पेंशनरों की विशाल सभा



*रू 1000  पेंशन  मिलना  वाकई मज़ाक है- डाo राधा मोहन, सांसद।*



गोरखपुर,7  सितंबर । ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश के पेंशनरों की विशाल सभा का आयोजन गोकुल अतिथि भवन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल उपस्थित हुए। श्री अग्रवाल ने 3 अगस्त को न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा राज्यसभा में प्रश्नकाल में उठाया था ।सभा में सांसद ने आज के  समय पेंशनरों को मात्र  1000 रू  पेंशन देना  उनके साथ बहुत बड़ा मज़ाक है,  पूरे तथ्यों के साथ पेंशनरों की समस्याओं को पार्टी के उच्च स्तर तक  उठा कर तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. सभा के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत ने पिछले 7 वर्षों से देशभर में समिति द्वारा न्यूनतम पेंशन बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं आंदोलन को विस्तार से बताया ,उन्होंने कहा कि पेंशनरों ने शांतिपूर्ण ढंग से हर प्रकार का आंदोलन किया पर अब वे  शांति से बैठने वाले नहीं क्योंकि यह उनके जीवन मरण का प्रश्न है। पेंशन बढ़ाने के लिए सभी आंकड़ों और तथ्यों के साथ वह पार्टी अध्यक्ष से मिलकर अपनी माँगे पूरी कराएंगे। 



 सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस  तिवारी, राष्ट्रीय सचिव ओम शंकर तिवारी, बुलढाणा महाराष्ट्र के समन्वयक विलास पाटील, तेलंगाना की अध्यक्षा श्री लक्ष्मी छत्तीसगढ़ के समन्वयक एजाज उर रहमान उत्तराखंड के अध्यक्ष सुरेश डंगवाल प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष सीबी सिंह प्रांतीय महासचिव राजशेखर नगर मुख्य समन्वयक राजीव भटनागर समन्वयक जय रूप सिंह परिहार,अवनी राय,   उपाध्यक्ष विवेकानंद त्रिपाठी ने कहा कि सभी केंद्रीय मंत्री, पक्ष विपक्ष के सांसद  पेंशनरों से सहानुभूति तो जताते है  पर कोई ठोस कारवाई  करने से कतराते हैं, इसलिए अब ज्ञापन देने की बजाय इन सबका विरोध करना पड़ेगा । 



सभा का संचालन गोरखपुर मंडल के समन्वयक  चंद्र शेखर पाठक    ने किया. सभा को अन्य वक्ताओं सर्वश्री पूरन सिंह, आर एन  द्विवेदी  अध्यक्ष मध्य जोन, उमाकांत सिंह बिसेन उपाध्यक्ष , ,ओम प्रकाश शर्मा, सुभाष चौबे,  शिव कुमार सिंह, गोरखपुर मंडल के अध्यक्ष फौजदार यादव, सचिव बीपी मिश्रा , जिला अध्यक्ष हनुमान सहाय जिला उपाध्यक्ष वृंदावन शुक्ला जिला सचिव श्री कृष्ण श्रीवास्तव समन्वयक जय प्रकाश दुबे बस्ती मंडल के अध्यक्ष  आर पी सिंह    सचिव बालमुकुंद मिश्रा , मुंन्नान  सिंह,  नासिर अली आदि ने  संबोधित  करते हुए कहा की न्यूनतम पेंशन  ₹7500 महीना डी  ए और फ्री मेडिकल सुविधा की मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा । सभा के प्रारंभ में विभिन्न राष्ट्रीय नेताओं और अनेक राज्यों से पधारे नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया सभा में निर्णय लिया गया कि 16 और 17 सितंबर को भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में आंदोलन को गति देने के लिए जो नीति बनाई जाएगी उसे जोर शोर से प्रदेश में भी अमल किया जाएगा।- राजीव भटनागर ,मुख्य समन्वयक


अशोक कुमार कनौजिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर