के पहले वैज्ञानिक थे.

1. सर सीवी रमन का जन् ब्रिटिश भारत में तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी (तमिलनाडु) में सात नवंबर 1888 को हुआ था. उनके पिता गणित और भौतिकी के प्राध्यापक थे.

सीवी रमन ने तत्कालीन मद्रास के प्रेसीडेन्सी कॉलेज से बीए किया और 1905 में वहां से गणित में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले वह अकेले छात्र थे. इसी कॉलेज में उन्होंने एमए में प्रवेश लिया और मुख्य विषय भौतिकी को चुना.

जब विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सुविधा नहीं मिलने के कारण सी.वी. रमण ने सरकारी नौकरी का रुख किया था. उन्होंने भारत सरकार के वित्त विभाग की प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया और वह प्रथम आए. इसके बाद उन्होंने कोलकाता में 1907 में असिस्टेंट अकाउटेंट जनरल की नौकरी की. हालांकि विज्ञान के प्रति उनका लगाव बना रहा और यहां वह इंडियन एशोसिएशन फार कल्टीवेशन आफ साइंस और कलकत्ता विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं में शोध करते रहे.

4 सीवी रमन ने प्रकाश प्रकीर्णन के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया. इसके तहत जब प्रकाश किसी पारदर्शी मैटेरियल से गुजरता है तो उस दौरान प्रकाश की तरंगदैर्ध् में बदलाव दिखता है. इसी को रमन प्रभाव कहा जाता है. प्रकाश के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सर सीवी रमन को वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था. वह अब तक एक मात्र भारतीय हैं जिन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला है.

5. रमन प्रभाव के लिए ही 1954 में उनको सर्वोच् सम्मान भारत रत् से नवाजा गया थासीवी रमन का 82 साल की आयु में 1970 में निधन हुआ था.

बंगाल में भाजपा का ग्राम संपर्क अभियान. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के मद्देनजर महीनों पहले ग्रामीण आबादी तक बड़े पैमाने पर पहुंचने के मकसद से सोमवार को एक अभियान शुरू किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पूर्ब मेदिनीपुर जिले मेंग्राम संपर्क अभियानशुरू किया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा ने उसके अभियान की नकल की है।

आतंकी हमले के दोषियों को उम्रकैद. देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और गैरकानूनी हथियार एवं गोला बारुद रखने के मामले में एक विशेष अदालत ने पाकिस्तान आधारित लश्कर--तैयबा के तीन आतंकवादियों को सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनायी। यह मामला एक जनवरी 2008 को रामपुर में सीआरपीएफ शिविर पर हुए हमले से जुड़ा है जिसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। एनआईए/एटीएस विशेष न्यायाधीश वी एस त्रिपाठी ने तीनों को अदालत में पेश किए जाने के बाद सजा सुनायी।अदालत ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के तीन सदस्यों को उम्रकैद की सजा सुनायी। इसने सहाबुद्दीन तथा इमरान शहजाद उर्फ अबू ओसामा पर 15,000 रुपये और मोहम्मद फार्रुख उर्फ अबू जुल्फिकार पर 22,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

जोशीमठ में पानी की पाइपलाइन फटने से दहशत फैली. भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में रविवार को पानी की एक पाइपलाइन फटने से निवासियों के बीच दहशत फैल गयी। यहां एक अधिकारी ने बताया कि लोग चिंतित हो गए क्योंकि उन्हें शुरुआत में लगा कि एक भूमिगत जल प्रणाली फट गयी जैसे कि जे पी कॉलोनी इलाके में हुआ था जहां दो-तीन जनवरी के बाद से लगातार पानी बह रहा है। जल संस्थान के कार्यकारी इंजीनियर राजेश निर्वाल ने कहा कि हालांकि, अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किए जाने के बाद यह पाया गया कि इलाके में जल आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन फट गयी। उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक पानी का रिसाव पूरी तरह रोक दिया गया।

पंजाब में विश्वविद्यालय परिसर में छात्र की चाकू घोंपकर हत्या. पटियाला में सोमवार को एक झगड़े के दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी के परिसर में एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान जिले के नभा के पास स्थित संगतपुर गांव के छठे सेमेस्टर के छात्र नवजोत सिंह (20) के रूप में हुई है। वह कम्प्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग का छात्र था। शर्मा ने बताया कि परिसर में बाहर के कई लोग मौजूद थे जिनके बीच झड़प हुई। पुलिस ने बताया कि शर्मा को एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं, जानें कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत.

चीन ने खारिज की अमेरिका की रिपोर्ट, US ने दोहराई थी चीन से कोरोना के शुरू होने की बात

तजाकिस्तान में भी भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता

गुजरात: वलसाड में एक कंपनी में ब्लास्ट, 2 की मौत, 2 घायल

लियोनेल मेसी और एलेक्सिया पुटेलस ने सर्वश्रेष्ठ फीफा 2022 पुरुष-महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड जीता

विश्व बैंक का अनुमान- तुर्की भूकंप से 34 अरब डॉलर का नुकसान हुआ: AFP की रिपोर्ट

मणिपुर: नोनी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 की तीव्रता

अब कनाडा सरकार ने सरकारी डिवाइस पर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया

J-K: अवंतीपोरा एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया, मौके पर मुठभेड़ जारी

दिल्ली: नाबालिग लड़की को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चेक गणराज्य के समकक्ष जान लिपावस्की के साथ बैठक की

कांग्रेस आज से जम्मू-कश्मीर में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान शुरू करेगी

दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया से सीबीआई जांच टीम आज पूछताछ करेगी

महाराष्ट्र: CM शिंदे ने विधान परिषद में विप्लव गोपीकिशन बाजोरिया को नया सचेतक नियुक्त किया.

29वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स रविवार को आयोजित किए गए थे. इस इवेंट में एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस की एक्ट्रेस मिशेल योह फीमेल एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल की ट्रॉफी जीती .

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लीग कप फाइनल में न्यूकासल को 2-0 से शिकस्त दी. यह मैनचेस्टर यूनाइटेड का छठा लीग कप टाइटल है.

भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुशीला चानू ने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने महिला एथलीटो के हालात पर प्रतिक्रिया दी.

दिल्ली उच्च न्यायालय नेअग्निपथ योजना राष्ट्रीय हित मेंहोने का दावा करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया

भारत निर्मित इस विमान का नया संस्करण पायलट निर्देश की आवश्यकता को कम करेगा

पीएम मोदी एक हवाईअड्डा खोलेंगे और कर्नाटक में विकास पहलों की घोषणा करेंगे।

नौकरी में कटौती के अपने सबसे हालिया दौर में, ट्विटर ने अपने लगभग 10% कार्यबल को समाप्त कर दिया।

भारत के अनुसंधान वैज्ञानिक कैलिफोर्निया राज्य विधानमंडल के लिए चुनाव लड़ेंगे

प्रीमियर शाहबाज शरीफ ने बताया कि 24 से अधिक पाकिस्तानी एक इतालवी प्रवासी नाव के मलबे में डूब गए।

प्रतिनिधिमंडल और चेक विदेश सचिव तीन दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंचे।

आईटी कंपनियों के गिरने से निफ्टी 50 महत्वपूर्ण तकनीकी स्तर से नीचे चला गया

फैबइंडिया ने अपनी $482 मिलियन की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को वापस लेते हुए चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों का हवाला दिया।

यूएस फेड रेट की चिंता के कारण आईटी कंपनियों की गिरावट से सेंसेक्स 450 अंक गिरा।

सीबीआई ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पिछले साल अक्टूबर के महीने में चार्जशीट दाखिल की थी.

गिरफ्तारी का श्रेय लें या करें विरोध ! सिसोदिया पर कांग्रेस क्यों कन्फ्यूज. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने किसी व्यक्ति या मामले का उल्लेख किये बगैर ट्वीट किया, 'कांग्रेस का मानना रहा है कि मोदी सरकार में ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी संस्थाएं राजनीतिक प्रतिशोध और उत्पीड़न का हथियार बन चुकी हैं . आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किए गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अदालत ने सोमवार को पांच दिन के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया है. वहीं, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली में कांग्रेस कन्फ्यूज दिखाई दे रही है. एक ओर जहां कांग्रेस की दिल्ली इकाई पीठ थपथपा रही है कि उसने उपराज्यपाल को खत लिखे और जानकारियां दीं, तब जाकर सिसोदिया अरेस्ट हुए. ये हमारी जीत है. वहीं, पार्टी के दूसरे दिग्गज नेता इससे अलग बयान दे रहे हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी, जो सिसोदिया का का केस देखते हैं, उन्होंने ट्वीट कियासिसोदिया की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण’. फिर ट्वीट डिलीट हो जाता है. पार्टी के मीडिया प्रभारी जयराम ट्वीट करते हैं कि सिंघवी ने कांग्रेस नेता के तौर पर नहीं एक वकील के तौर पर काम किया, ये पार्टी का स्टैंड नहीं है. लेकिन देर शाम होते-होते कांग्रेस के सहयोगी विपक्षी दलों के नेता हेमंत सोरेन और नीतीश कुमार ने निशाना साधते हुए जांच एजेंसियों के दुरूपयोग की बात कही . वहीं, उद्धव गुट, सपा, टीएमसी के नेता भी सिसोदिया की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार के खिलाफ बयान देते नजर आए . इसके बाद कांग्रेस भी दबाव में गई और जयराम रमेश ने दिल्ली कांग्रेस से अलग लाइन ले ली.दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सिसोदिया की गिरफ्तारी का स्वागत किया था.

दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित घोटाले से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे। सीबीआई ने उन्हें सोमवार को अदालत के सामने पेश करते हुए पांच दिनों की ही रिमांड मांगी थी। जांच एजेंसी ने अदालत से कहा कि मामले में प्रभावी ढंग से जांच के लिए हम सिसोदिया को हिरासत में लेना चाहते हैं। रिमांड के लिए सीबीआई की ओर से दिए गए तमाम तर्कों का सिसोदिया के वकीलों ने पुरजोर विरोध किया। उधर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली समेत देशभर मेंकाला दिवस मनाया।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुझे पता चला कि सीबीआई के तमाम अफसर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में थे। उन सभी के दिलों में मनीष के लिए सम्मान है। मनीष के खिलाफ कोई सबूत भी नहीं है, लेकिन सिसोदिया को गिरफ्तार करने का राजनीति दबाव इतना ज्यादा था कि उन्हें उसके आगे झुकना पड़ा

 बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जांच एजेंसियां पूरी ईमानदारी से भ्रष्टाचारियों पर कानून के तहत कार्रवाई कर रही हैं। कट्टर बेईमान, अराजक, अपराध पार्टी संविधान का सम्मान करती है, अदालत का सम्मान करती है और कानून का। क्या यह केजरीवाल की ड्यूटी नहीं है कि वह अपने भ्रष्ट मंत्री को बर्खास्त करें और यह सुनिश्चित करें कि वह जांच में एजेंसी को सहयोग करेंगे।

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई। मेघालय में 76.66 प्रतिशत मतदान और नगालैंड में 84.66 प्रतिशत मतदान हुआ। सोमवार शाम आए एग्जिट पोल्स में अनुमान है कि त्रिपुरा में बीजेपी आसानी से सत्ता हासिल कर लेगी। नगालैंड में बीजेपी गठबंधन के सत्ता में लौटने का अनुमान है। मेघालय में कड़ा मुकाबला हो सकता है। कोनार्ड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है। टाइम्सनाउ और ETG के एग्जिट पोल्स के मुताबिक नगालैंड में BJP गठबंधन को 39 सीटें, NPF को चार से आठ सीटें मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाएगी। मेघालय में NPP को 18-26, NITMC को 8-14 सीटें मिलने के आसार हैं। त्रिपुरा में BJP को 24 और कांग्रेस को 21 सीटें मिल सकती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को शिवमोगा एयरपोर्ट की शुरुआत की। एयरपोर्ट की शुरुआत कर्नाटक में BJP के कद्दावर नेता और चार बार मुख्यमंत्री रहे बी. एस. येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन के पर की गई। येदियुरप्पा ने हाल ही में चुनावी राजनीति से संन्यास लिया। प्रधानमंत्री ने एक जनसभा में लोगों से येदियुरप्पा को जन्मदिन की बधाई देने के लिए मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू करने को कहा। साथ ही मोदी ने मंच पर येदियुरप्पा के सम्मान में हाथ जोड़े और झुककर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर PM ने कहा कि जल्द ही भारत में बने यात्री विमान उपलब्ध होंगे। PM ने कहा कि हमने तय किया है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करे।

दिल्ली पुलिस की PCR 1 अप्रैल से फिर पुराने रूप मेंदिल्ली पुलिस की पीसीआर 1 अप्रैल से फिर मूल रूप में लौटेगी। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर रहे राकेश अस्थाना ने 1 सितंबर, 2021 को पीसीआर में तैनात 5219 पुलिसकर्मियों और पीसीआर की 750 गाड़ियों को तमाम जिलों से अटैच कर दिया था। माना जा रहा था कि इससे पीसीआर के काम में और सुधार होगा। शुरू में रिजल्ट अच्छे थे। बाद में पीसीआर जिले से अटैच करने का कदम सही साबित नहीं होता दिखाई दिया। इसका सर्वे कराया गया। इसके बाद सोमवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने नए आदेश दिए, जिसके मुताबिक पीसीआर यूनिट पुराने रूप में लौटेगी। एक महीने की टाइमलाइन है जिससे पीसीआर में जवानों की तैनाती, इनकी ट्रेनिंग आदि काम किए जा सकें।

ऐतिहासिक शहरों और जगहों के नाम बदले जाने के लिए दाखिल याचिका को खारिज करते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की। अदालत ने कहा, क्या आप ये चाहते हैं कि ऐसे मामले हमेशा जिंदा रहें और देश उबलता रहे? याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय ने अर्जी में कहा था कि ऐतिहासिक जगहों का नाम दोबारा रखा जाए क्योंकि विदेशी आक्रांताओं ने नाम बदल दिए थे। भारत सेक्युलर देश है और आप सेक्युलर फोरम के सामने हैं। कोर्ट ने कहा कि हिंदुत्व में कभी कट्टरपन नहीं रहा। कोर्ट ने कहा, अंग्रेजों ने फूट डालो, शासन करो नीति अपनाई थी। उस स्थिति में वापस जाएं।

दिल्ली हाई कोर्ट ने सशस्त्र बलों में भर्ती की अग्निपथ योजना को राष्ट्रीय हित में बताया है। कोर्ट ने इसे सशस्त्र बलों को बेहतर बनाने की योजना बताते हुए इसे चुनौती वाली याचिकाएं खारिज कर दीं। कोर्ट ने कहा, दखल की वजह नजर नहीं आती। अदालत ने सशस्त्र बलों में भर्ती संबंधी विज्ञापनों के खिलाफ दायर अर्जी भी खारिज कर दी। साफ किया कि ऐसे उम्मीदवारों को भर्ती का अधिकार नहीं है।

ईरान में पिछले कुछ हफ़्तों में स्कूली बच्चियों को ज़हर दिए जाने की घटनाएं सामने आने को लेकर देश की सरकार की प्रतिक्रिया आई है.ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री यूनुस पनाही ने बताया है कि पवित्र शहर क़ौम और बोरुजर्ड के कम से कम 12 स्कूलों में दिसंबर से अब तक करीब 200 बच्चियों को ज़हर दिए जाने की घटनाएं दर्ज की गई हैं.ईरान सरकार ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री यूनुस पनाही ने बीते रविवार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि इस मामले को जानबूझकर अंजाम दिया गया है.उन्होंने कहा कि इस मामले में पता चला है कि कुछ लोग सभी स्कूलों ख़ासकर महिलाओं के स्कूल बंद कराना चाहते थे.पिछले हफ़्ते ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जफर मोतंज़ेरी ने भी इस मामले पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसी आशंका है कि इन मामलों को जानबूझकर अंजाम दिया गया हो. ईरान की संसद के एजुकेशन एंड रिसर्च कमीशन के प्रमुख अलिरेज़ा मनदी ने बताया है कि वो इस मामले पर नज़र रखे हुए हैं.उन्होंने कहा कि ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री ने जिस बात की पुष्टि की है, वो अच्छी ख़बर नहीं है.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चियों को स्कूल जाने से रोकने के लिए जिस ज़हर का इस्तेमाल किया गया है, वह ज़्यादा जोखिम भरा नहीं था. लेकिन इन घटनाओं के पीछे जो सोच है, वो बेहद ख़तरनाक है.उन्होंने कहा है कि कमीशन स्वास्थ्य मंत्रालय की मौजूदगी में इस मुद्दे पर एक बैठक करेगा ताकि इन घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके.इस साल फरवरी के महीने में कई बच्चियों के परिजन ने गवर्नर दफ़्तर के बाहर पहुंचकर इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया था. ये घटनाएं उस दौर में शुरू हुई हैं जब ईरान महिला अधिकारों के लिए किए जा रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रहा है.ईरान में महसा अमीनी नाम की महिला की हिरासत में मौत के बाद देश भर में महिलाओं के अधिकारियों के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.

पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों और पूर्वी मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक अधिक रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।असम, जम्मू, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।पंजाब, उत्तरी हरियाणा और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।28 फरवरी से 2 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ सकती है।1 और 2 मार्च को पंजाब के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। 1 और 2 मार्च को हरियाणा, उत्तर पश्चिम राजस्थान और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश संभव है।हिमालय पर बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ सकती है।



SC refuses to entertain pleas seeking postponement of medical entrance exam NEET-PG

HC upholds Centre's Agnipath scheme for recruitment in armed forces

Security tightened in central Delhi ahead of AAP protest against Sisodia's arrest

Most CBI officers were not in favour of arresting Sisodia, claims Kejriwal

Meghalaya elections: Voter turnout at nearly 64 pc till 3 pm

Nearly 37 pc voter turnout recorded till 11 am in Nagaland Assembly polls

SC dismisses PIL for 'renaming commission' to restore 'original' names of ancient, religious places

AAP observes ‘black day', holds protests in several states against Sisodia's arrest

Those wearing 'hawai chappals' should travel in 'hawai jahaz', says PM Modi

Signs of emergency, says AAP as it claims 80% of its leaders arrested since Sunday

Remarks against PM: SC extends interim bail of Congress leader Pawan Khera till March 3

SC raps Ministry of Defence over payment of arrears of OROP in installments

PM Modi releases over Rs 16,000 crore to farmer beneficiaries in latest instalment under PM-KISAN

Excise case: Delhi court remands Sisodia in five-day CBI custody

Sisodia arrested to divert public attention from Adani issue: AAP

Witness Umesh Pal killing: One accused gunned down in encounter by UP police

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी